पीपल का आदिकाल से ही इस्तेमाल किया जा रहा है चाहे वो रोगों को ठीक करने में हो या पूजन के लिए हो, आज भी पीपल के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होगें की पीपल के पत्ते के फायदे से लेकर छाल और फल हर चीज कई बीमारियों को दूर करने के लिए यूज़ किया जाता है यह एक ऐसा पेड़ है जो की 24 घंटे हमें ऑक्सिजन देता है आइये जानते है पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग के बारें में।
भारतीय संस्कृति में पीपल का पेड़ पूज्यनीय और धार्मिक महत्व रखता है। पीपल औषधीय वृक्ष होता है। इसके पत्ते, फल लकड़ी और अन्य भागों में कुछ न कुछ औषधीय गुण होते है। पीपल से हम नपुंसकता (Impotence), त्वचा रोग, अस्थमा, गुर्दे की बीमारी, कब्ज आदि रोगों का ठीक कर सकते है। पीपल के पत्तों में ग्लूकोज, फेनोलिक, मेनोस आदि पोषक तत्व होते है जबकि इसकी छाल में विटामिन K, टैनन और फाइटोस्टेरोलिन (phaetosteroline) अच्छी मात्रा में होते है। इनमें एंटीऑक्सिडेंट और खनिज पदार्थ भी होते है। पीपल वृक्ष में इनका संग्रह होने के कारण यह औषधीय पेड़ कहलाता है।
पीपल वृक्ष बहुत से रोगों को कम करने और उनसे मुक्त कराने में हमारी मदद करता है। पीपल दमा बीमारी को रोकने में मदद करता है। इस रोग को दूर करने के लिए पीपल की छाल और फलों के बारीक पाउडर बनाकर सेवन करने से अस्थमा रोग का उपचार किया जा सकता है।
(और पढ़े – अस्थमा (दमा) के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव)
यदि आप पेट दर्द से परेशान है तो ड़रें नहीं पीपल वृ्क्ष आपकी मदद कर सकता है। पीपल की पत्तियों को बारीक होने तक पीस लें और इसमें गुड़ मिला कर दिन में तीन से चार बार इसका सेवन करे यह आपके पेट दर्द को दूर करने में मदद करेगा साथ ही पेट की अन्य समस्याओं को भी दूर करेगा।
(और पढ़े – खाने के बाद पेट में दर्द होने के कारण और वचाव के तरीके)
पीपल के पत्तों का उपयोग हम त्वचा में होने वाली खुजली और इसे प्रभावित करने वाले अन्य एलर्जी कारकों को दूर कर सकते है। आप पीपल के पत्तों की चाय बना सकते है। पीपल की पत्तियों का पेस्ट चर्म रोग पर लगाया जा सकता है। ऐसा करने से यह आपकी त्वचा संबंधी परेशानियों से निजात दिलाने में आपकी मदद करेगा।
खुजली के लिए 50 gm पीपल के छाल की राख बनाकर उसमें नींबू और घी मिला कर तीनों का अच्छी तरह से मिश्रण बनाकर खुजली में इस मिश्रण को लगाए। यह लेप आपको फायदा दिलाएगा। आप इसके लिए पीपल छाल (peepal Bark) की चाय का भी सेवन कर सकते है।
पीपल के फलों का पाउडर में आपके खून को साफ कर सकता है। आप इस पाउडर में शहद मिलाकर उपयोग कर सकते है। आप इसका सेवन प्रतिदिन तीन बार कर सकते है। यह निश्चित ही आपके खून की अशुद्धियों को दूर करेगा।
पीपल की पत्तियों से फटी हुई ऐडियों का उपचार संभव है। पीपल पत्तियों का पेस्ट ऐडियों के घाव और दर्द को कम करने में आपकी मदद करेगी।
यदि आपको दस्त के साथ खून आता है तो आप पीपल के पत्तों से इस रोग को दूर कर सकते है। इसके लिए आप धनिया के बीज (coriander seeds), दानेदार शक्कर और पीपल के कोमल पत्तों को बारीक होने तक पीसे। इस मिश्रण का सेवन आप दिन में दो बार करें जब तक की आपकी समस्या दूर नहीं हो जाती है। यह मिश्रण इस खूनी दस्त के लिए बहुत ही लाभकारी होता है।
(और पढ़े – दस्त ठीक करने के घरेलू उपाय)
इसके लिए पीपल की हरी और मुलायम पत्तियों और दानेदार शक्कर को मिला कर उसे महीन पाउडर बना ले। इस पाउडर को एक 250gm पानी में मिला कर छान ले। अब इस पानी को दिन में कम से कम दो बार पीयें और ऐसा 7 दिनों तक करे। यह उत्पाद जांडिस (jaundice) रोगी के लिए बहुत ही लाभकारी होती है।
(और पढ़े – लीवर की कमजोरी कारण लक्षण और दूर करने के उपाय)
पीपल के फलों का पाउडर बनाकर आप इसे दिन में तीन बाद दूध में आधा चम्मच मिलाकर सेवन करें। यह आपको नपुंसकता से मुक्ती दिलाकर आपके शरीर को शक्तिशाली बनाएगा।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…