बजन घटाना

पेट और कमर की चर्बी कम करने के उपाय – Home Remedies To Slim Waist And Flat Tummy In Hindi

Slim Waist And Flat Tummy In Hindi लोगों में कमर और पेट पर फैट जमना आजकल एक आम समस्या हो गई है। जिससे लोग पेट और कमर की चर्बी कम कैसे करें के बारे में इन्टरनेट पर खोजते रहते हैं हर दस में से तीसरा व्यक्ति इस समस्या से परेशान है। वास्तव में कमर और पेट का बढ़ना टाइप 2 डायबिटीज सहित कई बीमारियों का संकेत माना जाता है। इसलिए लोगों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए कि उनके पेट और कमर पर वसा न जमने पाये। दशकों पहले तक यह समस्या एक उम्र विशेष के लोगों में ही दिखायी देती थी लेकिन आजकल नए उम्र के लोग भी पेट और कमर की बढ़ी चर्बी से ग्रसित दिखायी देते हैं।

यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं और अपने पेट और कमर की चर्बी कम करना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको कुछ बेहतर पेट और कमर की चर्बी कम करने का घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।

विषय सूची

1. पेट और कमर पर चर्बी जमने के कारण – kamar aur pet ka fat badhne ke karan in hindi
2. पेट और कमर कम करने के उपाय – pet aur kamar ki charbi kam karne ke upay in Hindi

पेट और कमर पर चर्बी जमने के कारण – kamar aur pet ka fat badhne ke karan in hindi

माना जाता है कि खराब जीवनशैली का असर हमारे शरीर पर जरूर पड़ता है। यदि आपकी दिनचर्या सही नहीं है और आप अपने खानपान पर भी ध्यान नहीं देते हैं तो सबसे पहले आपके कमर और पेट पर चर्बी जमनी शुरू हो जाती है, और बाद में शरीर के अन्य हिस्सों पर। आइये जानते हैं कि पेट और कमर का आकार क्यों बढ़ जाता है।

(और पढ़े – कमर पतली करने के सबसे आसान उपाय…)

पेट और कमर कम करने के उपाय – pet aur kamar ki charbi kam karne ke upay in Hindi

हमारे घर के किचन में ऐसी बहुत सी सामग्रियां मौजूद होती हैं जिनसे हम अपने पेट और कमर की चर्बी को घटा सकते हैं। आइये जानते हैं कुछ बेहतर घरेलू उपायों के बारे में।

पेट और कमर की चर्बी कम करने का घरेलू उपाय नारियल का तेल – Coconut Oil pet aur kamar ki charbi kam karne ka upay in Hindi

एक स्टडी में पाया गया है कि नारियल का तेल सोयाबीन के तेल या अन्य तेल की अपेक्षा पेट और कमर की चर्बी घटाने में बहुत फायदेमंद होता है। इसमें अनोखा फैटी एसिड पाया जाता है जो शरीर के मेटाबोलिज्म पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। यदि आपके कमर और पेट पर अधिक फैट जम गया हो तो नारियल के तेल में बना भोजन खाएं या दिन में दो से तीन चम्मच नारियल के तेल का सेवन दो महीने तक लगातार करें। वास्तव में पेट और कमर को कम करने में नारियल के तेल से बेहतर कोई तेल नहीं है।

(और पढ़े – नारियल तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान…)

दालचीनी से कम होता है पेट और कमर का फैट – Dalchini pet aur kamar ki charbi ko kam karne ka tarika in Hindi

दालचीनी में थर्मोजेनिक (thermogenic) गुण मौजूद होता है। इसका अर्थ यह है कि यह शरीर के तापमान को बढ़ाता है और मेटाबोलिज्म को उत्तेजित करता है। जिसके कारण शरीर की कैलोरी

तो घटती ही है साथ में कमर और पेट की वसा भी कम होती है। तीन महीने तक लगातार दालचीनी पाउडर का सेवन भोजन में मिलाकर करें। यदि संभव हो तो ओटमील पकाते समय इसमें दालचीनी डाल दें और नाश्ते में खाएं। पेट और कमर कम करने के साथ यह रक्त शर्करा को भी घटाने में बहुत सहायक होता है जिसके कारण डायबिटीज नहीं होती है।

(और पढ़े – दालचीनी के फायदे, गुण, लाभ और नुकसान…)

पेट और कमर की चर्बी कम करने का नुस्खा मछली का तेल – Fish Oil for for slim waist and flat tummy in Hindi

वास्तव में मछली का तेल फैटी एसिड होता है जो तैलीय मछलियों के ऊतकों से प्राप्त होता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है जो कमर और पेट की चर्बी को एक साथ घटाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि 6 ग्राम यानि एक बड़े चम्मच मछली के तेल का सेवन रोजाना करने से करीब दो महीनों में पेट और कमर कम हो जाता है। इसके अलावा यह शरीर में हेल्दी कोलेस्ट्रॉल को भी बढ़ाता है जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं।

(और पढ़े – मछली के तेल के फायदे और नुकसान…)

पेट और कमर की चर्बी कम करने का तरीका ग्रीन टी – Green Tea pet aur kamar ki charbi kam karne ka tarika in Hindi

एक स्टडी में पाया गया है कि ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्वों से युक्त होता है जो कमर और पेट को कम करने में बहुत लाभकारी होता है। रोजाना ग्रीन टी पीने से मेटाबोलिज्म बेहतर होता है जिसके कारण शरीर के किसी भी हिस्से पर चर्बी नहीं जमती है। एक कप पानी को पांच से दस मिनट तक उबालें और फिर इसमें ग्रीन टी बैग डालकर सेवन करें। यदि चाहें तो ग्रीन टी में मिठास के लिए शहद भी मिला सकते हैं लेकिन भोजन करने से पहले ही ग्रीन टी पीएं।

(और पढ़े – ग्रीन टी पीने के फायदे और नुकसान…)

कमर और पेट की चर्बी घटाने के लिए डेंडेलियॉन टी – Dandelion Tea pet aur kamar ki charbi kam karne ka gharelu nuskha in Hindi

माना जाता है कि शरीर से विषाक्त पदार्थ जितनी तेजी से बाहर निकलते हैं कमर और पेट की चर्बी उतनी ही जल्दी घटती है। डेंडेलियॉन टी का सेवन करने से व्यक्ति को बार-बार पेशाब का अनुभव होता है जिसके कारण मूत्र के माध्यम से शरीर में जमा हानिकारक पदार्थ और अतिरिक्त पानी जब बाहर निकल जाता है तो पेट की चर्बी कम होती है और कमर की साइज भी घटती है। एक कप पानी में एक टम्मट डेंडेलियॉन की पत्तियां डालकर 10 मिनट तक पकाएं और फिर इसमे दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर और शहद मिलाकर पीएं। कमर और पेट कुछ ही हफ्तों में कम हो जाएगा।

(और पढ़े – सिंहपर्णी के फायदे और नुकसान…)

पेट और कमर की चर्बी कम करने का उपाय क्रेनबेरी जूस – Cranberry Juice for reduce waist and tummy in Hindi

हालांकि क्रेनबेरी जूस को हार्ड ड्रिंक माना जाता है लेकिन यह कमर और पेट कम करने में बहुत प्रभावी तरीके से काम करता है। क्रेनबेरी जूस में ऑर्गेनिक एसिड पाया जाता है जो कमर और पेट के आसपास जमा फैट को घटाने में मदद करता है और शरीर का वजन भी संतुलित बनाए रखता है। सौ प्रतिशत शुद्ध आधे कप क्रेनबेरी जूस को दो कप पानी में मिलाकर हर बार भोजन करने से पहले पीएं। कुछ ही हफ्तों में आपको अपने शरीर में फर्क दिखेगा।

(और पढ़े – करोंदा (क्रैनबेरी) के फायदे और नुकसान…)

कमर और पेट की चर्बी कम करने के लिए नींबू पानी – Pet aur kamar ki charbi kam karne ke upay Lemon Water in Hindi

कमर और पेट कम करने के लिए कई घरेलू उपायों में यह सबसे आसान है और ज्यादातर लोग इसे अपनाते हैं। नींबू और पानी पीने से लिवर साफ होता है और शरीर का मेटाबोलिज्म बेहतर होता है जिसके कारण पेट और कमर पर फैट जमा नहीं होता है। प्रतिदिन सुबह गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से कमर और पेट की वसा घटती है। आप यदि जल्दी फर्क देखना चाहते हैं तो भोजन में भी नींबू का रस मिलाकर खाएं।

(और पढ़े – नींबू पानी के फायदे और नुकसान…)

पेट और कमर की चर्बी कम करने के लिए जीरा पानी पीएं – Jeera pani pet aur kamar ki charbi kam karne ke liye in hindi

नियमित सुबह उठने के तुरंत बाद जीरा पानी पीने से कमर और पेट की चर्बी कम होती है। एक चम्मच जीरे को एक कप पानी में उबालें और पानी गुनगुना होने पर इसे छानकर पीएं। यह पेट और कमर पर जमा चर्बी को बहुत तेजी से कम करता है। यह ज्यादातर लोगों द्वारा आजमाया हुआ नुस्खा है इसलिए कमर और पेट कम करने के लिए रोजाना जीरा पानी पीना चाहिए।

(और पढ़े – जीरा के फायदे जानकर हैरान रह जायेगें आप…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago