फल

आड़ू के फायदे और नुकसान – Peach (Aadu) Benefits And Side Effects in Hindi

आड़ू के फायदे और नुकसान - Peach (Aadu) benefits and side effects in Hindi

Peach in Hindi आड़ू एक रसीला फल है जो ग्रीष्मकाल में पैदा होता है। स्वास्थ्य के लिए आड़ू के फायदे अनेक है यद दुनिया के कई देशों में उगाया जाता है और वहां कि जलवायु के अनुसार यह लाल से लेकर पीले रंग में भी होता है। आड़ू की बाहरी परत बहुत चिकनी होती है और यह रसदार (juicy) और ताजे सुगंध वाला पीला फल होता है। यह बाहर से देखने में बिल्कुल सेब जैसा होता है लेकिन अंदर के कठोर और बड़े बीज इसे सेब से अलग बनाते हैं। आड़ू का उपयोग जैम और जेली बनाने में किया जाता है। सेहत के लिए फायदेमंद होने के कारण आड़ू का उपयोग कई बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है। आड़ू में कई पोषक तत्व पाए जाते है आइये जानते है आड़ू के फायदे और आड़ू के नुकसान के बारें में।

1. आड़ू में पाए जाने वाले पोषक तत्व Nutritional Value of Peach in Hindi
2. आड़ू खाने के फायदे – Aadu ke Fayde in Hindi
3. आड़ू खाने के नुकसान – Peach Side Effects  in Hindi

आड़ू में पाए जाने वाले पोषक तत्व Nutritional Value of Peach in Hindi

आपको बता दें कि आड़ू में बहुत ही अधिक मात्रा में पोषक तत्व पाये जाते हैं जो स्वस्थ शरीर की क्रियाओं के लिए आवश्यक होते हैं। आड़ू विटामिन ए और बीटा-कैरोटीन का बहुत ही बढ़िया स्रोत है। इसमें एस्कार्बिक एसिड पाया  जाता है और  विटामिन ई, विटामिन K, विटामिनB1, B2, B3, B-6 के अलावा यह फोलेट और पेंटोथेनिक एसिड से भरपूर होता है। इसमें कम कैलोरी पायी जाती है और कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है। इस कारण यह सेहत के लिए अधिक फायदेमंद माना जाता है।

(और पढ़ें – विटामिन बी 12 की कमी को पूरा करने के लिये खाएं ये खाद्य पदार्थ )

आड़ू के फायदे – Aadu ke Fayde in Hindi

आड़ू के फायदे - Aadu ke Fayde in Hindi

औषाधीय गुणों से भरपूर आड़ू में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व एवं खनिज मौजूद होने के कारण यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। आइये जानते हैं कि आड़ू खाने के क्या हैं फायदे।

अच्छे पाचन में आड़ू के फायदे – Peach for good Digestion in Hindi

अच्छे पाचन में आड़ू के फायदे Peach for good Digestion in Hindi

आड़ू में फाइबर और क्षार (alkeline) की मात्रा होती है जिसके कारण यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है। आड़ू में मौजूद डाइटरी फाइबर पानी को अवशोषित करता है और पेट की बीमारियों जैसे कब्ज, बवासीर, पेट के अल्सर और गैस की समस्या को दूर करने में मदद करता है। यह आंत से विषाक्त पदार्थों को निकालकर आंत को साफ रखता है और शरीर को पेट संबंधी बीमारियों और पेट के कैंसर से बचाता है।

आड़ू के फायदे मोटापा कम करने में – Peach Treats Obesity in Hindi

Peach आड़ू में बायोएक्टिव कंपोनेंट पाया जाता है और यह मोटापे की समस्या से लड़ने में बहुत लाभप्रद होता है। एक रिसर्च में पाया गया है कि आड़ू में फिनोलिक कंपाउंड पाया जाता है जो सूजनरोधी (anti-inflammatory )होता है और मोटापे की समस्या से लड़ने में मदद करता है और मेटाबोलिक सिंड्रोम को दूर को शरीर को गंभीर बीमारियों से बचाता है।आड़ू का उपयोग मोटापे की समस्या दूर करने में मदद करता है।

(और पढ़ें – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय)

आड़ू के फायदे इम्यूनिटी बढ़ाने में – Peach Boosts Immunity in Hindi

आड़ू के फायदे इम्यूनिटी बढ़ाने में - Peach Boosts Immunity in Hindi

पोषक तत्‍वों से भरपूर आड़ू में एस्कॉर्बिक एसिड (vitamin c) और जिंक मौजूद होता है जो इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है और शरीर की क्रिया को ठीक रखता है। जिंक और विटामिन सी घाव भरने में सहायक होता है और संक्रमण से लड़ता है। इसके अलावा यह सर्दी, मलेरिया, निमोनिया और डायरिया जैसी बीमारियों को दूर करने में सहायक होता है। इन तत्वों की कमी होने पर शरीर की कई क्रियाएं गड़बड़ हो जाती हैं।

(और पढ़ें – सर्दी की 10 बीमारियां और उनसे बचने के उपाय)

आड़ू खाने के फायदे कोलेस्ट्रॉल घटाने में – Peach for Lowers Cholesterol Level in Hindi

एक रिसर्च में पाया गया है कि आड़ू में मौजूद फिनोलिक कंपाउंड एलडीएल नामक खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल एचडीएल को बढ़ाता है। इससे हृदय संबंधी बीमारियां विकसित नहीं होती हैं और यह कार्डियोवैस्कुलर को स्वस्थ रखने में सहायक होता है।

(और पढ़ें – जानें कि क्या होता है अच्छा (HDL) एवं बुरा (LDL) कोलेस्ट्रॉल)

प्रेगनेंसी में भी आड़ू है बहुत उपयोगी – Peach Useful in Pregnancy in Hindi

आड़ू में कई सारे आवश्यक विटामिन और खनिज होते हैं जो प्रेगनेंसी में बहुत ही लाभदायक होते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी बच्चे के हड्डियों को शक्तिशाली बनाने, दांत, त्वचा, रक्त वाहिकाएं (blood vessels) और मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। यह आयरन का भी अवशोषण करता है जो प्रेगनेंसी के दौरान बहुत जरूरी होता है। आड़ू में पाये जाने वाला पोटेशियम आमतौर पर प्रेगनेंसी में होने वाले थकान से बचाता है।

(और पढ़ें – गर्भावस्था के शुरुआती दिनों का आहार)

आड़ू के लाभ डायबिटीज में – Peach Good For Diabetics in Hindi

आपको बता दें कि आड़ू में कार्बोहाइड्रेट होता है, जिसे खाने से डायबिटीज की समस्या नहीं होती है। एक मध्यम आकार के आड़ू में करीब 15 ग्राम कार्बोहाइड्रेट मिलता है जो डायबिटीज रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा आड़ू में और भी लाभदायक पोषक तत्व होते हैं जोकि अच्छे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं।

(और पढ़े – शुगर ,मधुमेह लक्षण, कारण, निदान और बचाव के उपाय)

आड़ू के फायदे बचाएँ कैंसर से – Peach Prevents Cancer in Hindi

स्‍वादिष्‍ट आड़ू में कैरोटीनॉयड और फिनोलिक कंपाउंड होता है जो कैंसर रोधी (anti cancer) का काम करता है और ब्रेस्ट कैंसर, लंग कैंसर, कोलोन कैंसर से हमें बचाता है। इसमें क्लोरोजेनिक और नियोक्लोरोजेनिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो ब्रेस्ट कैंसर उत्पन्न करने वाली कोशिकाओं को सामान्य बनाता है। इसके इन्हीं गुणों के कारण कैंसर रोगियों को आड़ू का सेवन करने के लिए कहा जाता है।

(और पढ़े – स्तन कैंसर कारण, लक्षण और बचाव के तरीके)

आड़ू के फायदे त्वचा की देखभाल के लिए – Peach for Skin Care in Hindi

पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी मौजूद होने के कारण आड़ू त्वचा की देखभाल के लिए अच्छा माना जाता है। यह हानिकारक मुक्त कणों और संक्रमण से लड़ता है। यह यू वी किरणों से भी त्वचा को बचाता है। इसमें जियाजैंथीन और ल्यूटीन नामक एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो त्वचा के सूजन को दूर करने में फायदेमंद होते हैं। आड़ू का उपयोग चेहरे की क्रीम बनाने में भी किया जाता है।

(और पढ़े – फेस योगा चेहरे को सही रूप देने के लिए)

आंखों की रोशनी के लिए आड़ू फायदेमंद – Peach for Eye Care in Hindi

आड़ू बीटा-कैरोटीन से समृद्ध होता है जो शरीर में जाकर विटामिन ए में बदल जाता है। बीटा-कैरोटीन आंखों की रोशनी (eyes sight) को बेहतर बनाने में मदद करता है और आंखों की बीमारियों जीरोफ्थैलमिया (xerophthalmia) और अंधेपन से बचाता है। इसलिए आंखों की बेहतर रोशनी के लिए आड़ू का सेवन फायदेमंद होता है।

(और पढ़े – क्या आँखों की इन बीमारियों को जानते हैं आप)

दिमाग की बीमारियों में आड़ू के फायदे – Peach Prevents Brain Disorders in Hindi

स्टडी में पाया गया है कि आड़ू सेंट्रल कोलिनर्जिक सिस्टम को प्रभावी बनाने में लाभप्रद होता है। कोलिनर्जिक सिस्टम दिमाग का न्यूरोट्रांसमीटर सिस्टम होता है जो की याददाश्त से जुड़ा हुआ होता है। आड़ू में पाये जाने वाले यौगिक अल्जाइमर (Alzheimer ) जैसी दिमाग की बीमारियों को दूर करते हैं और आड़ू का उपयोग यादाश्त को दुरूस्त बनता हैं।

(और पढ़े – अल्जाइमर से बचने के लिए खाएं ये 12 हेल्दी फूड)

आड़ू के नुकसान – Peach Side Effects  in Hindi

आड़ू के नुकसान - Peach Side Effects  in Hindi

फलों को कैंसर का रक्षक माना जाता है लेकिन एक स्टडी से पता चलता है कि नारंगी या पीले फल पुरुषों में कोलोरेक्टर कैंसर (colorectal cancer) का कारण हो सकते हैं। इसलिए आड़ू के सेवन से पहले यह ध्यान रखें।

आड़ू छोटी आंत में शर्करा का किण्वन सही तरीके से नहीं कर पाता है जिसकी वजह से गैस की समस्या हो जाती है और इसकी वजह से सूजन भी हो सकती है।

अधिक मात्रा में आड़ू खाने के नुकसान से आपको एलर्जी हो सकती है क्योकि इसमें सैलिसिलेट्स (salicylates) होता है जो एलर्जिक रिएक्शन उत्पन्न कर सकता है। अधिक मात्रा में आड़ू खाने से प्वाइजनिंग की भी समस्या हो सकती है।

आड़ू के बीजों में अधिक मात्रा में सायनाइड होता है इसलिए इसे खाते समय बचाकर खाएं अन्यथा परेशानी (disease)हो सकती है।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration