Sharab Ki Badboo Door Karne Ke Upay: मुंह से आने वाली शराब की बदबू आपको लोगों के सामने शर्मिंदा कर सकती है। पिछली रात दोस्तों के साथ पार्टी में पी हुई शराब की बदबू अगले दिन आपको ऑफिस या फैमिली के सामने शर्मिंदा कर सकती है।
इससे बचने के लिए आप कुछ घरेलू उपयों को भी आजमा सकते है। जिनकी मदद से शराब की बदबू को आसानी से दूर किया जा सकता है। जब आप शराब का सेवन करते है तो पेट में जाने के बाद लीवर अल्कोहल को तोड़ता है, तब कुछ एंजाइम वजह से यह दुर्गन्ध आती है।
शराब की बदबू पेट के अंदर से आती न की सिर्फ मुंह से आती है। इसलिए केवल ब्रेश करने से शराब की दुर्गन्ध को दूर नहीं किया जा सकता है। आइये शराब की बदबू दूर करने के उपाय के बारे में विस्तार से जानते है।
मुंह से शराब की बदबू दूर करने के लिए निम्न घरेलू उपाय को अपनाएं।
(और पढ़ें – मुंह में बदबू आने के कारण और उपाय)
यदि अपने कम शराब पी है, लेकिन फिर भी मुंह से बदबू आ रही है तो इसके लिए माउथवॉश से कुल्ला करें। कुल्ला करने के लिए आप तेज सुगंध या पेपरमिंट वाले माउथवॉश का इस्तेमाल करें, और फिर अपनी जीभ को अच्छी तरह से साफ़ कर लें। 30 मिनिट तक माउथवॉश मुंह में लेकर कुल्ला करने से शराब की बदबू ख़त्म हो जाती है।
च्यूइंग गम चबाकर भी मुंह से शराब की बदबू दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप मिंट या खट्टे स्वाद वाली शुगर-फ्री गम चबाए। यह आपके मुंह से शराब की दुर्गन्ध को दूर करने में मदद करती है।
अधिक शराब पीने के बाद मुंह से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते है। लहसुन में बहुत अधिक महक होती है जो शराब की बदबू को दबा देती है। इसके लिए आप लहसुन की दो कली को कच्चा खाएं। आप चाहे तो लहसुन को पीस कर शहद के साथ भी खा सकते है। ध्यान रखें की लहसुन तीव्र गंध वाला होता है इसलिए मीटिंग या डेट पर जाते समय इसे खाने से बचें।
प्याज का सेवन करना हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होता है। लहसुन की तरह प्याज भी शराब की दुर्गन्ध को छिपाने का काम करती है। रात में शराब पीने के बाद भी अगर सुबह शराब की बदबू ना जाएँ तो आप लाल रंग की कच्ची प्याज का सेवन करें। इसके लिए आप सलाद में प्याज मिलकर खाएं या फिर प्याज की चटनी बनाकर खाएं।
कॉफी की स्मैल अपने आप में ही बहुत स्ट्रांग होती है, यह शराब की बदबू को दबा देती है। इसलिए आप शराब पीने के बाद कॉफी
का सेवन कर सकते है। रात में अधिक शराब पीने की बाद सुबह कॉफी पीना अच्छा माना जाता है, यह हैंगओवर को भी ठीक करने में मदद करती है। सुबह नाश्ते में एक कप ब्लैक कॉफी जरूर पियें।अधिक पानी पीने से शरीर में पानी की सही मात्रा बनी रहती है और ज्यादा लार आती है जिससे शराब की बदबू से निजात मिलती है। यह शराब की दुर्गंध दूर करने का सबसे आसान तरीका है।
नींबू का उपयोग हैंगओवर को ठीक करने के साथ साथ मुंह की बदबू को भी दूर करने में मदद करता है। नींबू में मौजूद एसिड मुंह में बैक्टीरिया के विकास को रोकता है। गुनगुने पानी में एक चम्मच ताजा नींबू का रस और थोड़ा नमक मिलाएं और इस घोल से कुल्ला करें। यदि आपको संवेदनशीलता यानि सेंसेटिविटी की दिक्कत हो है, तो इसका उपयोग न करें।
टमाटर का जूस अनेक प्रकार के पोषक तत्वों से भरा हुआ है। यह अल्कोहल की गंध को भी दूर करने में उपयोग किया जा सकता है। सांसो से आने वाली शराब की बदबू को दूर करने नाश्ते में एक गिलास टमाटर का जूस पियें।
पीनट बटर यानि मूंगफली के मक्खन की गंध अल्कोहल से अधिक होती है जो शराब की बदबू को छुपा देती है। इसके लिए आप नाश्ते में पीनट बटर को ब्रेड के साथ खा सकते है।
मस्टर्ड सॉस या पीली सरसों का पेस्ट दारू की बदबू दूर करने में आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए आप पीली सरसों को लेकर इसका पेस्ट बना लें। फिर इसे मुंह में रखकर पानी के साथ कुल्ला करें।
यदि आपको रोज शराब पीने की लत लग गई है, तो इससे छुटकारा पाने का प्रयास करें।
शराब की बदबू दूर करने के उपाय (Sharab Ki Badboo Door Karne Ke Upay) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…