Romance Kaise Kare: क्या आप रोमांस के मूड में है और रोमांस करना चाहते है, लेकिन आपको पता नहीं कि रोमांस कैसे करे? यदि आप रोमांस करने का तरीका जानना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको रोमांस करने का तरीका बताएँगे। किसी भी रिलेशनशिप में रोमांस होना बहुत जरूरी होता हैं। यदि आप भी किसी लड़की या लड़के से प्यार करते है तो यहाँ दिए गए तरीके आपको रोमांस करने में मदद करेंगें।
किसी भी रिश्ते में लंबे समय तक रहने के बाद या शादी के कई वर्ष बीतने के बाद एक समय ऐसा आता है जब रिश्तों से रोमांस गायब होने लगता है और जीवन में एक निरसता (staleness) आने लगती है। अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक होने के लिए आप निम्न टिप्स का फॉलो करें।
(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्…)
यदि आप रोमांस करना चाहते है तो अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाएं। दैनिक जीवन में व्यस्त होने के कारण लोग के एक दूसरे को टाइम नहीं दे पाते है, जिसकी वजह से रिश्तों में प्यार कम होता जाता है। डेट पर जाने से आप एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे। यहाँ आपको कोई भी डिस्टर्ब करने वाला नहीं होगा, आप दोनों जी भर के प्यार भरी बातें कर सकते है। रोमांस करने के लिए आज ही उनकी पसंद की जगह जाने का प्लान बनायें और उनको लेकर जाएं।
(यह भी पढ़ें – पहली डेट पर कैसे करें किस)
गिफ्ट देना भी रोमांस करने का अच्छा तरीका होता है। गिफ्ट एक ऐसी चीज है जो हर किसी को अच्छी लगती है, और लोग गिफ्ट पाकर खुश भी हो जाते हैं। अपने पार्टनर के लिए लाल गुलाब और चॉकलेट ले आएं और उसकी आंखें बंद करके (closed eyes) धीरे से उसके हाथों में थमा दें। आपकी पार्टनर का मूड रोमांटिक होते एक क्षण भी नहीं लगेगा। इसके अलावा आप रात के खाने के लिए उसे बिना बताए बाहर ले जाकर भी सरप्राइज दे सकते हैं।
(यह भी पढ़ें – वेलेंटाइन डे के लिए 10 खास गिफ्ट)
जब आप अपने साथी से दूर रहते है तो उनसे फ़ोन पर बात करके रोमांस कर सकते हैं। रोमांटिक बातें न हों तो लाइफ बहुत स्ट्रेसफुल लगेगी और एक दूसरे के प्रति आकर्षण भी खत्म हो जाएगा। प्यार भरी बातें अपने लवर्स के करीब लाने का काम करती हैं और लाइफ को जिंदादिल बनाती हैं। प्यार भरी बातों और रोमांटिक तरीके से प्यार के इजहार करने के लिए फ़ोन पर बात करना रोमांस करने का अच्छा तरीका हैं।
(और पढ़े – गर्लफ्रेंड से फोन पर कैसे बात करें…)
यदि आप अपने पार्टनर से दूर रहते है या उनसे किसी कारण से नहीं मिल पा रहें तो चैटिंग से भी रोमांस कर सकते हैं। चैट कन्वर्सेशन में रोमांस करने का सबसे अच्छा तरीका स्टीकर या इमोजी (Emojis) भेजना है, उसे हँसाने के लिए चुटकुले सुनायें। चैट से रोमांस करने के लिए एक दिलचस्प विषय पर बात करें।
(और पढ़े – लड़की से बात कैसे शुरू करें…)
अपने पार्टनर के साथ फ्लर्ट करना रोमांस करने का अच्छा तरीका हैं। जरूरी नहीं की आपका पार्टनर हर टाइम रोमांस के मूड में रहें, इसलिए आप उनके साथ फ्लर्ट करके भी उनका मूड बनाकर रोमांस कर सकते हैं।
(और पढ़े – फ्लर्ट करने से पहले जान लें ये फ्लर्टिंग रूल्स…)
रिलेशनशिप में लंबे समय के बाद अक्सर देखा जाता है कि कपल्स एक-दूसरे की तारीफ करना जरूरी नहीं समझते। यदि आपका साथी आपके लिए कुछ प्रयास कर रहा है तो आप उनकी तारीफ करके रोमांस की शुरुआत कर सकते हैं। इसलिए कभी भी इस अवसर को हाथ से न जाने दें, भले ही वह आपके लिए एक छोटा सा काम करे। इससे आपको यह भी महसूस होता है कि आपका रिश्ता दूसरों से अलग और खास है। यह भावना आपके रिश्ते में प्यार जगाती है।
(यह भी पढ़ें – ऐसी 7 बातें, जो पार्टनर का मूड झट से बना देती है रोमांटिक)
अगर आप रोमांस करना चाहते है तो अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करें और उनको आई लव यू बोलें। इससे उनका मूड बिल्कुल रोमांटिक हो जाएगा। इसके बाद आप उनको हग कर सकते है, यह रोमांस का सबसे अच्छा तरीका हैं।
(और पढ़े – ये काम करोगे तो लड़की तुरंत बोलेगी “आई लव यू”)
किस करके अपने पार्टनर के साथ रोमांस कर सकते हैं। किस करने के लिए सबसे पहले माहौल को रोमांटिक बनाएं। जब भी उनके साथ अकेले में बैठें हो तो उनकी तारीफ करें। याद रहें कि सच्ची तारीफ करें जिससे उन्हें बेहतर एहसास होता है। इससे माहौल रोमांटिक बनता है। जब आपका साथी मूड में आ जाएं तो, इसके बाद आप अपने साथी को किस करके रोमांस करें।
(और पढ़े – लड़की को किस करने के लिए कैसे राजी करें…)
फिजिकल अटेंशन को सबसे अच्छा रोमांस करने का तरीका माना जाता हैं। जब आप अपने पार्टनर के टच में रहोंगे को अधिक रोमांटिक महसूस करोगे। उनको हग करने के बाद किस करना, उनके हाथों को छूना, गले पर किस करना आदि के साथ रोमांस करें।
(यह भी पढ़ें – गले लगाना स्वास्थ्य के लिए होता है फायदेमंद जाने कैसे)
रोमांस करने की सबसे अच्छी जगह बेडरूम होती है, और बेडरूम में रोमांस करना सभी को पसंद होता हैं। रोमांस करने के लिए आप बेडरूम को फूल, परफ्यूम, बैलून और लाइट के साथ अच्छी तरह सजा लें। इससे एक रोमांटिक माहौल बन जाएंगा जिसके कारण आपका पार्टनर भी जल्दी रोमांस के मूड में आ जाएंगा।
(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…