रिलेशनशिप टिप्स

शादी करना क्यों जरूरी है, फायदे और नुकसान – Why Marriage Is Important, Benefits And Side Effects In Hindi

Marriage Is Importan In Hindi शादी करना क्यों जरूरी है शादी एक सामाजिक बंधन और सार्वभौमिक सच्चाई है जिसकी प्रथा मनुष्य की उत्पत्ति के साथ से ही चली आ रही है। लोग शादी करके अपने जीवन की दूसरी पारी की शुरूआत करते हैं और अपना परिवार आगे बढ़ाते हैं। लेकिन आजकल करियर बनाने और अपने सपनों को पूरा करने के चक्कर में ज्यादातर युवा लड़के लड़कियां शादी से दूर भागते हैं या फिर काफी देर से शादी करते हैं। ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है जो ताउम्र शादी ही नहीं करते और अकेले रहते हैं। यदि आप भी अपने माता पिता से शादी की बात सुनकर गुस्सा हो जाते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि शादी करना क्यों जरूरी है और शादी के फायदे एवं नुकसान (shadi ke fayde aur nuksan in Hindi) क्या हैं।

विषय सूची

1.शादी क्यों जरूरी होती है – Shadi karna kyun zaroori hai in Hindi
2. शादी करने के फायदे – Shadi karne ke fayde in Hindi

3. शादी करने के नुकसान – Shadi karne ke nuksan in Hindi

शादी क्यों जरूरी होती है – Shadi karna kyun zaroori hai in Hindi

वास्तव में हर व्यक्ति के जीवन में शादी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विज्ञान के अनुसार मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, जो पूरी जिंदगी अकेले गुजारने में सक्षम नहीं होता है। जिस तरह हमें जीने के लिए समाज की जरूरत होती है, उसी तरह पूरी जिंदगी गुजारने के लिए एक जीवनसाथी की जरूरत पड़ती है ताकि हम उसका साथ पाकर अपने जीवन में आने वाली हर बाधाओं और समस्याओं से लड़ सकें। शादी एक ऐसी चीज है जो जीवन में ताजा बदलाव लाती है जिससे हमें सामाजिक दिक्कतों से भी निपटने में मदद मिलती है। इसके अलावा शादी अन्य कारणों से भी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है।

आइये जानते हैं शादी करना क्यों जरूरी है-

  • अपने जीवन में बदलाव लाने, सेटल होने और एक नए जीवन की शुरूआत करने के लिए शादी जरूरी है।
  • जब आप पूरे दिन काम करके घर लौटते हैं तो आपको अपनी खुशी और गम बांटने एवं थकान दूर करके फ्रेश होने के लिए जीवनसाथी की जरूरत होती है जो बिना किसी शिकायत और बहाने के आपकी बातों को इत्मिनान से सुन सके।
  • पुराणों में लिखा गया है कि इस संसार में कोई व्यक्ति अकेला न रह सके इसलिए स्त्री और पुरुष को बनाया गया है ताकि वे शादी के बंधन में बंधकर अपने जीवन की डोर को आगे खींच सकें। एक लंबा जीवन बीताने के लिए शादी महत्वपूर्ण होती है।
  • $क्स हर इंसान की शारीरिक जरूरत है और भारतीय समाज में $क्स को शादी के बाद ही वैध माना जाता है। प्रकृति के बनाए नियम के अनुसार अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने और यौन इच्छाओं को पूरा करने के लिए शादी जरूरी है।
  • हम जीवन में कई चीजें अक्सर दूसरों से सीखते हैं। आप एक ही छत के नीचे जिसके साथ लंबे समय तक रहते हैं उससे सबसे ज्यादा सीखते हैं। शादी करना इसलिए जरूरी है क्योंकि व्यक्ति जीवनभर लापरवाह न बना रहे और उसे अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हो सके।
  • प्रकृति के बनाए नियम के अनुसार स्त्री को पुरुष के और पुरुष को स्त्री के प्यार की जरूरत होती है। बिना प्यार के वह कई बार मानसिक बीमारियों का शिकार हो जाता है। इसलिए हेल्थ के लिहाज से भी शादी जरूरी है।

