Hips acne in Hindi क्या आपके बट या नितंब या हिप्स पर छोटे- छोटे दाने हो गए हैं जिनमें दर्द और खुजली होती है? इस प्रकार की समस्या को ‘बट एक्ने’ यानी नितंबों पर होने वाले मुंहासे कहा जाता है। ये पिंपल्स तो होते हैं, लेकिन आपके चेहरे पर न होकर आपके नितंबों या कूल्हों पर होते हैं। बट या नितंब के मुंहासों का होना आपके लिए असुविधाजनक हो सकता है। नितम्ब के मुहांसों को दूर करने के कुछ घरेलू नुस्खे और उपचार भी मौजूद हैं। जो भी इस समस्या का अनुभव करते हैं वह जल्द ही इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं। बट पर होने वाले मुंहासे चेहरे पर होने वाले मुंहसों से काफी अलग होते है। और इनके होने का कारण भी अलग-अलग होता है। हालांकि जिन लोगों के चेहरे पर मुंहासे होने की संभावना होती है उनको भी अपने बट पर भी मुंहासे हो सकते हैं।
बट पर मुंहासे फॉलिकुलाइटिस (Folliculitis) के कारण होता हैं। कुछ घरेलू उपचार रोम छिद्रों को साफ करने में मदद कर सकते हैं और आप नितंबों पर मुंहासे से छुटकारा पा सकते हैं। आइये बट या नितंब के मुंहासों को दूर करने के उपाय को विस्तार से जानते हैं।
विषय सूची
बट पर मुँहासे होने का कारण फॉलिकुलाइटिस (Folliculitis) होता है। फॉलिकुलाइटिस आमतौर पर तब होता है जब स्टैफिलोकोकस ऑरियस (Staphylococcus aureus) या स्टैफ़ बैक्टीरिया (staph bacteria) एक बाल रोम (hair follicle) को संक्रमित करता है। आम तौर पर स्टैफ़ बैक्टीरिया (staph bacteria) आपकी त्वचा पर समस्या पैदा किए बिना रहते हैं। लेकिन जब वह त्वचा में एक छेद के माध्यम से अंदर जाते हैं तो इससे संक्रमण होता है।
(और पढ़े – मुहांसों के प्रकार और उनका इलाज…)
नितंब या हिप्स पर होने वाले मुंहासे को दूर करने के लिए नीचे कुछ आसन उपाय दिए जा रहें है जिनको आप घर पर अपना कर उनको आसानी से दूर कर सकते हैं।
बट या नितंब पर मुंहासे होने से रोकने के लिए नियमित रूप से सफाई बहुत ही आवश्यक होती हैं। एंटीबैक्टीरियल साबुन (antibacterial soap) से नियमित रूप से स्नान करना संक्रमण को रोकने के सबसे महत्वपूर्ण तरीकों में से एक है। यदि आप बट मुँहासे से ग्रस्त हैं, तो सुबह और शाम अपनी त्वचा को धोना आपका पहला कदम होना चाहिए। यह पसीने से गंदगी और बैक्टीरिया के बढ़ने से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है।
(और पढ़े – प्राइवेट पार्ट की सफाई कैसे करें…)
हिप्स के पिम्पल को दूर करने के लिए गर्म वॉशक्लॉथ पर बैठना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। बट के मुंहासों को दूर करने के लिए एक वॉशक्लॉथ को गर्म पानी के साथ गीला करें, लेकिन पानी बहुत गर्म नहीं होना चाहिए। अब धीरे से अपने बट के उस क्षेत्र पर नम कपड़ा रखें जिसमें मुँहासे का प्रकोप है। यह गर्मी सुखदायक होगी और छिद्रों को खोलने के साथ कुछ बैक्टीरिया और मवाद को बाहर निकालने में मदद कर सकती है। इसके अलावा आप गर्म पानी से स्नान भी कर सकते हैं या सिट्ज़ बाथ (sitz bath) का उपयोग कर सकते हैं।
(और पढ़े – गर्म पानी से नहाने के फायदे और नुकसान…)
ढीले-ढाले कपड़े पहनना हिप्स के पिम्पल दूर करने का एक सरल उपाय हैं। आम तौर पर बैक्टीरिया त्वचा पर बैठता है लेकिन टाइट फिटिंग (tight-fitting) के कपड़े बैक्टीरिया को वापस छिद्रों में रगड़ सकते हैं जिससे ब्रेकआउट (breakouts) हो जाता है। अपनी त्वचा को हवा लगने और साँस लेने के लिए हल्के और ढीले कपड़े पहनना प्रारंभ करें। जहाँ तक हो सके तो स्पैन्डेक्स या स्किनी जींस (spandex or skinny jeans) को कम से कम पहने जो आपके बट पिम्पल को दूर करने में आपकी मदद करेंगे। यदि आप कर सकते हैं तो प्राकृतिक कपास से बने कपड़े और विशेष रूप अंडरवियर को ही चुनें।
(और पढ़े – सोते समय अंडरवियर पहने या नहीं इसके फायदे और नुकसान…)
आप नमक के पानी के घोल से भी अपने हिप्स पर होने मुंहासों और फुंसी को दूर कर सकते है। नमक का पानी छोटे संक्रमण का इलाज करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप 2 कप पानी के साथ 1 चम्मच नमक को अच्छे से मिला लें। अब बट मुँहासे के ऊपर साफ कपड़े के साथ इस नमक के घोल को लगायें। यह घरेलू उपचार आपके बट के पिम्पल को कम करने और नए पिम्पल को होने से रोकने में आपकी मदद करेगा।
(और पढ़े – सोडियम क्या है – स्रोत, मात्रा, फायदे और नुकसान…)
टी ट्री ऑयल के महत्वपूर्ण गुणों से तो हम सभी अच्छे से परिचित है पर क्या आप टी ट्री ऑयल बट या नितंब के मुंहासों को हटाने में असरदायक होते हैं। टी ट्री ऑयल ऑस्ट्रेलिया में एक पेड़ की पत्तियों से आता है। इसका उपयोग कई वर्षों से विभिन्न त्वचा संक्रमणों और घावों के उपचार के लिए किया जाता है। कुछ अध्ययनों से पता चला है कि यह बैक्टीरिया को मारने में प्रभावी है और मुँहासे के इलाज के लिए बेंज़ोयल पेरोक्साइड (benzoyl peroxide) के रूप में प्रभावी हो सकता है। इसके लिए आप टी ट्री ऑयल युक्त लोशन, क्रीम और क्लीन्ज़र का प्रयोग कर सकते हैं। क्योंकि टी ट्री ऑयल जीवाणुरोधी (antibacterial) गुण होते हैं।
(और पढ़े – टी ट्री ऑयल के फायदे और नुकसान…)
फैब्रिक सॉफ्टनर से बचना भी बट के मुंहासों को दूर करने का एक अच्छा तरीका है। कुछ लोगों की त्वचा विभिन्न प्रकार के कपड़ों या कपड़े धोने के उत्पादों के प्रति संवेदनशील हो सकती है। यही कारण है कि कपड़े धोने के डिटर्जेंट के अधिकांश ब्रांडों में हाइपोएलर्जेनिक संस्करण (hypoallergenic version) होता है। यदि आपको लगता है कि डिटर्जेंट (detergent), फैब्रिक सॉफ्टनर (fabric softeners) या ड्रायर शीट (dryer sheets) आपको समस्याएँ पैदा कर रहे हैं और इसकी वजह से आपके बट में मुंहासे हो रहें हैं तो आप उनको छोड़ कर किसी अन्य चीज़ पर जाएं। उन सामग्री को पूरी तरह से छोड़ दें जो आपके हिप्स पर पिम्पल का कारण बनते हैं।
(और पढ़े – योनि के आसपास मुंहासे या फुंसी के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज…)
जिंक क्रीम का प्रयोग करके आप बट या नितंब के मुंहासों को दूर कर सकते हैं। खनिज जस्ता युक्त क्रीम मुँहासे के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते है। इसके लिए आप बाजार से ऐसे क्रीम को खरीदें जो कि जस्ता युक्त हो।
(और पढ़े – कील मुंहासे से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय…)
वर्कआउट के बाद अपनी त्वचा पर पसीना और गंदगी का होना बट के मुंहासों के लिए एक बड़ा योगदान होता है। सुनिश्चित करें कि आप पसीना सूखने के बाद जितनी जल्दी हो सके शॉवर में स्नान करे और अपने शरीर को अच्छे से साफ करें। यदि आप टाइट वर्कआउट पैंट पहनते हैं तो वर्कआउट के बाद शावर लेना विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है। आपको अपने वर्कआउट के बाद पहने हुये कपड़ों को धोना भी सुनिश्चित करना चाहिए हैं।
(और पढ़े – गर्म पानी से नहाना सही या ठंडे पानी से, जानिए विज्ञान क्या कहता है…)
एक हल्का एक्सफोलिएट (Exfoliate) वॉश मृत त्वचा कोशिकाओं और गंदगी से छुटकारा पाने में मदद करता है जो रोमकूपों (follicles) और संक्रमण (infection) में हमारी मदद करता हैं। इस प्रकार एक्सफ़ोलीएटिंग (exfoliating) बट या नितंब के मुंहासों को दूर करने लिए लाभदायक है।
(और पढ़े – पीठ के मुंहासे और दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…