प्रेगनेंसी के दौरान योगाभ्यास करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस दौरान आपको अपनी मन की शांति बनाए रखना बहुत जरूरी है। जब आपका मन शांत होगा तभी आप ज्यादा परेशानी के बिना बच्चे को जन्म दे पाएंगी। ऐसे में प्रेगनेंसी में योग करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। योग प्रसव के दौरान मन व शरीर को भी केंद्रित रखने में मदद करता है। हर दिन प्री नेटल योग करने से आपका शरीर क्रियाशील रहता है और गर्भावस्था में आमतौर पर होने वाली समस्याएं जैसे कब्ज और उल्टी आने से भी बचाता है। ऐसे में आईए आपको बताते है कि प्री नेटल योग करने से आपको क्या-क्या फायदा होगा।
(और पढ़े –गर्भावस्था के दौरान उल्टी रोकने के घरेलू उपाय)
प्रेगनेंसी के दौरान हार्मोंन्स में बदलाव होता है। साथ ही समय बीतने के साथ ही आपके पेट में पल रहा बच्चा धमाचौकड़ी मचाना शुरू कर देता है। जिसके कारण आपको नींद लेना मुश्किल हो जाता है। नींद पूरी नहीं होने के कारण आपको थकान महसूस हो सकती है। कई शोध बताते है कि यदि मां चौथे महीने से ध्यान या योग करना शुरू कर दें तो आपको अच्छी नींद आएगी।
(और पढ़े – क्या सच में गोरा बच्चा पैदा करने का उपाय है गर्भावस्था में केसर का सेवन?)
प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर की सलाह लेकर आसन कर सकते है। प्री नेटल योग में जिन आसन को किया जाता है उनमें गर्भवती मां व बच्चों दोनों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। प्री-नेटल योगा कमर दर्द, सिर दर्द और मॉर्निंग सिकनेस से भी निजात दिलाने में मदद करता है।
(और पढ़ें – प्रेगनेंसी में किये जाने वाले योग)
गर्भावस्था के दौरान यदि प्रतिदिन कुछ आसन करती हैं तो प्रसव के बाद ठीक होने में कम समय लगता है। प्रेगनेंसी के चौथे महीने से आप चाहे तो ये योग और आसान को कर सकती है जिससे आपको काफी फायदा होगा। आइए जानते है कौन- कौन से योग आप गर्भावस्था के दौरान कर सकती है।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…