(और पढ़े – लड़की में हैं अगर ये 14 गुण हैं तो उसे कभी ना छोड़े…)

शादी करने के फायदे – Shadi karne ke fayde in Hindi

सिंगल लोगों का मानना है कि वे जीवन में सबसे ज्यादा खुश रहते हैं। लेकिन विवाह करने का एक अलग ही आनंद है जिसका मजा सिंगल लोग नहीं उठा सकते हैं और उन्हें शादी होने तक कई चीजों के लिए तरसना भी पड़ता है। आइये जानते हैं शादी करने के फायदों के बारे में।

सामाजिक सुरक्षा प्राप्त करने के लिए शादी के फायदे – Social Security Benefits Of Marriage in Hindi

शादी करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि स्त्री और पुरुष दोनों को सामाजिक सुरक्षा मिल जाती है। शादी के बाद आप सिंगल नहीं रहते इसलिए समाज आपके ऊपर उंगली नहीं उठाता है। शादी के बाद आप आसानी से बच्चा भी गोद ले सकते हैं और आपको ज्यादा सामाजिक तानों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। आप किसी भी स्त्री और पुरुष से बात करने और उन्हें अपने घर लाने के लिए भी आजाद होते हैं।

(और पढ़े – लड़की में हैं अगर ये 14 गुण हैं तो उसे कभी ना छोड़े…)

शादी के फायदे लंबे जीवन के लिए – Shadi karne ke fayde lambe jivan ke liye in Hindi

एक रिसर्च में पाया गया है कि अविवाहित, सिंगल और तलाकशुदा लोगों की अपेक्षा विवाहित लोगों की उम्र लंबी होती है। शादीशुदा लोगों को जीवनभर भावनात्मक सपोर्ट मिलता है साथ में वे अपना हर सुख दुख अपने पार्टनर के साथ शेयर कर पाते हैं और बीमारियों से ग्रसित होने पर उन्हें सही देखभाल मिलता है। शादीशुदा लोगों का जीवन भी अधिक सुखमय और खुशहाल होता है। अब तो आप समझ हो गये होंगे की शादी करना क्यों जरूरी है।

(और पढ़े – लंबी उम्र जीना है? तो करें तूफानी सेक्स…)

डिप्रेशन से बचने के लिए शादी के फायदे – Less Chance Depression Benefits Of Marriage in Hindi

एक हेल्दी शादीशुदा रिश्ता स्त्री और पुरुष दोनों के जीवन को बदल देता है। विवाहित लोगों को डिप्रेशन, चिंता, तनाव और अन्य मानसिक समस्याएं बहुत कम होती हैं। इनमें $क्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शादीशुदा लोग सिंगल लोगों की अपेक्षा नकारात्मकता से बहुत कम ग्रसित होते हैं और पार्टनर के सहयोग से जीवन में प्रगति करते हैं। इसलिए शादी करना फायदेमंद है।

(और पढ़े – अवसाद (डिप्रेशन) क्या है, कारण, लक्षण, निदान, और उपचार…)

दफ्तर से छुट्टियां लेने के लिए शादी के फायदे – Leave Benefits Of Marriage in Hindi

अगर आप कामकाजी हैं तो शादी करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको ऑफिस से बहुत आसानी से छुट्टी मिल जाती है। आप अपने पार्टनर की देखभाल करने, बच्चे को पालने और पारिवारिक कार्यों में शामिल होने के लिए छुट्टियां ले सकते हैं। जबकि अविवाहित लोगों के पास इस तरह से छुट्टियां लेने का विकल्प नहीं होता है। इसके अलावा शादीशुदा लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस, मेडिकल लीव जैसी तमाम सरकारी कार्यों में भी सुविधा मिलती है।

(और पढ़े – इन मनोवैज्ञानिक टिप्‍स से खुद को बनायें सबका खास…)

शादी करने के फायदे अधिक पैसा कमाने के लिए – You earn more money Benefits Of Marriage in Hindi

कहा जाता है कि स्त्री की सफलता के पीछे पुरुष और किसी पुरुष की सफलता के पीछे स्त्री का हाथ होता है। अगर आप कामकाजी और पढ़ी लिखी महिला से शादी करते हैं तो आपको शादी करने का एक बड़ा फायदा हो सकता है। आप दोनों मिलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं, आपको टैक्स भी कम भरना पड़ सकता है और सिंगल लोगों की अपेक्षा बेहतर जॉब की संभावना भी बढ़ सकती है। आप दोनों अपने पैसे को मिलाकर अपना हर सपना पूरा कर सकते हैं।

(और पढ़े – जीवन में सफल होने के लिए किन लोगो से आपको दूरी बनाए रखना चाहिए…)

सुखमय साथ पाने के लिए शादी के फायदे – Enjoy companionship Benefits Of Marriage in Hindi

शादी करने का एक अन्य फायदा यह होता है कि आपको जीवनभर के लिए एक व्यक्ति का साथ मिल जाता है जिससे आप उसकी संगति का आनंद उठाते हैं। मनोविज्ञान के अनुसार प्रत्येक मनुष्य की बुनियादी जरूरतों में साथी या अपनेपन की भावना प्रदान करने वाले व्यक्ति की जरूरत पड़ती है। शादी के बाद जिंदगी बोझ नहीं लगती है और न ही बेवजह की निराशा पैदा होती है।

(और पढ़े – वैवाहिक जीवन में शारीरिक संबंध (सेक्स) का महत्व…)

शादी करने के नुकसान – Shadi karne ke nuksan in Hindi

कहा जाता है कि शादी का लड्डू जो खाता है वह भी पछताता है और जो नहीं खाता है वह भी पछताता है। इसका सीधा अर्थ यह है कि शादी के फायदे के साथ ही इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। आइये जानते हैं शादी के नुकसान क्या हैं।

  • शादी करने के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। आपको अपने अलावा अपने पार्टनर का भी खर्च उठाना पड़ सकता है और आपके पास जॉब नहीं है तो शादी करके आपको नुकसान हो सकता है।
  • यदि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और आपके माता पिता भी आपको सहयोग नहीं करते हैं तो शादी के बाद बच्चा पैदा करने की जल्दबाजी से आपको नुकसान हो सकता है।
  • शादी के बाद आपके ऊपर रोक टोक लग सकती है और पाबंदियां भी बढ़ सकती हैं। आप हमेशा अपनी मर्जी के अनुसार काम नहीं कर सकते क्योंकि आपको अपने पार्टनर की इच्छाओं और खुशी का भी ख्याल रखना पड़ता है।
  • अक्सर शादी करने के बाद स्त्री और पुरुष दोनों को अपने दोस्तों की संख्या सीमित करनी पड़ती है और आप हमेशा न तो अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं और ना ही उन्हें रोज घर बुला सकते हैं।
  • शादी के बाद कई स्त्री और पुरुष के करियर पर ब्रेक लग जाता है और वे कई बार वे अपने सपनों से समझौता कर लेते हैं और जितनी उनकी प्लानिंग होती है उसका आधा भी पूरा नहीं कर पाते हैं।
  • हो सकता है शादी के बाद आपको अपनी लाइफ स्टाइल बदलनी पड़ सकती है और आपके ऊपर किसी बात को लेकर शक भी किया जा सकता है।
  • शादी के बाद आपकी उलझनें और समस्याएं भी बढ़ सकती हैं और आपको आराम करने का समय कम मिल सकता है।

(और पढ़े – इन कारणों से आती है वैवाहिक रिश्तों में कड़वाहट…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Daivansh

Share
Published by
Daivansh

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago