Signs it’s time to let go of a relationship in Hindi किसी ने नहीं कहा कि रिश्ते निभाना आसान है, हर कपल अपने रिश्ते में उतार-चढ़ाव से जूझता है। मिसअंडरस्टैंडिंग और झगड़े होना तो हर रिश्ते का एक हिस्सा होते हैं खासतौर से जब यह काम, पैसे या बच्चों के बारे में ही क्यों ना हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी खुद की भलाई के लिए वह समय कब आता है जब आपको अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर लेना चाहिए। जब एक रिश्ता खत्म होने लगता है तो किसी भी तरह के प्रयास उसको बचा नहीं सकते हैं।
अगर आप यह जान जाए कि किसी रिश्ते को कब खत्म करना है तो आप बहुत सारी परेशानियों से बच सकते हैं और अपनी मानसिक स्थिति, अपना स्वास्थ्य और जिंदगी में आगे बढ़कर एक बैटर रिलेशनशिप को पा सकते हैं जिसको कि आप डिजर्व करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन संकेतों के बारे में बताएंगे जिनसे की आपको पता चलता है कि आपका रिलेशनशिप अब खत्म होने वाली है। अगर इन संकेतों में से कोई एक भी संकेत आपके रिश्ते से जुड़ा हुआ है तो शायद यही काफी है यह जानने के लिए की अब आपको को मूव ऑन कर लेना चाहिए।
“रिश्ते में किसी को जाने देने का अर्थ है कि कुछ लोग आप के इतिहास का तो हिस्सा रहे लेकिन आपकी किस्मत का नहीं।” -स्टीव मर्बोली
विषय सूची
- रिश्ता टूटने का संकेत प्यार से ज्यादा सिर्फ लड़ाई होना – Fights more often than love in a falling relation in Hindi
- रिश्ते टूटने का कारण जब आपका पार्टनर लगातार आपका ट्रस्ट तोड़े – Relationship ends when your partner breaks your trust in Hindi
- रिलेशन खत्म होने का संकेत है जब रिश्ते की सारी अच्छाइयां जा चुकी हों – Let go of a relation if there’s no goodness left in Hindi
- प्यार का अंत होना अगर केवल पास्ट के बारे में सोचा जायें – Relationship dies when one stays in past in Hindi
- ब्रेकअप क्यों होता है जब आपका पार्टनर लगातार बेवजह डिमांड करें – Time to quit a relation when partner is too needy continuously with no reason in Hindi
- रिलेशनशिप छोड़ दें अगर आपके पार्टनर के कर्म शब्दों से ना मिलते हों – Leave the person who’s action don’t match with words in Hindi
- रिश्ते से करें ब्रेकअप अगर अपने पार्टनर के सामने दूसरा इंसान बनना पड़ता हैं – Break up from the relation if you have to be someone else in relation in Hindi
- प्यार के रिश्ते को जाने दें अगर पार्टनर का साथ आपको नकारात्मक लगे – Leave a relation if partner makes you feel negative in Hindi
- ब्रेकअप के कारण जब रिलेशन में केवल आप ही सैक्रिफाइस दे रहे हों – Time to let go of relation if its only you who sacrifices in Hindi
- रिश्ते निभाना नहीं है जरुरी अगर आप घुटन महसूस करे – Not necessary to maintain relationship if you feel suffocated in Hindi
- रिलेशनशिप में डिसरिस्पेक्ट है रिश्ते को खत्म करने का साफ संकेत – Disrespect a sure shot sign to end a relation in Hindi
- रिश्ता बचाना करें बंद जब सिर्फ आप मेहनत करें – Stop saving a relation where only you do the hard work in Hindi
- रिश्ता हो गया है खत्म अगर रिश्ता केवल एक पार्टनर के बारे में ही बनकर रह जाये – Your relation has died if its only about one partner in Hindi
- रिश्ता खत्म होने का खतरा अगर बिलकुल शारीरिक अंतरंगता नहीं – Relation is in danger if no physical intimacy in Hindi
- रिश्ता मर जाता है जब एक पार्टनर चीटिंग करे और उसे पछतावा भी ना हो – It’s time to kill a relationship if one partner is cheating without remorse in Hindi
- प्यार के रिश्ते का कर दें अंत यदि बातें नहीं हों – End your relationship if there’s no communication in Hindi
- रिश्ता टूटने का संकेत हो सकता है जब बच्चे भी रिश्ते से प्रभावित हों – Time to let go of a relationship if kids getting affected in Hindi
संकेत जो बताते है की आपका रिश्ता टूटने वाला है – Signs of leaving a relationship in Hindi
अगर आप एक रिलेशन में है तो आप तरह से पता लगा सकते है कि अब आपका रिश्ता टूटने वाला है। आइये रिश्ते टूटने के संकेतों को विस्तार से जानते हैं।
रिश्ता टूटने का संकेत प्यार से ज्यादा सिर्फ लड़ाई होना – Fights more often than love in a falling relation in Hindi
एक स्वस्थ रिलेशनशिप आपको इंस्पायर कर जीवन में आगे ले जाता है और आपको जीवंत करता है। लेकिन जब आप दोनों में असहमति और झगड़े होने लगे और खत्म होने का नाम ही न लें तो इसका मतलब है कि रेड फ्लैग उठाने का समय आ गया है। अगर आप अपने पार्टनर से लड़ते ही रहते हैं जिससे कि आपकी ही आत्मा को दुख पहुंचता है तो ऐसे रिश्ते को आगे ना लेकर जाएं।
(और पढ़े – पत्नी को हैंडल करने के आसान तरीके…)
रिश्ते टूटने का कारण जब आपका पार्टनर लगातार आपका ट्रस्ट तोड़े – Relationship ends when your partner breaks your trust in Hindi
एक रिश्ते में ट्रस्ट सबसे पहले आता है क्योंकि किसी भी रिश्ते के लिए भरोसा सबसे ज्यादा जरुरी होता है। एक सीरियस और स्टेबल रिलेशनशिप की जड़ सिर्फ आपसी ट्रस्ट में होती है और अगर एक पार्टनर दूसरे को धोखा देता है तो यह ट्रस्ट टूट जाता है और इसे वापस से पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर आपका पार्टनर लगातार आपका ट्रस्ट तोड़ता है और आपको हर्ट करता है तो यह उनकी गलती है आप की नहीं। खुद पर दोष डालना या ब्लेम लेना उस इंसान को ट्रस्ट करके, जिसने आपको धोखा दिया है, यह प्यार में करना स्वाभाविक हो सकता है लेकिन आपको कभी नहीं करना चाहिए।
(और पढ़े – इन आदतों से जानें कि आपका बॉयफ्रेंड किसी दूसरी लड़की को चाहता है…)
रिलेशन खत्म होने का संकेत है जब रिश्ते की सारी अच्छाइयां जा चुकी हों – Let go of a relation if there’s no goodness left in Hindi
एक अच्छे रिश्ते में केमेस्ट्री और आपसी वैल्यू या सोच का मिलना बहुत जरूरी है लेकिन आखिर मैं एक सॉलिड रिश्ते की नीव अच्छाई पर बनी हुई होती है। यह अच्छाई दोनों लोगों में होनी चाहिए ताकि रिश्ता मजबूती से बना रहे। एक रिश्ते में दोनों पार्टनर को एक दूसरे के प्रति अच्छा होना चाहिए ना कि बुरा। अच्छा पार्टनर आपके हित में सोचेगा, आप को खतरे में डालने के बारे में नहीं, आप की गलतियों को माफ करेगा और उन्हें सुधारने के प्रयास करेगा- अच्छाई का मतलब है एक दूसरे अन्नोयिंग हैबिट्स (परेशान करने वाली आदतें) को सहन तो करना चाहिए, लेकिन जहाँ वास्तव में गलती हो वहां उसे सुधारना भी चाहिए।
अच्छाई का मतलब है एक दूसरे को सपोर्ट देना, प्यार करना, रिस्पेक्ट करना, लॉयल रहना और कमिटमेंट देना कि आप एक दूसरे के साथ रहेंगे। अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो ऐसे रिश्ते को खत्म कर आगे बढ़े।
(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्…)
प्यार का अंत होना अगर केवल पास्ट के बारे में सोचा जायें – Relationship dies when one stays in past in Hindi
जब आप अपने पास्ट के बारे में सोचते हैं तो आपको अपने पार्टनर के साथ बिताए अच्छी मेंमरीज की याद आती है लेकिन अब आपके रिश्ते में ऐसी कोई स्पेशल बात नहीं है और आप के आपसी आकर्षण और प्यार में कमी आने लगी है जैसे कि वह खत्म ही हो गया है। इसका मतलब यह है कि आपका पार्टनर या आप बदल चुके हैं। ऐसे रिश्ते को आगे ले जाने का कोई मतलब नहीं है।
(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)
ब्रेकअप क्यों होता है जब आपका पार्टनर लगातार बेवजह डिमांड करें – Time to quit a relation when partner is too needy continuously with no reason in Hindi
एक रिश्ते में दोनों पार्टनर को एक दूसरे पर डिपेंड करना चाहिए लेकिन अगर यह डिपेंडेंसी बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो वह बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। अगर आपके पार्टनर की नीड आपके एनर्जी और टाइम को पूरी तरह खत्म कर देती है तो अब समय आ गया है कि आप अपना ख्याल रखना स्टार्ट कर दें। यह जरूरतें फिजिकल, आर्थिक, मानसिक, यह सामाजिक भी हो सकती है। आपको यह जानने की जरूरत है कि आपके पार्टनर की कौन सी नीड वास्तव में जरूरी है और कब आपके पार्टनर आप पर इतना डिपेंड करने लगे हैं की इससे आपका जीना मुश्किल हो चुका है।
(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके…)
रिलेशनशिप छोड़ दें अगर आपके पार्टनर के कर्म शब्दों से ना मिलते हों – Leave the person who’s action don’t match with words in Hindi
अगर आपकी रिलेशनशिप सिर्फ खोखले वादों और कैंसल्ड प्लान से भरी होती है इसका मतलब यह है कि आपका पार्टनर आपको प्राथमिकता नहीं दे रहा है और यह बहुत ही परेशान कर देने वाली स्थिति हो सकती है। यह सब होने के कारण आप आगे के बारे में सोच ही नहीं पाते हैं और अगर आप सोचते भी हैं तो आप उस के बारे में कुछ कर नहीं पा रहें हैं। अगर आपकी गर्लफ्रेंड बार-बार बड़ी गलती करती है जिस पर आप उनको ऑलरेडी बहुत समझा चुके हैं और यह बात इतनी बढ़ चुकी है कि आपके रिश्ते में रूकावट बन गई है इसका मतलब है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपके बारे में सोच ही नहीं रही और वह आपके बारे में बिल्कुल भी केयर नहीं करती हैं या नहीं करना चाहती हैं।
(और पढ़े – रिलेशनशिप जिसे आप प्यार समझ रहे हैं, शायद वो प्यार नहीं धोखा हो…)
रिश्ते से करें ब्रेकअप अगर अपने पार्टनर के सामने दूसरा इंसान बनना पड़ता हैं – Break up from the relation if you have to be someone else in relation in Hindi
आपको कभी भी अपने पार्टनर के सामने किसी और शख्सियत में नहीं बदलना चाहिए जो की आप असल में हैं ही नहीं। यह बात एग्जास्टिंग (थकाने वाला) भी हो सकता है और अगर आपकी रिलेशनशिप बहुत सीरियस हो गई है तो यह एक समय में आप के असली चेहरे को भी दिखाएगा। यदि आपके पार्टनर ने आप को बदलने के लिए बोला हो या आपने ही ऐसा डिसाइड किया हो कि आपको खुद में परिवर्तन लाना चाहिए तो इन दोनों बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जरूरी बात है कि आप को अपने आप में कंफर्टेबल महसूस करना चाहिए और दूसरों के सामने वैसे ही बर्ताव करना चाहिए जैसे कि आप असल जिंदगी में है।
(और पढ़े – पार्टनर के कंट्रोलिंग स्वभाव को कैसे हैंडल करें…)
प्यार के रिश्ते को जाने दें अगर पार्टनर का साथ आपको नकारात्मक लगे – Leave a relation if partner makes you feel negative in Hindi
अगर आप जब अपने पार्टनर के साथ होते हैं तब आप खुश नहीं होते है तो इसका मतलब यह है कि आप अपनी रिलेशनशिप में कभी भी खुश नहीं हो पाएंगे। हम यहां यह नहीं बात कर रहे हैं की रिलेशनशिप में जब बुरा वक्त आए तब ऐसा हो। आप अगर वास्तव में ही अपनी रिलेशनशिप में कभी भी अच्छा महसूस नहीं करते हैं भले ही आप अपने पार्टनर के साथ या उनके लिए कुछ भी करें, तो इसका मतलब है कि अब समय आ गया है कि आप अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाएं। कई लोग अपने रिलेशनशिप को बचाने के लिए आपस में मिलने को अवॉइड करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि समय के साथ उनका रिश्ता अच्छा हो जाएगा लेकिन असल में वह गलत होते हैं।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)
ब्रेकअप के कारण जब रिलेशन में केवल आप ही सैक्रिफाइस दे रहे हों – Time to let go of relation if its only you who sacrifices in Hindi
अपने रिश्ते को निभाते हुए आप बहुत मेहनत करते हैं लेकिन कभी भी आपकी तारीफ नहीं की जाती है। आप ही हमेशा अपने पार्टनर के लिए सैक्रिफाइस करते हैं और उन्हें खुश रखने की कोशिश करते हैं। कुछ भी समझौता करने की बात हो तो आप आगे बढ़कर स्थिति को संभालते हैं और आप ही हमेशा वहां महान बने रहते हैं। लेकिन अगर आपका पार्टनर बदले में आपके लिए ऐसा कुछ भी नहीं करता है इसका मतलब यह एक वन साइडेड रिलेशनशिप है और इसे आगे ले जाने का कोई फायदा नहीं चाहे या शादी हो या लव अफेयर।
(और पढ़े – जब आपका प्यार एकतरफा (वन साइडेड लव) हो तो क्या करें…)
रिश्ते निभाना नहीं है जरुरी अगर आप घुटन महसूस करे – Not necessary to maintain relationship if you feel suffocated in Hindi
अगर रेलेशनशिप आप के लिए एक बोझ बन चुकी है और आपको लगता है कि आप बिल्कुल भी नॉरमल महसूस नहीं करते हैं और जब आप अपने पार्टनर के साथ होते हैं तब कभी भी उन क्षणों को इंजॉय नहीं कर पाते। तो यह संकेत है कि आपको इस कठिन रिलेशनशिप को तोड़ देना चाहिए।
(और पढ़े – आखिर क्यों मिलता है प्यार में धोखा, प्यार में धोखा खाने के बाद क्या करे…)
रिलेशनशिप में डिसरिस्पेक्ट है रिश्ते को खत्म करने का साफ संकेत – Disrespect a sure shot sign to end a relation in Hindi
किसी भी रिलेशनशिप में रिस्पेक्ट बहुत जरूरी होता है और यह ट्रस्ट के भी पहले आता है। क्योंकि आप उस इंसान को ट्रस्ट नहीं कर सकते जो खुद आपका अपमान कर रहा हो। कोई इंसान दूसरे इंसान को कैसे ट्रीट करता है इससे उसके चरित्र और उसकी आपके प्रति भावनाओं को दर्शाता है। डिसरिस्पेक्ट कई तरीकों से हो सकता है और जरूरी नहीं कि आप इसे पहचान भी पाएं लेकिन अपमान होने पर आप हमेशा इससे बुरा महसूस करेंगे। आपको समझना पड़ेगा कि आपके पार्टनर ने अपमान की रेखा कब पार कर दी है और कब उसको इसका सबक सिखाने का समय है।
(और पढ़े – प्यार और दोस्ती में क्या फर्क होता है…)
रिश्ता बचाना करें बंद जब सिर्फ आप मेहनत करें – Stop saving a relation where only you do the hard work in Hindi
एक स्वस्थ रिलेशन में एनर्जी का फ्लो दोनों लोगों के बीच बराबरी से होना चाहिए। जो भी लेनदेन होता है या रिश्ते को निभाने की बात होती है तो दोनों पार्टनर को इसके लिए कदम उठाने चाहिए ताकि एक दूसरे की जरूरत पूरी हो सके। जब एक रिलेशनशिप खत्म होने लगता है तो ऐसा लगता है कि एक ही पार्टनर है जो उस रिश्ते को बचाने में लगा हुआ है, इससे असंतुलन होता है और रिश्ता टूट जाता है।
(और पढ़े – पार्टनर के शक को इन तरीकों से करें दूर…)
रिश्ता हो गया है खत्म अगर रिश्ता केवल एक पार्टनर के बारे में ही बनकर रह जाये – Your relation has died if its only about one partner in Hindi
रिश्ते में दोनों पार्टनर के ज़िन्दगी के सपने और उम्मीदें होती हैं, जिन्हें वे दोनों मिलकर पूरा करते हैं। एक रिश्ते में जुड़कर कर दो लोग एक दूसरे को जिंदगी में आगे ले जाते हैं। रिश्ते में एक दूसरे की पसंद और नापसंद का ख्याल होना चाहिए और एक दूसरे की जरूरत पूरी होने के मौके भी मिलने चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका मतलब है कि अब आपको रिश्ते को तोड़ देना चाहिए।
(और पढ़े – जानिए एक्स बॉयफ्रेंड को भुलाने का तरीका…)
रिश्ता खत्म होने का खतरा अगर बिलकुल शारीरिक अंतरंगता नहीं – Relation is in danger if no physical intimacy in Hindi
जरूरी नहीं कि हर रिलेशन में सेक्स हो लेकिन इसकी कमी साफ़ संकेत है कि आपका रिश्ता खतरे में है या खत्म हो चुका है। आपकी सेक्स लाइफ में कई इश्यूज हो सकते हैं जैसे कि बच्चों या तनाव या बीमारी या सेक्स में अरुचि के कारण। लेकिन अगर आप दोनों एक दूसरे के साथ थोड़े भी अतरंग पल नहीं बिताना चाहते हैं तो इसका मतलब है कि आपका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है।
(और पढ़े – रिश्ते में शारीरिक संबंध बनाना क्यों महत्वपूर्ण होता है…)
रिश्ता मर जाता है जब एक पार्टनर चीटिंग करे और उसे पछतावा भी ना हो – It’s time to kill a relationship if one partner is cheating without remorse in Hindi
प्यार में धोखेबाजी एक रिश्ते को बर्बाद कर सकती है, कई लोगों के लिए यह विश्वास के टूटने की चरम सीमा है। चीटिंग करने का यह मतलब नहीं है कि आप का रिश्ता खत्म हो गया है। कई कपल इसे आपसी बातचीत से काउन्सलिंग से सॉर्ट आउट कर लेते हैं, लेकिन अगर आप देख रहे हैं कि आपका पार्टनर एक लंबे समय से आपको धोखा दिये जा रहा है और उसे इस बात का जरा भी पछतावा नहीं है तो इसका मतलब यह है कि वह आपके साथ रिश्ते की थोड़ी सी भी कदर नहीं करता है। अब ऐसे में आप इस रिश्ते को कब तक आगे ले जाएंगे।
(और पढ़े – लव या लस्ट जानें प्यार और वासना में क्या अंतर होता है…)
प्यार के रिश्ते का कर दें अंत यदि बातें नहीं हों – End your relationship if there’s no communication in Hindi
झगड़े होना तो वैसे रिश्ते के लिए नुकसानदायक होता ही है लेकिन उससे भी ज्यादा नुकसानदायक है दो पार्टनर की एक दूसरे से बातचीत ना होना। एक रिश्ते में सबसे बड़ी चीज होती है दो लोगों का आपसी सपोर्ट। और अगर आप दोनों एक दूसरे से अपने विचार, सपने, चिंताएं और खुशी के पल नहीं साझा कर रहें हैं तो ये एक संकेत है कि आपकी रिलेशनशिप जड़ से खत्म हो चुकी है।
(और पढ़े – लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है, फायदे, नुकसान और बनाए रखने के उपाय…)
रिश्ता टूटने का संकेत हो सकता है जब बच्चे भी रिश्ते से प्रभावित हों – Time to let go of a relationship if kids getting affected in Hindi
रिश्ते के खत्म होने पर सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर आता है और यही बात कपल्स को समझ में नहीं आती है कि वे अपने बच्चों की ज़िन्दगी का कितना ज्यादा नुकसान कर रहे हैं। कपल अपनी लड़ाई झगड़ों में अपने बच्चों के बारे में सोच ही नहीं पाते हैं कि वह भी इसे देख रहे हैं और इससे उनमें आगे चलकर कई सारी समस्याएं बन जायेगी जैसे कि लंबे समय तक चलने वाला तनाव, एक अस्थिर सेल्फ वर्थ, मूड सम्बन्धी समस्याएं, जिंदगी में आगे चलकर किसी के साथ रिश्ते बनाने या अंतरंग होने से डरना। अगर आपके बच्चों में ऐसे लक्षण दिखाई देने लगे हैं तो यह आपके उजड़े हुए रिश्ते के कारण है। इसके सीधा साधा संकेत है कि अब आपको अपने बच्चों की ही खातिर एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहिए।
परेशानियां किसी भी रिश्ते में आ सकती हैं -चाहे वह प्रेमी प्रेमिका का हो, पति पत्नी का हो, भाई बहन का हो या बच्चों और मां बाप का। एक टॉक्सिक रिलेशनशिप ना सिर्फ आपको मानसिक रूप से नुकसान पहुंचा सकता है बल्कि यह आपको शरीर से भी बहुत कमजोर बना सकता है और आपके अंदर जीने की इच्छा और आपके आने वाले कल को पूरी तरह से पलट सकता है। ऐसे रिश्ते में चाहे जितनी भी मेहनत की जाए, रिश्ते को तोड़ देने से बेहतर कोई भी उपाय नहीं होता है।
इससे पहले कि आप अपनी जिंदगी में रिश्ते को साथ लेकर इतने आगे निकल जाए कि पीछे मुड़कर देखने पर आपको इस बात का पछतावा हो कि आप अपनी जिंदगी में कितना कुछ खो चुके हैं और अब वह पुराना वक्त आपके हाथ से निकल चुका है, बेहतर होगा कि जितना जल्दी हो सके सही दिशा में कदम उठाएं और इस रिश्ते को खत्म करके आगे बढ़ जायें।
(और पढ़े – 10 टिप्स जो ब्रेकअप के दर्द से बाहर निकलने में मदद करेगें…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment