Promise Day In Hindi: प्रमिस डे है यानि वादा करने का दिन। वेलेंटाइन वीक के पांचवें दिन यानि 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। आमतौर पर यह माना जाता है कि प्यार को हमेशा के लिए एक नाम देने, एक वादे और देखभाल की जरूरत पड़ती है। सच्चा प्यार और स्नेह देने के लिए प्रॉमिस डे के दिन वादा करने का काफी महत्व है। यह खास दिन प्रेमी प्रेमिकाओं और कपल्स के जीवन में एक नवीनता और संतुष्टि लाता है।
वादा करने के बाद कपल्स एक दूसरे के प्रति अधिक जिम्मेदार और प्रतिबद्ध महसूस करते हैं। प्रेमी और जोड़े प्रॉमिस डे के दिन एक दूसरे को प्रॉमिस कार्ड भेजकर, अपने प्रियजनों का हाथ अपने हाथों में लेकर और भी कई तरीकों से वादा करते हैं। कुछ प्रेमी प्रसिद्ध स्थानों पर जाते हैं ताकि वे इस दिन किए गए वादे को यादगार और अद्वितीय बना सकें।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रॉमिस डे कब और क्यों मनाया जाता है (promise day kyu manate hai), प्रॉमिस डे कैसे मनाएं के बारे में।
वादा करने का दिन यानि प्रॉमिस डे फरवरी माह में मनाया जाता है। वास्तव में सात फरवरी से वेलेंटाइन वीक शुरू होता है, इसी वेलेंटाइन वीक के पांचवें दिन यानि 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। प्रॉमिस डे के दिन वैसे तो सभी लोग अपने जीवन में खास स्थान रखने वाले व्यक्ति से एक मजबूत प्रॉमिस कर सकते हैं लेकिन यह विशेष दिन कपल्स के बीच ज्यादा लोकप्रिय है।
इसका कारण यह है कि प्रॉमिस डे लव वीक में पड़ता है और वेलेंटाइन वीक का आठों दिन वास्तव में प्रेमियों के लिए ही होता है। प्रॉमिस डे समर्पण, एक दूसरे का साथ निभाने का वादा, सुख दुख में साथ देने का वादा और हर परिस्थिति में एक दूसरे के साथ खड़ा होने का वादा करने का त्योहार है।
(और पढ़े – वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है जानें इसके पीछे की रोमांचक कहानी…)
कहा जाता है कि जो लोग रोज रोज वादे करते हैं, वो ऐसे इंसान होते हैं जो वादा तो कर देते हैं लेकिन उसे निभाते नहीं हैं। वास्तव में किसी से रोज वादा करने का कोई महत्व भी नहीं होता है। इसलिए इसके लिए एक विशेष दिन निर्धारित किया गया है जिस दिन वादा करने वाले से वादा लेने वाले को पूरी उम्मीद रहती है कि वह अपना वादा पूरा करेगा।
चूंकि प्रेमी प्रेमिकाओं के बीच शादी करने का वादा, ताउम्र साथ निभाने का वादा और पूरी जिंदगी ऐसे ही प्यार करने का वादा सबसे बड़ा वादा होता है। यही कारण है कि लोग एक खास दिन प्रॉमिस डे मनाते हैं।
(और पढ़े – जानिए रोज डे क्यों मनाते हैं और गुलाबों के रंग का मतलब क्या है…)
वैसे तो दिवस कोई भी हो, लोग अपने अपने तरीके से इसे मनाने की प्लानिंग पहले से ही कर लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि प्रॉमिस डे आपको इस तरह से मनाना चाहिए, ताकि आप जो वादा करें वह आपके पार्टनर या किसी खास व्यक्ति को झूठा न लगे।
इसलिए मजाक के मूड में बिल्कुल भी न रहें और कोई भी वादा सोच समझकर और गंभीरता के साथ करें ताकि आपके वादे का महत्व समझ में आये। तो आइये जानते हैं कि प्रॉमिस डे अनोखे तरीके से कैसे मनाएं।
(और पढ़े – जानिए प्रपोज डे कब और क्यों मनाते हैं, प्रपोज डे पर क्या गिफ्ट दें…)
अगर आप किसी भी व्यक्ति से प्रॉमिस डे पर वादा करना चाहते हैं तो वादों की कोई लिस्ट न बनाएं। जो भी वादा करें सोच समझकर और पूरे दिल से करें। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि इस स्पेशल डे पर आपको ऐसा वादा करना चाहिए जिसे आप निभा सकें। इसलिए हम आपका काम आसान करते हुए यह बताने जा रहे हैं कि प्रॉमिस डे पर आप किस तरह का प्रॉमिस कर सकते हैं।
(और पढ़े – चॉकलेट डे कब और क्यों मनाया जाता है…)
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)
(और पढ़े – टेडी बियर डे कब और क्यों मनाया जाता है…)
प्रॉमिस डे कब और क्यों मनाया जाता है, प्रॉमिस डे कैसे मनाएं (Promise Day kab kyon aur kaise manaya jata hai) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…