हेल्दी रेसपी

बर्गर से ज्‍यादा हेल्‍दी है समोसा स्टडी में हुआ चोंकादेने वाला खुलासा – Samosa is Better than Burger in hindi

अगर आपने कई दिनों से समोसा खाने का मजा नही लिया है तो आज ही समोसा खा लीजिये जी हाँ अगर आप अपनी हेल्थ खराब होने के डर से समोसा नहीं खाते हैं तो अब इन सब बातों को अपने दिमाग से निकाल दें। बता दें कि भारतीयों की मनपसंद स्नैक समोसे ने बर्गर के विरुद्ध चल रही हेल्थ की लड़ाई जीत ली है। जी हां, सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट (CSE) की एक नई रिपोर्ट सोमवार को जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि बर्गर से ज्‍यादा हेल्‍दी है समोसा

कैसे है बर्गर से ज्‍यादा हेल्‍दी है समोसा – Samosa is Better than Burger in hindi

एक व्‍यक्‍ति के लिये एक समोसा एक बर्गर की तुलना में काफी ज्‍यादा हेल्‍दी होता है। ऐसा इसलिये क्‍योंकि समोसा बनाने के लिये ताजी सामग्रियों का उपयोग किया जाता है और ना तो इसका स्‍वाद बढाने के लिये इसमें आर्टिफिशियल फ्लेवर डाला जाता है और ना ही प्रिजर्वेटिव्स की मिलावट होती है। (और पढ़े: गुड़ और चना साथ में खाने के बेमिसाल फायदे)

एसे बना समोसा बर्गर से ज्‍यादा हेल्‍दी

शोध में देखा गया है की यह पूरी तरह से रासायन मुक्त पदार्थों से बनता है जैसे, मैदा, जीरा, उबला हुआ आलू, मटर, नमक, मिर्च, मसाले, वनस्पति तेल या घी। जो हर दिन की हिसाब से तैयार की जाती है जिससे ये सेहत के लिए उतने नुकसानदायक नहीं हो सकती वहीं दूसरी ओर अगर देखा जाए, तो एक बर्गर बनाते वक्‍त उसमें भारी मात्रा में प्रिजर्वेटिव्स, यीस्ट, सोया आटा, कई पारकर के सुधारक और एंटीऑक्सीडेंट के साथ मैदा, चीनी, वीट ग्‍लूटन, वनस्पति तेल, खमीर, नमक, तिल के बीज, सब्जियां, मेयोनेज़, पनीर या आलू पैटी इस्तेमाल होती है।

(और पढ़े: सर्दियों में शरीर गर्म करने के लिये खाएं बादाम और तिल की चिक्‍की)

और किस चीज पर हुआ खुलासा

इस रिपोर्ट समोसे के अलावा अन्‍य इंडियन स्‍नैक के बारे में भी जानकारी दी गई जैसे पोहा और जूस। पोहा जो कि नेचुरल चीज़ों से मिला कर बनाया जाता है तथा जूस जो कि सिर्फ पानी और फल से तैयार किया

जाता है वह भी नूडल्‍स और केन जूस से लाख गुना सेहतमंद होता है। नूडल्‍स आदि में सिंथेटिक कलर और एडिड फ्लेवर्स मिलाए जाते हैं।

इस शोध के लिए CSE ने ‘Know Your Diet’ सर्वे कंडेक्‍ट किया था जिसमें लगभग 13,000 स्‍कूल के बच्‍चे (9-17 वर्ष) शामिल किये गए। इस स्‍टडी में 7 बड़ी हेल्‍थ प्रॉब्‍लम्‍स पर फोकस किया गया जो कि भारत में बड़ी तेजी के साथ अपना जल फैला रही हैं। इनमें से मोटापा, मेंटल हेल्‍थ, कैंसर, दिल से जुड़ी बीमारी, सांस और हार्मोन डिसऑर्डर शामिल थे।

तो अब आपको समोसा खाने के पहले डरने की कोई जरुरत नहीं है क्‍योंकि विज्ञान भी बर्गर से ज्‍यादा हेल्‍दी है समोसा को माना है। हाँ पर खाने पर ध्यान देना भी जरुरी है इसलिए अगर आप किसी डाइट प्लान को फॉलो कर रहे है तो तो दो समोसे की जगह पर केवल एक ही समोसे को खाकर संतुष्ट हो जाइये।

Sneha

Share
Published by
Sneha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago