Patni Ko Kaise Khush Karen In Hindi अगर आप सोच रहें है की वाइफ को कैसे खुश रखे तो आप अकेले नहीं है आमतौर पर हर पति अपनी पत्नी को खुश रखना चाहता है और जानना चाहता है की पत्नी को खुश रखने के लिए क्या क्या करना चाहिए, वाइफ को खुश करने का तरीका क्या है, लेकिन रोजमर्रा के कामों का तनाव और जिम्मेदारियों के बोझ के कारण पति अपनी पत्नी को अधिक समय नहीं दे पाता है जिसके कारण दोनों में मनमुटाव हो जाता है।
इसके साथ ही ज्यादातर मर्द घर के बाहर की जिम्मेदारी संभालते हैं जबकि घर के अंदर की जिम्मेदारी (responsibility) पत्नी के कंधों पर होती है और वे उससे कभी पूछते भी नहीं कि वह घर कैसे चला रही है। यही कारण है कि पत्नी और पति के रिश्ते से ताजगी (freshness) खत्म हो जाती है और बीवी को इस बात की शिकायत (complain) रहती है कि खुश रखना तो दूर की बात है उसके पति तो उसका जरा भी ख्याल (care) नहीं रखते हैं। यदि आप भी ऐसे पति हैं जो अपनी वाइफ को खुश रखने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो हम आपको पत्नी को खुश रखने के कुछ ऐसे आसान से उपाय बता रहे हैं जिससे आप व्यस्त रहते हुए भी अपनी पत्नी को खुश रख सकते हैं।
विषय सूची
अपनी पत्नी को खुश करने के लिए आप निम्न आसान तरीके को अपना सकते हैं। चलिए जानतें हैं पत्नी को खुश रखने के 8 आसान तरीके
ज्यादातर घरों में पति घर के काम में अपनी पत्नी की किसी भी तरह से मदद नहीं करते हैं। पुरुषों का मानना होता है कि घर के काम महिलाओं के लिए बने हैं और उन्हें ही करना चाहिए। यदि आप ऐसी धारणा रखते हैं तो अपने इगो को छोड़कर घर के काम में अपनी पत्नी की हर संभव मदद करें। यदि आप खाली हैं और आपके पास समय है तो आप उससे पूछ सकते हैं कि किस काम में आप उसकी मदद कर सकते हैं। यदि आप इस तरह से अपनी पत्नी की मदद करने के लिए उससे पूछेंगे तो जाहिर है उसे बहुत अच्छा (happy feeling) लगेगा और वह आपके इस व्यवहार से खुश रहेगी।
(और पढ़े – 7 चीजें जो पुरुष महिलाओं से चाहते है…)
अपनी पत्नी को हमेशा खुश रखने के लिए आपको अपनी पत्नी के हर पसंद नापसंद के बारे में अच्छी तरह से जानना चाहिए। आप समय-समय पर अपनी पत्नी को सरप्राइज देते रहें। कभी उसके पसंद की साड़ी और गहने उसे बिना बताए गिफ्ट करें तो कभी उसे बिना बताए फिल्म की टिकट लेकर ऑफिस से घर आएं और उसे मूवी चलने के लिए कहें। आप चाहें तो उसके पसंद की खाने पीने की चीजें भी पैक कराकर घर ला सकते हैं और उसे बिना बताए कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। यदि आप अपनी पत्नी की छोटी-छोटी पसंद का ख्याल रखेंगे तो वह आपसे बहुत खुश रहेगी।
(और पढ़े – लड़की को इम्प्रेस कैसे करें…)
यदि आप अपनी पत्नी को खुश रखना चाहते हैं तो आपको वाइफ को खुश करने का कोई अनोखा (unique) तरीका अपनाना चाहिए। ज्यादातर लोग अपनी पत्नी पर घर में तो बहुत प्यार लुटाते हैं लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर पत्नी का हाथ पकड़ने में उन्हें बहुत अजीब (awkward) लगता है। हालांकि इसमें कोई शर्म की बात होती नहीं है। यदि आप अपनी पत्नी को खुश रखना चाहते हैं तो सार्वजनिक स्थानों और मंदिरों में भी उसका हाथ पकड़कर चलें। इससे आपकी पत्नी के मन में न सिर्फ आपके लिए प्यार व सम्मान बढ़ेगा बल्कि वह इस बात से बहुत खुश होगी कि उसका पति उसे हर जगह बराबर सम्मान देता है।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स जो हर महिला को जानना जरूरी है…
)ज्यादातर पति दिन भर घर में काम करने वाली पत्नी को ज्यादा महत्व (importance) नहीं देते हैं और उससे यह उम्मीद रखते हैं कि जब वे शाम को ऑफिस से लौट कर आयें तो पत्नी उनकी सेवा में खड़ी रहे। लेकिन यदि आप अपनी पत्नी को खुश देखना चाहते हैं तो आपको घर संभालने वाली पत्नी को भी उतना ही महत्व देना होगा। जब आप ऑफिस से शाम को घर लौटकर आयें तो उसे गले लगा लें और उससे पूछें कि उसका दिन कैसे बीता। इसके अलावा यदि आप कई दिनों से किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर हैं तो घर लौटने पर पत्नी को गले जरूर लगाएं। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन आपकी पत्नी आपसे बहुत खुश रहेगी।
(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्…)
पुरुषों की यह आदत होती है कि वे अपनी पत्नी के अंदर लाख गुण होते हुए भी दूसरों की पत्नियों पर लट्टू होते रहते हैं और बेवजह दूसरी महिलाओं की तारीफ करते हैं। लेकिन यदि आप सच में अपनी पत्नी को खुश रखना चाहते हैं तो जब भी वह सजे संवरे (makeup) या कोई नयी साड़ी या कपड़ा पहने तो उसकी तारीफ जरूर करें। यदि आपको अपनी पत्नी की काजल (kohl) लगी आंखें, भौंहें या लंबे बाल अच्छे लगते हैं तो तारीफ करने में कंजूसी न करें। अगर आप दिल से तारीफ करेंगे तो आपकी पत्नी खुश हो जाएगी क्योंकि आखिर वह सजती संवरती तो अपने पति के लिए ही है। जब भी मौका मिले, चाहे पत्नी अच्छा खाना बनाए या सुंदर दिखे उसकी तारीफ करने का मौका न चूकें।
(और पढ़े – पार्लर जाने की बजाय घर पर ही करें अपना मेकअप…)
ज्यादातर घरों में पति पत्नी के बीच सिर्फ इसलिए लंबे समय तक मनमुटाव बना रहता है क्योंकि पति अपनी पत्नी को उसकी गलती पर जल्दी माफ नहीं करता है। यदि सुबह ऑफिस जाने से पहले समय पर पत्नी ने नाश्ता नहीं बनाया तो पति गुस्सा होकर ऑफिस चला जाता है और कई दिनों तक पत्नी से बात नहीं करता है। यदि आप अपनी पत्नी को खुश रखना चाहते हैं तो उसकी गलतियों (mistakes) को कुछ देर बाद भूलकर उसे माफ कर दें। लंबे समय तक मन में किसी बात का मलाल न रखें। इससे पत्नी को भी अच्छा लगेगा और वह आपसे खुश रहेगी। वैसे भी यह कहा जाता है कि माफ करने वाला हमेशा बड़ा होता है।
(और पढ़े – गुस्से को कंट्रोल और मन शांत करने के आसान उपाय…)
वाइफ को खुश करने का यह आसन तरीका आपको जरूर आजमाना चाहिए, चाहे आप किसी भी उम्र में पहुंच चुके हों, लेकिन पत्नी को खुश रखने के लिए आपको हर संभव तरीके अपनाने चाहिए। यदि आपकी पत्नी आपसे दूर है या मायके में है तो आप उसके बिना किस तरह रह रहे हैं, अपने दिल की बात बताने के लिए आप उसे प्यार भरे पत्र जरूर लिखें। इससे आप दोनों के बीच प्यार हमेशा जीवंत बना रहेगा और अपने रोमांटिक (romantic) पति से पत्नी भी हमेशा खुश रहेगी। वैसे भी प्यार भरे खत चाहे किसी भी उम्र में लिखे जाएं लेकिन पति का खत पढ़ने की बात ही अलग होती है। इसके अलावा अपनी पत्नी के जन्मदिन पर भी उसे गिफ्टे के साथ ही एक खत में अपने दिल की बात लिखकर उसे दें।
(और पढ़े – खूबसूरती के अलावा महिलाओं की ये 6 ख़ूबियाँ जो पुरुषों को करती हैं आकर्षित…)
यदि आप अपनी पत्नी को खुश रखना चाहते हैं तो उसकी बातों को भी गंभीरता से लें। ज्यादातर घरों में पति अपनी पत्नी की बातों को या तो सुनते नहीं हैं या फिर उसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। इससे पत्नी अपने पति से कुछ भी बताने से कतराती है। इसलिए अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए पहले आप उसके दोस्त बनें। उसके सुख-दुख का ख्याल रखें। उसे कोई परेशानी हो तो उसे टालें नहीं बल्कि सुनें और समाधान करें। घर के निर्णय में उसकी भी राय जानें और उसकी बातों को महत्व दें। इससे आपकी पत्नी आपसे बहुत खुश रहेगी।
(और पढ़े – लिव इन रिलेशनशिप क्या है कानून इसके फायदे और नुकसान…)
वाइफ को खुश रखने के तरीके (How to Make Wife Happy in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…