चूंकि जागरूकता की कमी होने के कारण महिलाएं माहवारी के दौरान गंदे कपड़े का इस्तेमाल करती हैं और संक्रमण सहित अनेक बीमारियों की चपेट में आ जाती हैं। फंगल इन्फेक्शन या यूरिन इन्फेक्शन (urinary infections) के विकास के जोखिम को कम करने के लिए मासिक धर्म (पीरियड्स) के दौरान सैनिटरी पैड का इस्तेमाल किया जाना फायदेमंद होता है। सेनेटरी नैपकिन या पैड महिलाओं को पीरियड्स के दौरान सुरक्षा का अनुभव कराता है, जिसके कारण वह मासिक धर्म में भी बाहर जा सकती हैं और काम काज में अपना सहयोग प्रदान कर सकती हैं। इसके अलावा भी सेनेटरी पैड के फायदे हैं, जिनके बारे में आज आप इस लेख में जानेगें।
इस लेख में आप सेनेटरी पैड क्या है, इसे कैसे उपयोग किया जाता है, इसकी कीमत क्या है तथा सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करने से कौन-कौन से फायदे होते हैं के बारे में जानेगें।
सैनिटरी पैड अवशोषक सामग्री (absorbent material) से बना एक ऐसा पैड, जो महिलाओं के मासिक धर्म (पीरियड्स) के दौरान खून और तरल पदार्थों को सोखने के लिए पैंटी के अन्दर इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इस पैड को सैनिटरी नैपकिन या मेंस्ट्रुअल पैड (menstrual pad) भी कहा जाता है। माहवारी के समय खून के प्रवाह तथा संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए यह बेहद उपयोगी होता है। वर्तमान में अनेक प्रकार के सैनिटरी पैड उपलब्ध हैं जिनमें ज्यादातर डिस्पोजेबल होते हैं और इनका उपयोग केवल एक बार किया जा सकता है। जबकि कुछ सैनिटरी पैड कपड़े के भी बने होते हैं जिन्हें कई बार धोया, सुखाया और पुन: उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा तरल सोखने की क्षमता के आधार पर भी पैड भिन्न-भिन्न होते हैं।
(और पढ़ें: मेंस्ट्रुअल कप क्या है, फायदे और नुकसान…)
वैसे तो बाजार में विभिन्न तरह के सैनिटरी पैड उपलब्ध हैं, लेकिन आपको अपनी सुविधा के अनुसार ही सही पैड के प्रकार का चुनाव करना चाहिए। आमतौर पर हर महिला को माहवारी (पीरियड्स) के दौरान अलग-अलग मात्रा में रक्तस्राव (bleeding) होता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए आप अपनी त्वचा की संवदेनशीलता के अनुसार ही पैड का चुनाव कर सकते हैं।
(और पढ़ें: पीरियड्स में कैसे रखें हाइजीन का ध्यान..)
मासिक धर्म (पीरियड्स) के दौरान महिलाओं को अनेक तरह की बीमारियों से पीड़ित होने का ख़तरा अधिक होता है इसके अलावा उन्हें समाज में निराशा का सामना भी करना पड़ सकता है। जिसके कारण पैड का उपयोग करना उनके लिए काफी फायदेमंद हो जाता है। सेनेटरी पैड का उपयोग करने से होने वाले कुछ फायदे इस प्रकार हैं:
महिलाओं द्वारा मासिक धर्म में गंदा कपड़ा इस्तेमाल करने से गंभीर बीमारियों के उत्पन्न होने का खतरा अधिक होता है। मासिक धर्म में उपयोग किये जाने वाले कपड़े को सही से न धुलने और उसे छुपाकर सुखाने की वजह से उसमें बहुत से कीटाणु आ जाते हैं, जो गंभीर बीमारी का कारण बनते हैं। सेनेटरी पैड में जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं तथा कुछ पैड एक बार ही उपयोग में लाये जाते हैं जिसकी बजह से बीमारी का ख़तरा कम हो जाता है।
पीरियड्स के दौरान रक्त का उचित अवशोषण सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण होता है। पीरियड्स के दौरान कपड़ों पर खून के दाग लगने से रोकने के लिए सैनिटरी पैड अच्छे अवशोषक की तरह कार्य करते हैं। यह सुरक्षित होते हैं और आपको ऑफिस, खेलकूंद, स्कूल और अन्य गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति प्रदान करते हैं। अतः मासिक धर्म के दौरान ब्लीडिंग और कपड़ों में ब्लड के दाग लगने से रोकने के लिए सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छा विकल्प है।
सेनेटरी पैड का इस्तेमाल आपको मासिक धर्म के दौरान आरामदायक अनुभव प्रदान करते हैं। पैड का इस्तेमाल करने से तरल पदार्थ लॉक हो जाते हैं जिसके कारण योनि क्षेत्र में गीलापन नहीं रहता हैं। जिसकी बजह से योनि क्षेत्र में जलन, खुजली और अन्य समस्याएँ भी उत्पन्न नहीं होती हैं। आप इसे रात भर पहन सकती हैं।
नेचुरल पैड या कपास से बने पैड आपकी योनि क्षेत्र में वायु प्रवाह आसान बनाते हैं, जिससे मासिक धर्म के दौरान गंध नहीं आती तथा पसीना आना और चकत्ते उत्पन्न होने की समस्या भी उत्पन्न नहीं होती है।
सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रहीं हैं, जिनके तहत महिलाओं को बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड नाममात्र की कीमत पर उपलब्ध काराये जा रहे हैं। हालांकि बाजार में भी भिन्न भिन्न कीमत के पैड उपलब्ध हैं।
सेनेटरी पैड के फायदे (Sanitary Pads Benefits in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…