सर्दियों में ऐसे करें स्किन की देखभाल सर्दियों का मोसम स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम को लेके आता है, आपने कभी सोंचा है कि इन दिनों आपकी स्किन इतनी रूखी रूखी क्यों नजर आने लगी है? ऐसा इसलिये हो रहा है क्योंकि मौसम ठंडा होने लगा है । ऐसे में जब आप बाहर जाते है तो बाहर की हवा ड्राई और ठंडी में होती है, जिससे आपके शरीर की स्किन में जो नमी होती है वह जल्दी सूख जाती है जिससे स्किन रूखी, टाइट और छिलने लगती है।
सर्दियों में हमारी स्किन को नमी सोखने में काफी परेशानी होती है। इसलिये आपको चाहिये कि आप सर्दियों से जुड़ी स्किन केयर को अभी से अपनाना शुरु कर दें, जिससे आगे चल कर आपको कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इस मौसम में देर तक नहाने से बचना चाहिए। साथ ही साबुन का प्रयोग कम से कम करना चाहिए और स्क्रब का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। सर्दी के मौसम में त्वचा को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। हम आपको बता रहे हैं-
ठंड में साबुन का कम इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि साबुन त्वचा की शुष्कता को और बढ़ा देती है। बाजार में ऐसे भी साबुन उपलब्ध हैं जो ऑइल बेस्ड होते हैं, आप उनका उपयोग सर्दियों स्किन केयर के लिए भी ट्राई कर सकते हैं।
चेहरे, हाथों आदि की नमी को बनाए रखने के लिये नियमित रूप से कोकोआ बटर, दूध की मलाई, मक्खन, कोल्ड क्रीम, मॉइश्चराइजर आदि से मालिश करती रहें। इससे त्वचा की नमी खोएगी नहीं और बरकरार रहेगी।
आपको इन दिनों ऐसी डाइट लेनी चाहिये जिसमे ओमेगा 3 फैटी एसिड हो। इसके साथ ही मुठ्ठीभर मेवे रोज़ खाने चाहिये क्योकि इनमें विटामिन ई पाया जाता है। यह अंदर से आपके शरीर को और स्किन को पोषण पहुंचाएगा। सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए काजू और बादाम तो आपको रोज ही लेने हैं साथ में कोशिस करें कि घी और बटर भी खाएं।
इस मौसम में ज्यादा देर गर्म पानी से ना नहाएं। स्नान करते समय पानी में कुछ बूँदें बेबी ऑइल, ऑलिव ऑइल या बॉडी ऑइल की भी डाल सकती है। इससे त्वचा मुलायम बनी रहेगी और फटेगी नहीं। आप चाहें तो स्टीम बाथ भी ले सकती हैं।
मुल्तानी मिट्टी या ऐसे फेस पैक जो स्किन को ड्राई बनाते हैं, उसे ना लगाएं। इसके बदले क्लीजिंग मिल्क और ऐसे पैक लगाएं जिनमें तेल मिला हो।
रोज़ नहाने के पहले और बाद में अपने शरीर की अच्छी तरह से तेल की मालिश करे। अगर तेल सरसों या नारियल का है तो और भी अच्छी बात है। तेल की मालिश करने के बाद 15-20 मिनट तक धूप सेंकना और भी फायदेमंद रहता है। ऐसा करने से त्वचा की नमी बनी रहेगी।
जब स्किन से नमी छिनती है तो हमारी त्वचा रूखी हो जाती है। इसलिये सर्दियों में स्किन के रूखेपन को दूर करने के लिए हमेशा त्वचा को हाईड्रेट रखने के लिए पानी पीते रहें। इसके लिये आपको दिन में कम से कम 2 लीटर पानी पीना होगा।
नियमित रूप से स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाएं। ठण्ड/सर्दी में त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की ज़रुरत होती है। इसलिए ठंड में ऐसा माइस्चाराइजर लगाएं जिसमें तेल मिला हो ना कि वह वॉटर बेस हो। उदाहरण के तौर पर आप नाइट क्रीम का प्रयोग कर सकती हैं। यदि स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो ऐसा मॉइस्चराइजर लगाए जिसमें लैक्टिक एसिड मिला हो। अपनी स्किन को हफ्ते में एक बार हल्का स्क्रब करना ना भूलें। आप पपीते या पाइनएप्पल से हेर्वल स्क्रब तैयार कर सकती हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…