गर्भावस्था

गर्भावस्था में योनि में जलन और खुजली के कारण और उपचार – Pregnancy Me Yoni Me Jalan Aur Khujli Ke Karan Aur Ilaj In Hindi

गर्भावस्था में योनि में जलन और खुजली के कारण और उपचार - Pregnancy Me Yoni Me Jalan Aur Khujli Ke Karan Aur Ilaj In Hindi

Vaginal Itching In Pregnancy In Hindi गर्भावस्था के दौरान एक महिला का शरीर कई परिवर्तनों से गुजरता है। इनमें से एक है गर्भावस्था में योनि में खुजली और जलन होना। गर्भावस्था के दिनों में गर्भवती महिलाओं को योनि में खुजली और जलन महसूस होने लगती है। ऐसा योनि में द्रव्य का स्त्राव अधिक होने से होता है, जिस वजह से योनि का पीएच लेवल बढ़ जाता है और आगे चलकर इंफेक्शन पैदा कर देता है। ऐसे समय में योनि में खुजली होना न केवल असुविधाजनक बल्कि सार्वजनिक जगह पर शर्मनाक भी होता है। लेकिन अफसोस इस बात का है कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को योनि में खुजली और जलन होने का सही कारण नहीं पता होता। जिससे ये समस्या आगे चलकर और बढ़ जाती है। अगर आप भी गर्भवती हैं, तो आपको भी इस समस्या की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।

प्रेग्नेंसी में योनि में खुजली और जलन एक बहुत ही सामान्य दुष्प्रभाव है। ज्यादातर गर्भवती महिलाओं को योनि में खुजली और जलन की समस्या से गुजरना पड़ता है। विशेषज्ञों के अनुसार प्रेग्नेंसी में योनि में खुजली और जलन कई कारणों से हो सकती है। जिसमें बढ़ा हुआ डिस्चार्ज, यीस्ट इंफेक्शन, यूरीनेरी इंफेक्शन आदि प्रमुख हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि जिस तरह आप अपने शरीर के अंगों को साफ रखते हैं उसी तरह आपको अपने वेजाइना यानि योनि को साफ रखने की जरूरत होती है। आपको इसके लिए ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप कुछ घरेलू उपाय की मदद से गर्भावस्था के दौरान योनि की खुजली और जलन को दूर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं प्रेग्नेंसी में योनि में होने वाली खुजली और जलन को दूर करने के घरेलू उपाय।

विषय सूची

1. गर्भावस्था में योनि खुजली क्या है? – What is Vaginal Itching in Pregnancy in Hindi
2. गर्भावस्था में योनि में खुजली और जलन के कारण – Causes of Itching and irritation in Vagina during Pregnancy in Hindi
3. योनि में खुजली और जलन से बचने के घरेलू उपाय – Home remedies to avoid itching and burning in vagina in Hindi

4. आपको डॉक्टर से कब मिलना चाहिए? – When Should You Visit The Doctor in hindi
5. क्या योनि में खुजली से राहत के लिए ओवर-द-काउंटर क्रीम मदद कर सकती हैं? – Can Over-the-counter Creams Help in Relieving Vaginal Itching?

गर्भावस्था में योनि खुजली क्या है? – What is Vaginal Itching in Pregnancy in Hindi

गर्भावस्था में योनि खुजली क्या है? - What is Vaginal Itching in Pregnancy in Hindi

गर्भावस्था के दौरान योनि में खुजली एक ऐसी स्थिति है जिसमें योनि में और उसके आस-पास की त्वचा में खुजली और सूजन हो जाती है। गर्भावस्था के कारण योनि स्राव में वृद्धि होती है और इससे वल्वा की त्वचा में जलन हो सकती है। हालांकि, खुजली संक्रमण या किसी डिटर्जेंट, लोशन या साबुन के लिए एलर्जी की प्रतिक्रिया के कारण भी हो सकती है जो आप गर्भावस्था के दौरान उपयोग करते हैं।

(और पढ़े – योनी में खुजली, जलन और इन्फेक्शन के कारण और घरेलू इलाज…)

गर्भावस्था में योनि में खुजली और जलन के कारण – Causes of Itching and irritation in Vagina during Pregnancy in Hindi

गर्भावस्था में योनि में खुजली और जलन के कारण - Causes of Itching and irritation in Vagina during Pregnancy in Hindi

वेजाइनल टिशू ड्राइनेस – गर्भावस्था के दौरान आपके शरीर को अधिक तरल पदार्थ की जरूरत होती है। जबकि गर्भावस्था में आपके ऊतक यानि टिशू पहले की तुलना में काफी सूख जाते हैं और बदले में सूखापन, खुजली और जलन दे जाते हैं।

बहुत ज्यादा पसीना आना – गर्भावस्था के दौरान जननांगों, योनी और पैरों के चारों ओर आने वाला पसीना आपकी योनि में खुजली और जलन का कारण बन सकता है। यह खुजली गर्म और नम स्थितियों के परिणामस्वरूप आती है।

केमिकल से बने उत्पाद – कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सुगंधित पाउडर, डिटर्जेंट और कंडोम योनि पर अधिक कठोर होते हैं। इसलिए गर्भावस्था के दौरान खुजली की संभावना को खत्म करने के लिए सुगंधित उत्पादों का इस्तेमाल न करने का प्रयास करें।

यीस्ट इंफेक्शन – जब आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है, तो कैंडिडा बढ़ जाता है और एक यीस्ट इंफेक्शन होने लगता है। खासतौर से गर्भावस्था में महिलाओं को यीस्ट इंफेक्शन होने की संभावना ज्यादा रहती है।

बैक्टीरियल वेजिनोसिस – योनि का क्षेत्र बैक्टीरिया का घर माना जाता है। प्रेग्नेंसी के दौरान खराब बैक्टीरिया खुजली, सूजन, जलन के कारण एक संक्रमण पैदा करता है। यदि आप इनमें से किसी एक भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

यूरिनेरी ट्रेक्ट इंफेक्शन – यूरिनेरी ट्रेक्ट इंफेक्शन महिलाओं में होने वाले संक्रमणों में सबसे आम है। इसके पहले लक्षणों में से एक है खुजली। इसके लिए ई- कोली बैक्टीरिया जिम्मेदार है, जो तीव्र खुजली और जलन का कारण बनता है। विशेष रूप से पेशाब करते समय। आप क्रैनबेरी रस या दही के उपयोग से आसानी से यूरिनेरी ट्रेक्ट संक्रमण का इलाज कर सकते हैं।

सेक्सुअली ट्रांसमिटिड इंफेक्शन – दाद और ट्राइकोमोनिएसिस जैसे एसटीआई की विशेषता योनि में तेज खुजली, दुर्गंधयुक्त योनि स्त्राव और जलन है। यदि आप इन लक्षणों का अनुभव करते हैं तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

(और पढ़े – बैक्टीरियल वेजिनोसिस (योनि में बैक्टीरियल संक्रमण) के लक्षण, कारण, जांच, इलाज और बचाव…)

योनि में खुजली और जलन से बचने के घरेलू उपाय – Home remedies to avoid itching and burning in vagina in Hindi

आइये जानते है कि गर्भावस्था के दौरान योनि में होनी वाली खुजली को घरेलू उपायों के द्वारा कैसे ठीक किया जा सकता हैं।

योनि में खुजली और जलन से बचने का घरेलू नुस्खा बेकिंग सोडा – Pregnancy me Yoni me khujli or jalan se bachne ka gharelu nuskha baking soda in Hindi

योनि में खुजली और जलन से बचने का घरेलू नुस्खा बेकिंग सोडा - Pregnancy me Yoni me khujli or jalan se bachne ka gharelu nuskha baking soda in hindi

गर्भावस्था में अगर आपको योनि में लगातार खुजली और जलन महसूस हो तो बेकिंग सोडा सबसे अच्छा घरेलू उपाय है। इसके लिए पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं और इससे वेजाइना को साफ करें। क्योंकि बेकिंग सोडा पीएच लेवल को कम करता है।

(और पढ़े – बेकिंग सोडा के फायदे और नुकसान…)

गर्भावस्था के दौरान योनि में जलन व खुजली का इलाज वेजिनल पीएच टेस्ट – Pregnancy me Yoni me jalan or khujli ka ilaj vaginal ph test in Hindi

गर्भावस्था के दौरान योनि में जलन व खुजली का इलाज वेजिनल पीएच टेस्ट - Pregnancy me Yoni me jalan or khujli ka ilaj vaginal ph test in hindi

आप चाहें तो योनि में जलन और खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए वेजिनल पीएच टेस्ट करा सकते हैं। अच्छी बात ये है कि इस टेस्ट को आप खुद घर पर भी कर सकते हैं। मेडिकल स्टोर पर पीएच लेवल टेस्ट करने की किट आपको मिल जाएगी। लेकिन अगर जलन बहुत ज्यादा हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।

(और पढ़े – योनि में जलन के कारण और घरेलू इलाज…)

गर्भावस्था के दौरान योनि में जलन से छुटकारा के लिए करें अलसी का सेवन – Pregnancy me Yoni me jalan ke lie kare alsi ka sevan in Hindi

गर्भावस्था के दौरान योनि में जलन से छुटकारा के लिए करें अलसी का सेवन - Pregnancy me Yoni me jalan ke lie kare alsi ka sevan in hindi

महिलाओं को प्रेग्नेंसी में योनि में होने वाली जलन से छुटकारा पाने के लिए अलसी के साथ बेकिंग सोडा का सेवन करना होगा। इसके लिए अलसी को हल्का भून लें और फिर ठंडा होने पर दरदरा पीस लें। अब इसमें चुटकीभर सोडा मिलाकर खा लें और फिर पानी पी लें। आप चाहें तो अलसी को एकसाथ पीसकर एक डिब्बी में भरकर रख सकती हैं। वैसे तो आप रोज दिन में एक से दो बार इसका सेवन कर सकते हैं। लेकिन जलन होने पर भी इसका सेवन करने से 10-15 मिनट में बेहद राहत मिल जाती है। ध्यान रखें कि अलसी में बेकिंग सोडा तभी मिलाएं जब आप इसका सेवन करें।

(और पढ़े – अलसी के फायदे और नुकसान…)

गर्भावस्था में योनि में जलन व खुजली से राहत के लिए करें संभोग – Sex is best to relief from itching and burning in vagina in pregnancy in Hindi

गर्भावस्था में योनि में जलन व खुजली से राहत के लिए करें संभोग - Sex is best to relief from itching and burning in vagina in pregnancy in Hindi

योनि की खुजली से राहत पाने के लिए संभोग करना एक और उपाय है। पुरुष शुक्राणु पीएच स्तर पर कम होते हैं, इस प्रकार, संभोग करने की सलाह दी जाती है। लेकिन गर्भावस्था के दौरान सेक्स करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

(और पढ़े – गर्भावस्था के दौरान सेक्स करना, सही या गलत…)

योनि में खुजली व जलन से राहत के लिए करें बर्फ का सेक – Use a cold compress during itching and burning in vagina in pregnancy in Hindi

योनि में खुजली व जलन से राहत के लिए करें बर्फ का सेक - Use a cold compress during itching and burning in vagina in pregnancy in Hindi

गर्भावस्था में आप योनि में खुजली और जलन से परेशान हैं, तो रोजाना योनि पर बर्फ का सेक कर सकते हैं। इससे काफी आराम मिलेगा और योनि में जलन और खुजली की समस्या भी कम हो जाएगी।

(और पढ़े – योनि में खुजली के घरेलू उपाय…)

गर्भावस्था में योनि में जलन को कम करने के लिए खूब पानी पीएं – Pregnancy me yoni me jalan ko kam karne lie pie pani in Hindi

गर्भावस्था में योनि में जलन को कम करने के लिए खूब पानी पीएं - Pregnancy me yoni me jalan ko kam karne lie pie pani in hindi

अगर आप अक्सर योनि में जलन होती है तो इसे कम करने के लिए दिनभर में खूब पानी पीएं। ज्यादा पानी पीने से बार-बार पेशाब आएगी और गंदगी बाहर निकलेगी।

(और पढ़े – पानी पीने का सही समय जानें और पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित कैसे करें…)

बेकिंग सोडा पेस्ट करे गर्भावस्था के दौरान योनि में खुजली को दूर – Baking soda kare pregnancy me yoni me hone wali khujli ko door in Hindi

बेकिंग सोडा पेस्ट करे गर्भावस्था के दौरान योनि में खुजली को दूर - Baking soda kare pregnancy me yoni me hone wali khujli ko door in hindi

गर्भावस्था में योनि में खुजली की समस्या ज्यादातर महिलाओं को होती है, इसके लिए बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को उस हिस्से पर लगाएं, जहां खुजली हो रही है। आराम मिलेगा।

(और पढ़े – गुप्‍तांगों में खुजली दूर करने के घरेलू उपाय…)

गर्भावस्था में योनि में खुजली और जलन से निजात दिलाए दही – Yogurt prevents from itching and burning in vagina during pregnancy in Hindi

गर्भावस्था में योनि में खुजली और जलन से निजात दिलाए दही - Yogurt prevents from itching and burning in vagina during pregnancy in hindi

गर्भावस्था में योनि में जलन और खुजली से निजात पानी है तो रोजाना दही का सेवन करें। दही शरीर में पीएच स्तर को संतुलित बनाए रखने में मदद करता है। इसके लिए आप कम वसा वाले दही का सेवन करना होगा।

(और पढ़े – दही खाने से सेहत को होते हैं ये बड़े फायदे…)

गर्भावस्था के दौरान योनि में खुजली और जलन से बचने के आसान टिप्स – Tips to Prevent Vaginal Itching and Irritation in Hindi

गर्भावस्था के दौरान योनि में खुजली और जलन से बचने के आसान टिप्स - Tips to Prevent Vaginal Itching and Irritation in hindi

  • गर्भावस्था के दौरान हमेशा अंडर गारमेंट साफ सुथरे और धुले हुए ही इस्तेमाल करें।
  • गर्भावस्था के दौरान टाइट अंडरवियर का इस्तेमाल न करें। अगर गीलापन महसूस हो तो अंडर गारमेंट बदल लें। क्योंकि ऐसा न करने से आप खुद ही खुजली और जलन को बढ़ावा दे रहे हैं।
  • गर्भावस्था के दौरान खुजली और जलन से बचने के लिए केवल खुशबू रहित साबुन और कपड़े धोने के डिटर्जेंट का उपयोग करें।
  • गर्भावस्था में ढीले कपड़े पहनें क्योंकि तंग कपड़े हवा को पास नहीं आने देते, इससे योनि में खुजली की समस्या बढ़ जाती है। स्पैन्डेक्स या लाइक्रा से बने कपड़े पहनने से बचना चाहिए क्योंकि इनमें से हवा पास नहीं होती और योनि में पसीने के कारण खुजली और जलन की समस्या बढ़ जाती है। खासतौर से गर्भावस्था में कॉटन अंडरवियर ही पहनें, नायलॉन पैंटी पहनने से बचें।
  • आजकल प्राइवेट पाट्र्स को साफ करने के लिए अलग से कई प्रोडक्ट्स आते हैं, जो बेहद सस्ते और उपयोगी होते हैं। सामान्य तौर पर और गर्भावस्था में भी दिन में दो या तीन बार अपनी योनि को इनसे साफ जरूर करें। इनके इस्तेमाल से वेजाइना से आने वाली स्मेल व इंफेक्शन से भी राहत मिलती है।
  • सेक्स के बाद योनि को पानी से साफ जरूर करें। ऐसा करने से न तो योनि में कभी जलन होगी और ना खुजली।
  • यदि वेजाइना से होने वाले डिस्चार्ज से दुर्गंध आ रही है या यूरीन करते समय जलन महसूस हो तो नजरअंदाज करने की गलती न करें। इसके लिए आप तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
  • अगर आप गर्भावस्था के दौरान योनि में खुजली और जलन से राहत पाना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। इससे इंफेक्शन नहीं बढ़ता बल्कि सारे टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं और अजीब दुर्गंध से भी राहत मिलती है।
  • रात को सोने से पहले अंडरवियर जरूर चेंज करें, आपको आराम मिलेगा।
  • प्रेग्नेंसी में योनि में जलन या खुजली हो तो खुद से किसी प्रकार की दवाई न लें। बल्कि इस समस्या के लिए डॉक्टर से संपर्क करना बेहद जरूरी है।

(और पढ़े – योनि को स्वस्थ और साफ कैसे रखें…)

आपको डॉक्टर से कब मिलना चाहिए? – When Should You Visit The Doctor in Hindi

आपको डॉक्टर से कब मिलना चाहिए? - When Should You Visit The Doctor in hindi

यदि गर्भावस्था के दौरान आपको योनि में खुजली होती है या गर्भावस्था के दौरान योनि में जलन होती है, जो दूर नहीं होती है और साथ में दुर्गंधयुक्त स्राव और दर्द जैसे लक्षण भी होते हैं, तो आपको अपने डॉक्टर से तुरंत एसटीडी और संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सलाह लेनी चाहिए। प्रारंभिक गर्भावस्था में योनि में खुजली हार्मोनल परिवर्तन या संक्रमण के कारण हो सकती है। आपको अपने चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए यदि खुजली लंबे समय तक बनी रहती है। गर्भावस्था के दौरान योनि में खुजली बहुत आम है और इसका सटीक कारण निर्धारित करने के बाद डॉक्टर द्वारा सही तरीके से इलाज किया जा सकता है। जलन से बचने के लिए योनि को साफ और सूखा रखें। अपने डॉक्टर से पूछे बिना योनि में खुजली के इलाज के लिए किसी भी दवा का उपयोग न करें।

(और पढ़े – गर्भावस्था में योनि में दर्द के कारण और उपचार…)

क्या योनि में खुजली से राहत के लिए ओवर-द-काउंटर क्रीम मदद कर सकती हैं? – Can Over-the-counter Creams Help in Relieving Vaginal Itching?

क्या योनि में खुजली से राहत के लिए ओवर-द-काउंटर क्रीम मदद कर सकती हैं? - Can Over-the-counter Creams Help in Relieving Vaginal Itching?

डॉक्टर हाइड्रोकार्टिसोन क्रीम के उपयोग की सलाह नहीं देते हैं क्योंकि वे त्वचा के टूटने में योगदान करते हैं, जिससे खुजली बढ़ जाती है। लिडोकेन जेल, जो एक शुद्ध संवेदनाहारी है, योनि खुजली से राहत के लिए अच्छा साबित होता है, जो महिलाएं जननांग खमीर संक्रमण (yeast infection) का अनुभव करती हैं, वे कभी-कभी ओवर-द-काउंटर खमीर संक्रमण क्रीम का उपयोग करती हैं। ये क्रीम खुजली से छुटकारा दिला सकती हैं।

(और पढ़े – योनि में यीस्‍ट इंफेक्‍शन के घरेलू उपाय इन हिंदी…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Reference

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration