I

I Pill tablet in hindi – आई पिल टैबलेट की जानकारी

i pill tablet in hindi आई पिल टैबलेट एक गर्भनिरोधक दवा है और भारत समेत कई अन्य देशों में यह काफी प्रचलित है. आई पिल टैबलेट में मुख्य रूप से लिवोनॉरजेस्ट्रिल होता है जो फर्टिलाइजेशन को रोकता है और महिला को गर्भवती होने से बचाता है. आइये आई पिल टैबलेट के फायदे और साइड इफ़ेक्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं.

आई पिल टैबलेट का उपयोग – Uses of I Pill tablet in hindi

I Pill tablet आई पिल टैबलेट का मुख्य इस्तेमाल गर्भनिरोधक के रूप में होता है. असुरक्षित यौन संबंध बनाने के अगले 72 घंटो के अंदर इसका सेवन किया जाता है.  इस बारे में और जानकारी स्त्री रोग विशेषज्ञ से लें.

(और पढ़े – सुरक्षित सेक्स करने के तरीके)

आई पिल टैबलेट का साइड इफेक्ट्स – Side effect of I Pill tablet in hindi

कुछ मामलों में आई पिल टैबलेट का सेवन करने से मरीज को साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं. हालांकि ऐसा बहुत ही कम मामलों में होता है. आपको नीचे बताये हुए कोई भी लक्षण नजर आयें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. आई पिल टैबलेट का ज़रूरत से ज्यादा सेवन करने से ये दुष्प्रभाव हो सकते हैं.

आई पिल टैबलेट की सामग्री – Ingredients of I Pill tablet in hindi

  • लिवोनॉरजेस्ट्रिल (1.5mg)

आई पिल टैबलेट कैसे काम करता है – How I Pill tablet works in hindi

आई पिल टैबलेट प्रोजेस्टिन है जोकि एक तरह का फीमेल हॉर्मोन होता है. यह ओवरी से अंडे को निकलने से रोकता है या फिर फर्टिलाइजेशन को रोकता है जिससे प्रेगनेंसी नहीं होने पाती है.

पारस्परिक क्रिया – Drug Interaction of I Pill tablet in hindi

अगर आप i pill के साथ कोई अन्य दवा ले रहें हैं तो इसके प्रभाव में कमी आ सकती है. इस वजह से इसके साइड इफ़ेक्ट बढ़ सकते हैं. इसलिए आप आई पिल टैबलेट के साथ कोई अन्य दूसरी दवा लेना चाहते हैं तो उससे पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें. निम्नलिखित दवाइयों के साथ आई पिल की पारस्परिक क्रियाएं हो सकती है.

  • बार्बेट्युरेट
  • कार्बामेजापाइन
  • फेल्बामेट
  • बोसेनटन
  • ग्रिसोफल्विन

आई पिल टैबलेट (Sinarest tablet) के बारे में पूछे गये सवाल – Frequently asked question about I Pill Tablet in hindi

1- I Pill tablet का इस्तेमाल कब करना चाहिए?

आमतौर पर i pill का इस्तेमाल असुरक्षित यौन संबंध बनाने के 72 घंटो के अंदर करना चाहिए. इससे आप अनचाहे गर्भधारण से बच सकते हैं. हालांकि आप टैबलेट के सेवन में डॉक्टर द्वारा बताये गये निर्देशों का पालन करें.

2- I Pill tablet का सेवन दिन में कितनी बार करना चाहिए?

आमतौर पर दिन में सिर्फ एक टैबलेट आई पिल खाना चाहिए. हालांकि यह काफी हद तक महिला पर निर्भर करता है. इसलिए खुराक की सही मात्रा स्त्री रोग विशेषज्ञ से पूछ लें.

3- I Pill tablet का सेवन खाली पेट या खाने के बाद या खाना खाने से पहले, कब करना चाहिए?

आई पिल टैबलेट का सेवन आमतौर पर खाना खाने के बाद ही करना चाहिए. इसके संबंधित और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.

4- क्या I Pill tablet खाने के दौरान अन्य दवाइयां खायी जा सकती हैं?

नहीं, अगर आप आई पिल का सेवन कर रही हैं तो कोई भी अन्य दवाई खाने से पहले सावधानी बरतें और डॉक्टर से संपर्क करें.

5- क्या I Pill tablet खाने से पीरियड या माहवारी पर कोई असर पड़ता है?

i pill tablet के सेवन से कई तरह के दुष्प्रभाव नज़र आते हैं और इसके कारण आपकी माहवारी पर असर पड़ता है. इसके सेवन से आपका माहवारी चक्र अनियमित हो सकता है.

(और पढ़े – पीरियड्स जल्दी लाने और रोकने के घरेलु उपाय)

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration