हेल्थ टिप्स

प्रोस्टेट स्वास्थ्य में सुधार के तरीके – Prostate Health Herbal Supplements In Hindi

Prostate Health in Hindi प्रोस्टेट स्वस्थ रखना बहुत ही आवश्यक हैं, यह एक स्वस्थ शरीर का हिस्सा हैं, प्रोस्टेट एक पौरुष ग्रंथि हैं। प्रोस्टेट का सही से ध्यान न रखना और इसे नजर अंदाज करना आपके लिए बहुत मंहगा पड़ सकता हैं, यह प्रोस्‍टेट कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों को जन्म दे सकता हैं। कुछ लोग शर्म के कारण प्रोस्टेट की समस्या को छुपाते हैं लेकिन इससे समस्या और अधिक गंभीर हो सकती हैं। आइये प्रोस्टेट को स्वस्थ रखने के तरीके को विस्तार से जानते हैं।

विषय सूची

1. प्रोस्टेट क्या हैं – what is prostate in Hindi
2. प्रोस्टेट में होने वाले रोग – Prostate diseases in Hindi
3. पुरुषों के लिए प्रोस्‍टेट को स्‍वस्‍थ रखने के उपाय – natural remedies for prostate in Hindi

प्रोस्टेट क्या हैं – what is prostate in Hindi

प्रोस्टेट पुरुषों में पाया जाने वाला एक अंग हैं जिस पौरुष ग्रंथि कहते हैं। प्रोस्टेट पुरुषों में मूत्राशय के नीचे होता हैं जो वीर्य को पैदा करता हैं। यह प्रजनन प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, इसके बिना प्रजनन संभव नहीं हैं। यह एक अखरोट के आकार सामान होता हैं, इसका विकास पुरुष के जीवन भर में होता हैं। इसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ हो सकती हैं। आइये प्रोस्टेट को स्वस्थ रखने के उपाय जानते हैं।

प्रोस्टेट में होने वाले रोग – Prostate diseases in Hindi

प्रोस्टेट में कई प्रकार की बीमारियाँ हो सकती हैं पर इसमें होने वाली सबसे गंभीर समस्या प्रोस्टेट कैंसर हैं।

प्रत्येक 10 लोगो में से 1 व्यक्ति अपने जीवन काल में प्रोस्टेट कैंसर का रोग होता हैं। प्रोस्टेट कैंसर का खतरा उम्र के साथ बढ़ता जाता हैं।

प्रोस्टेट कैंसर का समय पर इलाज नहीं होता हैं तो यह आपके जीवन को समाप्त कर सकता हैं।

आइये प्रोस्टेट को स्वस्थ रखने के उपाय को जानते हैं।

(और पढ़े – प्रोस्टेट कैंसर क्या है, कारण, लक्षण, जांच और इलाज…)

पुरुषों के लिए प्रोस्‍टेट को स्‍वस्‍थ रखने के उपाय – natural remedies for prostate in Hindi

प्रोस्टेट की बीमारियों से बचने और उसे स्वस्थ रखने के लिए कुछ घरेलू उपचार इस प्रकार हैं-

सूखे मेवा या नट्स से रखें प्रोस्टेट स्वस्थ –  Keep Prostate Healthy With Nuts in Hindi

हम सब सूखे मेवा से अच्छे से परिचित हैं यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं, यह आपके कोलेस्ट्रॉल को कम कर के मस्तिष्क को स्वस्थ रखता हैं ब्राजील नट्स विटामिन E और कैल्शियम से भरपूर होते हैं और पोषक तत्व के अच्छे स्त्रोत होते हैं, यह प्रोस्टेट कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं। नट्स का अधिक सेवन आपके वजन को बढ़ा के आपको मोटा कर सकता हैं इसलिए इसका सेवन कम करें। इसमें ओमेगा-3 फेटी एसिड होता है जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक होते हैं।

(और पढ़े – ड्राई फ्रूट्स के फायदे और नुकसान…)

ग्रीन टी से रखें स्वस्थ प्रोस्टेट – Green tea for healthy prostate in Hindi

एक शोध से पता चला ग्रीन टी प्रोस्टेट के कैंसर से बचने में मदद करती हैं। इसेक अलावा ग्रीन टी के और भी लाभ हैं यह हमारे शरीर में कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करती हैं। यह स्मृति को बढ़ाती हैं और ध्यान को केंद्रत करने में भी मदद करती हैं इसके लिए आप पुदीना ग्रीन टी और ग्रीन टी राईस का प्रयोग कर सकते हैं यह आपके प्रोस्टेट को स्वस्थ रखेगी।

(और पढ़े – ग्रीन टी पीने के फायदे और नुकसान…)

प्रोस्टेट कैंसर से बचाए फल और सब्जियां – Fruits and vegetables saved from prostate cancer in Hindi

सब्जी और फलों का प्रयोग तो सभी लोग अपने भोजन को स्वादिष्ट बनाने में करते ही हैं, ताजे फल और हरी सब्जियों में अधिक मात्रा में पोषक तत्व होते  हैं जो प्रोस्टेट में होने वाले कैंसर से हमारी रक्षा करते है, हरे पत्तेदार सब्जियों में पाए जाने वाले यौगिकों में कैंसर पैदा करने वाले पदार्थों को तोड़ने की क्षमता होती हैं। एक पोषक तत्व वाला भोजन कैंसर की गति को धीमा कर सकता हैं। और यह हमारे शरीर को भी स्वस्थ रखता हैं।

(और पढ़े – क्या खाने से कैंसर का खतरा कम किया जा सकता है…)

प्रोस्टेट स्वास्थ्य के लिए टमाटर और अन्य लाल खाद्य पदार्थ – Eat tomatoes and other red foods for healthy prostate in Hindi

प्रोस्टेट को स्वस्थ रखने के लिए लाल रंग वाली खाद्य सामग्री जैसे टमाटर, तरबूज और अन्य खाद्य पदार्थ का सेवन बहुत ही लाभदायक होता हैं, इन खाद्य पदाथों का लाल इनमे पाए जाने लाइकोपीन के कारण होता हैं यह लाइकोपीन एक एंटीऑक्सीडेंट हैं। एक अध्ययन से पता चला हैं कि टमाटर, तरबूज और लाल रंग के खाद्य पदार्थ का सेवन करते हैं उनमे प्रोस्टेट कैंसर की सम्भावना कम जाती हैं। अच्छे पके हुए लाल टमाटर में अधिक मात्रा में लाइकोपीन होता हैं इसलिए पूरी तरह से पके हुए टमाटर का सेवन करें।

(और पढ़े – टमाटर के फायदे और नुकसान…)

ओमेगा -3 समृद्ध पदार्थ रखें प्रोस्टेट को स्वस्थ – Eat omega-3 rich foods for healthy prostate in Hindi

ओमेगा -3 प्रोस्टेट को कैंसर से बचने के लिए एक अच्छा उपचार हो सकते हैं ओमेगा-3 में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, यह सूजन से लड़ने में मदद करता हैं, यह कोलेस्ट्रोल को कम करता हैं और उच्च रक्तचाप को कम करने में मदद करता हैं। हालांकि प्रोस्टेट के स्वास्थ के पशु वसा का प्रयोग नहीं करना चाहिए पर ओमेगा-3 प्रोस्टेट को स्वस्थ रखने में मदद करता हैं।

(और पढ़े – ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर 10 खाद्य पदार्थ…)

प्रोस्टेट के कैंसर से बेरीस करें रक्षा – Berries Protect from prostate cancer in hindi

स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी और रास्पबेरी जैसे बेरीस विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पर्याप्त मात्रा में होता हैं, इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं जो हमारी कोशिकाओं पर मुक्त वायरस के हमले से बचा के हमें स्वस्थ रखने मदद करते हैं। एक कप स्ट्राबेरी में लगभग 90 मिलीग्राम विटामिन c होता हैं  यह विटामिन C पेशाब को बढ़ा देता हैं और सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – स्‍ट्रॉबेरी के फायदे और नुकसान…)

प्रोस्टेट को स्वस्थ रखने के उपाय प्राकृतिक खाद्य पदार्थ – Keep Prostate Healthy With Natural Foods in Hindi

प्रोस्टेट को स्वस्थ रखने के लिए प्राकृतिक खाद्य पदार्थो का सेवन करना बहुत ही लाभदायक होता हैं प्रोटीन की प्राप्ति के लिए आप मांस के स्थान पर पौधे के प्रोटीन का प्रयोग करें यह आपके प्रोस्टेट के लिए बहुत अच्छा रहता हैं, इसके लिए आप फलियां (Beans), चिया और भांग के बीज का प्रयोग कर सकते हैं यह प्रोटीन और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व से भरे होते है। एक कप ब्लेकबैरी में लगभग 15 ग्राम प्रोटीन और 15 ग्राम फाइबर होता हैं जो हमारे प्रोस्टेट को स्वस्थ रखते हैं।

(और पढ़े – भांग के सेवन से होते हैं ये 9 औषधीय स्वास्थ्य लाभ…)

प्रोस्‍टेट को स्‍वस्‍थ रखने के लिए जरूरी है पानी – Keep Water Healthy Prostate in Hindi

अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए अधिक से अधिक पानी का सेवन करना चाहिए, यह प्रोस्टेट कैंसर और अन्य विभिन्न प्रकार की बिमारियों से हमारी रक्षा करता हैं। अधिक पानी पीने से पेशाब में भी वृद्धि होती हैं। यह पाचन को ठीक करके शरीर को स्वस्थ रखता हैं।

(और पढ़े – डिहाइड्रेशन से बचने के घरेलू उपाय, जानलेंगें तो कभी नहीं होगी पानी की कमी…)

प्रोस्टेट को स्वस्थ रखने के लिए धूम्रपान बंद करें – Stop smoking for healthy prostate in Hindi

अगर आप अपने प्रोस्टेट को स्वस्थ रखन चाहते हैं तो आपको धुम्रपान को बंद करना होगा, यह बहुत ही नुकसानदायक होता हैं, प्रोस्टेट कैंसर के रोगी जो धुम्रपान करते हैं वह अपनी बीमारी को और अधिक बढ़ा रहे हैं इसके कारण उनको अपना जीवन भी गवाना पड़ सकता हैं। धुम्रपान करने वाले लोगों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा अधिक रहता हैं। इसेक कारण और भी अनेक प्रकार की शारीरिक बीमारियाँ हो सकती हैं।

(और पढ़े – स्मोकिंग की आदत कैसे लगती है, इसके नुकसान और छोड़ने के तरीके…)

प्रोस्टेट को स्वस्थ रखने के लिए करें व्यायाम – Make time for exercise for healthy prostate in Hindi

अधिक वजन और मोटापा के कारण भी प्रोस्टेट कैंसर हो सकता हैं, इसके लिए आप नियमित रूप से व्यायाम करें जो आपके वजन को कम करने में मदद करेगा और आपको प्रोस्टेट कैंसर जैसी गंभीर बिमारियों से रक्षा करेगा। यह पेट के चयापचय में वृद्धि करती हैं। इसके लिए आप घूमना, दौड़ना, साइकिल चलाना और तैराकी आदि को कर सकते हैं।

(और पढ़े – मोटापा कम करने के लिए करे एरोबिक्स…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago