Pyar express karne ke tarike in Hindi आमतौर पर हर गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड या पति पत्नी एक दूसरे से प्यार करते हैं और शुरूआत में वे कार्ड, फूल,गिफ्ट और केक देकर अपने पार्टनर के प्रति अपना प्यार जताते हैं। लेकिन समय बीतने के साथ ही ये सभी चीजें फीकी पड़ जाती हैं और प्यार जताने के लिए लोगों को नए तरीकों की तलाश रहती है। वास्तव में एक दूसरे के प्रति अपनी चिंता और अपना प्यार जताने से रिश्ते और अधिक प्रगाढ़ होते हैं जिससे पति पत्नी या गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड के संबंध लंबे समय तक ताजे बने रहते हैं। इस लेख में हम आपको प्यार जताने के कुछ अनोखे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी भी पुराना नहीं पड़ेगें।
विषय सूची
अपने पार्टनर के प्रति प्यार जताने के लिए यह जरूरी नहीं है कि हर बार आप उसे आई लव यू बोलें तभी वह समझेगी की आपके दिल में उसके लिए कितना प्यार है। अपनी बीवी, पार्टनर या गर्लफ्रेंड के प्रति प्यार जताने के लिए आाप उसे सरप्राइज दें। अपने प्यार को सरप्राइज देना अपने आप में एक कमाल की चीज होती है। जब आप अपनी पत्नी या पार्टनर को अपनी या उसकी पसंदीदा चीज गिफ्ट करेंगे तो इसके जरिए उसके प्रति आपका प्यार भी जाहिर होगा। प्यार जताने का इससे नायाब तरीका और क्या हो सकता है।
(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके…)
यदि आप शादीशुदा हैं और अपने पति के प्रति अपना प्यार जताना चाहती हैं तो जब वह पूरे दिन काम करके शाम को ऑफिस से घर लौटें तो उनका पसंदीदा खाना बनाकर खिलाएं। उन्हें जिन चीजों से सुकून मिलता हो वह काम करें। कोई ऐसी बात न करें जिससे थककर घर आये पति का मूड खराब हो जाए। उनकी खुशियों का ध्यान रखें, संभव हो तो यह भी पूछ लें कि क्या खाने का मन है। जब आप पति के इन छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान रखेंगी तो आपके पति आपके इस प्यार जताने के तरीके के कायल हो जाएंगे।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स जो हर महिला को जानना जरूरी है…)
अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी के प्रति यदि आप अपना प्यार एक्सप्रेस करना चाहते हैं तो जरूरी नहीं कि आप उसे महंगे कपड़े और आभूषण दें। किसी के प्रति प्यार जताना एक ऐसी चीज होती है जिसे दिल से महसूस किया जाता है न कि कीमत से। जब गर्लफ्रेंड या पत्नी का पीरियड आये तो आप हर हाल में उसके साथ रहें। मासिक धर्म के दौरान जब उसका मूड खराब हो तो उसे प्यार करें, उसका हाथ अपने हाथों में पकड़ें। उसके पेट पर मसाज करें उसे गर्म पानी या चाय दें। गर्लफ्रेंड या पत्नी के प्रति प्यार जताने का यह बेहद अनोखा तरीका है और बहुत कम मर्द ही इस तरीके से अपना प्यार जताते हैं।
(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्…)
यदि आप शादीशुदा मर्द हैं और अपनी बीवी के प्रति अपना प्यार जताना चाहते हैं तो जब भी कभी आप किसी पार्टी, समारोह या रिश्तेदारों के यहां जाएं, अपनी पत्नी के ठीक बगल में खड़े रहें और पत्नी के लिए अजनबी रिश्तेदारों और अपने दोस्तों के बीच अकेला न छोड़ें। अगर आप बहुत शर्मीले स्वभाव के नहीं हैं तो पत्नी का हाथ पकड़े रहें। जब आप अपने लोगों के बीच में पत्नी के साथ खड़े रहेंगे तो अपने प्रति आपका प्यार देखकर पत्नी आपको अपने करीब पाएगी और जिंदगी में कभी कोई शिकायत नहीं करेगी।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)
कहा जाता है कि पति पत्नी या गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड के बीच लड़ाई होने से प्यार बढ़ता है। लेकिन आजकल के रिश्तों में किसी बात को लेकर लड़ाई होने पर दोनों लोग लंबे समय तक एक दूसरे से बात नहीं करते हैं। यदि आपके ब्वॉयफ्रेंड या पति से किसी बात को लेकर आपसे झगड़ा हो जाता है तो लंबे समय तक बातें करना बंद न करें। यदि पति नहीं भी बात कर रहा है तो उसे प्यार से छेड़ें और तंग करें, लेकिन अंत में किसी तरह मना लें। यह प्यार ही है जिसकी वजह से आप अपने पति या ब्वॉयफ्रेंड को मनाने की कोशिश करेंगी। इससे आपके पति का गुस्सा गायब हो जाएगा और वह आपको गले लगा लेगा।
(और पढ़े – पार्टनर के शक को इन तरीकों से करें दूर…)
वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो गर्लफ्रेंड या पत्नी के भूखे रहने यानि व्रत रहने से ब्वॉयफ्रेंड या पति की उम्र नहीं बढ़ती है लेकिन यह एक ऐसी मान्यता है जो हिंदू धर्म में लोग बहुत शिद्दत से मानते हैं। जब भी किसी मर्द की गर्लफ्रेंड या पत्नी उसके लिए व्रत रखती है तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है। वास्तव में पति के लिए व्रत रखने से वे इसे पत्नी का प्यार ही मानते हैं जिसके कारण वह दिन भर भूखी रह जाती है। यदि आप भी अपने पार्टनर के प्रति अपना प्यार जताना चाहती हैं तो व्रत रखें।
(और पढ़े – खूबसूरती के अलावा महिलाओं की ये 6 ख़ूबियाँ जो पुरुषों को करती हैं आकर्षित…)
शादी के बाद ज्यादातर पुरुष अपनी पत्नियों को घर से बाहर नहीं निकलने देना चाहते हैं। यदि आप भी एक ऐसे ही मर्द हैं लेकिन अपनी पत्नी के प्रति अपना प्यार जताना चाहते हैं तो उसे बराबर मौका दें और वह जो काम करना चाहती है उसमें उसे सहयोग करें, उसे प्रेरित करें और हौसला बढ़ाते हुए उसे सफलता पाने में उसके साथ खड़े रहें। जब आप पुरुष होकर समाज में उसे अपने तरीके से जीने का अधिकार देंगे तो वह आपका बड़प्पन और अपने प्रति आपका प्यार देखकर अभिभूत हो जाएगी। वैसे भी किसी भी पति के लिए अपनी पत्नी के प्रति प्यार जताने का इससे बड़ा तरीका कोई हो ही नहीं सकता है।
(और पढ़े – लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है, फायदे, नुकसान और बनाए रखने के उपाय…)
अपने ब्वॉयफ्रेंड या पति के प्रति अपना प्यार जताने के लिए कुछ अलग और कुछ नया करें। जब कभी शॉपिंग पर जाएं, अपने पार्टनर को बिना बताए उसके पसंद के कपड़े जैसे शर्ट या जींस खरीदकर लाएं। ज्यादातर महिलाएं या लड़कियां अपने पार्टनर के प्रति प्यार जताने का यह तरीका नहीं अपनाती हैं और यह पहले ही सोच लेती हैं कि पता नहीं उनका कुछ खरीदा उनके पति को पसंद आयेगा या नहीं। आपको ऐसी बातें सोचे बिना ही अपनी पसंद की चीजें अपने पति को समय समय पर देना चाहिए ताकि आपके प्यार की गर्माहट पति तक पहुंचती रहे।
(और पढ़े – पत्नी को हैंडल करने के आसान तरीके…)
ज्यादातर लड़के या पति किसी भी निर्णय में गर्लफ्रेंड या पत्नी को शामिल नहीं करते हैं। इसे महिलाएं अपने सम्मान में कमी मानती हैं। इसलिए यदि आप अपनी पत्नी या गर्लफ्रेड के प्रति अपना प्यार जताने के लिए घर के किसी भी निर्णय में उसे जरूर शामिल करें, उसकी भी राय जानें और फिर दोनों मिलकर फैसला लें। यदि आपको अपने पार्टनर की बात ज्यादा अच्छी लगी हो तो उसकी तारीफ करना न भूलें। आपके दिल में अपने लिए यह प्यार देखकर वह खुद को किस्मत वाली समझेगी।
(और पढ़े – पार्टनर के कंट्रोलिंग स्वभाव को कैसे हैंडल करें…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…