Sciatica in Hindi आज आप जानेंगे साइटिका क्या है?, इसकी पहचान, साइटिका के लक्षण, साइटिका होने के कारण और साइटिका का इलाज क्या है Sciatica ke karan, lakshan, ilaj in hindi के बारें में। साइटिका साइटिक तंत्रिका (sciatic nerve) में एक प्रकार का दर्द है जो पीठ से होते हुए कूल्हों, नितंबों और पैर के निचले हिस्से को प्रभावित करती है। आमतौर पर साइटिका शरीर के सिर्फ एक तरफ के भाग को ज्यादा प्रभावित करती है। रीढ़ की हड्डी (spine) जब संकरी हो जाती है तो तंत्रिकाओं में अधिक दबाव पड़ने लगता है जिसके कारण इसमें सूजन और दर्द होता है एवं पैरों में सुन्नता महसूस होने लगती है।
साइटिका का दर्द बहुत गंभीर भी हो सकता है और कुछ मामलों में तो जल्दी इलाज कराने की भी आवश्यकता पड़ती है। जिन व्यक्तियों में साइटिका के कारण पैर कमजोर हो गए हों या आंत और ब्लैडर में परिवर्तन महसूस हो उन्हें सर्जरी कराने की जरूरत पड़ती है।
1. साइटिका के लक्षण – Symptoms of Sciatica in Hindi
2. साइटिका होने के कारण – Causes of sciatica in Hindi
3. साइटिका होने के जोखिम – Risk factors for sciatica in Hindi
4. साइटिका का इलाज – treatments for sciatica in Hindi
5. साइटिका से बचाव – Prevention of sciatica in Hindi
साइटिका के मुख्य लक्षण निम्न हैं
साइटिका आमतौर पर शरीर के निचले भाग के सिर्फ एक हिस्से को प्रभावित करता है। साइटिका का दर्द कमर से पैर के जांघों और पैर के निचले हिस्सों में पहुंचता है। इस बीमारी की गंभीरता इस बात पर भी निर्भर करती है कि साइटिक तंत्रिका (sciatic nerve) कितना प्रभावित हुई है। इसके अलावा यह दर्द पैर की उंगलियों तक भी पहुंच सकता है।
sciatica hone ke karan in Hindi साइटिका की बीमारी तब होती है जब तंत्रिका सूख हो जाती है और रीढ़ की हड्डी खिसक जाती है या इसमें चोट लग जाती है। इसके अलावा कशेरूक (vertebrae) में हड्डी अधिक बढ़ जाने के कारण भी यह बीमारी उत्पन्न हो जाती है। कभी-कभी तंत्रिका ट्यूमर के कारण सिकुड़ जाती है या डायबिटीज (Diabetes) जैसी बीमारी के कारण क्षतिग्रस्त हो जाती है, जो साइटिका जैसी बीमारी को जन्म देती है।
यदि साइटिका के लक्षण बहुत हल्के हैं और 4 से 8 हफ्तों से ज्यादा नहीं रहते हैं तो आमतौर पर डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन इस बीमारी के निदान के लिए डॉक्टर रोगी के शरीर में दिखायी देने वाले लक्षणों और पीड़ा के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। यदि दर्द 4 से 8 हफ्तों से ज्यादा हो तो एक्स-रे और एमआरआई (MRI) जैसी इमेजिंग टेस्ट करके इस बीमारी का निदान किया जाता है। इस टेस्ट में सियाटिक तंत्रिका के संकुचित होने के कारण और लक्षणों की जांच की जाती है।
sciatica/ साइटिका का इलाज इसकी गंभीरता पर निर्भर करता है। साइटिका के हल्के और तीव्र दर्द का इलाज अलग-अलग किया जाता है।
ऊपर के लेख में आपने जाना साइटिका क्या है? साइटिका होने के कारण, इसकी पहचान, साइटिका के लक्षण और साइटिका का इलाज क्या है के बारें में।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…