सर्दियों में कौन सी क्रीम लगानी चाहिए? सर्दियां आते ही लोग इंटरनेट पर इन सवालों के जवाब तलाशना शुरू कर देते हैं। क्योंकि इस सर्द भरे मौसम में स्किन बहुत ज्यादा रूखी हो जाती है, फिर चाहे वह हाथ, पैर या चेहरे की स्किन हो, सूखेपन के कारण इसके फटने की समस्या भी बढ़ जाती है। इसका प्रमुख कारण है, सेंट्रल हीटिंग और इस मौसम में पसीना ना आना। सर्द हवाओं के कारण हमें पसीना नहीं आता और जब ठंडी हवा त्वचा पर पड़ती है, तो त्वचा में रूखापन और खिंचाव आने लगता है।
वहीं सर्दियों में आप हमेशा सेंट्रल हीटिंग में रहते हैं, ये आपकी स्किन की प्राकृतिक नमी चुरा लेता है, जिससे त्वचा बेजान और सूखी दिखाई देने लगती है। ऐसे में इस रूखेपन से छुटकारा पाने के लिए हमें एक ऐसी क्रीम की जरूरत पड़ती है, जो त्वचा को मॉइस्चराइज कर इसके रूखेपन को ठीक कर सके।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको सर्दियों के मौसम में त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए बेस्ट विंटर क्रीमों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें हम आपको त्वचा के प्रकार के अनुसार अलग-अलग ब्रांड की कोल्ड क्रीमों और सर्दियों में त्वचा पर इसके फायदों की भी जानकारी देंगे।
सर्दियों में आपकी त्वचा नमी खो देती है, इसलिए इस मौसम में आपको अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार ही विंटर क्रीम का चयन करना चाहिए। यहां हम आपको सर्दियों के लिए बेस्ट कोल्ड क्रीम की जानकारी दे रहे हैं।
अगर आपकी त्वचा सूखी है, तो इसका अर्थ है कि आपकी त्वचा में तेल की कमी है। लेकिन सर्दियों के मौसम में ऐसी त्वचा में तेल और पानी दोनों की कमी हो जाती है। इसलिए ड्राई स्किन वाले लोगों को नॉन-ग्रिसी क्रीम जिसमें विटामिन सी, ई, हयालूरोनिक एसिड और वीटजर्म ऑयल हो, लगानी चाहिए। इन सभी क्रीमों में हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज बहुत ज्यादा होती हैं।
(और पढ़े – सर्दियों में क्यों हो जाता है चेहरा ड्राई, जानें कैसे चेहरे की नमी बरकरार रखें…)
ऑयली स्किन वाले लोगों को सर्दियों के मौसम में शरीर में पानी की कमी होती है, तेल की नहीं। इसलिए इस मौसम में हैवी क्रीमों से बचना जरूरी है। हैवी क्रीम लगाने से स्किन पोर्स बंद हो जाएंगे। इसलिए ऐसी स्किन वाले लोगों को लाइट, वॉटर बेस्ड क्रीम लगानी चाहिए, जिसमें जिंक, पिडोलेट, सिलिका, ग्रीन टी, विच हेजल, स्किन प्लंपिंग हायल्यूरोनिक एसिड जैसे तत्व शामिल हों। ध्यान रखें, ये कोल्ड क्रीम अल्कोहल फ्री हों, क्योंकि इसकी उपस्थिति आपकी त्वचा को डीहाइड्रेट कर सकती है।
(और पढ़े – ऑयली स्किन (तैलीय त्वचा) से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय…)
यदि आपकी कॉम्बिनेशन स्किन है, तो सर्दियों में सही क्रीम का चुनाव करना बेहद जरूरी है, क्योंकि जब आधी त्वचा सूखी और आधी तैलीय हो, तो ऐसे में हर कोई क्रीम स्किन को सूट नहीं करती। ऐसे लोगों को ऑयल फ्री कीम लगानी चाहिए। इसके अलावा जिंक ऑक्साइड, टी-ट्री एक्स्ट्रेक्ट, जोजोबा ऑयल, विटामिन सी और अन्य एंटी ऑक्सीडेंट जैसी सामग्री की तलाश करें।
(और पढ़े – कॉम्बिनेशन स्किन की देखभाल कैसे करें…)
संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को सर्दियों में क्रीम लगाने के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि इस मौसम में त्वचा पर खुजली की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको बिना फ्रेगनेंस और एंटी ऑक्सीडेंट वाली क्रीमों का इस्तेमाल करना चाहिए।
(और पढ़े – सेंसिटिव स्किन (संवेदनशील त्वचा) की देखभाल…)
सामान्य त्वचा वाले लोगों के लिए सर्दी का मौसम परेशानी भरा नहीं होता। ऐसे में इस स्किन वाले लोग साधारण मॉइस्चराइजर का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, न बहुत कम और न बहुत ज्यादा मॉइस्चराइजर क्रीम का उपयोग करें। साधारण क्रीम को लगाकर ही सर्दियों में त्वचा की खूबसूरती बरकरार रहती है।
(और पढ़े – मॉइस्चराइजर क्या होता है, लगाने का तरीका, विधि और फायदे…)
सर्दियों में हमारा चेहरा सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। सर्द हवाएं, ठंडा तापमान और असंतुलित पीएच की वजह से सर्दियों में त्वचा शुष्क हो जाती है। हम आपको ऐसी बेस्ट विंटर क्रीमों की लिस्ट दे रहे हैं, जो इस मौसम में आपकी स्किन पर लगा सकते हैं और चेहरे की रौनक भी वापस ला सकते हैं।
(और पढ़े – इन सर्दियों में नाइट क्रीम बनाएं घर पर, जिससे त्वचा रहेगी जवान और मखमल सी कोमल!)
सर्दियों में चेहरे के लिए वीएलसीसी की लिकोरिस कोल्ड क्रीम बेस्ट फेस क्रीम है। यह एक कॉस्मेटिक ब्रांड है। वीएलसीसी की लिकोरस कोल्ड क्रीम शुष्क और सामान्य त्वचा वाले लोगों के लिए सर्दियों के लिए अच्छी साथी है। केसर, एलोवेरा, जोजोबा ऑयल, जैतून का तेल, विटामिन ई, अंगूर के बीज के अर्क और गुलाब की पंखुडियों से समृद्ध यह क्रीम त्वचा को सूखेपन और सुस्तता से बचाती है। इसमें मौजूद नेचुरल ऑयल मॉइस्चराइजेशन प्रदान करने के साथ विटामिन ई कॉम्प्लेक्शन को बढ़ाता है। यह विंटर क्रीम एसपीएफ 20 सन कवर के कारण सर्दियों के लिए बेस्ट कोल्ड क्रीम मानी जाती है। ऑनलाइन इस क्रीम की कीमत लगभग 115 रूपए है।
पॉन्ड्स मॉइस्चराइजिंग कोल्ड क्रीम की मदद से आप सर्दियों में त्वचा के सूखेपन से छुटकारा पा सकते हैं। इस क्रीम में सोया प्रोटीन, सूरजमुखी तेल और स्किन लिपिड का अच्छा मिश्रण है, जो आपकी त्वचा को सर्दियों के कारण एक गुलाबी चमक प्रदान करने में मदद करता है, जिससे सर्दियों में भी आपकी त्वचा पर परमानेंट ग्लो बना रहेगा। बाजार में आपको यह क्रीम लगभग 180-200 रूपए के बीच मिल जाएगी।
सर्दियों में रोजाना चेहरे पर नीविया मॉइस्चराइजिंग कोल्ड क्रीम का उपयोग बहुत अच्छा है। खासतौर से यह ऑयली स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजिंग क्रीम है, जो न केवल सुरक्षा देती है, बल्कि सर्दियों में फटी त्वचा को भी राहत प्रदान करती है। आप इसे दिन में लगाने के साथ रात में भी लगाकर सो सकते हैं। इस कोल्ड क्रीम की अच्छी बात ये है, कि सर्दियों में इसका इस्तेमाल त्वचा के साथ-साथ फटे होठों पर भी कर सकते हैं। बाजार में इस क्रीम की कीमत लगभग 180 रूपए के आसपास है।
(और पढ़े – नाइट क्रीम के फायदे और इस्तेमाल करने की विधि…)
बायोटिक की यह कोल्ड क्रीम स्किन के लिए बहुत सी पौष्टिकता से भरपूर है। इसे शुद्ध शहद, गेहूं के जवारे और समुद्री शैवाल के साथ मिलाकर तैयार किया जाता है। यह क्रीम चेहरे के नेचुरल ऑयल को वापस लाने में मदद करती है, जिससे सर्दियों में चेहरे की खोई नमी लौट आती है। इसमें एसपीएफ 30 होता है, इसलिए यह सनस्क्रीन का भी काम करती है। बाजार में इस क्रीम की कीमत लगभग 123 रूपए है।
डव की यह पोषण क्रीम कोमलता के लिए जानी जाती है। एक मसाज क्रीम के रूप में यह अच्छा काम करती है। सेंसिटिव स्किन वालों के लिए यह क्रीम बेस्ट है। इस क्रीम को आप सर्दियों के दिनों में अपने पूरे शरीर में लगा सकते हैं। इसके अलावा लोअर लेग्स, कोहनी, हाथ और घुटनों के सूखापन को दूर करने के लिए इस क्रीम को सर्दियों में जरूर लगाना चाहिए। मार्केट में इस क्रीम की कीमत लगभग 150 रूपए के आसपास है।
(और पढ़े – इन सर्दियों में नाइट क्रीम बनाएं घर पर, जिससे त्वचा रहेगी जवान और मखमल सी कोमल!)
हिमालय की इस क्रीम को सर्दियों के मौसम को देखते हुए ही तैयार किया गया है। क्रीम में हर्बल अर्क का एक प्रभावी मिश्रण होता है, जो त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए जाना जाता है। यह कोल्ड क्रीम शुष्क त्वचा वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है। इस क्रीम में व्हीट जर्म मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा को पर्यावरणीय क्षति से बचाते हैं। इसमें जोजोबा और बादाम का तेल भी मिला होता है, जो सर्दियों में ड्राई होने वाली स्किन से राहत दिलाता है। बाजार में आपको यह क्रीम लगभग 120 रूपए में मिल जाएगी।
इस क्रीम में मौजूद शिया बटर को कोल्ड कंप्रेस्ड मैथड से निकाला गया है। यही वजह है, कि यह क्रीम सर्दियों में सूखी फटी त्वचा, फटी एड़ी, सूखे होंठ, झुर्रियां, महीन रेखाएं, खिंचाव के निशान, सूखे दरार वाले नाखून और क्यूटिकल्स के लिए बहुत अच्छा काम करती है। इसके अलावा सर्दियों में होने वाले सनबर्न को दूर करने में भी ब्लीस ऑफ अर्थ कोल्ड क्रीम बेहतर है। मार्केट में इस क्रीम की कीमत लगभग 375 रूपए है।
शिया बटर कैफीन कोल्ड क्रीम विटामिन ई इंफ्यूजन के साथ आती है, जो सर्दी के महीनों में त्वचा के लिए बहुत अच्छी है। यह क्रीम आपकी शुष्क त्वचा को ठंडी हवाओं से बचाती है और इसे स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक तत्व भी प्रदान करती है। जबकि इसमें मौजूद त्वचा को पोषण देने वाला कैफीन त्वचा के अन्य अवयवों को टोन करने में मदद करता है। बाजार में इस कोल्ड क्रीम की कीमत लगभग 439 रूपए है।
(और पढ़े – रूप निखारने के लिए कॉफी का इस्तेमाल और फायदे…)
सर्दियों में ज्यादा देर तक धूप में रहने से त्वचा में डलनेस आ जाती है। ऐसे में यह आयुर्वेदिक विंटर फेस क्रीम त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ इसे ग्लोइंग भी बनाती है। ऑनलाइन इस क्रीम की कीमत लगभग 250 रूपए है। मार्केट में उपलब्ध इस क्रीम की कीमत में थोड़ा बदलाव हो सकता है।
(और पढ़े – दमकती और चमकती स्किन के लिए शहनाज हुसैन के ब्यूटी टिप्स…)
अरोमा मैजिक कोल्ड क्रीम को आप सर्दियों में अपने चेहरे पर लाली लाने के लिए लगा सकते हैं। ये क्रीम शुष्कता को गायब कर चेहरे पर अलग ही रौनक लाती है। यह एक आदर्श विंटर फेस क्रीम है, जो आपकी त्वचा को शुष्कता, सर्द हवाओं और धूप से बचाने में मददगार है। मार्केट में इसकी कीमत लगभग 200 से 350 रूपए तक है।
यह पौष्टिक कोल्ड क्रीम सर्दियों में सुस्त त्वचा से छुटकारा दिलाती है। सर्दियों में यह क्रीम ऑल इन वन सॉल्यूशन है, जो एक फेयरनेस क्रीम, मॉइस्चराइजर और एक टोनर के रूप में काम करती है। ऑनलाइन इस क्रीम की कीमत अलग-अलग है। फिर भी यह आपको लगभग 139 से 169 रूपए के बीच मिल जाएगी। मार्केट प्राइस में थोड़ा बदलाव हो सकता है।
नॉन-ग्रिसी फॉमूर्ले से तैयार जोलन की मॉइस्चराइजिंग कोल्ड क्रीम सर्दियों के दौरान आपकी त्वचा को पुनर्निर्मित करती है। यह सुपर लाइट है और त्वचा पर गोरापन और चमक लाने के लिए बेस्ट विंटर क्रीम है। मार्केट में इसकी कीमत लगभग 300 से 350 रूपए तक है।
(और पढ़े – गोरा बनाने की क्रीम का सामान है आपके घर में! बस जरुरत है उसे सही से इस्तेमाल करने की…)
इस क्रीम को खासतौर से चंदन और केसर से तैयार किया जाता है। यह सर्दियों के लिए सबसे अच्छी नाइट क्रीम है। इस क्रीम में केमिकल का यूज न के बराबर होता है। इसलिए यह सामान्य त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए बहुत अच्छी है। ऑनलाइन इस क्रीम की कीमत लगभग 1825 रूपए है।
विटामिन ई कोल्ड क्रीम सबसे बढ़िया फेयरनेस और मॉइस्चराइजिंग विंटर क्रीम है। ये सर्दियों में न केवल त्वचा को हाइड्रेट करती है, बल्कि उम्र बढ़ने के संकेतों को भी कम करने में सहायक है। इसमें एलोवेरा जेल मिलाया जाता है, जो सर्दियों में चेहरे पर दिखने वाले पिगमेंटेशन, एज स्पॉट, डार्क सर्कल को कम करने में मदद करता है। इनाटुर हर्बल्स की यह कोल्ड क्रीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
(और पढ़े – चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान…)
सर्दियों में तैलीय त्वचा पर कोल्ड क्रीम लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इसे लगाने के बाद त्वचा पहले से ज्यादा ऑयली नजर आती है। ऐसे में बहुत से लोगों ने सवाल किया है कि, सर्दियों में ऑयली स्किन के लिए कौन सी कोल्ड क्रीम अच्छी है। आपको बता दें, त्वचा पर बहुत अधिक तेल विभिन्न त्वचा संबंधी समस्याओं को बुलावा देता है। इसलिए, इस तरह की त्वचा वाले लोगों को ऑयल फ्री कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।
(और पढ़े – सर्दियों में घर पर कोल्ड क्रीम बनाने की विधि…)
यदि आपकी त्वचा तैलीय और मुंहासे वाली है, तो स्किन को बिना चिकना किए हुए आप इस कोल्ड क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। 100 प्रतिशत शुद्ध बबूल के साथ समृद्ध होने के कारण यह क्रीम त्वचा को गहराई से पोषण प्रदान करती है। इसके अलावा यह आपकी त्वचा को शुष्क हवाओं से बचाने में भी मदद करती है। बाजार में 18 एमएल क्रीम की कीमत लगभग 80 रूपए है।
फेयर एंड लवली ऑयली विंटर कोल्डक्रीम का अच्छा विकल्प है। यह सर्दियों के उपयोग के लिए अच्छी मॉइस्चराइजिंग क्रीम है, जो त्वचा में गहराई से प्रवेश करती है और किसी भी तैलीय अवशेषों को छोड़े बिना तुरंत अवशोषित हो जाती है। इसकी कीमत लगभग 110 रूपए है।
यह हर्बल कोल्ड क्रीम सर्दियों में तैलीय और मुंहासों वाली त्वचा के लिए बहुत अच्छी है। यह एक रूटीन विंटर डे क्रीम है, जो 100 प्रतिशत शुद्ध हर्बल सामग्री से भरी हुई है। चूंकि, इसमें प्राकृतिक मॉइस्चराजर की मात्रा बहुत अधिक है, इसलिए यह त्वचा को हाइड्रेट रखती है। बाजार में इसकी कीमत लगभग 175 रूपए है।
डाबर गुलाबरी एक नॉन-स्टिकी और नॉन-ऑयली विंटर केयर प्रोडक्ट है, जो आपको गुलाब जैसी स्वस्थ और कोमल त्वचा प्रदान करता है। यह क्रीम प्राकृतिक गुलाब के तेल, विटामिन ई और ग्लिसरीन का प्रयोग करके बनाई जाती है, जो सर्दियों के कारण त्वचा पर आने वाले सूखापन और सुस्ती को दूर कर गहराई से त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चरइज करती है। बाजार में इस क्रीम की कीमत लगभग 80 रूपए है।
(और पढ़े – खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है गुलाब जल, जानिए कैसे…)
यह आपकी कोल्ड क्रीम में इस्तेमाल होने वाली सामग्री पर निर्भर करता है। अधिकांश हर्बल उत्पाद सुरक्षित होते हैं, क्योंकि उनमें प्राकृतिक तेल और मॉइस्चराइजिंग तत्व होते हैं, जिन्हें पौधों से प्राप्त किया जाता है। लेकिन अगर आपकी कोल्ड क्रीम में मिनरल ऑयल है, तो वह अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। नहीं, तो आपकी त्वचा इससे प्रभावित हो सकती है।
कोल्ड क्रीम में हल्के मॉइस्चराइजिंग और प्राकृतिक एजेंट शामिल हों, जैसे आर्गन तेल, मोम, शिया बटर, आदि।
यह सर्दियों में आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं, जिससे आपकी त्वचा निखरी हुई दिखाई देती है।
सबसे पहले क्रीम की मदद से अपने चेहरे पर छोटे-छोटे डॉट्स बनाएं। अब ऊपर की ओर गोलाकार गति में अपनी उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे मालिश करें। अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए दिन में दो बार कोल्ड क्रीम का उपयोग जरूर करें।
पेट्रोलियम जेली सर्दियों में यूज किया जाने वाला उत्पाद है, इसलिए इसका उपयोग तैलीय त्वचा पर नहीं किया जाना चाहिए। यह आपकी त्वचा के छिद्रों को बंद कर आपके चेहरे पर ब्रेकआउट का कारण बन सकता है। इसलिए ऑयली स्किन पर हमेशा कॉमेडोजेनिक कोल्ड क्रीम लगाने की ही सलाह दी जाती है।
सर्दियां हमारी त्वचा पर भारी पड़ सकती हैं। इसमें शरीर का सबसे अधिक प्रभावित हिस्सा हमारा चेहरा होता है। सर्द हवाओं, ठंडे तापमान, कठोर सूर्य की किरणों और असंतुलित पीएच की वजह से त्वचा सर्दियों के दौरान सुस्त, काली और शुष्क दिखाई देती है। ये बहुत ही आम सर्दियों की त्वचा की समस्याएं हैं जिनसे लगभग सभी महिलाएं जूझती हैं। सर्दियों में आपके चेहरे की चमक खो जाती हैं। इसे वापस लाने के लिए कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। इस लेख में हमने आपको सर्दियों के मौसम में चमकदार त्वचा बनाए रखने के लिए बेस्ट विंटर कोल्ड क्रीमों के नाम और त्वचा के लिए इसके फायदों के बारे में बताया है। लेकिन फिर भी अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही इन कोल्ड क्रीमों का चुनाव और उपयोग करना ज्यादा अच्छा है।
(और पढ़े – गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए सौंदर्य टिप्स…)
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
आपको ये भी जानना चाहिये –
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…