घरेलू उपाय

पीरियड्स में पेट दर्द का घरेलू उपाय – Home Remedies for Menstrual Cramps in Hindi

पीरियड्स महिलाओं के जीवन का अभिन्न अंग होता है। हर महीने पीरियड्स के साथ-साथ पेट दर्द, ऐंठन, मूड स्वींग, थकान और तनाव जैसी समस्याएं भी हो जाती है। पीरियड्स के दौरान क्रैम्स (Periods Cramps) यानि की दर्द होना कोई चिंता की बात नहीं होती लेकिन फिर भी इस दर्द के कारण आपको बैचेनी और काम करने में बाधा का एहसास हो सकता है। इस लेख में आप जानेगी पीरियड्स में पेट दर्द का घरेलू उपाय (period me pet dard ka gharelu ilaj) के बारे में।

1. पीरियड्स में पेट दर्द का घरेलू उपाय – Period me pet dard ka gharelu ilaj

मासिक धर्म के दौरान होने वाले क्रैम्स हार्मोन जैसे पदार्थ जिसे प्रोस्टाग्लैंडिन कहा जाता है के कारण होता है। यह प्रोस्टाग्लैंडिन यूट्रस की मसल्स को पीरियड्स के दौरान संकुचित करता है जिससे आपको दर्द और ऐंठन महसूस होती है। ऐंठन के कारण पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द होता है साथ ही इससे कमर के निचले भाग में भी दर्द होता है।

(और पढ़े – पीरियड्स की जानकारी और अनियमित पीरियड्स के लिए योग और घरेलू उपचार)

पीरियड्स में पेट दर्द का घरेलू उपाय – Period me pet dard ka gharelu ilaj

मासिक धर्म की शुरुआत के 2-3 दिन में पेट दर्द (period me pet dard) अधिक होता है, कुछ महिलाओं को यह दर्द बहुत तेज होता है। पीरियड्स के दौरान होने वाले पेट दर्द को कम करने के लिए बहुत बार महिलाएं दवाओं का सेवन कर लेती है। लेकिन इस दौरान पेट दर्द को कम करने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का भी इस्तेमाल कर सकती है। इस आर्टिकल में हम कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पीरियड्स के दौरान होने वाले पेट दर्द को कम करने में मदद करते हैं।

पीरियड्स में पेट दर्द का घरेलू उपाय है अदरक –  Home Remedies for Menstrual Cramps Ginger in Hindi

मासिक धर्म के दर्द को कम करने में अदरक का सेवन करना बहुत लाभकारी होता है। अदरक थकान को कम करती है पीरियड्स को रेगुलर करती है साथ ही पेट दर्द को कम करने में भी बेहद मददगार होती है। इसके इस्तेमाल के लिए अदरक के टुकड़ों को काटकर पानी में उबाल लें और फिर पानी को छानकर उसमें शहद और नींबू का रस मिलकर पी लें। दिन में 2-3 बार यह चाय पीने से पीरियड्स का दर्द तेजी से कम करने में मदद मिलती है।

(और पढ़े – अदरक के फायदे, औषधीय गुण, उपयोग)

पीरियड्स में पेट दर्द का घरेलू उपाय है तुलसी – Period me pet dard ka gharelu ilaj Basil in Hindi

दवाएं लेने की बजाय पीरियड्स के दौरान पेट दर्द को कम करने के लिए तुलसी भी उपयोगी घरेलू उपाय है। तुलसी में मौजूद कैफीक एसिड (Caffeic acid) में एनाल्जेसिक यानि दर्द को खत्म करने के गुण होते हैं। इसे बनाने के लिए एक कप पानी में तुलसी की पत्तियां डालकर उबाल लें और ठंडा होने पर पी लें। इसे दिन में दो -तीन बार सेवन करने से पेट दर्द को कम करने में मदद मिलती है। (Periods Cramps) मासिक धर्म के दर्द को कम करने में तुलसी का सेवन करना बहुत लाभकारी होता है।

(और पढ़े – तुलसी की चाय के फायदे और नुकसान)

पीरियड्स में पेट दर्द का घरेलू इलाज है दालचीनी – Home Remedies for Menstrual Cramps Cinnemon In Hindi

दालचीनी में एंटी-क्लोटिंग, एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं जो कि पीरियड्स के दर्द को कम करने में उपयोगी होते हैं। दालचीनी में फाइबर, आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम भी होते हैं इसलिए इसका सेवन उपयोगी होता है। दालचीनी पाउडर के आधे चम्मच को एक कप गर्म पानी में मिलाकर शहद के साथ सेवन करने से पीरियड्स के दौरान होने वाले पेट दर्द से राहत मिलती है।

(और पढ़े –शहद के फायदे उपयोग स्वास्थ्य लाभ और नुकसान)

पीरियड्स में पेट दर्द का घरेलू उपाय है सौंफ – Period me pet dard ka gharelu ilaj Fenal seeds In Hindi

सौंफ में एंटी-स्पेसमोडिक और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं जो कि गर्भाश्य की मसल्स को रिलैक्स करने में मदद करते हैं जिससे पीरियड्स के दर्द और असुविधा कम हो जाती है। इसका सेवन करने के लिए एक कप पानी में सौंफ को उबाल कर इसे 5 मिनट ठंडा करें और शहद के साथ मिलाकर दिन में दो बार पीने से फायदा मिलता है। यह पीरियड्स में होने वाले पेट दर्द को कम करने के लिए उपयोगी घरेलू उपाय होता है।

(और पढ़े – सौंफ खाने के 10 फायदे)

पीरियड्स में पेट दर्द का घरेलू उपाय है गर्म पानी का सिकाई –  Home Remedies for Menstrual Cramps Heat in Hindi

गर्म पानी से सेंक करने से मसल्स को रिलैक्स मिलता है और मसल्स का तनाव कम होता है जिससे पीरियड्स के कारण पेट में होने वाला दर्द कम हो जाता है। इसके लिए गर्म पानी की थैली यानि की हॉट वॉटर बैग (Hot water bag) से पेट के निचले हिस्से और कमर पर सेंक कर सकते हैं। यह पीरियड्स में होने वाले पेट दर्द को कम करने के लिए उपयोगी घरेलू उपाय होता है।

(और पढ़े – गर्म पानी से नहाना सही या ठंडे पानी से, जानिए विज्ञान क्या कहता है)

पीरियड्स में पेट दर्द का घरेलू इलाज है ज़ीरा – Period me pet dard ka gharelu ilaj cumin seeds In Hindi

ज़ीरे में एंटी-इंफ्लेमेट्री और दर्द-रोधी गुण होते हैं। इसलिए जीरे का पानी पीरियड्स में पेट दर्द को कम करने में मदद करता है। इसके लिए एक कप पानी में जीरा डालकर उबाल लें और ठंडा होने पर इसे पी लें जिससे पीरियड्स के दौरान होने वाले पेट दर्द को कम करने में मदद मिलती है।

(और पढ़े – जीरे का पानी पीने के फायदे और नुकसान)

पीरियड्स में पेट दर्द का घरेलू उपाय है कैमोमाइल चाय – Home Remedies for Menstrual Cramps camomile tea In Hindi

कैमोमाइल चाय में एंटी-इंफ्लेमेंट्री (Anti-Inflammatory) गुण होने के साथ-साथ दर्द-रोधी गुण भी होते हैं जो कि गर्भाश्य के दर्द को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए दो कप पानी में कैमोमाइल टी-बैग डालकर उबाल लें और 15 मिनट तक उबालने के बाद इसे छान लें। इस चाय में नींबू का रस और शहद मिलाकर दिन में दो बार पीने से लाभ मिलता है।

(और पढ़े – गर्म नींबू पानी पीने के फायदे जानकर आप अपने दिन की शुरुआत इसे पीकर ही करेंगे)

पीरियड्स में पेट दर्द को कम करती है मेथी की चाय – Period me pet dard ka gharelu ilaj Fenugreek Tea in Hindi

दर्द को कम करने के लिए मेथी आयुर्वेदिक रुप से प्रमाणित होती है। मेथी की चाय पीरियड्स के दर्द (Periods Cramps in Hindi) को कम करने के लिए भी उपयोगी होती है। इसके लिए मेथी के बीजों को पानी में 12 घंटे तक भिगोकर रखें और फिर इस पानी को पी लें। यह पीरियड्स के दर्द को कम करने में मददगार होता है।

(और पढ़े- मेथी के फायदे और नुकसान)

पीरियड्स में होने वाले पेट दर्द को कम करती है अलसी के बीज – Home Remedies for Menstrual Cramps flex seeds In Hindi

मासिक धर्म के दर्द को कम करने के लिए अलसी के बीजों का सेवन फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड पेट दर्द को कम करने में मदद करता है साथ ही गर्भाश्य से संबंधित समस्याओं को कम करने में मदद करता है। इसके लिए 2-3 चम्मच अलसी के बीजों को सेवन योगर्ट, सलाद आदि में मिलाकर करना लाभकारी होता है। यह पीरियड्स में होने वाले पेट दर्द को कम करने के लिए उपयोगी घरेलू उपाय होता है।

पीरियड्स में पेट दर्द का घरेलू उपाय है पपीता – Period me pet dard ka gharelu ilaj Papaya in Hindi

पपीते में एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण होते हैं इसलिए यह पीरियड्स के दर्द को कम करने में उपयोगी होता है। पपीते में कैरोटीन, आयरन, कैल्शियम और विटामिन A,विटामिन C आदि पर्याप्त मात्रा में होते हैं जो कि यूट्रस की दिवारों पर से तनाव कम करते हैं और पेट दर्द को कम करने में मदद करता है।  इसलिए पपीते का सेवन भी पीरियड्स में होने वाले पेट दर्द को कम करने के लिए उपयोगी घरेलू उपाय होता है।

(और पढ़े – पपीता खाना क्यों है सेहत के लिए लाभकारी)

Tina singh

Share
Published by
Tina singh

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago