Shahnaz Husain Beauty Tips For Dark Circles In Hindi: आँखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल्स या काले घेरे आपकी सुंदरता को ख़राब कर सकते हैं। लोगों की व्यस्त जीवनशैली के कारण आंखों के नीचे काले घेरे होना आम समस्या है। यह आपकी थकावट को दर्शाता है और इससे आपकी उम्र भी ज्यादा दिखने लगती है। शरीर के अन्य भागों की अपेक्षा आंखों के नीचे की त्वचा बेहद नाजुक और पतली होती है। डार्क सर्कल आमतौर पर 16 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला और पुरुष दोनों मे होने वाली एक आम समस्या है। शहनाज हुसैन ब्यूटी टिप्स फॉर डार्क सर्कल्स से आप आसानी से डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकते है। आइये काले घेरे दूर करने के लिए शहनाज हुसैन सुझावों को जानते हैं।
चेहरे की त्वचा में किसी भी तरह का परिवर्तन आने पर आंखों के नीचे की स्किन पर इसका असर बहुत आसानी से दिखने लगता है। आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने से चेहरे की सुंदरता कम जाती है जिससे लोगों का आत्मविश्वास भी कमजोर पड़ जाता है। आइये शहनाज हुसैन ब्यूटी टिप्स फॉर डार्क सर्कल्स को जानते हैं।
(यह भी पढ़ें – डार्क सर्कल हटाने के आसान तरीके)
ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन कहती है कि टमाटर आपकी आंखों के नीचे काले घेरों को भी कम कर सकता है। इसमें लाइकोपिन होता है, जो पिगमेंटेशन के प्रभावों को कम कर काले घेरों से छुटकारा दिलाता है। इसके लिए दो टमाटर का रस बनाएं और इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को डार्क सर्कल पर कम से कम 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें। हफ्ते में एक या दो बार ही इस प्रक्रिया को करें। इससे डार्क सर्कल्स पूरी तरह से साफ हो जाएंगे।
(और पढ़े – टमाटर को चेहरे पर लगाने के फायदे…)
बादाम के तेल में बायोएक्टिव कंपाउंड्स होते हैं, जिसमें स्कलेरोसेंट के साथ इमोलिएंट गुण भी मौजूद होते हैं। शहनाज हुसैन ब्यूटी टिप्स फॉर डार्क सर्कल्स में कहती है कि मीठा बादाम का तेल आपकी त्वचा में सुधार करके त्वचा के नीचे दिखाई देने वाली रक्त वाहिकाओं को कम करने के लिए बहुत अच्छा है। काले घेरों के इलाज के लिए एक कटोरी में दो से तीन चम्मच बादाम का तेल लें। इसे डार्क सर्कल वाले हिस्से पर लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें। रातभर इसे लगाए रखने के बाद सुबह उठकर पानी से धो लें। जल्द और बेहतर परिणाम के लिए रोजाना रात में सोने से पहले इस उपाय को करें और असर देखें।
(और पढ़े – बादाम का तेल बालों को लंबे और मुलायम बनाने के लिए…)
आँखों के नीचे के काले घेरे यानि कि डार्क सर्कल हटाने के लिए आप खीरा ककड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहनाज हुसैन कहती है कि खीरा बायोएक्टिव यौगिकों और विटामिन का अच्छा स्त्रोत है, जो टायरोसिनेस गतिविधि को रोकता है। इससे काले घेरे भी बहुत जल्दी कम हो जाते हैं। इसके लिए एक खीरा लें और इसे ब्लेंड कर लें। अब इसके गूदे में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और पेस्ट बनाने के लिए इसे फिर से ब्लेंड करें। अब इस पेस्ट को डार्क सर्कल पर लगाएं और 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। अब पानी से धो लें। दिन में एक बार आप खीरा से बना पेस्ट आंखों के नीचे लगाएं। कुछ ही दिन में डार्क सर्कल गायब हो जाएंगे।
(और पढ़े – खूबसूरत त्वचा के लिए लगाएं खीरे से बनें फेस पैक…)
