Pumice stone in Hindi जानें प्यूमिक (झावा पत्थर) स्टोन क्या है, फायदे और उपयोग कैसे करें के बारे में। प्यूमिक स्टोन एक खुरदरा पत्थर है जिसे त्वचा पर घुमाने या मसाज करने से यह घर्षण का कार्य करता है और त्वचा की गंदगी को साफ कर देता है। आमतौर पर महिलाएं इस स्टोन का ज्यादा उपयोग करती हैं और इससे होने वाले फायदों के कारण यह पत्थर काफी लोकप्रिय भी है। इस लेख में हम आपको प्यूमिक स्टोन क्या है और इसके उपयोग एवं फायदों के बारे में बताएंगे।
विषय सूची
1. प्यूमिक स्टोन क्या है – What is pumice stone in Hindi
2. प्यूमिक स्टोन का उपयोग कैसे करें – How to use pumice stone in Hindi
3. प्यूमिक स्टोन के फायदे – Benefits of pumice stone in Hindi
Pumice stone प्यूमिक स्टोन एक प्रकार का ज्वालामुखीय चट्टान है जिसका निर्माण लावा और मैग्मा के ठंडा होने से होता है। इसे आमतौर पर भूमि के अंदर से निकाला जाता है। वैसे तो प्यूमिक स्टोन दुनियाभर में पाया जाता है लेकिन इटली और उसके आसपास के देशों में प्यूमिक स्टोन का उत्पादन सबसे अधिक होता है। प्यूमिक स्टोन बाजार में बहुत आसानी से उपलब्ध हो जाता है और इसका उपयोग शरीर की त्वचा को साफ करने के लिए किया जाता है। चूंकि प्यूमिक स्टोन एक तरह का पत्थर ही है इसलिए त्वचा को साफ करने के लिए इसे त्वचा पर बलपूर्वक नहीं बल्कि हल्के हाथों से रगड़ना या मसाज करना चाहिए। छोटे गोल और आयताकार आकृति में प्यूमिक स्टोन लगभग हर दुकानों पर उपलब्ध है और आमतौर पर ज्यादातर घरों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
वैसे तो प्यूमिक स्टोन का उपयोग करना बेहद आसान है लेकिन यदि आप सही तरीके से इसका उपयोग करें तो आपकी त्वचा अच्छी तरह से साफ हो जाएगी। आइये जानते हैं कि प्यूमिक स्टोन का उपयोग करने का सही तरीका क्या है।
(और पढ़े – दमकती और चमकती स्किन के लिए शहनाज हुसैन के ब्यूटी टिप्स…)
ज्यादातर लोग यह कहते हुए सुने जाते हैं कि वे शरीर की मैल साफ करने के लिए प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करते हैं। वास्तव में मैल साफ करने में प्यूमिक स्टोन फायदेमंद तो होता ही है लेकिन इसके और भी अन्य फायदे हैं। आइये जानते हैं इन फायदों के बारे में।
शरीर की त्वचा पर प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करने से त्वचा का अच्छी तरह से मसाज हो जाती है। जिसके कारण शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, इससे त्वचा प्राकृतिक तरीके से टोन होती है और त्वचा का रंग साफ हो जाता है। इसलिए हाथ और पैरों को बेहतर ढंग से टोन करने के लिए प्यूमिक स्टोन बहुत फायदेमंद होता है।
(और पढ़े – पैरों की देखभाल के लिए अपनाएं कुछ आसान टिप्स…)
आमतौर पर जब गर्मी के दिनों में पैरों की एड़ियां फटती हैं तो इसमें काफी दर्द होता है और कभी-कभी फटी एड़ियों से खून भी आने लगता है जिसके कारण एड़ियां देखने में काफी भद्दी लगती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए सबसे पहले साबुन और पानी का झाग बना लें और उसमें अपनी एड़ियों को कुछ देर तक भिगोए रखें और इसके बाद प्यूमिक स्टोन से फटी एड़ियों पर धीरे-धीरे मसाज करें। हफ्ते में दो बार यह क्रिया दोहराएं। फटी एड़ियों से मृत त्वचा बाहर निकल आएगी और आपकी फटी एड़ियां कुछ हफ्तों में ही ठीक हो जाएंगी।
(और पढ़े – फटी हुई एड़ियों का घरेलू इलाज…)
यदि आपके शरीर की त्वचा रूखी है और कपड़े पहनने पर पीठ और पेट से मृत त्वचा सूखकर निकलती है तो इसका मतलब यह है कि आपकी स्किन ड्राई भी है। ऐसी स्थिति में प्यूमिक स्टोन को पानी में भिगोएं और हल्के हाथों से पीठ, पेट या शरीर के जिस हिस्से की त्वचा शुष्क हो वहां पर रगड़ें। कुछ ही दिनों में शरीर की शुष्क त्वचा जीवंत हो उठेगी और देखने में यह पता भी नहीं चलेगा कि इस हिस्से की त्वचा शुष्क थी।
(और पढ़े – सर्दियों में रूखी त्वचा को रखे मुलायम, अपनाये ये आयुर्वेदिक स्किन केयर टिप्स…)
यदि आपके हथेली की त्वचा मर्दों के हाथों की तरह कठोर है या खुरदरी है और किसी को छूने पर चुभन का अनुभव होता है तो हथेली की त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने के लिए प्यूमिक स्टोन का उपयोग करना काफी फायदेमंद है। जब भी अपनी हथेली साफ करें, हथेली पर थोड़ा सा साबुन लगाएं और प्यूमिक स्टोन से हल्के हाथों से मसाज करें। इससे कुछ ही दिनों में हथेली की त्वचा नर्म हो जाएगी।
(और पढ़े – हाथ और पैरों के तलवों में जलन से निजात पाने के लिए असरदार घरेलु उपाय…)
आमतौर पर घरेलू उपायों से ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए लोग तरह-तरह की विधि अपनाते हैं लेकिन वास्तव में उनका ध्यान प्यूमिक स्टोन के फायदों की तरफ नहीं जाता है। सच तो यह है कि प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करने से शरीर और नाक के ऊपरी हिस्से से ब्लैक हेड्स बहुत आसानी से बाहर निकल आते हैं। हालांकि इसके लिए प्यूमिक स्टोन से कुछ मिनटों तक प्रभावित त्वचा पर मसाज करना पड़ता है। लेकिन प्यूमिक स्टोन ब्लैक हेड्स को पूरी तरह दूर कर देता है।
(और पढ़े – नाक पर से ब्लैकहेड्स साफ करने के घरेलू उपाय…)
शरीर और चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में प्यूमिक स्टोन बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको वैक्स करने या कोई दूसरा तरीका अपनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और प्यूमिक स्टोन से ही चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करने से त्वचा के बाल गायब हो जाते हैं। लेकिन याद रखिए कि फेशियल हेयर को हटाने के लिए प्यूमिक स्टोन को चेहरे के ऊपर रगड़ना नहीं है बल्कि गोल शेप में घुमाना या मसाज करना है। बेहतर यह होगा कि आप पहले पैरों के बाल को हटाने के लिए प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करें फिर इसके बाद चेहरे पर आजमाएं। सबसे पहले प्यूमिक स्टोन को पानी में भिगो लें और अपने पैरों पर हल्का शैंपू लगाकर स्टोन को गोलाकार आकृति में घुमाएं। प्रत्येक तीसरे दिन दो से तीन मिनट तक यह प्रक्रिया दोहराए। आपके चेहरे और शरीर के बाल गायब हो जाएंगे।
(और पढ़े – हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें…)
यदि आपकी त्वचा सांवली है और त्वचा फीकी दिखायी देती है तो प्रतिदिन नहाते समय प्यूमिक स्टोन से पूरे शरीर का मसाज करने से त्वचा की गहरी परत हट जाती है और त्वचा का रंग पहले से बेहतर दिखायी देने लगता है। सांवली त्वचा पर प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करने से पहले प्यूमिक स्टोन को साबुन पानी के झाग में भिगो लें और फिर इसके बाद त्वचा पर मसाज करें। जल्दी ही फर्क दिखायी देगा।
(और पढ़े – डार्क स्किन (सांवली स्किन) के लिए मेकअप टिप्स…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…