Popcorn in hindi पॉपकॉर्न का मजा आप कभी भी और कहीं भी ले सकते है। फिल्म देखते हुए सिनेमा हॉल हो या क्रिकेट ग्राउंड में मैच देखते हुए। इतना ही नही पॉपकॉर्न का मजा आप घर पर भी ले सकते हैं। वैसे पॉपकॉर्न भारत के लिए नया नहीं है बल्कि यहां के गांवो में सालों से मकई का भूजा बनाकर खाया जा रहा है, जिसे आज लोग पॉपकॉर्न के नाम से जानते हैं। आज इस लेख में आप पॉपकॉर्न के फायदे (Popcorn ke fayde) और पॉपकॉर्न के नुकसान (Popcorn ke nuksan) के बारे में जानेगे।
आपको बता दें कि पॉपकॉर्न खाने से आपको कई तरह के पोषक तत्व मिलते है। खासतौर से पॉपकॉर्न में फाइबर, प्रोटीन, पॉलीफेनोल कंपाउंड, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन बी कॉम्पलेक्स, मैंगनीज और मैग्नीशियम के गुण काफी मात्रा में होते हैं और इन सभी गुणों के कारण ही आपका शरीर स्वस्थ रहता है। आईए जानते है पॉपकॉर्न खाने से होने वाले फायदों (Popcorn Benefits in hindi) के बारे में।
मक्के का भूजा या पॉपकॉर्न खाना स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही लाभकारी होता है। आइए जाने पॉपकॉर्न खाने के फायदे क्या हैं।
बदलते जीवनशैली और खानपान के तरीकों के कारण कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ना लाजमि है। लेकिन पॉपकॉर्न आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को संतुलित बनाए रखने में मदद करता है। शरीर में कोलेस्ट्रॉल के बढ़ जाने से हार्ट अटैक की संभावना भी बढ़ जाता है। ऐसे में पॉपकॉर्न इसे नियंत्रित करता है। क्योंकि पॉपकॉर्न में प्रचुर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। जिससे दिल का दौरा पड़ने और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है।
(और पढ़ें – जानें कि क्या होता है अच्छा (HDL) एवं बुरा (LDL) कोलेस्ट्रॉल)
कैंसर एक ऐसा रोग जिसका नाम सुनकर ही लोग डर जाते है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पॉपकॉर्न खाने से आपको कैंसर की बीमारी से काफी हद तक बचाता है। पॉपकॉर्न में पॉली फेनोलिक यौगिक नामक एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants) इतने शाक्तिशाली होते है कि इनकी मदद से शरीर को कैंसर पैदा करने वाले फ्री रैडिकल्स से मुक्ति मिलती है।
(और पढ़ें – पुरुष स्तन कैंसर के लक्षण, कारण, जाँच, इलाज और बचाव)
आपको बता दें कि पॉपकॉर्न (Popcorn) के सेवन से आपको जल्दी भूख नहीं लगती है। भूख कम लगने से आपका वजन नियंत्रित रहता है। इसमें कम कैलोरी होती (Low calorie) है जिसके कारण भी वेट लूज (Weight loss) करने में सहायक होता है। अगर आप पौष्टिक आहार के साथ डायटिंग करना पसंद करते हैं, तो आपके लिए पॉपकॉर्न बहुत ही अच्छा आहार है। इसका बिना नमक के साथ नियमित सेवन कीजिए।
(और पढ़े – पानी पीकर वजन कम करने के उपाय)
डायबिटीज के पेशेंट के लिए पॉपकॉर्न काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। पॉपकॉर्न में पाया जाना वाला फाइबर डायबिटीज रोगियों के लिए
लाभदायक है। फाइबर के कारण ही खून में शर्करा और इंसुलिन के स्तर को नियंत्रित करता है।(और पढ़े – शुगर ,मधुमेह लक्षण, कारण, निदान और बचाव के उपाय)
स्वस्थ रहने के लिए पाचन तंत्र का ठीक रहना बहुत जरूरी है। इसलिए पेट को सेहतमंद रखने के लिए पाचन शक्ति को मजबूत होना जरूरी है। इसके लिए आपको उच्च फाइबर (High fiber food) सामग्री लेनी चाहिए। ऐसे में पॉपकॉर्न का सेवन कर सकते हैं। पॉपकॉर्न खाने के फायदे आपको कब्ज और पाचन सम्बन्धी परेशानियों से बचा सकते हैं।
(और पढ़ें – मानव पाचन तंत्र कैसा होता है, और कैसे इसे मजबूत बनायें)
बढ़ती उम्र के साथ ही लोग जवां दिखना चाहते है। पॉपकॉर्न के सेवन से आप अपनी बढ़ती उम्र को एक पल के लिए रोक सकती है। पॉपकॉर्न के सेवन से मांसपेशियों में कमजोरी, झुर्रियां (Wrinkles), दाग, धब्बे, झाइयां, आदि इन सभी को आप दूर रख सकते हैं और काफी उम्र तक भी आप जवान बने रह सकते है।
(और पढ़ें – बढ़ती उम्र (एजिंग) के लक्षण कम करने के उपाय)
पॉपकार्न में मैंगनीज प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। पॉपकॉर्न में पाया जाने वालै मैगनीज आपकी हड्डियों को मजबूत करने में काफी ज्यादा मदद करता है। जिसके कारण आगे चलकर आपको गठिया, जोड़ों का दर्द जैसे रोग नहीं होते या कम हो जाते है।
(और पढ़े – गठिया (आर्थराइटिस) कारण लक्षण और वचाब)
शरीर में आयरन की कमी को पूरा करना है तो पॉपकॉर्न एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसके सेवन करने के बाद आपको आयरन की गोलियां का सेवन नहीं करना पड़ेगा।
(और पढ़ें – शरीर में खून (हीमोग्लोबिन) कैसे बढ़ाएं)
ऊपर के लेख में आपने जाना पॉपकॉर्न खाने के फायदे (Popcorn ke fayde) और पॉपकॉर्न के नुकसान (Popcorn ke nuksan) के बारे में।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…