महिला स्वास्थ्य की जानकारी

प्रोजेस्टेरोन के कार्य एवं गर्भावस्था में इसकी भूमिका – Progesterone Functions and its Role in pregnancy in Hindi

Progesterone hormone in Hindi महिलाओं के शरीर में प्रोजेस्टेरोन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह एक ऐसा हार्मोन है जो महिलाओं के शरीर के विभिन्न कार्यों में भाग लेता है। यही कारण है कि ज्यादातर महिलाएं मेनोपॉज के समय कुछ विशेष लक्षणों (sign) को कम करने के लिए प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन (estrogen) का कंबिनेशन लेती हैं। इसके अलावा कुछ महिलाएं स्वस्थ प्रेगनेंसी के लिए प्रोजेस्टेरोन के सप्लिमेंट लेती हैं। प्रोजेस्टेरोन के कार्य एवं गर्भावस्था में इसकी भूमिका क्या होती है आइये जानते है।

विषय सूची

1. प्रोजेस्टेरोन क्या है – What is Progesterone in Hindi
2. प्रोजेस्टेरोन की कमी के कारण – Causes of Low Progesterone Levels in Hindi
3. प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की कमी के लक्षण – Symptoms of low progesterone in Hindi
4. गर्भावस्था में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की कमी के लक्षण – Symptoms of progesterone deficiency in pregnancy
5. महिलाओं में प्रोजेस्टेरोन की भूमिका – Role of Progesterone hormone in Women in Hindi
6. प्रोजेस्टेरोन हार्मोन के कार्य – Functions of progesterone hormone in Hindi
7. प्रोजेस्टेरोन हार्मोन बढ़ाने वाले पदार्थ – Food to increase progesterone in Hindi

प्रोजेस्टेरोन क्या है – What is Progesterone in Hindi

Progesterone hormone एक फीमेल सेक्स हार्मोन है जो महिलाओं के शरीर में स्वतः बनता है। यह हार्मोन मुख्य रूप से अंडाशय (ovaries) में बनता है और महिलाओं को प्रति माह होने वाले मासिक धर्म, प्रेगनेंसी एवं प्रजनन क्षमता (fertility) बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आमतौर पर प्रोजेस्टेरोन का मुख्य कार्य गर्भाशय (uterus) को गर्भावस्था के लिए तैयार करना होता है। हर महीने मासिक धर्म होने के बाद प्रोजेस्टेरोन गर्भाशय की लाइनिंग को पतला कर निषेचित अंडे के लिए तैयार करने में मदद करता है। इसके अलावा यह हार्मोन स्तन के विकास में भी सहायता करता है।

प्रोजेस्टेरोन की कमी के कारण – Causes of Low Progesterone Levels in Hindi

शरीर में प्रोजेस्टेरोन की कमी होने के आमतौर पर कई कारण होते हैं। शरीर में इस हार्मोन की कमी हो जाने पर पीरियड में अत्यधिक ब्लीडिंग होने साथ ही त्वचा शुष्क पड़ जाती है, नींद की समस्या (insomnia) के साथ वजन भी बढ़ने लगता है। आइये जानते हैं कि शरीर में किन कारणों से प्रोजेस्टेरोन की कमी होती है।

प्रोजेस्टेरोन की कमी का कारण एस्टोजन का बढ़ना – Causes of Low Progesterone High Estrogen in Hindi

शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन एक दूसरे को बैलेंस करने का कार्य करते हैं। लेकिन जब किन्हीं कारणों से एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ जाता है तो प्रोजेस्टेरोन का लेवल कम हो जाता है क्यों कि एस्ट्रोजन की अधिक मात्रा प्रोजेस्टेरोन के उत्पादन (production) को रोक देती है। जिसके कारण महिलाओं के शरीर में इस हार्मोन की कमी हो जाती है।

(और पढ़े – एस्ट्रोजन हार्मोन की महिलाओं के शरीर में भूमिका)

एक्सरसाइज और पोषण की कमी – Lack of Exercise and Poor Nutrition

प्रोजेस्टेरोन के उत्पादन में रेगुलर एक्सरसाइज और संतुलित आहार (balanced diet) की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक्सरसाइज या शारीरिक क्रिया की कमी से हार्मोन उत्पन्न करने वाली ग्रंथियां इस हार्मोन को बनाना बंद कर देती है। इसके अलावा असंतुलित भोजन एवं खराब जीवनशैली के कारण  मोटापा बढ़ता है जिसके कारण एस्ट्रोजन अधिक जमा होने लगता है और प्रोजेस्टेरोन का स्तर कम हो जाता है।

प्रोजेस्टेरोन की कमी का कारण होता है तनाव – Chronic Stress Causes of Low Progesterone in Hindi

अधिक तनाव (stress) लेने के कारण शरीर में कार्टिसोल नामक स्ट्रेस हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है जिसके कारण प्रोजेस्टेरोन का लेवल घट जाता है।इसलिए शरीर में प्रोजेस्टेरोन की कमी होने के कारणों में स्ट्रेस सबसे अहम कारण माना जाता है।

(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय)

दवाओं के कारण प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की कमी होना – Medications Ke Karan Progesterone Ki kami Hona

कुछ विशेष दवाएं जैसे स्टेरॉयड और हार्मोनल थेरेपी प्रोजेस्टेरोन के स्तर को प्रभावित करती हैं। इसके अलावा कुछ अन्य दवाएं शरीर की अवशोषण क्षमता और प्रोजेस्टेरोन के प्रभावी तरीके से उपयोग को बाधित करती हैं जिसके कारण इनका स्तर घट जाता है।

(और पढ़े – गर्भनिरोधक दवाओं और उनके शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानें

)

प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की कमी के लक्षण – Symptoms of low progesterone in Hindi

यदि किसी महिला के शरीर में प्रोजेस्टेरोन की कमी हो जाती है तो उसे गर्भधारण करने में परेशानी होती है। जब अंडाशय अंडे को रिलीज रता है तब प्रोजेस्टेरोन का स्तर बढ़ जाता है। यह गर्भाशय को निषेचित अंडे ग्रहण करने में मदद करता है। प्रेगनेंसी से पहले लड़कियों और महिलाओं के शरीर में प्रोजेस्टेरोन की कमी होने के मुख्य लक्षण निम्न हैं।

  • माइग्रेन की समस्या और सिरदर्द होना
  • मूड बदलते रहना एवं चिंता तथा डिप्रेशन होना
  • माहवारी का अनियमित होना
  • असामान्य रूप से ब्लीडिंग होना
  • पीरियड न होना
  • अंडाशय (ovary) का ठीक तरीके से काम न करना
  • जी मिचलाना
  • स्तन कोमल हो जाना

प्रेगनेंसी के दौरान भी महिलाओं के शरीर में प्रोजेस्टेरोन की कमी हो जाती है। इस दौरान निम्न लक्षण दिखायी देते हैं।

गर्भावस्था में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की कमी के लक्षण – Symptoms of progesterone deficiency in pregnancy

(और पढ़े – गर्भपात के बाद होने वाली समस्‍याएं)

महिलाओं में प्रोजेस्टेरोन की भूमिका – Role of Progesterone hormone in Women in Hindi

प्रोजेस्टेरोन एक ऐसा हार्मोन है जो अंडाशय और एड्रिनल ग्रंथियों से स्रावित होता है। यह हार्मोन महिलाओं के शरीर की विभिन्न क्रियाओं को नियंत्रित एवं उत्तेजित करता है और प्रेगनेंसी को बनाए रखने में मदद करता है। हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी में एस्ट्रोजन के साथ संयोजन (combination) के रूप में भी प्रोजेस्टेरोन का उपयोग किया जाता है। यह शरीर में पहुंचने वाले एस्ट्रोजन की मात्रा को नियंत्रित करने का कार्य करता है। एक रिसर्च में पाया गया है कि यदि एस्ट्रोजन को प्रोजेस्टेरोन के साथ न देने पर ब्रेस्ट कैंसर और गर्भाशय कैंसर का खतरा रहता है।

प्रोजेस्टेरोन हार्मोन के कार्य – Functions of progesterone hormone in Hindi

  • यह हार्मोन शरीर को प्रेगनेंसी के लिए तैयार करने में मदद करता है।
  • यह सेक्स करने की इच्छा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और हर महीने होने वाले मासिक धर्म को भी रेगुलेट करता है।
  • गर्भावस्था के दौरान यह हार्मोन स्तन में दूध उत्पन्न करने वाली ग्रंथियों (milk producing glands) के विकास को बढ़ावा देता है।
  • युवावस्था में लड़कियों के स्तन के विकास में यह हार्मोन सहायक होता है।
  • गर्भाशय में निषेचित अंडे को सही तरीके से प्रत्यारोपित होने में यह हार्मोन आवश्यक होता है।
  • गर्भावस्था के दौरान भी प्रोजेस्टेरोन गर्भनाल (placenta) में बनता है और यह पूरी प्रेगनेंसी के दौरान बढ़ता रहता है।
  • प्रेगनेंट होने के बाद उच्च मात्रा में एस्ट्रोजन एवं प्रोजेस्टेरोन का संयोजन आगे होने वाले अंडोत्सर्ग (ovulation) से बचाता है।

(और पढ़े – ब्रेस्ट मिल्क (मां का दूध) बढ़ाने के लिए क्या खाएं)

प्रोजेस्टेरोन हार्मोन बढ़ाने वाले पदार्थ – Food to increase progesterone in Hindi

शरीर में प्रोजेस्टेरोन की कमी होने पर आमतौर पर दवाओं सहित प्रोजेस्टेरोन युक्त भोजन लेकर शरीर में इस हार्मोन के स्तर को बढ़ाया जा सकता है। आइये जानते हैं कि प्रोजेस्टेरोन का स्तर बढ़ाने का तरीका क्या है।

प्रोजेस्टेरोन हार्मोन बढ़ाने के लिए विटामिन बी 6

विटामिन बी 6 लिवर की क्रिया को ठीक रखता है और हार्मोन के स्तर को भी बैलेंस करने में मदद करता है। विटामिन बी 6 प्राप्त करने के लिए टूना मछली, पालक, केला, आलू, सूरजमुखी का बीज (sunflower seed) और लीन रेड मीट का सेवन करना चाहिए। इससे शरीर में प्रोजेस्टेरोन का स्तर बढ़ता है।

जिंक से बढ़ता है प्रोजेस्टेरोन हार्मोन

छोले बनाने वाले चने (Chickpeas) में उच्च मात्रा में जिंक पाया जाता है जो प्रजनन की क्षमता को बढ़ता है। यह शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन के स्तर को घटने नहीं देता है और प्रेगनेंसी के दौरान भ्रूण के विकास में सहायता करता है। शेल फिश (hellfish), बादाम, सेम और राजमा और लौकी से पर्याप्त जिंक प्राप्त किया जा सकता है।

विटामिन सी प्रोजेस्टेरोन हार्मोन बढ़ाने के लिए

विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट का कार्य करता है और अंडाशय में स्वस्थ अंडों के उत्पादन में मदद करता है। संतरे, ब्रोकली, डार्क हरी सब्जियों में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। इसलिए शरीर में प्रोजेस्टेरोन का स्तर बढ़ाने के लिए इस खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago