Sharab Ki Badboo Door Karne Ke Upay: मुंह से आने वाली शराब की बदबू आपको लोगों के सामने शर्मिंदा कर सकती है। पिछली रात दोस्तों के साथ पार्टी में पी हुई शराब की बदबू अगले दिन आपको ऑफिस या फैमिली के सामने शर्मिंदा कर सकती है।
इससे बचने के लिए आप कुछ घरेलू उपयों को भी आजमा सकते है। जिनकी मदद से शराब की बदबू को आसानी से दूर किया जा सकता है। जब आप शराब का सेवन करते है तो पेट में जाने के बाद लीवर अल्कोहल को तोड़ता है, तब कुछ एंजाइम वजह से यह दुर्गन्ध आती है।
शराब की बदबू पेट के अंदर से आती न की सिर्फ मुंह से आती है। इसलिए केवल ब्रेश करने से शराब की दुर्गन्ध को दूर नहीं किया जा सकता है। आइये शराब की बदबू दूर करने के उपाय के बारे में विस्तार से जानते है।
विषय सूची
शराब की बदबू दूर करने के उपाय – Home Remedies For Alcohol Breath in Hindi
मुंह से शराब की बदबू दूर करने के लिए निम्न घरेलू उपाय को अपनाएं।
(और पढ़ें – मुंह में बदबू आने के कारण और उपाय)
मुंह से शराब की बदबू दूर करने के लिए माउथवॉश से कुल्ला करें – Muh se sharab ki badboo dur karne ke liye Mouthwash se kulla kare
यदि अपने कम शराब पी है, लेकिन फिर भी मुंह से बदबू आ रही है तो इसके लिए माउथवॉश से कुल्ला करें। कुल्ला करने के लिए आप तेज सुगंध या पेपरमिंट वाले माउथवॉश का इस्तेमाल करें, और फिर अपनी जीभ को अच्छी तरह से साफ़ कर लें। 30 मिनिट तक माउथवॉश मुंह में लेकर कुल्ला करने से शराब की बदबू ख़त्म हो जाती है।
शराब की बदबू दूर करने के उपाय च्यूइंग गम – Sharab Ki Badboo Door Karne Ke Upay Chewing gum
च्यूइंग गम चबाकर भी मुंह से शराब की बदबू दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप मिंट या खट्टे स्वाद वाली शुगर-फ्री गम चबाए। यह आपके मुंह से शराब की दुर्गन्ध को दूर करने में मदद करती है।
लहसुन है शराब की बदबू दूर करने का उपाय – Lehsun hai Sharab Ki Badboo Door Karne Ke Upay
अधिक शराब पीने के बाद मुंह से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते है। लहसुन में बहुत अधिक महक होती है जो शराब की बदबू को दबा देती है। इसके लिए आप लहसुन की दो कली को कच्चा खाएं। आप चाहे तो लहसुन को पीस कर शहद के साथ भी खा सकते है। ध्यान रखें की लहसुन तीव्र गंध वाला होता है इसलिए मीटिंग या डेट पर जाते समय इसे खाने से बचें।
शराब की बदबू दूर करने का उपाय प्याज – Sharab Ki Badboo Door Karne Ke Upay pyaj
प्याज का सेवन करना हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होता है। लहसुन की तरह प्याज भी शराब की दुर्गन्ध को छिपाने का काम करती है। रात में शराब पीने के बाद भी अगर सुबह शराब की बदबू ना जाएँ तो आप लाल रंग की कच्ची प्याज का सेवन करें। इसके लिए आप सलाद में प्याज मिलकर खाएं या फिर प्याज की चटनी बनाकर खाएं।
अल्कोहल की दुर्गंध दूर करने के लिए कॉफी पिएं – Drink coffee to remove alcohol foul odor in Hindi
कॉफी की स्मैल अपने आप में ही बहुत स्ट्रांग होती है, यह शराब की बदबू को दबा देती है। इसलिए आप शराब पीने के बाद कॉफी का सेवन कर सकते है। रात में अधिक शराब पीने की बाद सुबह कॉफी पीना अच्छा माना जाता है, यह हैंगओवर को भी ठीक करने में मदद करती है। सुबह नाश्ते में एक कप ब्लैक कॉफी जरूर पियें।
मुंह से शराब की बदबू दूर करने का उपाय खूब पानी पिए – Muh se sharab ki badboo dur karne ka upay adhik pani piye
अधिक पानी पीने से शरीर में पानी की सही मात्रा बनी रहती है और ज्यादा लार आती है जिससे शराब की बदबू से निजात मिलती है। यह शराब की दुर्गंध दूर करने का सबसे आसान तरीका है।
शराब की बदबू हटाने का तरीका नींबू – Sharab ki badboo hatane ka tariak nimbu
नींबू का उपयोग हैंगओवर को ठीक करने के साथ साथ मुंह की बदबू को भी दूर करने में मदद करता है। नींबू में मौजूद एसिड मुंह में बैक्टीरिया के विकास को रोकता है। गुनगुने पानी में एक चम्मच ताजा नींबू का रस और थोड़ा नमक मिलाएं और इस घोल से कुल्ला करें। यदि आपको संवेदनशीलता यानि सेंसेटिविटी की दिक्कत हो है, तो इसका उपयोग न करें।
टमाटर का जूस है अल्कोहल की बदबू दूर करने का उपाय – Tomato juice is a solution to remove alcohol odor in Hindi
टमाटर का जूस अनेक प्रकार के पोषक तत्वों से भरा हुआ है। यह अल्कोहल की गंध को भी दूर करने में उपयोग किया जा सकता है। सांसो से आने वाली शराब की बदबू को दूर करने नाश्ते में एक गिलास टमाटर का जूस पियें।
अल्कोहल की बदबू दूर करने के उपाय पीनट बटर – Alcohol Ki Badboo Door Karne Ke Upay Peanut Butter
पीनट बटर यानि मूंगफली के मक्खन की गंध अल्कोहल से अधिक होती है जो शराब की बदबू को छुपा देती है। इसके लिए आप नाश्ते में पीनट बटर को ब्रेड के साथ खा सकते है।
दारू की बदबू दूर करे पीली सरसों का पेस्ट – Daru ki badboo dur kare pili sharso ka paste
मस्टर्ड सॉस या पीली सरसों का पेस्ट दारू की बदबू दूर करने में आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए आप पीली सरसों को लेकर इसका पेस्ट बना लें। फिर इसे मुंह में रखकर पानी के साथ कुल्ला करें।
शराब की बदबू दूर करने की टिप्स – Sharab Ki Badboo Door Karne Ki Tips
- खाली पेट शराब का सेवन न करें, शराब पीने से पहले या इसके साथ कुछ जरूर खाएं।
- अधिक शराब पीने के बाद यह पसीने के माध्यम से भी बाहर आती है। इस दुर्गंध को दूर करने के लिए गुनगुने पानी से अच्छी तरह से नहायें।
- अपने मुंह को अच्छी तरह से ब्रश से साफ करें।
- सीमित मात्रा में शराब पियें।
- ड्रिंक्स मिक्स न करें और केवल सिंपल ड्रिंक्स ही पियें, यह कम बदबू करती है।
यदि आपको रोज शराब पीने की लत लग गई है, तो इससे छुटकारा पाने का प्रयास करें।
शराब की बदबू दूर करने के उपाय (Sharab Ki Badboo Door Karne Ke Upay) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment