चूंकि जागरूकता की कमी होने के कारण महिलाएं माहवारी के दौरान गंदे कपड़े का इस्तेमाल करती हैं और संक्रमण सहित अनेक बीमारियों की चपेट में आ जाती हैं। फंगल इन्फेक्शन या यूरिन इन्फेक्शन (urinary infections) के विकास के जोखिम को कम करने के लिए मासिक धर्म (पीरियड्स) के दौरान सैनिटरी पैड का इस्तेमाल किया जाना फायदेमंद होता है। सेनेटरी नैपकिन या पैड महिलाओं को पीरियड्स के दौरान सुरक्षा का अनुभव कराता है, जिसके कारण वह मासिक धर्म में भी बाहर जा सकती हैं और काम काज में अपना सहयोग प्रदान कर सकती हैं। इसके अलावा भी सेनेटरी पैड के फायदे हैं, जिनके बारे में आज आप इस लेख में जानेगें।
इस लेख में आप सेनेटरी पैड क्या है, इसे कैसे उपयोग किया जाता है, इसकी कीमत क्या है तथा सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करने से कौन-कौन से फायदे होते हैं के बारे में जानेगें।
विषय सूची
सेनेटरी पैड क्या है – What is sanitary pads in Hindi
सैनिटरी पैड अवशोषक सामग्री (absorbent material) से बना एक ऐसा पैड, जो महिलाओं के मासिक धर्म (पीरियड्स) के दौरान खून और तरल पदार्थों को सोखने के लिए पैंटी के अन्दर इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इस पैड को सैनिटरी नैपकिन या मेंस्ट्रुअल पैड (menstrual pad) भी कहा जाता है। माहवारी के समय खून के प्रवाह तथा संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए यह बेहद उपयोगी होता है। वर्तमान में अनेक प्रकार के सैनिटरी पैड उपलब्ध हैं जिनमें ज्यादातर डिस्पोजेबल होते हैं और इनका उपयोग केवल एक बार किया जा सकता है। जबकि कुछ सैनिटरी पैड कपड़े के भी बने होते हैं जिन्हें कई बार धोया, सुखाया और पुन: उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा तरल सोखने की क्षमता के आधार पर भी पैड भिन्न-भिन्न होते हैं।
(और पढ़ें: मेंस्ट्रुअल कप क्या है, फायदे और नुकसान…)
पैड कौन सा अच्छा होता है – Best sanitary pads in Hindi
वैसे तो बाजार में विभिन्न तरह के सैनिटरी पैड उपलब्ध हैं, लेकिन आपको अपनी सुविधा के अनुसार ही सही पैड के प्रकार का चुनाव करना चाहिए। आमतौर पर हर महिला को माहवारी (पीरियड्स) के दौरान अलग-अलग मात्रा में रक्तस्राव (bleeding) होता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए आप अपनी त्वचा की संवदेनशीलता के अनुसार ही पैड का चुनाव कर सकते हैं।
- सबसे सस्ती सैनिटरी नैपकिन आमतौर पर कम मोटी (thicker) होती है। माहवारी के दौरान इस तरह के पैड का इस्तेमाल करने पर आपके कपड़ों में खून का दाग लग सकता है। जिसके कारण इन्हें कम समय में बार बार बदना पड़ सकता है।
- यदि आप कामकाजी महिला हैं और आपको दफ्तर में घंटों तक बैठकर काम करना पड़ता है या आप स्पोर्ट्स खेलती हैं तो आप विंग वाले सैनिटरी पैड का चुनाव करें। ये विंग आपकी पैंटी के नीचे की तरफ मुड़े और चिपके होते हैं जिससे पैड खिसक नहीं पाता है और पूरे दिन एक ही जगह पर बना रहता है और खून लीक (leak) नहीं होता है। यह पैड महिलाओं के लिए काफी सुविधाजनक (convenient) होती है।
- मार्केट में ऐसे भी सैनिटरी पैड उपलब्ध हैं जिन्हें धोकर कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है। ये पैड कपास (cotton) के बने होते हैं। अगर आप पैसे बचाना चाहती हैं तो इस तरह के सैनिटरी पैड का चुनाव कर सकती हैं।
(और पढ़ें: पीरियड्स में कैसे रखें हाइजीन का ध्यान..)
सेनेटरी पैड उपयोग करने से फायदे – Sanitary pads benefits in Hindi
मासिक धर्म (पीरियड्स) के दौरान महिलाओं को अनेक तरह की बीमारियों से पीड़ित होने का ख़तरा अधिक होता है इसके अलावा उन्हें समाज में निराशा का सामना भी करना पड़ सकता है। जिसके कारण पैड का उपयोग करना उनके लिए काफी फायदेमंद हो जाता है। सेनेटरी पैड का उपयोग करने से होने वाले कुछ फायदे इस प्रकार हैं:
सेनेटरी पैड फायदेमंद इन्फेक्शन को रोकने में – Sanitary pads beneficial in preventing infection in Hindi
महिलाओं द्वारा मासिक धर्म में गंदा कपड़ा इस्तेमाल करने से गंभीर बीमारियों के उत्पन्न होने का खतरा अधिक होता है। मासिक धर्म में उपयोग किये जाने वाले कपड़े को सही से न धुलने और उसे छुपाकर सुखाने की वजह से उसमें बहुत से कीटाणु आ जाते हैं, जो गंभीर बीमारी का कारण बनते हैं। सेनेटरी पैड में जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं तथा कुछ पैड एक बार ही उपयोग में लाये जाते हैं जिसकी बजह से बीमारी का ख़तरा कम हो जाता है।
सेनेटरी पैड के लाभ होते हैं सुरक्षित और अच्छे अवशोषक – Benefits of sanitary pads are Good Hygiene and absorbent in Hindi
पीरियड्स के दौरान रक्त का उचित अवशोषण सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण होता है। पीरियड्स के दौरान कपड़ों पर खून के दाग लगने से रोकने के लिए सैनिटरी पैड अच्छे अवशोषक की तरह कार्य करते हैं। यह सुरक्षित होते हैं और आपको ऑफिस, खेलकूंद, स्कूल और अन्य गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति प्रदान करते हैं। अतः मासिक धर्म के दौरान ब्लीडिंग और कपड़ों में ब्लड के दाग लगने से रोकने के लिए सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छा विकल्प है।
पीरियड्स में आरामदायक अनुभव होता है सेनेटरी पैड का लाभ – Benefits of sanitary pads Periods are comfortable in Hindi
सेनेटरी पैड का इस्तेमाल आपको मासिक धर्म के दौरान आरामदायक अनुभव प्रदान करते हैं। पैड का इस्तेमाल करने से तरल पदार्थ लॉक हो जाते हैं जिसके कारण योनि क्षेत्र में गीलापन नहीं रहता हैं। जिसकी बजह से योनि क्षेत्र में जलन, खुजली और अन्य समस्याएँ भी उत्पन्न नहीं होती हैं। आप इसे रात भर पहन सकती हैं।
सेनेटरी पैड का फायदा गंध और रैशिस से छुटकारा दिलाने में – Benefits of sanitary pads to get rid of smell and rash in Hindi
नेचुरल पैड या कपास से बने पैड आपकी योनि क्षेत्र में वायु प्रवाह आसान बनाते हैं, जिससे मासिक धर्म के दौरान गंध नहीं आती तथा पसीना आना और चकत्ते उत्पन्न होने की समस्या भी उत्पन्न नहीं होती है।
सेनेटरी पैड्स की कीमत – Sanitary pads price in Hindi
सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रहीं हैं, जिनके तहत महिलाओं को बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड नाममात्र की कीमत पर उपलब्ध काराये जा रहे हैं। हालांकि बाजार में भी भिन्न भिन्न कीमत के पैड उपलब्ध हैं।
सेनेटरी पैड के फायदे (Sanitary Pads Benefits in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment