अन्य

परीक्षा में तनाव को इस तरह करे दूर, मिलेगी सफलता – Reduce Stress During Exam in hindi

Reduce Stress During Exam in hindi मार्च और अप्रैल का महीना बच्चों के साथ पैरेंट्स के लिए भी बहुत खास होता है। ये वह महीना होता है जब बच्चे अपने भविष्य की मजबूत नींव रखने के लिए तैयार होते हैं। यानी की ये दो महीना बच्चों की परीक्षाओं का समय होता है। इन दो महीने में बच्चों पर काफी दबाब होता है। ये दबाब चाहे पैरेट्स की उम्मीद पर खड़ा उतरने का हो या फिर एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने का। एग्जाम के दौरान बच्चों के चेहर पर तनाव को साफ तौर पर देखा जा सकता है (Stress During Exam in hindi)। मनोवैज्ञानिक कहते है कि बच्चों को बहुत ज्यादा नंबर लाने के लिए दबाब नहीं डालना चाहिए। बस एक प्रॉपर तरीके से तैयारी करने देना चाहिए। साथ ही बच्चों को यह भी बताएं कि उन्होंने जितना भी तैयारी किया है उसमें ही वे अपना बेस्ट दें। आइये जानते है परीक्षा में तनाव को दूर करने के उपाय क्या है।

परीक्षा में तनाव से बचने के उपाय – Reduce Stress During Exam in Hindi

एक्‍जाम के टाईम में बच्‍चों को केवल पढ़ाई करने का बोझ होता है। लेकिन कई बार यह बोझ बच्‍चों में तनाव जैसी स्थिति बना देता है जो उनके भविष्‍य के लिए हानिकारक हो सकता है। आइए जाने परीक्षा में तनाव से बचने के सरल उपाय क्‍या हैं।

परीक्षा में तनाव दो तरह के होते है – Stress Are Two Types in Hindi

एग्जाम के दौरान बच्चों में अकसर तनाव की शिकायत होती है। आपको बता दूं कि तनाव दो तरह के होते है। पहला को डिस्ट्रेस यानी बुरा तनाव और दूसरे को यूस्ट्रेस्स यानि अच्छा तनाव कहा जाता है। यूस्ट्रेस्स स्टूडेंट्स के प्रदर्शन को बढ़ाता है, उसे पहले से बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है और जीवन की अनेक चुनौतियों का सामना करने के लिए मनोबल बढ़ाता है। वही बुरा तनाव बच्चे के लिए घातक साबित हो सकता है। इससे बच्चे के पढ़ाई के साथ सेहत पर भी प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है।

(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय)

परीक्षा में के समय अभिभावक बच्चों पर ध्यान दें – Focus On Children At The Time Of Exam in Hindi

एग्जाम आने के साथ ही बच्चे परीक्षा और करियर को लेकर परेशन हो जाते है । यही परेशानी तनाव का कारण भी बन जाता है।  अभिभावकों को चाहिए कि वह इन दिनों युवाओं में आ रहे बदलाव में ध्यान दें।  चिड़चिड़ाहट, याद न कर पाना, भूख न लगना, अधिक सोना, बेचैनी पर ध्यान नहीं दिया जाए तो परेशानी बढ़ सकती है। इस समय तनाव का सबसे बड़ा कारण पढ़ाई और एग्जाम को लेकर होता है। प्रश्नपत्र कैसा आएगा, तैयारी में मन नहीं लग रहा, विषय याद नहीं हो रहा जैसी शिकायतें आम है। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि घर में सकारात्मक वातावरण (Positive environment) बना कर रखें और उन पर अनावश्यक दबाव न बनाए। दूसरी जरूरी बात कि पढ़ाई के साथ ही युवाओं की शारीरिक गतिविधियाँ भी लगातार जारी रहनी चाहिए। साथ ही खाने-पीने पर विशेष ध्यान दें।

(और पढ़ें – प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के उपाय)

स्टूडेंट्स में तनाव के ये है संकेत – Sign Of Stress In The Students in Hindi

परीक्षा में तनाव के यह है अहम कारण – Reason For Stress In The Exam in Hindi

  • अधिक मार्क्स लाने का दबाब
  • माता-पिता की अपेक्षाएं
  • कॉम्पीटिशन की भावना
  • दूसरे बच्चों के साथ कम्पेयर करना या तुलना करना (भाई बहन, चचेरे भाई, सहपाठियों आदि)
  • अकेले छूट जाने और अस्वीकृति का डर
  • माता-पिता, भाई-बहन, दोस्तों, शिक्षकों द्वारा उपहासित होने का डर

परीक्षा में तनाव से बचने के लिए ऐसे करें तैयारी , नहीं होगा तनाव – Reduce Stress During Exam in Hindi

  • अपने अध्ययन की योजना बनाएं
  • परीक्षा की तारीख को ध्यान में रखें
  • एक समय-सारणी तैयार करें और उसका पालन करें
  • पाठ्यक्रम को विभाजित करें
  • कम समय के लक्ष्य निर्धारित करें
  • मनोरंजक गतिविधियों और अवकाश को भी शामिल करें।
  • अध्ययन योजना का पालन करें
  • योजना को नियमित रूप से समय समय पर जाँचते रहें
  • अपनी प्रगती का हिसाब रखें

परीक्षा में तनाव से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान  – Keep These Things In Mind To Avoid Stress In The Exam in Hindi

Deepanshu

Share
Published by
Deepanshu

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago