Prega news Kit in hindi इस किट का उपयोग प्रेगनेंसी है या नहीं, को पता करने में किया जाता है। आइये इस किट के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि यह कहाँ इस्तेमाल होती है, कैसे काम करती है और इसके क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं। नीचे के लेख में आप जानेगे Prega news Kit के लाभ, उपयोग करने के तरीके, खुराक और साइड इफेक्ट्स, नुकसान के बारें में।
1. Uses of Prega news Kit in hindi – प्रेगा न्यूज का उपयोग निम्न लक्षणों में किया जाता है
2. How Prega news Kit works in hindi – प्रेगा न्यूज कैसे काम करती है
3. Prega news Kit Precautions in hindi – प्रेगा न्यूज के इस्तेमाल में सावधानियां
4. Prega news Kit frequently asked question in hindi – प्रेगा न्यूज के बारे में पूछे गये सवाल
Uses of Prega news Kit in hindi – प्रेगा न्यूज का उपयोग निम्न लक्षणों में किया जाता है
आइये जानते हैं कि इस किट का इस्तेमाल और किन किन समस्याओं के इलाज में किया जा सकता है।
- प्रेगनेंसी है या नहीं, को पता करने में
How Prega news Kit works in hindi – प्रेगा न्यूज कैसे काम करती है
प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए सुबह का मूत्र के कुछ बूंदे कार्ड पर दिए हुए स्थान पर डाले, यदि दो गुलाबी लाइन आती हैं, तो प्रेगनेंसी पॉजिटिव है। यदि एक ही लाइन बने तो रिजल्ट नेगेटिव है। यदि कोई भी लाइन न बने तो तो यह टेस्ट मान्य नही है। अतः इस टेस्ट को दोबारा करना चाहिए।
अगर एक गहरी गुलाबी और एक हल्की गुलाबी रेखा कार्ड पर दिखाई देती है तो हो सकता है मूत्र में एचसीजी हार्मोन पर्याप्त मात्रा में नहीं है। ऐसी स्थिति में कुछ दिन बाद फिर से सुबह का मूत्र लेकर टेस्ट करना चाहिए।
Prega news Kit Precautions in hindi – प्रेगा न्यूज के इस्तेमाल में सावधानियां
- यह टेस्ट पीरियड्स मिस होने के एक सप्ताह बाद करना चाहिए।
- इस टेस्ट को करने के लिये सुबह का मूत्र का प्रयोग करना चाहिए।
- मूत्र को सावधानीपूर्वक किसी डिस्पोजल में रोकना चाहिए।
- मूत्र को सावधानीपूर्वक कार्ड पर दिए हुए स्थान पर रखना चाहिए।
- कार्ड पर मूत्र रखने के बाद कम से कम पांच मिनट का इंतजार करना चाहिए।
Prega news Kit frequently asked question in hindi – प्रेगा न्यूज के बारे में पूछे गये सवाल
1) क्या प्रेगा न्यूज (Prega news Kit) को गर्भावस्था की स्थिति को पता करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?
जी हाँ आप इस किट को गर्भावस्था की स्थिति को पता करने में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ऐसा करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
2) प्रेगनेंसी पता करने के लिए यह टेस्ट कब करना चाहिए?
प्रेगनेंसी को पता करने के लिए यह टेस्ट पीरियड्स मिस होने के एक सप्ताह बाद करना चाहिए।
3) क्या यह टेस्ट करना आसान एवं सुरक्षित है?
जी हाँ इस टेस्ट को करना आसान एवं सुरक्षित है।
4) क्या यह टेस्ट किसी डॉक्टर या विशेषज्ञ के निर्देशन में ही किया जा सकता है?
जी नही इस टेस्ट को करने में खास विशेषज्ञता की या डॉक्टर की जरुरत नही होती है, इस टेस्ट कोई भी पढ़ी – लिखी महिला अपने घर पर आसानी से कर सकती है।
5) क्या यह टेस्ट बहुत खर्चीला है?
जी नही यह टेस्ट अधिक खर्चीला नही है।
Leave a Comment