Pimple inside nose in Hindi किसी भी स्थिति में पिंपल का चेहरे पर होना या शरीर के किसी और अंग पर होना बहुत दर्दनाक और परेशानी वाली स्थिति बना सकता है वह भी तब जब पिंपल आपकी नाक के अंदर हो। परेशान होने की बात तो यह है कि अगर पिंपल आपकी नाक के अंदर है तो उसका इलाज करना भी उतना ही मुश्किल होगा। पिंपल आपके शरीर पर तब आता है जब आपकी स्किन के पोर्स गंदगी और तेल के कारण बंद हो जाते हैं जिससे संक्रमण के कारण वहां पिंपल बन जाता है। लेकिन अगर नाक के अंदर पिंपल है तो शायद आपको और भी ज्यादा तकलीफ हो जैसे कि आंखों की रोशनी में कमी या बिना किसी कारण के बुखार आदि। अगर यह पिम्पल सर्दी के कारण नहीं है तो इसका मतलब यह है कि इसका इलाज करने की आवश्यकता है। आइये जानते है कि नाक के अंदर के पिंपल और फुंसी से कैसे छुटकारा पाएं।
विषय सूची
1. नाक के अंदर पिंपल (फुंसी) होने के कारण – Causes of pimple inside nose in Hindi
2. क्या नाक के अंदर एक पिम्पल (फुंसी) फोड़ना सुरक्षित है – How safe it is to pop a pimple inside nose in Hindi
3. नाक में मुंहासे होने पर आपको डॉक्टर से कब मिलना चाहिए – When to see a doctor if have pimple inside nose in Hindi
4. नाक के अंदर एक पिम्पल के लिए क्या उपचार उपलब्ध हैं – Treatment for pimple inside nose in Hindi
हमारी त्वचा के छिद्र कभी कभी अत्यधिक तेल के उत्पादन और मृत कोशिकाओं के मिलने से बंद हो जाते हैं। इसीलिए हमें पिंपल होते हैं। आमतौर पर पिम्पल चेहरे पर या पीठ पर होते हैं लेकिन वह आपकी नाक के अंदर भी हो सकते हैं।
कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले या मधुमेह वाले लोगों में त्वचा संक्रमण का उच्च जोखिम होता है। ऐसे लोगों में पिंपल या फुंसी का नाक के अंदर होना आम बात है। तेलीय त्वचा बैक्टीरिया को आकर्षित करती है और उसके कारण स्किन में इरिटेशन, संक्रमण और यहाँ तक की स्किन लाल हो जाती है। आइए जाने यह किस-किस प्रकार के इनफेक्शंस को जन्म देता है।
(और पढ़े – नाक में मुंहासे (फुंसी) होने के कारण लक्षण और घरेलू उपाय…)
नाक फुरुनकल (Nasal furuncles) फोड़े होते हैं, या नाक में उत्पन्न गहरे संक्रमण होते हैं। इस स्थिति को और अधिक गंभीर माना जाता है क्योंकि इससे सेल्युलाइटिस हो सकता है, जो तेजी से फैलता हुआ त्वचा संक्रमण है जो आपके रक्त प्रवाह में भी जा सकता है। इस स्थिति में त्वचा में सूजन और त्वचा का लाल होना शामिल है। कुछ मामलों में, सेल्युलाइटिस घातक हो सकता है।
(और पढ़े – मुहांसों के प्रकार और उनका इलाज…)
नेजल वेस्टीबलाईटिस को फोलीकुलाईटिस (folliculitis) भी कहा जाता है। इस स्थिति में नाक में लाल रंग के और सूजे हुए सफेद या लाल बम्प्स हो जाते हैं जो की नाक की ओपनिंग में होते हैं। स्टेफीलोकोकोउस स्टेफ (Staphylococcus staph) बैक्टीरिया समस्या का कारण है। कुछ आदतें जैसे कि अपनी नाक को बहुत जोर से साफ करना इस समस्या को जन्म दे सकता है।
(और पढ़े – नाक पर से ब्लैकहेड्स साफ करने के घरेलू उपाय…)
नाक के अंदर पिम्पल या फुंसी बाल के ऊगने का परिणाम भी हो सकता है। कुछ बालों को हटाने के तरीकों की कोशिश करने के बाद लोगों को नाक के अंदर पिम्पल की शिकायत हो जाती है।
(और पढ़े – योनि के आसपास मुंहासे या फुंसी के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज…)
नाक के अंदर संक्रमित मुंहासे खतरनाक हो सकते हैं क्योंकि उस क्षेत्र में कुछ नसें मस्तिष्क से जुड़ी हुई होती है। एक दुर्लभ स्थिति में, गुर्देदार साइनस थ्रोम्बोसिस (Cavernous sinus thrombosis) नामक एक चिकित्सीय स्तिथि हो सकती है।
(और पढ़े – साइनस क्या होता है कैसे कर सकते हैं घर ही इस बीमारी का ईलाज…)
पिकिंग, स्क्रैचिंग, या पॉप करने का प्रयास पिंपल की स्थिति को और बिगाड़ सकता है और संक्रमण को बढ़ा सकता है। नाक के अंदर के मुहासे या फुंसी को अपने आप ठीक होने देना चाहिए ताकि कोई गंभीर चिकित्सीय स्थिति से बचा जा सके। अगर आपको बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है तो अपने डॉक्टर से मिले और दवाई ले।
(और पढ़े – चेहरे से पिंपल हटाने के उपाय…)
यदि आपके पास निम्न लक्षण हैं तो अपनी नाक के अंदर पिम्पल (फुंसी) के लिए चिकित्सा सहायता लें:
यदि आपके पास नाक के अंदर पिम्पल है जो समय के साथ बदतर या अधिक दर्दनाक हो रहा है, तो अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
(और पढ़े – आंखों में सूखापन के कारण लक्षण और घरेलू उपाय…)
आइये जानते है कि आप नाक के अंदर हुए पिम्पल को घर पर कैसे ठीक कर सकते हैं ।
ओटीसी पेन किलर लेने से आपकी नाक के अंदर के पिम्पल से जुड़े किसी भी दर्द को कम करने में मदद मिल सकती है। उदाहरणों में इबुप्रोफेन (एडविल) शामिल है, जो एक नॉनस्टेरॉयड एंटी-इंफ्लैमेटरी ड्रग (एनएसएआईडी) है, और एसिटामिनोफेन (टायलोनोल) है।
बाजार में कई एंटीबायोटिक दवाइयां या मरहम उपलब्ध है जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दवाइयों में पेन रिलीविंग एजेंट्स होते हैं जिससे आपको बहुत जल्दी रहत मिलती है। आपको इन दवाइयों को दिन में दो बार लगाना है या डॉक्टर द्वारा निर्देश अनुसार लगाना है हालांकि अगर आपको कुछ दिनों में अपने पिंपल में कोई भी बदलाव दिखाई दे या स्थिति और बदतर हो जाए तो तुरंत डॉक्टर को जाकर मिले।
(और पढ़े – मुँहासों को दूर करने के घरेलू उपाय…)
नाक के अंदर हुए पिम्पल को ठीक करने के घरेलू उपाय निम्न हैं।
अपनी नाक में गर्म, नम संपीड़न लगाने से पिम्पल से जुड़े दर्द और असुविधा को कम करने में मदद मिल सकती है। एक समय में 15 से 20 मिनट के लिए प्रति दि, करीब तीन बार संपीड़न का उपयोग करने का प्रयास करें।
(और पढ़े – एसेंशियल ऑयल क्या है, नाम, फायदे और उपयोग…)
नाक के अंदरूनी हिस्सों पर यह तेल लगाने से भी राहत मिल सकती है।
किसी भी आवश्यक तेल का उपयोग करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपको इससे एलर्जी नहीं हैं। आपको एक वाहक तेल के साथ आवश्यक तेल को मिलकर पतला करले और नाक में लगायें। पूर्ण शक्ति (full-strength oils) वाले तेलों के उपयोग से बचें।
नाक के अंदर फुंसी का इलाज या मुँहासे को कम करने के प्रयास के लिए आवश्यक तेलों में थाइम, दालचीनी, और दौनी शामिल हैं। टी ट्री ऑइल और नीम का तेल भी मदद कर सकता है। उपयोग करने के लिए वाहक तेलों के रूप में जैतून का तेल और नारियल का तेल ले सकते है।
(और पढ़े – मुहांसे दूर करने के लिए चेहरे पर भाप लेने के फायदे…)
नाक के अंदर के पिंपल से छुटकारा पाने के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक घरेलू उपचार तौर पर सेंधा नमक और गर्म पानी को मिलाएं और उसे ठंडा होने दें इसके बाद एक सूती कपड़े को इस पानी में भिगोए और अपनी नाक को साफ करें। आपको मुहांसे से मोइस्चर को खत्म करना है इसीलिए यह करने के बाद सूखे कॉटन से नाक को साफ कर लें।
(और पढ़े – सेंधा नमक के फायदे गुण लाभ और नुकसान…)
अगर आपको एंटीबायोटिक्स से एलर्जी है तो आप प्राकर्तिक उपचार ले सकते हैं जैसे कि टी ट्री ऑयल। इसकी बहुत कम मात्रा से भी आपको फायदा मिल सकता है लेकिन इससे त्वचा थोड़ी सी जलती है।
नाक के अंदर की जो त्वचा होती है वह चेहरे की त्वचा से भी बहुत ज्यादा संवेदनशील होती है। अगर नाक के अंदर जब पिंपल का समय रहते इलाज नहीं किया जाता है तब यह संक्रमण का रुप ले लेते हैं। इसके अलावा पिंपल होने पर लोगों की आदत होती है कि वह इसको निकालने की कोशिश करते हैं या फिर खुद ही कोई उल्टा सीधा उपचार करने की कोशिश करते हैं । ऐसा कुछ भी करने से बचें और इन ऊपर दिए गए घरेलू उपचारों से पिंपल को हटाने में मदद लें अथवा एक विशेषज्ञ को दिखाएं।
(और पढ़े – टी ट्री ऑयल के फायदे और नुकसान…)
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…