Revenge Porn in Hindi ब्लैकमेल करने एवं बदला लेने के लिए इंटरनेट के इस युग में एक नया टर्म चला है जिसे रिवेंज पोर्न के नाम से जानते हैं। जानें, क्या है रिवेंज पॉर्न और कैसे इससे बचें। आज के समय में प्यार में भी बदले की भावना बढ़ती जा रही है। जब तक प्रेमी प्रेमिका रिलेशनशिप में होते हैं, तब तक तो सब कुछ अच्छा चलता है लेकिन ब्रेकअप के बाद एक दूसरे को ब्लैकमेल करना, इमोशनल अत्याचार करना, नुकसान पहुंचाने की कोशिश करना और जलन की भावना रखना आम बात है। यही कारण है कि जब दो लोगों में ब्रेकअप होता है तो विशेषरुप से लड़कियों को इसका अधिक नुकसान उठाना पड़ता है। अक्सर देखा जाता है कि ब्रेकअप के बाद ज्यादातर लड़के अपनी प्रेमिका को फोन करके अपने प्यार के बारे में सबको बताने की या फिर अपनी बात मनवाने के लिए धमकी देते हैं।
लेकिन ब्लैकमेल करने एवं बदला लेने के लिए इंटरनेट के इस युग में एक नया टर्म चला है जिसे रिवेंज पोर्न के नाम से जानते हैं। अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि रिवेंज पोर्न क्या है और इससे किस तरीके से बचें।
विषय सूची
- रिवेंज पोर्न क्या है? – What is revenge porn in Hindi
- रिवेंज पोर्न को किस तरह फैलाया जाता है? – Revenge porn kaise phailaya jata hai in Hindi
- रिवेंज पोर्न का कारण क्या है? – Revenge porn ka karan kya hai in Hindi
- रिवेंज पोर्न की रिपोर्ट कहां दर्ज कराएं – Where to report for revenge porn in Hindi
- रिवेंज पोर्न के लिए क्या है कानून एवं सजा – Revenge porn ke liye kanun aur saja in Hindi
- रिवेंज पोर्न से कैसे निपटें – How to deal with revenge porn in Hindi
- रिवेंज पोर्न से कैसे बचें – How to prevent revenge porn in Hindi
रिवेंज पोर्न क्या है? – What is revenge porn in Hindi
किसी व्यक्ति के निजी या व्यक्तिगत पलों से जुड़ी सामग्री या अश्लील सामग्री को उसके पार्टनर या फिर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उनकी अनुमति के बिना ऑनलाइन साझा कर देना रिवेंज पोर्न या रिवेंज पोर्नोग्राफी कहलाती है। इंटरनेट के इस युग में किसी व्यक्ति से जुड़ी अश्लील सामग्री बहुत जल्दी वारयल हो जाती है। किसी भी पोर्न वेबसाइट्स या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ये व्यक्ति के निजी वीडियों या तस्वीरें आने के बाद उसे लाखों लोग देखते हैं और कभी कभी अगले व्यक्ति को फॉरवर्ड करते हैं या फिर उसे भी देखने के लिए उत्साहित करते हैं। वास्तव में किसी भी व्यक्ति से जुड़ी अश्लील सामग्री को ऑनलाइन अपलोड करके उसे बदनाम करने की कोशिश की जाती है और कई बार वह वीडियो उस व्यक्ति की जानकारी में बनाया गया होता है तो कई बार उसे वीडियो के बारे में पता नहीं होता है।
(और पढ़ें – आखिर पुरुष धोखा क्यों देते हैं?)
रिवेंज पोर्न को किस तरह फैलाया जाता है? – Revenge porn kaise phailaya jata hai in Hindi
किसी व्यक्ति या विशेषरुप से किसी लड़की को परेशान करने वाला शख्स उसकी अंतरंग तस्वीरों या वीडियो को सार्वजनिक करने के लिए अलग अलग तरीके ढूंढता है। वह वीडियो को पोर्न साइट्स पर अपलोड करने के अलावा अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी प्रसारित कर देता है। इसके अलावा वह अपनी प्रेमिका या किसी लड़की से चैट के जरिए की गई बातचीत (निजी बातचीत), उसके साथ खिंचायी गयी तस्वीरों एवं वीडियो को व्हाट्सएप या फिर किसी अन्य माध्यम से बहुत से लोगों को भेज देता है। लोग इसे चटकारे लेकर देखते और पढ़ते हैं एवं आगे फॉरवर्ड कर देते हैं। रिवेंज पोर्न को प्रसारित करने का एक अन्य तरीका यह है कि किसी लड़की के मोबाइल या लैपटॉप से उसकी निजी तस्वीरों, ईमेल या फिर निजी चैट को हैक करके चुरा लेना और फिर लोगों के बीच प्रसारित करना।
(और पढ़ें – रूठी हुई गर्लफ्रेंड (प्रेमिका) को मनाने के उपाय और टिप्स)
रिवेंज पोर्न का कारण क्या है? – Revenge porn ka karan kya hai in Hindi
रिवेंज पोर्न को प्रसारित करने में ज्यादातर पूर्व प्रेमियों का हाथ होता है। वे आमतौर पर ब्रेकअप के बाद बदला लेने, ब्लैकमेल करने या फिर गुस्से एवं जलन के कारण अपनी प्रेमिका की इंटिमेट फोटो, कैमरा छिपाकर बनाया गया वीडियो और सेक्स चैट या मैसेज को ऑनलाइन अपलोड कर देते हैं। जब वे इस तरह की अश्लील सामग्री को लोगों के बीच पहुंचा देते हैं या फिर वायरल कर देते हैं तो उन्हें लगता है कि उन्होंने अपना काम कर दिया अर्थात् बदला ले लिया। इसी कारण इसे रिवेंज पोर्न कहा जाता है। रिवेंज पोर्न की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। आम लोगों के साथ उनके पूर्व प्रेमी या प्रेमिकाएं द्वारा ऐसा किया जाता है।
जबकि अगर सेलिब्रिटी की बात करें तो हैकर उनके कंप्यूटर, फोन या सोशल मीडिया के एकाउंट्स को हैक करके इस तरह की सामग्री को लीक कर देते हैं। लेकिन व्यक्ति चाहे कोई भी हो, रिवेंज पोर्न की घटनाएं बदला लेने या बदनाम करने के लिए ही की जाती हैं।
(और पढ़ें – पोर्न वीडियो देखने की लत से खुद को कैसे रोकें)
रिवेंज पोर्न की रिपोर्ट कहां दर्ज कराएं – Where to report for revenge porn in Hindi
आपकी बिना सहमति के अगर कोई व्यक्ति आपके निजी वीडियो या तस्वीरों को सार्वजनिक रुप से साझा करता है तो आप साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करा सकती हैं। इसके अलावा यदि आपसे जुड़ी किसी अश्लील सामग्री का कोई व्यक्ति दुरुपयोग करने की धमकी देता है या फिर आपको ब्लैकमेल किया जाता है तो आप पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इस तरह के अपराध के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आईटी एक्ट के तहत सजा का प्रावधान है। इसके साथ ही आप इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसी साइट्स से अपने से जुड़ी अश्लील सामग्री हटवाने के लिए आप इन सभी प्लेटफॉर्म पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं या रिपोर्ट कर सकती हैं। ये सभी वेबसाइट्स इस तरह की अश्लील सामग्री हटाने में आपकी मदद करेंगे और वे कार्रवाई करने के साथ ही इस कृत्य में शामिल व्यक्ति को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंधित कर देते हैं।
रिवेंज पोर्न के लिए क्या है कानून एवं सजा – Revenge porn ke liye kanun aur saja in Hindi
भारत जैसे देश में रिवेंज पोर्न जैसे अपराध के लिए अलग से कोई कानून नहीं है। लेकिन इस कृत्य में शामिल व्यक्ति पर ऐसे अपराध के लिए विभिन्न प्रकार के कानून के अलग अलग प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया जाता है। भारतीय दंड संहिता के तहत आरोपी के खिलाफ धारा 500, धारा 504 और 506, महिला को बदनाम करने के आरोप में धारा 354 और यौन उत्पीड़न के लिए धारा 354 ए तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है। इसके अलावा निजता के उल्लंघन के लिए आईटी अधिनियम के धारा 66 ई के तहत भी सजा का प्रावधान है। महिला से जुड़ी अश्लील सामग्री को प्रसारित करने पर धारा 67 के अंतर्गत अपराधी को एक लाख रुपये जुर्माना और पांच साल की सजा का प्रावधान है।
रिवेंज पोर्न से कैसे निपटें – How to deal with revenge porn in Hindi
आमतौर पर यह एक गंभीर स्थिति है और जो भी व्यक्ति इसमें फंसता है उसे इससे बाहर निकलने में मानसिक रुप से बहुत मजबूत बनने की जरूरत पड़ती है। आइये जानते हैं रिवेंज पोर्न से कैसे निपटें।
अपराधी को ब्लॉक कर दें
जिस भी व्यक्ति ने आपसे जुड़ी निजी सामग्री को सार्वजनिक किया हो, उसे अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और यहां तक कि व्हाट्सएप और अपने फोन से ब्लॉक कर दें। इसके अलावा उसकी ईमेल आईडी को जीमेल पर स्पैम में डाल दें और उसके सभी संदेशों को जंक फोल्डर में डाल दें। यदि वह आपको इस बात की चिंता है कि किसी सोशल साइट्स पर वह आपको टैग ना कर दे तो आप अपने एकाउंट को अस्थायी रुप से डिलीट कर सकते हैं।
आगे की सोचें
हालांकि इस तरह की स्थिति गंभीर जरूर होती है लेकिन निराश न हों और खुद को मजबूत बनाये रखें। अगर आपका कोई ऐसा दोस्त या रिश्तेदार हो जिसके ऊपर आप भरोसा कर सकें और वह इस स्थिति से निपटने में आपका साथ दे सके तो उसे बताएं और उससे विचार विमर्श करें कि आगे क्या कदम उठाना चाहिए। अगर आप कोई भी रास्ता निकाल नहीं पा रही हैं तो काउंसलर से संपर्क करें।
(और पढ़ें – नए दोस्त बनाने के तरीके)
सबूत रखें
अगर किसी भी वेबसाइट पर आपको अपनी अश्लील सामग्री दिखायी देती है तो उसका लिंक और स्क्रीनशॉट रख लें। इसके अलावा फोटो, ईमेल और मैसेज का स्क्रीनशॉट रखें ताकि अगर ये सामग्री वेबसाइट से डिलीट कर दी जाए तो आपके पास इसे साबित करने का कोई प्रमाण रहे।
रिवेंज पोर्न से कैसे बचें – How to prevent revenge porn in Hindi
रिवेंज पोर्न को रोकना मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं। जब आप रिलेशनशिप में होती हैं तो आपको खुद नहीं पता होता है कि एक दिन आपके साथ इस तरह की घटना हो जाएगी। इसलिए अगर आप पहले ही सावधानी बरतें तो रिवेंज पोर्न की घटना को काफी हद तक रोक सकती हैं।
पार्टनर के साथ बिना कपड़ों की सेल्फी या वीडियो ना बनाएं। अगर आपका पार्टनर वीडियो बनाता भी है तो वह वीडियो देखने के बाद उसे अपने सामने डिलीट करवाएं।
अगर किसी व्यक्ति पर आपको कम विश्वास है तो उससे सेक्सटिंग ना करें और ना ही अपनी निजी या अंतरंग बातें शेयर करें। इसके अलावा अपनी नेकेड फोटो या वीडियो उसे ना भेजें।
अगर आपका पार्टनर आपकी अंतरंग तस्वीरें ले रहा है या वीडियो बना रहा है तो यह ध्यान रखें कि आपका चेहरा उसमें नहीं दिखायी देना चाहिए। इससे इंटरनेट पर वह वीडियो अपलोड होने के बाद आपके सम्मान को नुकसान नहीं पहुंचेगा।
(और पढ़े – सेक्सटिंग क्या है, सेक्सटिंग के फायदे और नुकसान)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Leave a Comment