संतरे का छिलका विटामिन सी और फलों के एसिड से भरा होता है जो छिलकों में मौजूद होता है। छिलके को धोकर धूप में सुखाएं, जब तक कि यह पूरी तरह से सूख न जाए। फिर उन्हें पीस कर पाउडर की तरह बना लें। फिर हर रोज दूध के साथ मिला कर एक पेस्ट बनाएं और प्रभावित जगह पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे सामान्य पानी से धो लें। शहनाज हुसैन के अनुसार रोज ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल से छुटकारा मिल जायेगा।
(यह भी पढ़ें – संतरे के छिलके के फायदे रूप निखारने के लिए)
शहनाज़ हुसैन द्वारा बतायें डार्क सर्कल्स ब्यूटी टिप्स में आप गुलाबजल कर सकते है। यह आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरों को कम करने में भी सहायक है। इसके अलावा गुलाब जल का उपयोग करने से आंखों को बहुत आराम मिलता है। गुलाबजल में कसैले गुण होते हैं और यह स्किन टोनर के रूप में काम करता है। डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए एक चम्मच गुलाबजल लें और कॉटन पैड्स की मदद से इसे डार्क सर्कल पर लगाएं। बेहतर परिणाम के लिए कम से कम तीन हफ्तों तक इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।
(और पढ़े – स्किन के लिए गुलाब जल के फायदे और उपयोग…)
शहनाज हुसैन ब्यूटी टिप्स फॉर डार्क सर्कल्स में आंखों के नीचे काले घेरों को हटाने के लिए आप आलू का उपयोग कर सकते है। दरअसल, आलू का रस एसिलिक एसिड (Acylic acid.) की तरह फाइटोकेमिकल्स का एक समृद्ध स्त्रोत है। यह टायरोसिन गतिविधि को रोककर पिगमेंटेशन को कम करने के साथ काले घेरों को हल्का करने में भी मददगार है। काले घेरों पर इसका इस्तेमाल करने के लिए एक आलू को किस लें और कटोरी में इसका रस निकालें। अब इस रस को डार्क सर्कल पर लगाएं और सूखने दें। थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इस जूस को आंखों के काले घेरों पर लगाएं और खुद अंतर देखें।
(और पढ़े – चेहरे पर आलू लगाने के फायदे…)
डार्क सर्कल का इलाज करने के लिए आप पुदीने की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं। पुदीने की पत्तियों में मेथनॉल मौजूद होता है, जो त्वचा के नीचे पानी को कम कर थकी हुई त्वचा को फिर से जीवित करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए कुछ पुदीने की पत्तियों को कुचल लें और प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। कुछ मिनट के लिए इसे लगे रहने दें और फिर पानी से धो लें। हफ्ते में एक से दो बार इस घरेलू उपाय को करने से डार्क सर्कल धीरे-धीरे कम हो जाएंगे।
(यह भी पढ़ें – पुदीने का फेसपैक लगाइए, पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा पाइए)
एलोवेरा जेल में मौजूद यौगिक, टायरोसिनेस गतिविधि को रोकते हैं, जिससे पिगमेंटेशन से निजात पाई जा सकती है। यह कोले घेरे के आसपास के क्षेत्र में त्वचा को हाइड्रेट करता है, जिससे काले घेरों की समस्या से छुटकारा मिलता है। शहनाज हुसैन ब्यूटी टिप्स फॉर डार्क सर्कल्स में आंखों के नीचे काले घेरों को हटाने के लिए ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। सबसे पहले एलोवेरा जेल को डार्क सर्कल पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। ध्यान रखें, इसका उपयोग रात में सोने से पहले करें और सुबह उठकर धो लें। डार्क सर्कल कम होने तक हर रोज इसका इस्तेमाल करें।
(और पढ़े – चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…