आयुर्वेदिक उपचार

गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने के फायदे – Honey With Warm Water Benefits In Hindi

Honey With Warm Water Benefits In Hindi: क्या आप जानतें हैं गर्म पानी में शहद मिलाकर पीने से क्या फायदा होता है? आपने कई बार लोगों से सुबह गर्म पानी के साथ शहद मिलाकर पीने के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि गर्म पानी में शहद डालकर पीना स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है। एक तरफ जहां शहद आपकी त्वचा में निखार लाता है, वहीं अगर नियमित रूप से गर्म पानी के साथ शहद मिलाकर पीया जाए, तो सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से राहत मिलती है।

सदियों से लोग वजन घटाने और संक्रमण से लड़ने के लिए शहद और गर्म पानी पीने की सलाह देते आए हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि शहद में कई आवश्यक तत्व होते हैं, जो हमारे स्वस्थ रहने के लिए बहुत जरूरी हैं। इसमें प्रोटीन, एंजाइम, अमीनो एसिड, मिनरल, विटामिन और पॉलीफेनॉल्स बहुत कम मात्रा में पाए जाते हैं, जिस कारण कई बीमारियों के लक्षणों से छुटकारा मिल जाता है।

विशेषज्ञों के अनुसार, शहद एंटी बैक्टीरियल प्रॉपटी की तरह काम करता है, जिससे हानिकारक बैक्टीरिया शरीर पर अटैक नहीं कर पाते। इसका सेवन करने से सर्दी-खांसी की शिकायत दूर हो जाती है। इसलिए सुबह- सुबह गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीएं और खुद ही देखें इसके फायदे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे, कि कैसे शहद के साथ गर्म पानी पीना फायदेमंद है। इसके अलावा यह भी बताएंगे कि इस मिश्रण को बनाने का तरीका क्या है। लेकिन इससे पहले हम आपको बताएंगे शहद के लाभों के बारे में।

विषय सूची

1. शहद के फायदे क्या हैं – What are the benefits of honey in Hindi
2. गुनगुने पानी में शहद डालकर पीने के फायदे – Garam Pani Me shahad Mila Kar Peene Ke Fayde in Hindi
3. शहद को गर्म पानी के साथ कैसे पी सकते हैं – How to make honey water in Hindi
4. शहद और गर्म पानी से जुड़े लोगों के सवाल और जवाब – Questions related to honey and warm water in Hindi

शहद के फायदे क्या हैं – What are the benefits of honey in Hindi

हनी एक प्राकृतिक औषधि है। शहद की मिठास में प्रकृति के कई गुण छिपे हुए हैं। इसलिए, यह आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। यह मीठा और गाढ़ा अमृत प्राकृतिक रूप से मधुमक्यिों द्वारा निर्मित होता है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर चीनी के रूप में किया जाता है और त्वचा के लिए भी इसके काफी लाभ हैं। नीचे जानिए शहद के अन्य लाभों के बारे में।

  • हनी या शहद में एंटी माइक्रोबियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं। इन चिकित्सीय गुणों के कारण ही यह त्वचा पर हुए घावों और जलन के उपचार में बहुत मददगार है।
  • इसका उपयोग डायबिटीज फुट अल्सर के इलाज के लिए किया जाता है।
  • शहद का सामयिक प्रयोग मुंहासों से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है।
  • शहद पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें फैट, प्रोटीन और फाइबर की मात्रा शून्य रहती है, इसलिए सेहत के लिए यह बहुत अच्छा घरेलू उपचार है।
  • यह एलडीएल (LDL) कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और एचडीएल (HDL) कोलेस्ट्रॉल को बढ़ावा देता है। जिससे व्यक्ति के शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा एकदम संतुलित रहती है।
  • शहद में विटामिन ए, बी, सी, आयरन, कैल्शियम और आयोडीन पाया जाता है, जो प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।

(और पढ़े – शहद के फायदे उपयोग स्वास्थ्य लाभ और नुकसान…)

गुनगुने पानी में शहद डालकर पीने के फायदे – Garam Pani Me shahad Mila Kar Peene Ke Fayde in Hindi

हनी या शहद और गर्म पानी पीने के फायदे अनेक हैं, जिसके कारण शहद को गर्म पानी के साथ पीने की सलाह दी जाती है। इनके फायदों के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं।

शहद व गर्म पानी पीने के फायदे संक्रामक रोगों से बचाए – Honey and warm water to protect infectious in Hindi

शहद में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। इसलिए इसे गर्म पानी के साथ पीने से संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है।

(और पढ़े – गर्म पानी पीने के फायदे और नुकसान…)

खांसी में फायदेमंद गर्म पानी के साथ शहद – Honey and warm water helps in cough in Hindi

शहद के साथ गर्म पानी पीने से खांसी में बहुत आराम मिलता है। शहद बच्चों में खांसी और गले के संक्रमण को बहुत जल्दी दूर करता है। यह खांसी में सात साल की उम्र से ज्यादा के बच्चों को दिया जा सकता है। हालांकि, यह एक साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं दिया जाना चाहिए। श्वसन संक्रमण के गर्म पानी के साथ शहद एक बहुत ही अच्छा प्राकृतिक उपचार है।

(और पढ़े – खांसी के घरेलू उपाय और इलाज…)

शहद और गर्म पानी पीने के फायदे नींद की गुणवत्ता में सुधार करे – Honey and warm water improves sleep quality in Hindi

शहद को गर्म पानी में मिलाकर पीने से नींद में सुधार होता है। जिन बच्चों को अपर रेस्पीरेटरी डिजीज होती है, उन्हें गर्म पानी के साथ शहद पिलाने से कफ से राहत मिलती है और अच्छी नींद आती है।

(और पढ़े – अच्छी नींद के लिए सोने से पहले खाए जाने वाले खाद्य पदार्थ…)

गर्म पानी और शहद के फायदे से ब्लड प्रेशर संतुलित रहता है – Benefits of warm water and honey for blood pressure in Hindi

गर्म पानी में शहद मिलाकर पीने से बीपी की समस्या कम हो जाती है। जिन लोगों को अक्सर हाई या लो बीपी की शिकायत है, उन्हें गर्म पानी के साथ शहद का सेवन करना चाहिए। गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से ब्लड प्रेशर संतुलित रहता है। इससे कभी भी आपको चक्कर नहीं आएंगे और शरीर में चुस्ती स्फूर्ति भी बनी रहेगी।

(और पढ़े – हाई ब्लड प्रेशर में क्या खाएं क्या नहीं खाएं…)

गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने के फायदे पाचन को ठीक करे – Garam pani Aur shahad peene ke fayde improves digestion in Hindi

गर्म पानी के साथ शहद डालकर पीने से पाचन में सुधार होता है। यह आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ और संतुलित रखने में मदद करता है। खाली पेट सुबह गरम पानी में शहद मिलाकर पीने से शरीर के टॉक्सिंस को बाहर निकलने में मदद मिलती है। जब शहद को पानी के साथ चीनी के रूप में उपयोग किया जाता है, तो यह मायकोटॉक्सिन के जीनोटॉक्सिक और हानिकारक प्रभावों को भी रोकता है। इतना ही नहीं, यह शरीर में उत्पन्न गैसों को बेअसर करने में भी मददगार है।

(और पढ़े – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय…)

गर्म पानी में शहद डालकर पीने के फायदे मुंह की बदबू दूर करने में – Honey and warm water for bad smell of mouth in Hindi

एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से मुंह से आने वाली बदबू दूर हो जाती है। आप चाहें, तो इसमें एक नींबू भी निचोड़ लें। इसके अलावा इस मिश्रण को पीने से जीभ पर जमा होने वाली सफेद परत से भी छुटकारा मिलता है।

(और पढ़े – मुँह की बदबू दूर करने के घरेलू उपाय…)

गुनगुने पानी में शहद डालकर पीने के फायदे वजन कम करे – Honey and warm water for weight loss in Hindi

शहद के साथ गर्म पानी पीने से वजन कम किया जा सकता है। दरअसल, शहद में अमीनो एसिड, मिनरल और विटामिन होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल और वसा के अवशोषण में मदद करते है। यह कैलोरी का अच्छा स्त्रोत है, जो धीरे-धीरे आपके शरीर में अन्य अप्राकृतिक शुगर को कम कर देता है, जिससे वजन कम होना शुरू हो जाता है। बेहतर परिणामों के लिए, सुबह खाली पेट शहद के साथ गर्म पानी पीएं। यह आपको ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करेगा। साथ ही आपका वजन भी कम होगा।

(और पढ़े – वजन कम करने के लिए कितना पानी पीना चाहिए…)

गर्म पानी में शहद पीने के फायदे त्वचा में निखार लाए – Honey with warm water for skin in Hindi

शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों के कारण यह खून को साफ और शुद्ध करती है, जिससे आपकी त्वचा साफ रहती है। अगर इसे नींबू के साथ मिलाकर लिया जाए, तो यह रक्त कोशिकाओं के उत्पादन

को बढ़ाता है, जिससे त्वचा चमकदार और स्वस्थ बनी रहती है। तो यदि आप अपनी त्वचा पर निखार लाना चाहतीं हैं तो आज से ही गर्म पानी में शहद मिलकर पीना शुरू कर दें।

(और पढ़े – चमकती खूबसूरत त्वचा के लिए आहार…)

सुबह गर्म पानी में शहद मिलाकर पीने के फायदे ऊर्जा के लिए – Drinking honey with warm water for energy in Hindi

सुबह शहद के साथ गर्म पानी आपकी दिनभर की थकान को दूर कर आपको अधिक ऊर्जावान बना देगा। लेकिन अगर आप रात में सोने से पहले भी इसका सेवन करते हैं, तो यह आपके अगले दिन को और भी बेहतर बना देगा। बता दें, कि शहद में पाया जाने वाला कार्बोहाइड्रेट ऊर्जा का अच्छा स्त्रोत है, जिससे आपका शरीर फुर्तीला बनता है।

(और पढ़े – ये प्री-वर्कआउट ड्रिंक रखेंगी आपको जिम के दौरान ऊर्जावान…)

शहद और गर्म पानी पीने का फायदा दिल के लिए – Garam pani Aur shahad peene ke fayde heart ke liye in Hindi

शहद एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करके दिल की रक्षा करता है। यह हृदय में होने वाले कार्डियोवस्कुलर डिसीज से भी बचाने में बहुत मददगार है।

(और पढ़े – दिल को स्‍वस्‍थ रखने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ आहार…)

गुनगुने पानी में शहद के फायदे प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाये – Honey and warm water boost immunity in Hindi

कार्बनिक या कच्चे शहद में अच्छी मात्रा में मिनरल, एंजाइम और विटामिन होते हैं, जो हानिकारक बैक्टीरिया से बचाते हैं। एक मजबूत एंटीऑक्सीडेंट होने के नाते शहद शरीर में मुक्त कणों से लड़ने में मदद करता है। इसलिए इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए गर्म पानी के साथ शहद पीने की सलाह दी जाती है।

(और पढ़े – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय…)

गैस की समस्या के लिए गुनगुने पानी के साथ शहद के फायदे – Benefits of honey with warm water for gas in Hindi

अगर अक्सर आपके शरीर में गैस बनती है और आपको पेट में भारीपन महसूस होता है, तो गर्म या गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने से आपको बहुत हल्का महसूस होगा। दरअसल, शहद पेट में बनने वाले गैस को संतुलित करने में बहुत सहायक है।

(और पढ़े – पेट की गैस के कारण और दूर करने के आसान घरेलू उपाय…)

गुनगुने पानी के साथ शहद मिलाकर पीने के फायदे एलर्जी दूर करे – Honey and hot water to get rid of allergy in Hindi

शहद के साथ गर्म पानी आपको हाइड्रेट रखने में बहुत मदद करता है। यह आपकी एलर्जी को तो दूर नहीं करता, लेकिन यह इसके लक्षणों को कम करके आपको राहत प्रदान जरूर करता है।

(और पढ़े – एलर्जी के घरेलू उपाय और उपचार…)

शहद को गर्म पानी के साथ कैसे पी सकते हैं – How to make honey water in Hindi

सबसे पहले बर्तन में एक गिलास गर्म पानी रखें और उबाल आने तक इंतजार करें। अब पानी को ठंडा करें और गुनगुना होने के बाद इसमें एक या दो चम्मच शहद मिलाएं। ध्यान रखें, पानी ज्यादा ठंडा ना हो। अगर आपको यह मिश्रण मीठा न लगे, तो आप इसमें आवश्यकतानुसार शहद मिला सकते हैं। शहद और गर्म पानी का मिश्रण बनकर तैयार है।

कई लोगों को लगता है, कि शहद चीनी से ज्यादा मीठा होता है तो यह नुकसानदायक है। हम आपको बता दें कि शहद मीठा जरूर होता है, लेकिन इसकी मिठास प्राकृतिक होती है, इसलिए इसका ज्यादा सेवन करने से भी कोई नुकसान नहीं होता। अब इस तैयार मिश्रण को सुबह के समय खाली पेट रोजाना पीएं। इससे आपका पाचन सही रहता है और यह वजन घटाने के लिए भी बहुत उपयोगी है।

इसके अलावा गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने का एक अन्य तरीका यह भी है। एक गिलास में एक या दो चम्मच शहद मिलाकर इसे ठंडा करें और दिनभर की थकान के बाद इसे पीएं। दिनभर की थकान दूर हो जाएगी और आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे।

(और पढ़े – जानिये सुबह खाली पेट क्या खाना चाहिये और क्या नहीं खाना चाहिये…)

शहद और गर्म पानी से जुड़े लोगों के सवाल और जवाब – Questions related to honey and warm water in Hindi

गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल और भ्रम रहते हैं तो चलिए जानतें हैं शहद और गर्म पानी से जुड़े लोगों के सवाल और जवाब के बारे में।

क्या शहद को गर्म पानी के साथ पीने के कोई साइड इफेक्ट हैं?

शहद एक प्राकृतिक घटक है, जिसे गर्म पानी के साथ पीना पूरी तरह से सुरक्षित है। शहद चीनी का एक अच्छा विकल्प है, इसलिए डायबिटीज या मुंहासों से ग्रस्त लोग भी शहद को गर्म पानी के साथ मीलाकर सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़े – गर्म पानी पीने के फायदे जानकर हैरान हो जायेंगे आप…)

क्या रात को सोने से पहले शहद को गर्म पानी के साथ लिया जा सकता है?

आमतौर पर लोग सुबह खाली पेट शहद को गर्म पानी के साथ पीते हैं। लेकिन ये आपकी इच्छा पर निर्भर करता है कि आप इसे कब पीना पसंद करते हैं। आप दिनभर में किसी भी समय शहद और गर्म पानी पी सकते हैं। अच्छी नींद के लिए इसे रात में सोने से पहले पीना भी बहुत अच्छा माना जाता है। खासतौर से जब बच्चे सर्दी या फ्लू से जूझ रहे हों, तो उन्हें विशेष रूप से शहद के साथ गर्म पानी देना चाहिए।

क्या शहद बच्चों को दिया जा सकता है?

हां, बिल्कुल। शहद बच्चों को दिया जा सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि शहद का सेवन ऊपरी श्वसन संक्रमण और खांसी से पीड़ित बच्चों में लक्षणों की गंभीरता को कम करने में मदद करता है। हालांकि, एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शहद नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह बच्चों में बोटुलिज्म (यह एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जो खाद्य पदार्थ, दूषित मिट्टी यश किसी खुले हुए घाव के कारण फैलती है) के खतरे को बढ़ाता है। यह क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिज्म नामक एक प्रकार के बैक्टीरिया द्वारा उत्पन्न किया जाता है।

क्या ठंडे पानी के साथ शहद लेना अच्छा है?

अमूमन, पाचन को बेहतर रहने के लिहाज से अक्सर शहद को गर्म पानी के साथ पीने की सलाह दी जाती है, लेकिन इसे ठंडे पानी के साथ लेना भी ठीक है। आप चाहें, तो शहद के साथ सादा पानी या फिर फलों का रस भी मिला सकते हैं। यह आर्टिफिशियल स्वीटनर की तरह काम करता है। हालांकि, शहद को कभी भी पानी के साथ नहीं उबालना चाहिए। क्योंकि हीटिंग प्रक्रिया के दौरान विषाक्त यौगिकों के निर्माण के कारण गर्म शहद का सेवन करने से स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है।

शहद और गर्म पानी पीने के इतने फायदे जानकर आपको सुबह-सुबह इसे पीने की इक्षा होने लगी होगी। हो भी क्यों ना, शहद और गर्म पानी एक स्वादिष्ट और सुखदायी पेय है, जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। खासतौर से यह वजन घटाने और पाचन को सही रखने के लिए जाना जाता है। कम कलोरी के विकल्प तलाशने वाले लोगों के लिए गुनगुने पानी के साथ शहद मिलाकर पीना बहुत अच्छा है। गहरे रंग के शहद में आपके दिल की बीमारी को दूर करने के गुण होते हैं, इसलिए शहद खरीदते वक्त इसके रंग और गुणवत्ता की जांच जरूर करें।

(और पढ़े – सर्दियों में गर्म पानी पीने के फायदे और नुकसान…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

आपको ये भी जानना चाहिये –

Deepti

Share
Published by
Deepti

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago