Shallaki Ke Fayde In Hindi शल्लकी एक आयुर्वेदिक औषधी है क्या आप शल्लकी के फायदे और नुकसान जानते हैं। शल्लकी नाम से आप परिचित हों या ना हों पर आप लोबान को जरूर जानते होगें। शल्लकी को भारत और इससे लगे अन्य देशों में लोबान के नाम से जाना जाता है। लोबान को बोसवेलिया सेरेटा (Boswellia Serrata) से प्राप्त किया जाता है जो विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्यओं को दूर करने में हमारी सहायता करती है। शल्लकी के फायदे पाचन को स्वस्थ्य रखने, प्रतिरक्षा को बढ़ाने, गठिया का इलाज करने, कैंसर की रोकथाम करने, त्वचा को स्वस्थ रखने और तनाव को कम करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा भी शल्लकी के बहुत से स्वास्थ्य लाभ होते हैं। आज इस आर्टिकल में आप शल्लकी के फायदे और नुकसान संबंधी जानकारी प्राप्त करेगें।
विषय सूची
1. शल्लकी क्या है – Shallaki Kya Hai in Hindi
2. शल्लकी का वैज्ञानिक नाम क्या है – Shallaki ka vaigyanik naam kya hai in Hindi
3. शल्लकी के फायदे – Shallaki ke fayde in Hindi
- शल्लकी का फायदा गठिया के लिए – Shallaki Ka Fayda Gathiya ke liye in Hindi
- शल्लकी के फायदे इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय – Shallaki Ke Fayde Immunity Badhaye in Hindi
- लोबान के फायदे त्वचा के लिए – Loban ke fayde Twacha ke liye in Hindi
- शल्लकी के लाभ तनाव कम करे – Shallaki Ke labh Tanav kam kare in Hindi
- शल्लकी का इस्तेमाल पाचन के लिए – Shallaki ka istemal pachan ke liye in Hindi
- शल्लकी के औषधीय गुण दर्द कम करे – Shallaki ke gun dard kam kare in Hindi
- शल्लकी का उपयोग सिरदर्द के लिए – Shallaki Ka Upyog Sir Dard Ke Liye in Hindi
- लोबान के औषधीय गुण कैंसर को रोके – Shallaki Ke Ausdhiya gun cancer ko roke in Hindi
- शल्लकी से करें घावों का इलाज – Shallaki Se kare Ghavo ka ilaj in Hindi
- लोबान का उपयोग कोलेस्ट्रॉल कम करे – Loban ka upyog cholesterol kam kare in Hindi
- शल्लकी का उपयोग करे मधुमेह का उपचार – Shallaki ka Upyog kare madhumeh ka Upchar in Hindi
4. शल्लकी का उपयोग कैसे करें – Shallaki Ka Upyog Kaise Kare in Hindi
5. शल्लकी की खुराक – Dose of Shallaki in Hindi
6. शल्लकी का उपयोग करने के नुकसान – Shallaki Ka Upyog karne Ke Nuksan in Hindi
शल्लकी क्या है – Shallaki Kya Hai in Hindi
इस जड़ी बूटी या औषधी का उपयोग करने से पहले यह पता होना चाहिए कि शल्लकी क्या है। शल्लकी एक प्रकार की गोंद है जिसे बोसवेलिया सेराटा (Boswellia Serrata) के पेड़ से प्राप्त किया जाता है। इस औषधी को लोबान का तेल (Frankincense oil) के नाम से भी जाना जाता है जो बुसेरेसिया पौधों के परिवार से संबंधित है। यह इन पेड़ों के तनों से राल के रूप में प्राप्त अर्क होता है। इस प्रकार से प्राप्त होने वाली लोबान में ऐसे घटक मौजूद होते हैं जो हमारे स्वस्थ्य के लिए बेहद प्रभावी होते हैं। आइए जाने शल्लकी से संबंधित अन्य जानकारियां।
(और पढ़े – बबूल गोंद के फायदे और नुकसान…)
शल्लकी का वैज्ञानिक नाम क्या है – Shallaki ka vaigyanik naam kya hai in Hindi
सामान्य रूप से हम शल्लकी को लोबान के नाम से जानते हैं। शल्लकी का वैज्ञानिक नाम बोसवेलिया सेरेटा (Boswellia Serrata) है। इस औषधी का यह नाम एक प्रसिद्ध वनस्पतिशास्त्री स्कॉटिश बॉटनिस्ट जॉन बोसवेल के नाम पर रखा गया है। बोसवेलिया सेरेटा का संस्कृत नाम शल्लकी है। इस पेड़ से प्राप्त गोंद या राल को भारतीय फ्रैंकिनस (indian frankincense) या लोबान कहा जाता है। प्राचीन समय से शल्लकी के फायदे आयुर्वेद चिकित्सा में जोड़ों के दर्द और सूजन के इलाज के लिए प्रयोग किया जा रहा है।
शल्लकी के फायदे – Shallaki ke fayde in Hindi
प्राचीन काल में विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर करने के लिए प्राकृतिक उत्पादों का उपयोग किया जाता था। लेकिन लोबान में मौजूद औषधीय गुणों के कारण आज भी इसका उपयोग विभिन्न प्रकार की दवाओं को बनाने में किया जाता है। शल्लकी के प्रमुख स्वास्थ्य लाभों में सूजन दूर करना, गठिया के दर्द से राहत दिलाना, मांसपेशियों को मजबूत करना और घावों का उपचार करना आदि शामिल हैं। आइए विस्तार से जाने शल्लकी के फायदे और नुकसान क्या हैं।
शल्लकी का फायदा गठिया के लिए – Shallaki Ka Fayda Gathiya ke liye in Hindi
आयुर्वेदिक गुणों के कारण प्राचीन समय से ही शल्लकी का उपयोग शारीरिक समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है। जानकारों के अनुसार शल्लकी के फायदे गठिया के दर्द और सूजन को दूर करने में मदद करते हैं। शल्लकी का उपयोग कर बनाई गई दवाओं का नियमित सेवन गठिया के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। क्योंकि शल्लकी में ऐसे गुण होते हैं साइटोकिन्स सहित अन्य हानिकाराक एंजाइमों के विकास को रोकने में सहायक होते हैं। ये एंजाइम गठिया में जोड़ों के दर्द और सूजन का कारण बन सकते हैं। इस तरह से शल्लकी या इससे बने उत्पादों का सेवन करने से लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकता है।
(और पढ़े – गठिया का आयुर्वेदिक उपचार…)
शल्लकी के फायदे इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय – Shallaki Ke Fayde Immunity Badhaye in Hindi
स्वस्थ शरीर के लिए हमारी रोग प्रतिरक्षा शक्ति का मजबूत होना बहुत ही आवश्यक है। आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए शल्लकी का इस्तेमाल कर सकते हैं। नियमित रूप से शल्लकी का सेवन करने पर यह जड़ी बूटी के घटक शरीर में लिम्फोसाइटों और टी-कोशिकाओं की मदद करते हैं। आप अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय के रूप में शल्लकी के लाभ ले सकते हैं। यह इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स के प्रभाव कर हमारे शरीर को संक्रमण से बचाने में सहायक होते हैं।
(और पढ़े – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय…)
लोबान के फायदे त्वचा के लिए – Loban ke fayde Twacha ke liye in Hindi
औषधीय गुणों से भरपूर शल्लकी के फायदे केवल स्वास्थ्य के लिए ही नहीं होते हैं। बल्कि लोबान के फायदे त्वचा के लिए भी होते हैं। शल्लकी में त्वचा की रक्षा करने वाले कुछ एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जो बाहरी संक्रमण और बैक्टीरिया से त्वचा कोशिकाओं की रक्षा करने में प्रभावी होते हैं। त्वचा की सूजन और जलन आदि समस्याओं के उपचार के लिए आयुर्वेद में शल्लकी बहुत ही लोकप्रिय औषधी है। इसके अलावा और सौंदर्य विकास के लिए भी शल्ल्की का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा की टोन को सुधारने, झुर्रियों को कम करने, चेहरे के दाग धब्बों को ठीक करने आदि में भी प्रभावी होती है।
(और पढ़े – चेहरे की झुर्रियों के कारण और झुर्रियां कम करने के घरेलू उपाय…)
शल्लकी के लाभ तनाव कम करे – Shallaki Ke labh Tanav kam kare in Hindi
बहुत सी स्वास्थ्य समस्याओं का कारण हमारा तनाव हो सकता है। क्या आप तनाव प्रबंधन के लिए शल्लकी के फायदे जानते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की शल्लकी के लाभ तनाव को कम करने में हमारी मदद कर सकते हैं। आयुर्वेद में शल्लकी का उपयोग शुगंधित औषधी के रूप में किया जाता है। यह तनाव को कम करने और चिंता के स्तर को कम करने में सहायक होती है। इसकी खुशबू में ऐसे घटक होते हैं जो मस्तिष्क में जाकर तनाव बढ़ाने वाले हार्मोन को नियंत्रत करते हैं। साथ ही यह नींद की गुणवत्ता को भी सुधारने में सहायक होते हैं। इस तरह से आप भी शल्लकी की खुशबू का उपयोग कर अपने तनाव को कम करने का प्रयास कर सकते हैं।
(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय…)
शल्लकी का इस्तेमाल पाचन के लिए – Shallaki ka istemal pachan ke liye in Hindi
बोसवेलिया सेराटा हमारी पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। शल्लकी में मौजूद औषधीय गुण सीधे ही आंतों की सूजन कम करने में प्रभावी होते हैं। आंतों की सूजन पाचन सहित पेट संबंधी बहुत सी समस्याओं का प्रमुख कारण हो सकता है। शल्लकी का इस्तेमाल पाचन के लिए और पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए लाभकारी होता है। इसके अलावा नियमित रूप से सेवन करने पर शल्लकी गैस्ट्रिक अल्सर, कब्ज, अपचन, पेट की ऐंठन, दस्त और सूजन आदि के लक्षणों को कम करने में सहायक होता है। आप भी शल्लकी के फायदे प्राप्त करने के लिए पूरक के रूप में बोसवेलिया का उपभोग कर सकते हैं।
(और पढ़े – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय…)
शल्लकी के औषधीय गुण दर्द कम करे – Shallaki ke gun dard kam kare in Hindi
प्राचीन समय में पीड़ानाशक के रूप में शल्लकी का बेहद उपयोग किया जाता था। ऐसा इसलिए है क्योंकि शल्लकी के गुण दर्द को कम करने में प्रभावी होते हैं। इसी कारण आज भी बहुत सी पीड़ानाशक दवाओं में शल्लकी का व्यापक उपयोग किया जा रहा है। शल्लकी में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। ये गुण शरीर में दर्द को उत्तेजित करने वाले एंजाइमों और यौगिकों के उत्पादन को बाधित करने में सहायक होते हैं। इस प्रकार के एंजाइम विशेष रूप से जोड़ों और मांसपेशियों को टारगेट करते हैं। इसके अलावा कम या मध्यम मात्रा में शल्लकी का सेवन करने के फायदे शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में भी प्रभावी होते हैं।
(और पढ़े – मांसपेशियों में खिंचाव (दर्द) के कारण और उपचार…)
शल्लकी का उपयोग सिरदर्द के लिए – Shallaki Ka Upyog Sir Dard Ke Liye in Hindi
हम मे से अधिकांश लोग सिर दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं। लेकिन इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए शल्लकी का उपयोग किया जा सकता है। लोबान में ऐसे गुण होते हैं जो मस्तिष्क कोशिकाओं की सूजन को कम करने में सहायक होते हैं। आयुर्वेद में हुए एक अध्ययन में पाया गया कि यह अधिकांश रोगियों में सिर के दर्द को जल्दी और प्रभावी रूप से ठीक कर सकता है। बोसवेलिया सेराटा में एनाल्जेसिक गुण होते हैं। इसलिए यह सिर दर्द और सूजन संबंधी समस्याओं से बचने के लिए लोबान के तेल या इसके अर्क का सेवन लाभकारी होता है।
(और पढ़े – सिरदर्द दूर करने के घरेलू उपाय…)
लोबान के औषधीय गुण कैंसर को रोके – Shallaki Ke Ausdhiya gun cancer ko roke in Hindi
हम सभी जानते हैं कि कैंसर एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। हालांकि इसका इलाज अभी तक संभव नहीं है या हर आम आदमी की पहुंच से बाहर है। लेकिन आप कुछ प्राकृतिक जड़ी बूटीयों का उपयोग कर कैंसर के लक्षणों को कम कर सकते हैं। ऐसी जड़ी बूटीयों में शल्लकी भी शामिल है। शल्लकी में एंटी-कैंसर गुण होते हैं जो शरीर में कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने और उन्हें नष्ट करने में सहायक होते हैं। नियमित रूप से इस औषधी का सेवन करने से यह ट्यमर के गठन को भी रोक सकता है। इस तरह से आप औपचारिक कैंसर उपचार के रूप में शल्लकी का उपयोग कर सकते हैं। शल्लकी के फायदे कीमोथेरेपी के कारण होने वाले शारीरिक नुकसान के लक्षणों को भी कम कर सकता है।
(और पढ़े – क्या खाने से कैंसर का खतरा कम किया जा सकता है…)
शल्लकी से करें घावों का इलाज – Shallaki Se kare Ghavo ka ilaj in Hindi
प्राचीन समय में घावों का पारंपरिक इलाज करने के लिए शल्लकी का उपयोग किया जाता था। अध्ययनों की माने तो शल्लकी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-फ्लामेटरी गुण होते हैं। जिसके कारण घावों में शल्लकी का उपयोग करने से यह उपचार प्रक्रिया को गति देता है। इसके अलावा इसमें मौजूद पोषक तत्व और खनिज पदार्थ घावों के संक्रमण को फैलने से भी रोकते हैं। आप घावों का उपचार करने के लिए शल्लकी का सेवन भी कर सकते हैं। आप इसे पूरक आहार के साथ या पेय पदार्थों के साथ उपभोग कर सकते हैं। इस तरह से शल्लकी के फायदे घावों और चोट का इलाज करने में प्रभावी होते हैं।
(और पढ़े – फंगल इन्फेक्शन क्या है, कारण, लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार…)
लोबान का उपयोग कोलेस्ट्रॉल कम करे – Loban ka upyog cholesterol kam kare in Hindi
शरीर में कोलेस्ट्रॉल की उच्च मात्रा हानिकारक हो सकती है जिसे नियंत्रित करना आवश्यक है। आप लोबान का उपयोग कर कोलेसट्रॉल को कम कर सकते हैं। शल्लकी के औषधीय गुण शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और अच्छे कोस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाने में सहायक होते हैं। कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए शल्लकी आधारित पूरकों का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
(और पढ़े – जानें कि क्या होता है अच्छा (HDL) एवं बुरा (LDL) कोलेस्ट्रॉल…)
शल्लकी का उपयोग करे मधुमेह का उपचार – Shallaki ka Upyog kare madhumeh ka Upchar in Hindi
मधुमेह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है यह न केवल एक बीमारी है बल्कि यह कई बीमारियों का कारण भी बन सकता है। मधुमेह के उपचार के लिए बहुत सी प्राकृतिक जड़ी बूटीयों का उपयोग किया जाता है जिनमें शल्लकी भी शामिल है। शल्लकी में ब्लड शुगर के स्तर को कम करने वाले गुण होते हैं। शुगर पेशेंट के लिए शल्लकी के अर्क का सेवन करना बहुत ही लाभकारी होता है। लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के लिए जड़ी बूटीयों या घरेलू उपचार करने से पहले डॉक्टरी सलाह आवश्यक है।
(और पढ़े – मधुमेह को कम करने वाले आहार…)
शल्लकी का उपयोग कैसे करें – Shallaki Ka Upyog Kaise Kare in Hindi
आयुर्वेद में शल्लकी का उपयोग अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग प्रकार से किया जाता है। जैसा कि आप जानते हैं कि शल्लकी बोसवेलिया पेड़ की गोंद या राल है जिससे परिष्क्रत करने और सुखाने के बाद उपयोग किया जाता है। कुछ लोग इसकी सुगंध लेने के लिए इसे जलाते हैं। लेकिन बहुत सी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए इसका मौखिक रूप से सेवन भी किया जाता है।
ठोस रूप में सेवन करने के अलावा शल्लकी को तरल पेय के रूप में भी सेवन किया जा सकता है। यह शुद्ध अर्क के अलावा खाद्य पदार्थों में संयोजित भी किया जा सकता है। आप अपनी मौखिक समस्याओं को दूर करने के लिए मॉउथवॉस के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। दर्द या सूजन वाली जगह पर इसका लेपन भी किया जा सकता है। बहुत सी महिलाएं अपने सौंदर्य उत्पादों में भी शल्लकी का उपयोग करती हैं। धार्मिक अनुष्ठानों में इस जड़ी बूटी का उपयोग एक प्रकार की धूप के रूप में भी किया जाता है।
शल्लकी की खुराक – Dose of Shallaki in Hindi
आमतौर पर शल्लकी का सेवन करने की कोई अनुशंसित खुराक नहीं है।
बोसवेलिया के विभिन्न स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के लिए अलग-अलग खुराक का उपयोग किया जा सकता है।
उदाहरण के लिए :
- गठिया रोग पर किये गए अध्ययन के अनुसार 100-1000 मिली ग्राम शल्लकी का अर्क या 300-600 मिलीग्राम अन्य जड़ी बूटीयों के साथ मिलाकर सेवन किया जाता है।
- अल्सरेटिव कोलाइटिस के लिए 6 सप्ताह तक नियमित रूप से रोजाना 3 बार 350 मिलीग्राम शल्लकी का उपभोग किया जाना चाहिए।
- त्वचा उपचार के दौरान उपयोग करने से पहले त्वचा के छोटे हिस्से में जड़ी बूटी को लगाकर परीक्षण किया जाना चाहिए।
- इसके अलावा त्वचा में उपयोग किये जाने वाले शल्लकी आधारित क्रीम में शल्लकी की मात्रा लगभग 2 प्रतिशत होनी चाहिए।
नोट – किसी भी प्रकार की खुराक लेने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें।
(और पढ़े – गोरा होने के घरेलू उपाय और नुस्खे…)
शल्लकी का उपयोग करने के नुकसान – Shallaki Ka Upyog karne Ke Nuksan in Hindi
अन्य औषधीय जड़ी बूटीयों की तरह ही शल्लकी के फायदे और नुकसान होते हैं। यह इसके उपयोग करने के तरीके और मात्रा पर निर्भर करता है। लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में शल्लकी का उपयोग करने के नुकसान भी हो सकते हैं। आइए जाने शल्लकी का उपयोग करने के किस प्रकार के नुकसानों की संभावना होती है।
- बहुत से लोग शल्लकी के प्रति संवेदनशील होते हैं जिसके कारण उन्हें गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं, त्वचा की समस्याएं आदि हो सकते हैं।
- अधिक मात्रा में शल्लकी का उपयोग करने पर त्वचा में चकते, खुजली और दाने आ सकते हैं।
- बोसवेलिया सेराटा का अधिक मात्रा में सेवन करने पर पेट की आंतों में सूजन और ऐंठन के साथ ही दस्त और मतली आदि की समस्या हो सकती है।
- यदि अधिक सांध्रता में शल्लकी का उपयोग त्वचा के ऊपर किया जाता है तो यह त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि शल्लकी सौंदर्य उत्पादों की तैयारी में एक सामान्य घटक है। लेकिन इसका उपयोग करने से कुछ लोगों को एलर्जी के रूप में त्वचा की सूजन या खुजली हो सकती है। हालांकि इसकी संभावना बहुत ही कम होती है।
- अधिक मात्रा में उपभोग करने पर शल्लकी यकृत के कार्य और स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।
(और पढ़े – दस्त (डायरिया) के दौरान क्या खाएं और क्या ना खाएं…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Reference
- Doaee, P., et al. (2019). Effects of Boswellia serrata resin extract on motor dysfunction and brain oxidative stress in an experimental model of Parkinson’s disease.
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6526039/ - Hakkim, F. L., et al. (2019). Frankincense essential oil suppresses melanoma cancer through down regulation of Bcl-2/Bax cascade signaling and ameliorates heptotoxicity via phase I and II drug metabolizing enzymes.
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6544398/ - Indian frankincense. (n.d.).
https://www.arthritis.org/living-with-arthritis/treatments/natural/supplements-herbs/guide/indian-frankincense.php - Khan, M. A., et al. (2016). Pharmacological evidences for cytotoxic and antitumor properties of boswellic acids from boswellia serrata [Abstract].
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/27346540 - Kumar, R., et al. (2019). Effect of boswellia serrata extract on acute inflammatory parameters and tumor necrosis factor-α in complete Freund’s adjuvant-induced animal model of rheumatoid arthritis.
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6477955/ - Liu, Z., et al. (2015). Boswellic acid attenuates asthma phenotypes by downregulation of GATA3 via pSTAT6 inhibition in a murine model of asthma.
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4348891/ - Sarkate, A., & Dhaneshwar, S. S. (2017). Investigation of mitigating effect of colon-specific prodrugs of boswellic acid on 2,4,6-trinitrobenzene sulfonic acid-induced colitis in Wistar rats: Design, kinetics and biological evaluation.
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5323440/ - Siddiqui, M. Z. (2011). Boswellia serrata, a potential antiinflammatory agent: An overview.
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3309643/
Leave a Comment