अध्यात्म

जीवन में हमेशा सकारात्मक कैसे बने रहें  – How to stay positive in Hindi

Positive Thinking Tips in Hindi परेशानियां आमतौर पर हर व्यक्ति के जीवन में होती हैं। कुछ लोग इन्हीं परेशानियों को अपनी ताकत बनाकर जीवन में आगे बढ़ जाते हैं तो कुछ लोग इन परेशानियों को भगवान का श्राप मानकर नकारात्मक विचारों से घिर जाते हैं और कुंठित रहने लगते हैं। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में काम और जिम्मेदारियों के बोझ के बीच नकारात्मक विचार आना स्वाभाविक है लेकिन व्यक्ति के पास इन विचारों से बाहर निकलने की कला भी होनी चाहिए अन्यथा जिंदगी प्रभावित होने लगती है। यदि आप भी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सकारात्मक तो बने रहना चाहते हैं लेकिन आपको इसका तरीका नहीं मालूम तो इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि जीवन में कैसे सकारात्मक बने रहें।

विषय सूची

  1. सकारात्मक सोचने के लिए संघर्ष करने वाले लोगों के बारे में पढ़ें – read struggle story to stay positive in Hindi
  2. पॉजीटिव बने रहने के लिए मेडिटेशन करें – Do Meditation for stay positive in Hindi
  3. सकारात्मक बने रहने के लिए लक्ष्य बनाएं – Set goal to stay positive in Hindi
  4. सकारात्मक सोच के लिए अपने स्वभाव का विश्लेषण करें – analysis yourself for positive thinking in hindi
  5. जीवन में सकारात्मक बने रहने के लिए दूसरों की मदद करें  – help others to stay positive in Hindi
  6. सकारात्मक बने रहने के लिए खूब पानी और जूस पीएं – hydrate to stay positive in Hindi
  7. अच्छी जीवनशैली अपनाने से आते हैं सकारात्मक विचार – Have good lifestyle to stay positive in Hindi
  8. हमेशा सकारात्मक बने रहने के लिए अपनी समस्या का समाधान खुद करें – Resolve your own problem to stay positive in hindi
  9. सकारात्मक विचार लाने के लिए आपके पास जो भी उसी में खुश रहना सीखें – be happy what you have to stay positive in Hindi

सकारात्मक सोचने के लिए संघर्ष करने वाले लोगों के बारे में पढ़ें – read struggle story to stay positive in Hindi

जब भी आपका मन परेशान हो, मन में नकारात्मक बातें तेजी से आ रही हों और आपको यह लग रहा हो कि अब आप जीवन में कुछ नहीं कर पायेंगे, आपको अपने ऊपर भरोसा न रहा हो, या यह लग रहा हो कि आपके ही जीवन में इतना संघर्ष है तो इस स्थिति से उबरने के लिए आप उन महान लोगों के बारे में पढ़ें जिन्होंने ने मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों से निकलकर अपना मुकाम हासिल किया हो। जब आप संघर्ष करने वालों की दास्तां पढ़ेगें तो आपको अपनी परेशानी बहुत छोटी लगने लगेगी और मन में सकारात्मक विचार आयेंगे।

(और पढ़े – अपनी सोच को सकारात्मक बनाने के 5 तरीके…)

पॉजीटिव बने रहने के लिए मेडिटेशन करें – Do Meditation for stay positive in Hindi

मेडिटेशन का व्यक्ति के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। मेडिटेशन न सिर्फ मन को शांत रखने में मदद करता है बल्कि व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है। हीन भावनाओं से ग्रसित और अपने जीवन से परेशान लोगों को अक्सर मेडिटेशन करने की सलाह दी जाती है। यदि आप हमेशा सकारात्मक बने रहना चाहते हैं तो मेडिटेशन को अपने जीवन का हिस्सा बना लें। इससे आपका जीवन बदल जाएगा और आपके अंदर नकारात्मक विचारों से लड़कर सकारात्मक बातें सोचने की क्षमता विकसित होगी।

(और पढ़े – मेडिटेशन क्या होता है , प्रकार और करने के फायदे…)

सकारात्मक बने रहने के लिए लक्ष्य बनाएं – Set goal to stay positive in Hindi

यदि किसी व्यक्ति के जीवन का कोई लक्ष्य न हो तो वह अक्सर नकारात्मक चीजों से घिर जाता है और कुंठित रहने लगता है। इसलिए सकारात्मक सोच रखने और जीवन में हमेशा सकारात्मक बने रहने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने जीवन का कोई लक्ष्य बनाएं। इसके बाद जब भी नकारात्मक विचार आपके दिमाग में आये तो अपने लक्ष्य को याद करें और मंजित हासिल करने के लिए पूरे जी जान से जुट जाएं। जब आपकी निगाहें अपने लक्ष्य पर होंगी तब आपके अंदर स्वतः सकारात्मक विचार आएंगे।

(और पढ़े – नकारात्‍मक विचारों से मुक्ति पाने के उपाय…)

सकारात्मक सोच के लिए अपने स्वभाव का विश्लेषण करें – analysis yourself for positive thinking in Hindi

जब भी आपके मन में कोई नकारात्मक विचार आये, किसी के प्रति नफरत पैदा हो तो इस स्थिति में सकारात्मक विचार लाने के लिए आप अपने आप से पूछें कि आखिर दूसरों का बुरा करके आपको क्या मिलेगा। क्या दूसरा व्यक्ति भी आपका बुरा चाहता है। आप अपने आप से पूछें कि क्या आप किसी के लिए कुछ अच्छा करते हैं जो किसी का बुरा चाह रहे हैं। चाहे आप जिस भी स्थिति में हों, जब भी नकारात्मक बातें मन में आयें तो सकारात्मक बने रहने के लिए अपने आप से सवाल करें। आपके अंदर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाएगी और इसके बाद आप सब कुछ सकारात्मक सोचेंगे।

(और पढ़े – गुस्से को कंट्रोल और मन शांत करने के आसान उपाय…)

जीवन में सकारात्मक बने रहने के लिए दूसरों की मदद करें  – Help others to stay positive in Hindi

 

छोटी-छोटी चीजों का जीवन में बहुत असर पड़ता है। जीवन में सकारात्मक बने रहने के लिए हमें छोटी-छोटी खुशियों का उत्सव मनाने की आदत डालनी पड़ती है। मन में अच्छे विचार आयें इसके लिए यह भी जरूरी है कि आप दूसरों के प्रति मन में दया का भाव रखें, जरूरतमंदों की मदद करें। दुख की घड़ी में हर व्यक्ति के साथ खडे रहें, उसकी हर संभव सहायता करें, लोगों को अपने विचारों से अवगत कराएं और दूसरों को भी परोपकार करने के लिए प्रेरित करें। जब आप ऐसे काम करेंगे तो आपके मन में हमेशा सकारात्मक विचार आएंगे और आप इससे काफी लाभान्वित भी होंगे।

(और पढ़े – कौनसी आदतें व्यक्ति को जीवन में सफल और अमीर बनाती है…)

सकारात्मक बने रहने के लिए खूब पानी और जूस पीएं – Hydrate to stay positive in Hindi

आपने अक्सर देखा होगा कि मन में बुरे विचार आने के बाद किसी व्यक्ति को जब घबराहट या बेचैनी होती है तो लोग उसे तुरंत पानी पीने के लिए कहते हैं। वास्तव में मन में सकारात्मक विचार आयें इसके लिए पर्याप्त पानी पीना भी बहुत जरूरी होता है। पर्याप्त पानी या ताजे फलों का जूस पीते रहने से हमारा मस्तिष्क अधिक सक्रिय होता है और शरीर में जमा विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं। जिससे की व्यक्ति के मन में अच्छे विचारों का संचार होता है। जब भी कभी आपको नकारात्मक विचार परेशान करे तो इससे बचने के लिए खूब पानी पीएं।

(और पढ़े – पानी पीने का सही समय जानें और पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित कैसे करें…)

अच्छी जीवनशैली अपनाने से आते हैं सकारात्मक विचार – Have good lifestyle to stay positive in Hindi

जीवन में सकारात्मक बने रहने के लिए एक स्वस्थ और नियमित जीवनशैली का होना भी बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आपकी जीवनशैली अच्छी होगी तो आप हर काम बेहतर तरीके से करेंगें और स्वस्थ रहेंगे जिसके आपके ऊपर काम का अतिरिक्त बोझ नहीं रहेगा और आप जीवन में सफलता हासिल करेंगे। जब आप सफल होंगे तो आपका मन सकारात्मक विचारों से भर जाएगा और आप दूसरों को भी सकारात्मक बने रहने का मंत्र देंगे।

(और पढ़े – याददाश्त बढ़ाने के घरेलू उपाय, दवा और तरीके…)

सकारात्मक बने रहने के लिए अपनी समस्या का समाधान खुद करें – Resolve your own problem to stay positive in Hindi

इंसान का यह स्वभाव है कि जब वह किसी वजह से परेशान होता है तो अपनी परेशानी सबसे बता देता है और फिर लोगों के बीच मजाक का पात्र बन जाता है। यदि आप सकारात्मक बने रहना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मन में यह बात बैठा लें कि आपके जीवन में जितनी समस्याएं हैं उन सभी समस्याओं का समाधान आपके ही पास है। दूसरे लोग आपकी परेशानियों को सुन तो लेगें लेकिन परेशानी खत्म नहीं कर पाएंगे। इसलिए जब आप दूसरों से कहने की बजाय अपनी परेशानी का समाधान खुद ढुंढेंगे तो आपके मन में नकारात्मक विचार नहीं आयेंगे और जीवन में आप प्रगति करेंगे।

(और पढ़े – कम्प्यूटर पर काम की थकान से बचना है तो अपनाये इन टिप्स को…)

सकारात्मक विचार लाने के लिए आपके पास जो भी उसी में खुश रहना सीखें – Be happy what you have to stay positive in Hindi

कुछ लोग सिर्फ इसलिए नकारात्मक भावनाओं से ग्रसित रहते हैं कि उन्हें हर बात में शिकायत करने की आदत होती है। यदि उनके जीवन में किसी चीज की कमी है तो वे इसके लिए भगवान को भी दोषी ठहराएंगे। ऐसे स्वभाव वाले व्यक्ति हमेशा परेशान रहते हैं और अपने जीवन की परेशानियों के लिए दूसरों को दोषी ठहराते रहते हैं। यदि आप जीवन में सकारात्मक बने रहना चाहते हैं तो भगवान ने आपको जो कुछ भी दिया है उसके प्रति भगवान का आभार जताएं। आपके पास जो भी है उसी में खुश रहें। दूसरों से अपनी तुलना न करें और न ही अधिक इच्छाएं रखें। सकारात्मक बने रहने का यह मूल मंत्र है।

(और पढ़े – बेचैनी और घबराहट दूर करने के उपाय…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago