अध्यात्म

सकारात्मक सोच के फायदे – Benefits Of Positive Thinking In Hindi

Sakaratmak Soch Ke Fayde आप जरूर जानना चाहतें होंगें की सकारात्मक सोच के क्या लाभ है माना जाता है कि सकारात्मक सोच व्यक्ति की सफलता की कुंजी होती है। जो व्यक्ति अपने जीवन में जितना ज्यादा सकारात्मक रहता है वह उतना ही अधिक तरक्की करता है। लेकिन यह सब मालूम होते हुए भी परिस्थिति और आदत वश हम नकारात्मकता से बाहर नहीं निकल पाते हैं और हमेशा परेशान रहते हैं। वास्तव में सकारात्मक सोच एक ऐसी क्रिया है जो निरंतर अभ्यास से आती है और फिर जीवन को सुखमय बना देती है। अगर आपको सकारात्मक सोच के फायदों का अंदाजा नहीं है तो इस लेख में हम आपको सकारात्मक सोच के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।

विषय सूची

1. सकारात्मक सोच के फायदे – Sakaratmak Soch Ke Fayde In Hindi

2. सकारात्मक सोच कैसे लाएं – How To Build Positive Thinking In Hindi

सकारात्मक सोच के फायदे – Sakaratmak Soch Ke Fayde In Hindi

आइये जानते है कि सकारात्मक सोच हमारे स्वास्थ्य पर किस प्रकार से असर डालती है।

सकारात्मक सोच के लाभ हाई ब्लड प्रेशर को कम करती है – Positive thinking reduces your blood pressure in Hindi

यदि आप उच्च रक्तचाप के मरीज हैं और आप सकारात्मक नहीं सोचते हैं तो आपको अपने जीवन के बारे में सोचकर सकारात्मक विचार लाना शुरू कर देना चाहिए। एक स्टडी में पाया गया है कि आशावादी लोगों की अपेक्षा निराशावादी लोगों में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या अधिक होती है। इसका कारण यह है कि नकारात्मक विचार से शरीर को दूषित करते हैं और तनाव और चिंता बढ़ने के कारण रक्तचाप भी बढ़ता है। जबकि सकारात्मक रहने से यह समस्या नहीं होती है।

(और पढ़े – हाइ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करगे ये आयुर्वेदिक हर्ब्‍स…)

सकारात्मक विचार नींद और स्वास्थ्य के लिए अच्छा है – Positive thinking for Better sleep & health in Hindi

जीवन में सकारात्मक सोच का महत्व काफी अधिक होता है हाल ही में हुए एक अध्ययन में अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि नकारात्मक सोचने से विभिन्न तरह की स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं जिसके कारण व्यक्ति बहुत सी बीमारियों की चपेट में आ जाता है। लेकिन सकारात्मक सोचने से स्वास्थ्य बेहतर होता है और तनाव, डिप्रेशन और अनिद्रा की समस्या नहीं होती है।

(और पढ़े – हमें सोना क्यों जरूरी है और आपको कितने घंटों की नींद चाहिए…)

सकारात्मक सोच का जादू व्यक्ति को अपनी देखभाल करना सिखाती है – Positive thinkers take better care of themselves in Hindi

कहा जाता है कि व्यक्ति अपने आप से प्यार तभी करता है, जब उसकी सोच सकारात्मक होती है। इसलिए सकारात्मक सोचने का एक फायदा यह होता है कि व्यक्ति अपने को प्यार करता है और अपना ख्याल रखता है। अपने आप से प्यार करने का अर्थ है कि आप नियमित एक्सरसाइज करें, अच्छा और संतुलित भोजन खाएं, तनाव कम लें और वजन मेंटेन रखें। जो चीज आपको अच्छी लगे वही करें और खुश रहें। सकारात्मक सोचने से ये बड़े फायदे होते हैं।

(और पढ़े – खुश रहने वाले लोगों की आम आदतें…)

तनाव से बचने के लिए सकारात्मक सोच है जरूरी – Positive thinking relieves stress in Hindi

सकारात्मक सोच का जादू से हमें लोगों को मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों से लड़कर बाहर निकलते हुए देखा है और अक्सर हमें इससे हैरानी होती है। वास्तव में इसका कारण यह होता है कि ऐसे लोग अधिक सकारात्मक होते हैं और खराब समय आने पर तनाव नहीं लेते हैं। सकारात्मक सोचने से परीक्षा का भी तनाव नहीं होता है और बेहतर रिजल्ट दिलाने में सकारात्मक सोच की बहुत बड़ी भूमिका होती है।

(और पढ़े – मानसिक तनाव दूर करने के घरेलू उपाय…)

सकारात्मक सोच की शक्ति से आत्मविश्वास आता है – Positive thinking for Greater confidence in Hindi

ज्यादातर सेमिनार, वर्कशॉप और मोटिवेशनल कक्षाओं में हमें सकारात्मक सोचने की सलाह इसलिए दी जाती है क्योंकि इससे व्यक्ति के अंदर गजब का आत्मविश्वास आता है। जब अंदर से आत्मविश्वास आता है तब व्यक्ति अपना काम भी योजनाबद्ध ढंग से करके लोगों को प्रभावित करता है और एक मिसाल कायम करता है। जीवन में किसी भी काम में सफल होने के लिए आत्मविश्वास जरूरी होता है और यह सिर्फ सकारात्मक विचारों से आता है।

(और पढ़े – नकारात्‍मक विचारों से मुक्ति पाने के उपाय…)

सकारात्मक विचार से दर्द सहने की क्षमता बढ़ती है – Positive thinking helps increase pain tolerance in Hindi

