पेशाब में जलन की समस्या का सबसे बड़ा कारण है यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI)। यह समस्या 18-60 वर्ष की महिलाओं और पुरुषों में आम है, परन्तु इस समस्या का शिकार सबसे ज्यादा महिलाएं ही होती है क्योकि बैक्टीरिया के पनपने से महिलाओं में UTI की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे उन्हें पेशाब में जलन और दर्द की शिकायत होती है। वहीं पुरुषों में यह समस्या प्रोस्टेट सम्बन्धी समस्याओं की वजह से उत्पन्न होती है। किसी भी प्रकार के यूरिनरी इन्फेक्शन की वजह से पेशाब करते समय जलन, दर्द या बेचैनी महसूस होने पर तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करे और इलाज करवाएं। इसके आलावा आप पेशाब में जलन के घरेलू उपाय (Peshab Me Jalan Ke Gharelu Upay) भी आजमा सकते हैं जो पेशाब में जलन की समस्या से छुटकारा दिलाने में कारगर और असरदार होते हैं।
इस समस्या को आप दवाईयों से तो ठीक कर सकते है पर कुछ घरेलू उपचार भी आपके काम आ सकते है जो बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के पेशाब में होने वाली जलन और दर्द से छुटकारा दिला सकते है। आज इस लेख में हम जानेंगे की पेशाब करते समय होने वाली जलन और दर्द को कुछ घरेलू तरीको से कैसे दूर किया जा सकता है। इसके पहले पेशाब में जलन के कारण को जान लेतें हैं।
विषय सूची
पेशाब में जलन के कई कारण हैं, जो बहुत से लोग नहीं जानते हैं और वे इसके लिए कुछ भी नहीं करते हैं। तो आइए जानते हैं इसके कारण क्या होते हैं।
पेशाब में होने वाली जलन को दूर करने के कई घरेलू तरीके, उपाय और नुस्खे मौजूद हैं जिन्हें अपनाकर आप इनसे निजात पा सकती है, जैसे-
सबसे पहले, खूब सारा पानी पिएं वरना शरीर में पानी की कमी हो जाएगी और पेशाब पीला दिखाई देने लगेगा। दिन में कुछ घंटों के भीतर 2-3 गिलास पानी पिएं।
पेशाब में होने वाली जलन की समस्या को दूर करने के लिए नारियल पानी से बेहतर घरेलू उपाय कोई नहीं है और मेरे ख्याल से नारियल पानी पीना तो सभी को पसंद भी होता है तो क्यों ना इसे पेशाब में होने वाली जलन और दर्द की समस्या को दूर करने के लिए पिया जाये। नारियल पानी में बहुत से गुणकारी तत्त्व होते है जो पेशाब में जलन, दर्द और बेचैनी की समस्या को दूर कर सकते है। हमारे शरीर में यह समस्या तब उत्पन्न होती है जब हमारा शरीर डीहाइड्रेटेड (dehydrated) हो जाता है और इसमें पानी की कमी हो जाती है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में नारियल पानी पीने से पेशाब में जलन और दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।
(और पढ़े – नारियल पानी के फायदे और स्वास्थ्य लाभ…)
पेशाब में होने वाली जलन और दर्द की समस्या दूर करने के लिये एक और अच्छा घरेलू उपाय है खीरा और ककड़ी का सेवन, क्योकि इसमें मौजूद एल्कलाइन (alkaline) तत्व शरीर को अन्दर से ठंडा रखते है और पाचन क्रिया को भी सही करते है। इसमें कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते है इसलिए खीरा और ककड़ी हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी होते है। तो आज ही ककड़ी और खीरे को अपने भोजन में शामिल करें और पेशाब में होने वाली जलन और दर्द की समस्या से छुटकारा पाएं।
(और पढ़े – खीरा के फायदे गुण लाभ और नुकसान…)
पेशाब में जलन की समस्या को दूर करने का एक और घरेलू तरीका है विटामिन सी से भरे खाद्य पदार्थो का सेवन। पेशाब की जलन को दूर करने के लिए विटामिन सी से भरे पदार्थ हमारी पेशाब में एसिड की मात्रा को बढ़ा कर बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता और इन्फेक्शन के जोखिम को कम करता है। फल और सब्जियों में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। नीबू का रस, संतरे का जूस, कीवी फ्रूट, अंगूर और आंवला भी विटामिन सी के बहुत ही अच्छे स्रोत है इनका सेवन करके आप पेशाब में होने वाली जलन और दर्द से निजात पा सकते है।
(और पढ़े – विटामिन सी की कमी दूर करने के लिए ये खाद्य पदार्थ…)
पेशाब में जलन दूर करने के लिए सेब का सिरका (apple cider vinegar) एक बहुत ही अचूक घरेलू नुस्खा होता है क्योकि सेब के सिरके में एंजाइम, पोटैशियम और बहुत सारे खनिज पाए जाते है और सेब के सिरके में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी होते है जो शरीर में बैक्टीरिया और फंगस को पनपने नहीं देते है और पेशाब में होने वाली जलन और दर्द की समस्या को दूर करते है।
(और पढ़े – सेब के सिरके के फायदे, लाभ, गुण और नुकसान…)
पेशाब में जलन दूर करने का एक और घरेलु उपाय है बेकिंग सोडा। बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करके भी आप अपनी पेशाब में जलन और दर्द की समस्या को दूर कर सकते है। बेकिंग सोडा में मौजूद एल्कलाइन तत्व पेशाब में एसिड को बढ़ने से रोकते है और शरीर के pH स्तर को भी ठीक रखता है। बेकिंग सोडा का सेवन करने से आपको बार बार पेशाब आने के एहसास से भी छुटकारा मिल सकता है और दर्द और जलन की समस्या भी दूर की जा सकती है।
(और पढ़े – बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा में अंतर…)
पेशाब में होने वाली जलन और दर्द को अदरक के घरेलू तरीके से भी दूर किया जा सकते है। अदरक में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल तत्व की वजह से यह पेशाब में बैक्टीरिया और किसी अन्य प्रकार के वायरस को फैलने से रोकता है जिससे पेशाब में जलन और दर्द की समस्या दूर की जा सकती है। आप अदरक का सेवन गुनगुने दूध के साथ कर सकते है या अदरक वाली चाय भी पी सकते है।
(और पढ़े – अदरक के फायदे, औषधीय गुण, उपयोग और नुकसान…)
यदि आप पेशाब की जलन कैसे दूर करें के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि दही के सेवन से भी पेशाब की जलन दूर की जा सकती है। दही एक बहुत ही लाभकारी घरेलू उपायों में से एक है क्योकि दही में खराब बैक्टीरिया को ख़त्म करने और स्वस्थ बैक्टीरिया को बढ़ाने की क्षमता होती है और यह योनी में बैक्टीरिया के संक्रमण से निजात भी दिलाती है और pH स्तर को सामान्य बनाये रखती है।
(और पढ़े – दही खाने से सेहत को होते हैं ये बड़े फायदे…)
मेथीदाना का सेवन भी एक बहुत ही बेहतर तरीका हो सकता है पेशाब में होने वाली जलन और दर्द को दूर करने के लिए, क्योकि मेथीदाना शरीर से सारे विषाक्त पदार्थो को बाहर करता है और pH स्तर को सामान्य बनाये रखता है। मेथीदाना के सेवन से पेशाब में जलन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
(और पढ़े – मेथी के फायदे और नुकसान…)
पेशाब की जलन को दूर करने के लिए आप धनिया के बीज का भी सेवन कर सकते है। धनिया के बीज भी एक बहुत अच्छा घरेलू उपाय है जिससे पेशाब की जलन और दर्द की समस्या के साथ साथ अन्य बीमारियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है। धनिया के बीज में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो शरीर से विषाक्त पदार्थो को बाहर करके यूरिनरी ट्रैक्ट के इन्फेक्शन से बचाते है और शरीर के तापमान को भी स्थिर बनाये रखते है। इसलिए धनिया के बीज को हर बीमारी के लिए बहुत लाभकारी माना गया है और इसके सेवन से पेशाब में जलन की समस्या को भी दूर किया जा सकता है।
(और पढ़े – धनिया के फायदे, गुण, लाभ और नुकसान…)
पेशाब में होने वाली जलन को दूर करने का एक और घरेलू नुस्खा है ठंडा दूध। मलाई रहित ठंडा दूध पीने से आपके शरीर का तापमान स्थिर रहेगा और पेशाब में जलन नहीं होगी। आप ठन्डे दूध में इलाइची पाउडर भी मिला कर पी सकते है इससे भी पेशाब में जलन और दर्द से राहत मिलती है।
इन सभी घरेलू उपायों को अपनाकर आप पेशाब में होने वाली जलन दर्द और बेचैनी की समस्या को दूर कर सकते है, यह सभी तरीके बहुत ही लाभकारी है।
(और पढ़े – दूध के फायदे, गुण, लाभ और नुकसान…)
पेशाब में जलन के घरेलू उपाय (Peshab Me Jalan Ke Gharelu Upay) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…