Take Care Of Pets In Hindi बदलते वक्त के साथ अब कुत्ते (पपी) भी घर का खास हिस्सा बन गए हैं। भले ही ये बेजुबान जानवर हों, लेकिन ये घर में होते हैं तो चहल-पहल बनी रहती है साथ ही ये हमारे घर की हिफाजत भी अच्छे से करते हैं। लेकिन कभी-कभी कुत्तों को घर में पालना काफी मुश्किल हो जाता है। वो इसलिए क्योंकि शौकिया तौर पर लोग कुत्ते खरीद तो लाते हैं, लेकिन उन्हें घर में कैसा माहौल देना है, उनके लिए कैसी व्यवस्था करनी है, उनकी सेहत का ध्यान कैसे रखना है, इन सब बातों की तरफ उनका ध्यान नहीं जाता जिससे बाद में पेट्स की सेहत पर गलत असर तो पड़ता ही है साथ ही उन्हें हैंडल करना आपके लिए मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं इन सब परेशानियों के साथ पेट्स खुश नहीं रहते और जीने की उम्र कम हो जाती है।
इसलिए आपके घर में पैट है, तो उसकी सेहत से लेकर उसकी पूरी लाइफस्टाइल का ख्याल रखना आपकी जिम्मेदारी है। ये आर्टिकल उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपने घर में पेट्स रखना चाहते हैं या पहली बार पेट्स खरीदने जा रहे हैं। इस आर्टिकल के जरिए आप जान सकेंगे कि आपको अपने कुत्ते की सेहत की देखभाल कैसे करनी है, उन्हें क्या खाना देना चाहिए साथ ही कुत्ता हेल्दी बना रहे इसके लिए कौन से तरीके अपनाने चाहिए। तो इन सब बातों के लिए आज का हमारा ये आर्टिकल पढ़िए।
विषय सूची
आप निम्न तरीके से अपने कुत्ते का ध्यान रख सकते हैं।
अपने पेट्स को घर में रखना इतना आसान नहीं होता। कई कारणों से आपके प्यारे पेट्स बार-बार बीमार पड़ जाते हैं, जिनसे जीने की उम्र भी कम हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने प्यारे से कुत्ते को साफ और सुरक्षित माहौल दें। उनके आसपास गंदगी ना रखें साथ ही जहां वे रहते हैं, उस जगह को हर दिन साफ करें। जितनी साफ-सफाई होगी वे उतना खुश रहेंगे और आपको भी खुश रखेंगे।
वो एक जानवर है ये समझकर उसे कई दिन पुराना पानी ना पिलाएं। इससे उनकी सेहत पर गलत असर पड़ सकता है और गंदे पानी पीने के बाद बीमार पड़ सकते हैं। जरूरी है कि उनके लिए हर दिन बाउल में साफ और स्वच्छ पानी ही रखें।
जिस तरह मोटापा इंसान को अनहेल्दी बनाता है, उसी तरह जानवरों का भी वजन बढ़ने से शरीर में गलत असर नजर आता है। इसलिए पेट्स को वजन बढ़ाने वाले आहार देने से बचें।
अगर आपके घर में पपी है, तो उसके रैगुलर चैकअप और वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। इसलिए उन्हें रैगुलर चैकअप के लिए लेकर जाएं। विशेषज्ञ उनके डिवॉर्मिग और एक्सटर्नल पैरेसाइट कंट्रोल की सलाह देंगे। उनका वैक्सीनेशन रिकॉर्ड रखने के लिए एक कॉपी तैयार करें।
इंसानों की तरह आपके कुत्ते को भी फिट एंड फाइन रहने के लिए रैगुलर एक्सरसाइज की जरूरत होती है। अगर आपका कुत्ता शेप में रहेगा तो वह रैगुलर एक्टिविटीज को अच्छे से एन्जॉय कर सकेगा और खुश रहेगा।
जिस तरह लाड़ प्यार बच्चों को हेल्दी बनाए रखता है उसी तरह अपने पेट्स को भी खूब लाड़ देना चाहिए। उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं और उनकी जरूरतों को समझें। वे बोल नहीं पाते इसलिए उनकी भावनाओं को समझना बहुत जरूरी है।
कुत्ते की देखभाल कैसे करे में आपको कुत्ते की बीमारी के बारे में पता होना चाहिये कई ब्रीड्स गम डिसीज से ग्रसित होते हैं। जो कि एक बड़ी समस्या है। ये परेशानी कुत्तों को सबसे ज्यादा परेशान करती है। अमेरिकन वैटेनरी डेंटल सोसाइटी के अनुसार 80 प्रतिशत कुत्तों में डेंटल प्रॉब्लम्स व ओरल डिसीज रहती ही हैं। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो समय से पहले उनके दांत टूट सकते हैं। ये समस्या उनके दिल के अलावा शरीर के कई हिस्सों पर गलत असर डाल सकती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि ये ओरल डिसीज उन्हें ओरल मिलेनोमा यानि की कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी भी दे सकती है। इसके लिए जरूरी है कि उन्हें रोजाना ब्रश कराएं।
बड़ी उम्र के कुत्तों के नाखून बढ़ना आम बात है। लेकिन ये आपकी जिम्मेदारी है कि कुत्ते के नाखून बढ़ने से पहले उन्हें ट्रिम कर दें। दरअसल, नाखून का साइज बढ़ने से कुत्तों को चलने में परेशानी होती है इससे नाखून टूट सकते हैं, जो उनके लिए ज्यादा दर्दनाक स्थिति होती है।
प्यूरीना स्टडी के अनुसार दुनिया में 60 प्रतिशत कुत्ते ओवरवेट हैं। जिस कारण उनमें डायबिटीज, लंग, बोन एंड जॉइंट डिसीज ज्यादा पाई जाती हैं, जिससे इनके जीने की उम्र भी कम हो जाती है। इन कई बीमारियों से कुत्तों को दूर रखना है तो इन्हें रैगुलर एक्सरसाइज कराना जरूरी है। आप हर दिन कुत्तों को 20 मिनट के लिए दिन में दो बार वॉक कराएं। उनके लिए इंडोर एक्टिविटीज ऑर्गेनाइज करें।
कुत्ता खरीदना बहुत महंगा होता है। इसलिए इन्हें अडॉप्ट करने से पहले अपने बजट को ध्यान में रखें फिर किस ब्रीड का डॉग लेना है उसका चयन करें।
कुत्ते को खरीदने से पहले अपने घर के आसपास ही एक अच्छा सा डॉक्टर उनके लिए देख लें। इससे जरूरत पड़ने पर इनके इलाज के लिए आपको जगह-जगह नहीं भटकना पड़ेगा।
अगर आप छोटा पपी अपने घर में लाने जा रहे हैं, तो पहले अपने घर में उनके रहने के लिए जगह चयनित कर लीजिए। कई लोग शौकिया तौर पर बड़े आकार के डॉग खरीद तो लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें अहसास होता है कि घर उनके लिए छोटा पड़ रहा है। ध्यान रखें कि अगर कुत्तों के लिए जगह उनके हिसाब से सही नहीं होगी तो वे उदास रहने लगेंगे।
मौसम के हिसाब से उनकी रहने की जगह को आरामदायक बनाएं। जैसे गर्मियों में आप उनके लिए हल्के कुशन रख सकते हैं वहीं सर्दियों में हल्के कंबल और रजाई की व्यवस्था कर सकते हैं।
एक हेल्दी पपी हमेशा छोटे शरीर का होना चाहिए। वैसे तो छोटी नस्ल वाले कुत्ते बहुत क्यूट दिखते हैं, लेकिन अगर हेल्दी पपी का चुनाव करने के लिए ध्यान रखें कि इनकी हड्डियां पतली न दिखें। साथ ही उनके पेट का हिस्सा अजीब नहीं दिखना चाहिए। अगर ऐसा है तो इसका मतलब उनके पेट में कीड़े की समस्या है।
हेल्दी पपी साफ और चमकदार होना चाहिए। इन पर किसी प्रकार के लाल निशान न दिखें। अगर ऐसा दिखे तो समझ जाएं कि ये किसी एलर्जी से ग्रसित हैं।
हेल्दी पपी की पहचान उसकी सुंदर आंखों से भी होती है। पपी को खरीदने से पहले ये भी देख लें कि उनकी नाक से किसी भी तरह का कोई डिस्चार्ज न हो रहा हो और न ही उन्हें खांसी की समस्या हो।
पपी खरीदने से पहले देख लें कि उसके कान अंदर से साफ है या नहीं। अगर पपी के कान से किसी तरह के दुर्गंध आए तो ऐसे पपी को खरीदने से परहेज करना चाहिए।
कुत्ते को क्या खिलाना चाहिए?
आप अपने कुत्तों की डाइट में अंडे, डेयरी प्रोडक्ट और सीफूड शामिल कर सकते हैं। इनमें कुत्तों की सेहत के लिए 40 प्रतिशत जरूरी प्रोटीन रहता है, जो उनकी हड्डियों को भी मजबूत बनाए रखने में फायदेमंद है।
कुत्तों को हरी सब्जियां और एनिमल मीट जो बाजार में उपलब्ध होता है भी खाने के लिए दे सकते हैं।
कुत्तों को स्वस्थ्य रखने के लिए उन्हें फैटी एसिड से भरपूर खाना देना चाहिए।
ओटमील में फाइबर ज्यादा मात्रा में होता है, जो उनकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। खासतौर से ज्यादा उम्र के कुत्तों की डाइट में इसे जरूर शामिल करना चाहिए।
कुत्तों को आप मटर के दाने भी खिला सकते हैं। आखिर ये पोटेशियम, विटामिन बी और फॉस्फोरस का अच्छा सोर्स जो है।
कुत्तों को गम प्रॉब्लम से बचाने के लिए उन्हें गाजर खिलानी चाहिए। छोटे पपी के लिए छोटी गाजर प्रिफर करें ताकि वे इसे आसानी से चबा सकें।
कुत्ते को क्या नहीं खाना चाहिए?
अंगूर– अगर आप गलती से भी कुत्ते को अंगूर खाने दे देते हैं, तो इससे उनकी किडनी फेल हो सकती है। इसलिए भूलकर भी कुत्तों को अंगूर नहीं देना चाहिए।
प्याज– इंसानों को खाने में प्याज बेहद पसंद होती है, लेकिन यही प्याज कुत्तों के लिए बहुत खतरनाक है। इससे उन्हें एनीमिया की समस्या हो जाती है।
चॉकलेट– चॉकलेट कुत्तों के लिए किसी जहर से कम नहीं है, लेकिन कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती। दरअसल, चॉकलेट में थियोब्रोमान जैसा कंपाउंड होता है, जो धीरे-धीरे इनकी गतिविधि को कम कर देता है। यहां तक की चॉकलेट की स्मेल भी उनके लिए खतरनाक है। इससे कुत्तों को चॉकलेट से कोसों दूर रखें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…