‘हंस हंस के हर दर्द सह जाना’ यह लोकप्रिय मुहावरा तो आपने सुना ही होगा। एक स्टडी में पाया गया है कि हमेशा सकारात्मक सोचने वालों के अंदर दर्द सहने की क्षमता बढ़ती है। इसके अलावा शारीरिक दर्द जैसे गले, हड्डियों, और कमर दर्द जैसी गंभीर दर्द सहन करने की क्षमता बढ़ती है। जिससे व्यक्ति सहनशील बनता है और दर्द होने पर घबराता नहीं है।

(और पढ़े – मांसपेशियों में खिंचाव (दर्द) के कारण और उपचार…)

सकारात्मक सोच के फायदे इम्यूनिटी बढ़ाता है – Positive thinking benefits Improve Immunity in Hindi

 

शोधकर्ताओं ने पाया है कि हमारा मस्तिष्क हमारे शरीर पर बहुत शक्तिशाली प्रभाव डालता है। प्रतिरक्षा तंत्र भी एक ऐसा क्षेत्र है जो हमारे विचारों और आशावादी दृष्टिकोण से प्रभावित होता है। दिमाग में लंबे समय तक नकारात्मक विचार रखने से मस्तिष्क का महत्वपूर्ण हिस्सा इसकी चपेट में आता है जिसके कारण हमारे शरीर की इम्यूनिटी कमजोर होती है। इसलिए सकारात्मक सोचने से हमारा प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होता है।

(और पढ़े – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय…)

जीवन में सकारात्मक सोच का महत्व बेहतर संबंधों के लिए – Power of positive thinking improve relationship in Hindi

अगर आप सिंगल हैं और किसी साथी की तलाश में हैं तो पाजीटिव थिंकिंग आपके लिए काफी लकी साबित हो सकती है। वैज्ञानिकों का मानना है कि हर व्यक्ति अपनी लाइफ में एक सकारात्मक सोच वाला पार्टनर चाहता है जिसके साथ वह अपनी जिंदगी की हर बात शेयर कर सके। ऐसे में सकारात्मक सोच दो लोगों के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाती है और आपसी समझ भी बेहतर होती है। इसके अलावा व्यक्ति अपने जीवन में हर व्यक्ति के साथ अपने संबंध मधुर रखता है।

(और पढ़े – इन मनोवैज्ञानिक टिप्‍स से खुद को बनायें सबका खास…)

जीवन में सफलता के लिए सकारात्मक सोच के फायदे – Positive thinking for More success in Hindi

सकारात्मक सोचने का एक बड़ा फायदा यह होता है कि व्यक्ति अपनी सफलता के करीब पहुंच जाता है। माना जाता है कि नकारात्मक सोच रखने वाले लोग जल्दी हार मान लेते हैं और निराश होकर बीच में ही काम छोड़ देते हैं जिसके कारण उन्हें मंजित नहीं मिल पाती है। लेकिन सकारात्मक सोच रखने वाले लोग हर बाधा को पार करके अपना काम पूरे मन से करते हैं और अंत में सफल भी हो जाते हैं।

(और पढ़े –  जीवन में हमेशा सकारात्मक कैसे बने रहें…)

सकारात्मक सोच की शक्ति से व्यक्ति भ्रमित नहीं रहता – Positive thinking Benefits for Greater clarity of mind in Hindi

माना जाता है कि सकारात्मक सोच आपके सही निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाती है। इससे आप जीवन में क्या करना है, इस बात को लेकर कन्फ्यूज नहीं रहते हैं और अपने सभी निर्णय सही समय पर लेते हैं। जबकि नकारात्मक विचार व्यक्ति के दिमाग को कुंठित बना देता है जिसके कारण वह अपना कोई भी फैसला करने में सक्षम नहीं हो पाता है।

(और पढ़े – कौनसी आदतें व्यक्ति को जीवन में सफल और अमीर बनाती है…)

सुखमय जीवन के लिए सकारात्मक सोच के फायदे – Power Of Positive Thinking For Happier Life In Hindi

सकारात्मक सोचने वाले लोग अपने जीवन में अन्य लोगों की अपेक्षा अधिक खुश रहते हैं। उन्हें अपने जीवन से शिकायत नहीं होती है और उन्हें जो कुछ भी मिलता है वे उसे स्वीकार करते हैं। सकारात्मक सोचने वाले लोग अपने जीवन में आने वाली हर चीजों का स्वागत करते हैं, उसके लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हैं और खुशहाल जीवन जीते हैं।

(और पढ़े – अपनी सोच को सकारात्मक बनाने के 5 तरीके…)

सकारात्मक सोच कैसे लाएं – How To Build Positive Thinking In Hindi

  • यदि आप बहुत अधिक नकारात्मकता से ग्रसित हैं और सकारात्मक रहना चाहते हैं तो जरूरतमंद लोगों की मदद करें। गरीब बच्चों को पढ़ाएं।
  • सकारात्मक सोच लाने के लिए नियमित रूप से मेडिटेशन, योग और एक्सरसाइज करें।
  • इंटरनेट पर मोटिवेशन वीडियो देखें और उसे अपने जीवन में उतारें।
  • दुख का रोना रोने वाले नकारात्मक लोगों से दूर रहें।
  • आपको जो भी काम करना पंसद हो वही करें।
  • डायरी पर अपने नकारात्मक विचार लिखें और बार-बार उसे पढ़ें।
  • नकारात्मक विचार आने पर अकेले न रहें और घर से बाहर निकल जाएं।
  • खुद को अपने कामों में व्यस्त रखें,क्योंकि अपना काम सही तरीके से करने पर भी सकारात्मक सोच आती है।

(और पढ़े – गुस्से को कंट्रोल और मन शांत करने के आसान उपाय…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago