Sex ke baad yoni se virya niklna ज्यादातर महिलाएं संभोग के बाद वीर्य के रिसाव या योनि से वीर्य बाहर निकलने की शिकायत करती हैं। कभी कभी इसे बांझपन का कारण भी मान लिया जाता है। यह समस्या आमतौर पर महिलाओं में बहुत आम है। योनि से वीर्य का रिसाव वास्तव में बांझपन का सटीक कारण नहीं होता है, हालांकि यह काफी हद तक गर्भधारण की संभावना को कम कर देता है। वास्तव में किसी भी महिला को गर्भधारण करने के लिए एक स्वस्थ शुक्राणु कोशिका (healthy sperm cell) और स्वस्थ योनि की आवश्यकता होती है। लेकिन कुछ कमियों या समस्याओं की वजह से संभोग के बाद योनि से वीर्य बाहर निकल आता है।
यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इस लेख में हम आपको सेक्स के बाद योनि से वीर्य बाहर निकलने के कारण और इससे बचने के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
विषय सूची
1. सेक्स के बाद योनि से वीर्य बाहर निकलने के कारण – Causes of Sperm Leakages after sex in Hindi
- सेक्स के बाद योनि से वीर्य निकलने का कारण बैक्टीरियल इंफेक्शन – Bacterial Infection causes sperm leaks out of vagina after sex in Hindi
- खानपान के कारण सेक्स के बाद योनि से लीक होता है वीर्य – sperm leaks out of vagina after sex due to Dietary Choice in Hindi
- झुके हुए गर्भ के कारण सेक्स के बाद योनि से वीर्य का बाहर निकलना – Retroverted Womb causes sperm leaks out of vagina in Hindi
- कृत्रिम चिकना पदार्थ लगाने से सेक्स से बाद योनि से बाहर निकलता है वीर्य – Artificial Lubricant causes sperm leaks out of vagina in Hindi
- वीर्य बाहर निकलने से रोकने के लिए सही सेक्स पोजीशन अपनाएं – Ideal Sex Position to Prevent Sperm Leakages after sex in Hindi
- योनि से वीर्य बाहर आने से रोकने के लिए ऑर्गेज्म है बहुत जरूरी – Having Orgasm to Prevent Sperm Leakages in Hindi
- वीर्य को योनि से बाहर निकलने से रोकने के लिए सेक्स टाइमिंग का ध्यान रखें – Timing sex to Prevent Sperm Leakages in Hindi
- सेक्स के बाद योनि से वीर्य निकलने से बचने के लिए गहराई तक प्रवेश कराएं – Penetrate deep to Prevent Sperm Leakages in Hindi
सेक्स के बाद योनि से वीर्य बाहर निकलने के कारण – Causes of Sperm Leakages after sex in Hindi
आमतौर पर संभोग के बाद ज्यादातर महिलाओं की योनि से वीर्य बाहर निकलता है लेकिन यह बांझपन का प्राथमिक या द्वितीयक कारण नहीं होता है। कई बार शरीर में अन्य तरह की समस्याओं के कारण भी शारीरिक संबंध बनाने के तुरंत बाद महिला की योनि से वीर्य बाहर निकलने लगता है। आइये जानते हैं कि आखिर किन कारणों से सेक्स के बाद महिलाओं की योनि से वीर्य बाहर निकल जाता है।
सेक्स के बाद योनि से वीर्य निकलने का कारण बैक्टीरियल इंफेक्शन – Bacterial Infection causes sperm leaks out of vagina after sex in Hindi
यदि कोई महिला शादी से पहले या शादी के बाद जननांगों या यौन रोगों से पीड़ित रही हो तो शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसकी योनि से वीर्य बाहर निकल सकते हैं। इसका कारण यह है कि जननांगों में संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया यौन रोग ठीक हो जाने के बाद भी योनि के अंदर एंटीबॉडीज के रूप में मौजूद रहते हैं और संभोग के बाद ये पुरुष के शुक्राणु की कोशिकाओं पर हमला करते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं जिसके कारण वीर्य योनि से बाहर निकलने लगता है।
(और पढ़े – महिलाओं की यौन स्वास्थ्य समस्याएं और समाधान…)
खानपान के कारण सेक्स के बाद योनि से लीक होता है वीर्य – Sperm leaks out of vagina after sex due to Dietary Choice in Hindi
भोजन में ग्लूकोज की अधिक मात्रा लेने से महिला का सर्वाइकल म्यूकस मोटा हो जाता है जिसके कारण संभोग करने के बाद योनि से वीर्य बाहर निकलने लगता है। वास्तव में अत्यधिक ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले भोज्य पदार्थ योनि की अम्लीय पीएच (acidic pH) स्तर को बढ़ा देते हैं जिसके कारण योनि से निकलने वाला सर्वाइकल तरल पदार्थ गाढ़ा हो जाता है जबकि शुक्राणुओं को योनि में टिकने के लिए क्षारीय वातावरण की आवश्यकता होती है। उचित वातावरण न मिलने के कारण सेक्स के बाद वीर्य योनि से बाहर निकल आता है।
(और पढ़े – संतुलित आहार के लिए जरूरी तत्व , जिसे अपनाकर आप रोंगों से बच पाएंगे…)
झुके हुए गर्भ के कारण सेक्स के बाद योनि से वीर्य का बाहर निकलना – Retroverted Womb causes sperm leaks out of vagina in Hindi
झुके हुए या विकृत गर्भाशय वाली महिलाओं को संभोग करने के बाद योनि से वीर्य बाहर निकलने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसका कारण यह है कि एक सामान्य गर्भाशय एक स्वस्थ और बेहतर शारीरिक पोजीशन में होता है और गर्भाशय में शुक्राणु की गति के लिए अधिक अनुकूल होता है। जबकि पीछे की ओर झुका हुआ गर्भाशय पुरुष के वीर्य को अंदर जाने से रोकता है जिसके कारण शारीरिक संबंध बनाने के कुछ ही देर बाद वीर्य योनि से बाहर निकल आता है।
(और पढ़े – जानिए महिलाओं की योनि (वजाइना) कितने प्रकार की होती है…)
कृत्रिम चिकना पदार्थ लगाने से सेक्स से बाद योनि से बाहर निकलता है वीर्य – Artificial Lubricant causes sperm leaks out of vagina in Hindi
ज्यादार लोग संभोग के दौरान अपने लिंग को आसानी से महिला की योनि में प्रवेश कराने के लिए कृत्रिम चिकने पदार्थ (Artificial Lubricant) का इस्तेमाल करते हैं। वास्तव में ये चिकने पदार्थ योनि की कैनाल (vaginal canal) में जाकर जम जाते हैं जिसके कारण शारीरिक संबंध बनाने के दौरान पुरुष का स्पर्म महिला की योनि में अंदर तक प्रवेश नहीं कर पाता है या फिर बहुत धीमी गति से अंदर जाता है। इसके कारण सेक्स के तुरंत बाद सारा वीर्य योनि से बाहर निकल जाता है।
(और पढ़े – सेक्स लुब्रिकेंट प्रकार उपयोग की जानकारी…)
सेक्स के बाद योनि से वीर्य बाहर निकलने से बचने के उपाय – How to Prevent Sperm Leakages from vagina after sex in Hindi
आपको बता दें कि सेक्स के बाद महिलाओं की योनि से वीर्य बाहर निकलना हमेशा किसी बड़ी या गंभीर समस्या का लक्षण नहीं होता है। चूंकि शारीरिक संबंध बनाने के बाद महिला की योनि से भी कुछ तरल पदार्थ निकलना है, उसी के साथ जो स्पर्म गर्भाशय तक नहीं पहुंच पाते बाहर निकल आते हैं। इसे काफी हद तक रोका जा सकता है। आइये जानते हैं सेक्स के बाद योनि से वीर्य बाहर निकलने से बचने के लिए क्या करें।
वीर्य बाहर निकलने से रोकने के लिए सही सेक्स पोजीशन अपनाएं – Ideal Sex Position to Prevent Sperm Leakages after sex in Hindi
आमतौर पर प्रत्येक महिला को अपने गर्भाशय के बारे में उचित जानकारी रखनी चाहिए। अगर किसी महिला का गर्भाशय झुका हुआ (retroverted uterus) हो तो उसे रियर पोजीशन (rear position) यानि अपने नितंबों को ऊपर उठाकर या डॉगी स्टाइल (doggy style) में सेक्स करना चाहिए। इससे पुरुष का शुक्राणु योनि के काफी अंदर पहुंच जाता है और सेक्स करने के बाद योनि से बाहर नहीं गिरता है जिससे कि गर्भधारण करने की संभावना बढ़ जाती है।
(और पढ़े – अगर आप भी चाहती है जल्दी प्रेगनेंट होना तो अपनाये इन सेक्स पोजीसन…)
योनि से वीर्य बाहर आने से रोकने के लिए ऑर्गेज्म है बहुत जरूरी – Having Orgasm to Prevent Sperm Leakages in Hindi
सेक्स करने के बाद योनि से वीर्य बाहर न निकले, इससे बचने के लिए संभोग करते समय महिला को ऑर्गेज्म का सुख मिलना बेहद जरूरी है। वास्तव में ऑर्गेज्म के दौरान महिलाओं की पेल्विक मांसपेशियों (pelvic muscles) में ऐंठन होती है जो शुक्राणु को गर्भ में खींचने में मदद करती हैं। इसके अलावा ऑर्गेज्म तक पहुंचने के बाद गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है चाहे भले ही वीर्य योनि से बाहर निकल जाए, क्योंकि आवश्यकतानुसार वीर्य पहले ही योनि के अंदर पहुंच चुका होता है।
(और पढ़े – चरम सुख (ऑर्गेज्म) क्या होता है, पाने के तरीके और फायदे…)
वीर्य को योनि से बाहर निकलने से रोकने के लिए सेक्स टाइमिंग का ध्यान रखें – Timing sex to Prevent Sperm Leakages in Hindi
आमतौर पर पुरुषों के लिंग में सुबह के समय सबसे ज्यादा उत्तेजना होती है इसलिए इस समय स्पर्म काफी मजबूत होते है। योनि से वीर्य बाहर न निकले, इससे बचने के लिए सुबह संभोग करते समय महिला को अपनी कमर के नीचे एक तकिया लगाना चाहिए और संभोग के बाद यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पर्याप्त स्पर्म योनि में गिरा है या नहीं। सेक्स के बाद महिला को 20 से 30 मिनट तक उसी अवस्था में बिस्तर पर लेटे रहना चाहिए और बाथरूम जाकर योनि को धोना या पेशाब नहीं करना चाहिए।
(और पढ़े – सेक्स करने का सही समय क्या है दिन या रात…)
सेक्स के बाद योनि से वीर्य निकलने से बचने के लिए गहराई तक प्रवेश कराएं – Penetrate deep to Prevent Sperm Leakages in Hindi
गर्भाशय में शुक्राणुओं के प्रवाह को बढ़ाने के लिए पुरुष को अपनी महिला पार्टनर के साथ सेक्स करते समय लिंग से तेज स्ट्रोक लगाना चाहिए ताकि लिंग योनि में काफी गहराई तक प्रवेश कर सके। यह क्रिया विशेषरूप से तब करनी चाहिए जब यौन उत्तेजना चरमोत्कर्ष पर हो या फिर ऑर्गेज्म का अनुभव होने वाला हो। यदि संभोग के दौरान शुक्राणु को सीधे गर्भ के प्रवेश द्वार के आसपास रणनीतिक रूप से स्खलित किया जाए तो निषेचन की संभावना बढ़ जाती है और वीर्य योनि से बाहर नहीं निकल पाता है।
(और पढ़े – गर्भवती होने के लिए पूरा गाइड…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment