पार्टनर के साथ आपका व्यवहार ही है जो आपकी रिलेशनशिप स्टेटस् के बारे में आपको बताता है आज के भागदौड़ भरे माहोल में पार्टनर को खुश रखना काफी मुश्किल भरा काम है लेकिन आप पर निर्भर करता है कि आप अपने पार्टनर को कैसे अलग-अलग तरीके से खुश रखने की कोशिश करते है। कौन से तरीके अपनाते है। पार्टनर की छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना भी बड़े बड़े कामो से जादा फायदा देगा अगर आप उनकी छोटी –छोटी बातो या जरुरतो को पूरा करेगे तो एसा कभी नहीं होगा की पार्टनर आपसे नाखुश दिखे ।
चाहे परिवार के सदस्य हों या दोस्त, पड़ोसी हों या कलीग ये सारे लोग हमारी जि़ंदगी का अहम हिस्सा हैं। भले ही इनकी छोटी-छोटी बातें हमें परेशान करती हों पर इनका साथ ही हमारी जि़ंदगी को मुकम्मल बनाता है। बस, जरूरत है थोड़ी सूझबूझ और धैर्य की। आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो आपके रिश्ते को जीवंत बनाए रखने में मददगार साबित हो सकती हैं।
सबसे पहले अपने रिश्ते का मूल्यांकन करें और सचेत रूप से यह जानने की कोशिश करें कि आपके व्यवहार में कौन सी ऐसी बातें हैं, जो आपके लाइफ पार्टनर को नापसंद हैं। खुद से वादा करें कि आप कोई भी ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे/करेंगी, जिससे आपके साथी की भावनाओं को ठेस पहुंचे।
दांपत्य जीवन में पति-पत्नी दोनों की पसंद-नापसंद और रुचियां हमेशा एक जैसी नहीं होती। फिर एक खास उम्र के बाद किसी भी इंसान के लिए अपने व्यक्तित्व को बदल पाना संभव नहीं होता। इसलिए आपका साथी जैसा भी है, उसे उसी रूप में अपनाने की कोशिश करें।
हर रोज सुबह के समय थोड़ा सा टाइम अपने साथी के साथ अवश्य बिताएं, क्योंकि सुबह के समय साथ में बिताया गया दस मिनट का क्वालिटी टाइम दिन के साठ मिनट से अधिक महत्वपूर्ण होता है। सुबह के समय मन भी शांत होता है और पूर्ण आराम की अवस्था में होता है। इस दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने से लेकर हल्की-फुल्की चर्चा भी की जा सकती है।
अपने दांपत्य जीवन में क्वॉलिटी टाइम और पर्सनल स्पेस के बीच सही संतुलन बनाए रखें। रोज़ाना फुर्सत के कुछ ऐसे पल ज़रूर निकालें, जब आप एक-दूसरे के साथ अपनी भावनाएं बांट सकें। प्यार के इज़हार में कंजूसी न बरतें। इसके अलावा अपने साथी को कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दें ताकि उसे रिलैक्स होकर अपनी रुचि से जुड़े कार्य करने का मौका मिले।
रिश्ता तभी सफल बनता है जब तक उसमें सम्मान और विश्वास कायम है। इसलिए पार्टनर की बातों का सम्मान करते रखें और उनपर अपना विश्वास बनाएं रखें। जिन मुद्दों पर आपके विचार नहीं मिलते, उन पर अनावश्यक बहस करने से बचें क्योंकि इससे रिश्ते में तनाव बढ़ता है।
लड़कियां अपने पार्टनर के सेंस ऑफ ह्यूमर को तो देखती ही है साथ ही उसकी सवेंदनशीलता को भी परखना चाहती है। इसलिए हमेशा उन्की बातों पर ध्यान दें।संवेदन हीन ना बने इससे आपकी रिलेशन पर गलत असर पढ़ सकता है
वैसे तो यह सही कहा गया है कि बीती बातों पर चर्चा नहीं करनी चाहिए, लेकिन यदि बीती बातें मन में खुशी का संचार करती हों तो ऐसी बीती बातों पर अवश्य चर्चा करें। ऐसी मेमोरी लेन पर जाना फायदेमंद रहता है, जहां की बातें आप दोनों के मूड को फ्रेश कर देती हों। ये बातें शादी के पहले की भी हो सकती हैं और बाद की भी।
[और पढ़े: पैसों से ज्यादा खुशी मिलती है सेक्स और बेहतर नींद से]अब तक लोग ऐसा मानते थे कि करीबी रिश्ते में औपचारिकता की कोई ज़रूरत नहीं होती, पर आप अपने पार्टनर के साथ थोड़ा शिष्टाचार निभाकर देखें। खास मौकों पर एक-दूसरे को उपहार देना, दिन में एक बार ऑफिस से फोन करके एक-दूसरे का हाल पूछना, जहां ज़रूरत हो वहां सॉरी, थैंक्यू जैसे शब्द बोलना आदि ऐसी छोटी-छोटी बातें हैं, जिससे आपके मन में परस्पर प्यार और सम्मान की भावना पैदा होती है।
प्यार में दोस्ती का रिश्ता भी होना चाहिए। एक-दूसरे के साथ दोस्ती का रिश्ता बनाएं रखे क्योंकि इससे पार्टनर सभी बातें आपसे शेयक करेंगा।
क्या आपको याद है कि वास्तव में आपने अपने साथी की दिल से कब तारीफ की थी? यदि आपका जवाब हां है तो तब तो कोई बात नहीं, लेकिन यदि आपको यह बात याद नहीं आ रही है तो थोड़ा सचेत हो जाएं। साथी की तारीफ करने से आपसी संबंधों में और मजबूती आती है। इसलिए समय-समय पर उसके बनाए भोजन की, उसके ड्रेसिंग सेंस की, उसके मेकअप की प्रशंसा अवश्य करें।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…