रूठी हुई प्रेमिका को मनाने के तरीके आसान है, क्या आपकी गर्लफ्रेंड आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो गई है। और आप उन्हें किसी भी तरह मनाना चाहते तो जानें रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने के तरीके। इन तरीकों से अगर आप अपनी प्रेमिका को मनाएंगे तो यकीनन उसकी नाराजगी गायब हो जाएगी। आमतौर पर प्रेमी प्रेमिका के बीच गलत फहमी (misunderstanding) पैदा होना एक आम बात है। इसकी वजह से कभी प्रेमी रुठ जाता है तो कभी प्रेमिका रुठ जाती है। यह सिलसिला हमेशा चलता रहता है। लेकिन संबंधों (love relations) को बेहतर करने के लिए एक दूसरे को मनाने की भी जरुरत पड़ती है। चूंकि प्रेमी से ज्यादा प्रेमिकाएं रुठती हैं इसलिए उन्हें मनाने के लिए प्रेमी को कई बार अधिक मेहनत करनी पड़ती है।
हालांकि प्रेमिका के रुठने की कई सारी वजहें (reasons) हो सकती हैं। इसलिये आपको पहले वजह जानना चाहिए और उसके बाद अपनी प्रेमिका की नाराजगी दूर करने की कोशिश करनी चाहिए। कई बार प्रेमी को यह नहीं पता होता है कि आखिर वह अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए क्या करे। अगर आप भी इसी दुविधा में हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको रूठी हुई गर्लफ्रेंड (प्रेमिका) को मनाने के उपाय और टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन तरीकों से अगर आप अपनी प्रेमिका को मनाएंगे तो यकीनन उसकी नाराजगी गायब हो जाएगी।
विषय सूची
नाराज गर्लफ्रेंड का मनाने का सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप उसे खुलकर (openly) बोलने दें और उसकी बातों को सुनें। कई बार मन की भड़ास निकालने के बाद गुस्सा अपने आप शांत (calm) हो जाता है और आपको उसे मनाने के लिए अत्यधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि आप अपनी रुठी हुई गर्लफ्रेंड को अपने दिल की भावनाओं (feelings) एवं आप उसके बारे में क्या सोचते हैं यह बताएं। कई बार गलतफहमी की वजह से भी नाराजगी हो जाती है इसलिए आप प्यार से अपनी प्रेमिका के रुठने की वजह सुनें और फिर उसे मनाएं।
(और पढ़े – लड़की से बात कैसे शुरू करें…)
आमतौर पर किसी भी रुठी हुई प्रेमिका को मनाना इतना आसान नहीं होता है। कई बार प्रेमिका जल्दी मान जाती है और आपको माफ कर देती है जबकि कभी कभी उसे मनाने में काफी समय (long time) लगता है। इसलिए अगर आप उसे अपने तरीके से मनाने का प्रयास कर रहे हैं और इसके बावजूद उसका गुस्सा शांत नहीं हो रहा है तो उसे समय दें। समय के साथ बातें जब पुरानी हो जाती हैं तो प्रेमिका का गुस्सा अपने आप शांत हो जाता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उसे लंबे समय तक अकेला (alone) ना छोड़ें ताकि उसे यह महसूस ना हो कि वह रुठी है तो आपको उसकी परवाह नहीं है। इस तरीके से नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने में आप कामयाब हो सकते हैं।
(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्)
उपहार आखिर किसे नहीं पसंद होता है, और जब रूठी हुई प्रेमिका को मनाने की बात हो तो इस स्थिति में उपहार देना एक सर्वोत्तम तरीका हो सकता है। अगर आप अपनी प्रेमिका की पसंद (likes) और नापसंद (dislikes) को अच्छे तरीके से जानते हैं या फिर उसके ऊपर कोई ड्रेस बहुत अच्छी लगती हो तो नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए आप उसकी पसंद की कोई चीज उपहार (present) दे सकते हैं। गिफ्ट पाकर वह खुश हो जाएगी और उसकी सारी नाराजगी दूर हो जाएगी। इसके अलावा आप उसे कोई ऐसी चीज भी सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी ना हो। यह अनोखा तरीका आपकी गर्लफ्रेंड की नाराजगी दूर करने में फायदेमंद हो सकता है।
(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके…
)कभी कभी रुठी हुई प्रेमिका को मनाने के लिए लिखित शब्द (written word) एक बेहतर माध्यम हो सकते हैं। जब परिस्थिति ऐसी हो कि आपकी गर्लफ्रेंड आपकी बात सुनने को तैयार न हो और ना ही मनाने पर उसकी नाराजगी दूर हो रही हो तो आपको बोलने के बजाय एक पत्र पर अपनी बातों को लिखकर उसे देना चाहिए। बात करने के बजाय लिखे हुए शब्द मन पर गहरा प्रभाव (deep effect) छोड़ते हैं। इससे आपके मन की बात या आपके दिल में उसके लिए जो जगह है, उसका आपकी गर्लफ्रेंड को एहसास होगा और आपका माफीनामा पत्र पढ़कर उसकी सारी नाराजगी दूर हो जाएगी और वह मान जाएगी।
(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)
आमतौर पर आपके प्रेमिका की नाराजगी की वजह कुछ भी हो सकती है। अगर आप नौकरी या पढ़ाई करते हैं और अपनी प्रेमिका को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं तो उसका रुठना जायज है। ऐसी स्थिति में आपको वीकेंड पर उसके साथ समय बिताना चाहिए और उसके साथ मूवी देखने जाना चाहिए। वास्तव में रुठी हुई गर्लफ्रेंड को फिल्म दिखाने ले जाने का तरीका काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि जब आप दोनों एक साथ बैठकर फिल्म के रोमांटिक सीन को देखते हैं तो शरीर में हैप्पी हार्मोन्स का स्राव (release) होता है जिसके कारण एक दूसरे के प्रति अधिक प्यार उमड़ता है और हर तरह का गुस्सा दूर हो जाता है। अगर आपकी भी प्रेमिका नाराज है तो उसे फिल्म दिखाने ले जाइये फिर देखिये किस तरह उसका सारा गुस्सा खत्म हो जाता है।
(और पढ़े – पार्टनर के शक को इन तरीकों से करें दूर…)
आज के आधुनिक समय (modern times) में प्रेमिका को मनाने के लिए हाथ से लिखे पत्र के अलावा उसे मैसेज या मेल करना भी काफी कारगर होता है। इसका एक फायदा यह होता है कि जो बात आप उसे बोलकर नहीं मना पाते हैं वह आप संदेश में लिखकर भेज सकते हैं। अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे रुठी हुई है तो आप कुछ सुंदर शब्दों को लिखकर उसे मैसेज करें और उसे मनाने की कोशिश करें। जब आपकी गर्लफ्रेंड मेल या मैसेज में आपके लिखे शब्दों को पढ़ेगी तो इन शब्दों का उसके मन पर बहुत गहरायी तक प्रभाव पड़ेगा और वह आपको तुरंत माफ कर देगी और उसकी नाराजगी दूर हो जाएगी। इसके बाद आप उसे प्यार भरे मैसेज कर सकते हैं।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)
कभी कभी आपके अहंकार (ego) के कारण या फिर अपनी गलती स्वीकार न करने के कारण भी आपकी गर्लफ्रेंड आपसे रुठ सकती है। रुठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने का एक बेहतर तरीका यह है कि आप आप जिम्मेदारी लेना सीखें। उदाहरण के तौर पर यदि आपकी प्रेमिका आपकी किसी हरकत की वजह से परेशान (upset ) है तो आप यह स्वीकार करें कि उसकी नाराजगी की वजह (cause) आप हैं। इस तरह से जब आपको अपनी गलती दिखेगी और आप उसे स्वीकार करेंगे तो आपको अपनी नाराज प्रेमिका को मनाने के लिए बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और वह अपने आप मान जाएगी।
(और पढ़े – रिश्ता टूटने की वजह बन सकती है आपकी ये गलतियां…)
कोई भी व्यक्ति नकली (fake) क्षमा या सराहना (appreciation) को पसंद नहीं करता है। इसलिए अपनी प्रेमिका को मनाते समय बिल्कुल ईमानदार रहें। कई बार सिर्फ आई एम सॉरी कहने से काम नहीं चलता है क्योंकि आपको बात बात में यह बोलने की आदत होती है और फिर इस वाक्य का महत्व खत्म हो जाता है जिसके कारण ऐसा बोलने से आपकी प्रेमिका की नाराजगी दूर नहीं होती है। उसे मनाने के लिए आप जो तरीका अपनाएं वह वास्तविक (real) होना चाहिए। इसके अलावा यह भी कोशिश करें कि आप एक ही गलती को बार बार ना दोहराएं ताकि आपकी प्रेमिका नाराज होकर आपसे संबंध तोड़ (break) ले।
ये थे रूठी हुई प्रेमिका को मनाने के तरीके – यकीन मानिए रूठी हुई प्रेमिका को मनाने के ये तरीके बहुत ही आसान और कारगर है। इस तरह से अगर आप अपनी प्रेमिका को मनाते हैं तो उसका गुस्सा पल भर में ही गायब हो जाएगा और वह मुस्कुराती हुई आपसे लिपट जायेगी।
(और पढ़े – पत्नी की बेरुखी दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
आपको ये भी जानना चाहिये –
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…