जब वातावरण में मौजूद कोई पदार्थ शरीर के संपर्क में आता है, तो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली प्रतिक्रिया उत्पन्न करती है जिसके परिणामस्वरुप एलर्जी उत्पन्न होती है। अतः जब वातावरण में मौजूद एलर्जी उत्पन्न करने वाले पदार्थ या उत्तेजक पदार्थ स्किन के संपर्क में आते हैं, तो एलर्जिक रिएक्शन के कारण स्किन पर खुजली, जलन, चकत्ते (rash) या दाने उत्पन्न हो जाते हैं, जिसे स्किन एलर्जी के नाम से जाना जाता है। स्किन एलर्जी कोई बीमारी नहीं है बल्कि यह कुछ बाहरी पदार्थों से शरीर की रक्षा के लिए इम्यून सिस्टम की प्रतिक्रिया का परिणाम है। स्किन एलर्जी काफी असुविधाजनक लक्षणों के उत्पन्न होने का कारण बनती है तथा किसी बीमारी से ज्यादा परेशान कर सकती है। अतः इसके कारणों की जाँच करना तथा इलाज कराना आवश्यक होता है।
आज इस लेख में आप स्किन एलर्जी क्या है, स्किन एलर्जी के लक्षण, कारण, इलाज, प्रकार, स्किन एलर्जी टेस्ट, त्वचा की एलर्जी का उपचार, बचाव और स्किन एलर्जी को दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में जान सकेगें।
कोई भी बाह्य पदार्थ जो स्किन एलर्जी का कारण बनता है, उसे एलर्जेन (allergen) कहा जाता है। अतः जब एलर्जी पैदा करने वाले पदार्थ (एलर्जेन) शरीर के संपर्क में आते हैं, तो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली उनसे शरीर की रक्षा करने के लिए प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप अधिक एंटीबॉडी का निर्माण करती है, और स्किन के कांटेक्ट में आये एलर्जेन से लड़ने के लिए भेजती है। जिसके कारण स्किन पर लालिमा, खुजली, जलन और लाल चकत्ते (rashes) आदि लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं। इस स्थिति को स्किन एलर्जी के रूप में जाना जाता है। स्किन एलर्जी अलग-अलग व्यक्तियों में अलग-अलग कारणों से उत्पन्न हो सकती है, तथा इसके लक्षण भी अलग हो सकते हैं।
(और पढ़ें: स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय..)
स्किन एलर्जी के अनेक प्रकार हैं जिसमें से प्रमुख प्रकार निम्न हैं:
एलर्जिक रिएक्शन के तहत व्यक्तियों को होने वाली सामान्य एलर्जी में स्किन पर खुजली पैदा करने वाले चकत्ते उत्पन्न होते हैं। सूर्य का प्रकाश, कुछ रसायन, निकिल धातु, डस्ट, पराग कण इत्यादि कारक स्किन एलर्जी का कारण बन सकते हैं। जिन व्यक्तियों को जिस भी पदार्थ से एलर्जी की समस्या होती है, उसके संपर्क में आने पर प्रभावित त्वचा पर निम्न सामान्य लक्षण देखने को मिलते हैं, जैसे:
स्किन एलर्जी के लक्षण काफी सामान्य है, और अधिकांश स्थितियों में कुछ ही दिनों में घरेलू उपाय अपनाकर दूर हो जाते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि छोटी माता या चिकन पॉक्स की स्थिति में भी स्किन पर रैश या दाने उत्पन्न होते हैं। यदि आपको ऊपर दिए गए लक्षणों के साथ तेज बुखार और शरीर में दर्द जैसे लक्षण भी महसूस होते है तो डॉक्टर से संपर्क करें और इसका इलाज कराएं।
शुरुआत में किसी व्यक्ति के शरीर में एलर्जी की प्रतिक्रिया विकसित होने में 10 दिन का समय लग सकता है। एलर्जी की प्रतिक्रिया विकसित होने के बाद जब भी शरीर एलर्जी ट्रिगर पदार्थों के संपर्क में आता है तो कुछ ही मिनटों में लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं। स्किन एलर्जी के कारणों को ध्यान में रखकर और इनका पता लगाकर, इससे होने वाले वाली गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। स्किन एलर्जी का कारण बनने वाले सबसे आम कारणों में निम्न को शामिल किया जाता है, जैसे:
(और पढ़ें: त्वचा की सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए घरेलू फेस पैक…)
त्वचा की एलर्जी का परीक्षण करने के लिए मुख्य रूप से स्किन टेस्ट या ब्लड टेस्ट को उपयोग में लाया जाता है, तथा एलर्जी का कारण बनने वाली पदार्थों या एलर्जेंस (allergens) का पता लगाने के लिए पैच टेस्ट का उपयोग किया जा सकता है।
कई प्रकार की संभावित एलर्जी की पहचान करने के लिए त्वचा परीक्षण या स्किन टेस्ट का उपयोग किया जाता है। इसमें एलर्जेंस वायुजनित एलर्जी (airborne allergens), खाद्य एलर्जी (food allergens), और कांटेक्ट एलर्जी (contact allergens) शामिल हैं। स्किन टेस्ट के अंतर्गत मुख्य रूप से तीन प्रकार के परीक्षण किये जाते हैं, स्क्रैच टेस्ट (scratch test), इंट्राडर्मल टेस्ट (intradermal test) और पैच टेस्ट (patch test) हैं।
डॉक्टर आमतौर पर सर्वप्रथम स्क्रैच टेस्ट (scratch test) के माध्यम से स्किन एलर्जी का निदान करने की कोशिश करता है। इस परीक्षण के दौरान, एलर्जेन (एलर्जी पैदा करने वाले पदार्थ) को एक तरल में रखा जाता है, फिर उस तरल को एक विशेष उपकरण के माध्यम से आपकी त्वचा के किसी एक हिस्से पर रखा जाता है। इसके पश्चात डॉक्टर, एलर्जेन पदार्थ पर त्वचा द्वारा की जाने वाली प्रतिक्रिया को बारीकी से जांच करता है। यदि परीक्षण के समय प्रभावित त्वचा पर लालिमा, सूजन, उठाव या खुजली जैसे लक्षण प्रगट होते हैं, तो यह सिद्ध हो जाता है कि आपको उस विशिष्ट एलर्जेन से एलर्जी है।
यदि स्क्रैच टेस्ट (scratch test) के माध्यम से स्किन एलर्जी का निदान नहीं होता है, तो डॉक्टर एक इंट्राडर्मल स्किन टेस्ट (intradermal skin test) की सिफारिश कर सकता है। इस परीक्षण के दौरान एलर्जी से पीड़ित व्यक्ति की स्किन की डर्मिस लेयर में थोड़ी मात्रा में एलर्जेन का इंजेक्शन लगाया जाता है। इंजेक्शन लगाने के बाद डॉक्टर स्किन पर इसकी प्रतिक्रिया की जाँच करेगा। यदि स्किन एलर्जी से सम्बंधित किसी प्रकार के लक्षण प्रगट होते हैं तो आपको उस विशेष प्रकार के एलर्जेन से एलर्जी है।
पैच परीक्षण एक प्रकार का त्वचा परीक्षण है, जिसका उपयोग कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस (contact dermatitis) के कारण को निर्धारित करने के लिए किया जाता है। पैच में विभिन्न प्रकार के एलर्जेंस, चिपकने वाली शीट पर छोटे बिंदुओं के रूप में लगे होते हैं। पैच को व्यक्ति की पीठ पर 48 घंटे के लिए लगाया जाता है। इस समय के दौरान किसी भी प्रकार से पैच गीला न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है।
48 घंटों के बाद, डॉक्टर पैच को हटाता है और एक अमिट सर्जिकल मार्कर की सहायता से प्रत्येक पैच का स्थान चिह्नित कर दिया जाता है। इसके बाद अंतिम जाँच 72 से 96 घंटों के बीच की जाती है, जिसमें डॉक्टर इन चिह्नित स्थानों पर होने वाली किसी भी प्रतिक्रिया पर ध्यान देता है और स्किन एलर्जी का कारण बनने वाले पदार्थों का पता लगा लिया जाता है। पैच टेस्ट एक दर्द रहित जांच है।
हालांकि स्किन टेस्ट बेहद संवेदनशील होता है लेकिन गंभीर एलर्जी होने की स्थिति में डॉक्टर रक्त परीक्षण के माध्यम से त्वचा पर एलर्जी का निदान कर सकते हैं। शरीर में विशिष्ट एलर्जेन (specific allergens) से लड़ने वाले एंटीबॉडी की उपस्थिति का पता लगाने के लिए रक्त का परीक्षण का प्रयोग किया जाता है। इस परीक्षण को ImmunoCAP के नाम जाना जाता है। यह परीक्षण प्रमुख एलर्जेंस (major allergens) कारकों के लिए आईजीई एंटीबॉडी का पता लगाने में बहुत सफल एलर्जी परीक्षण है।
एक उन्मूलन आहार के माध्यम से डॉक्टर यह निर्धारित करने की कोशिश करता है, कि कौन से खाद्य पदार्थ आपके लिए स्किन एलर्जी का कारण बन रहे हैं। इस परीक्षण के दौरान आपके आहार से कुछ खाद्य पदार्थों को हटाने और बाद में उन्हें वापस शामिल करने पर जोर दिया जाता है। इस परीक्षण के माध्यम से यह निर्धारित करने में मदद मिलती है कि कौन से खाद्य पदार्थ समस्याएं पैदा करने का कारण बनते हैं।
एलर्जी से बचने, तथा इसके लक्षणों को दूर करने के लिए कुछ दवाओं जैसे- एंटीहिस्टामाइन जैसी दवाओं के माध्यम से एलर्जी का इलाज किया जाता है।
कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस (Contact dermatitis) और एक्जिमा (eczema) आम तौर पर चिकित्सकीय आपात की स्थिति नहीं हैं। स्किन एलर्जी के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं में सूजन कम करने और खुजली से राहत दिलाने के लिए सामयिक कॉर्टिकोस्टेरॉइड (topical corticosteroids) शामिल हैं। यह दवाएं, मलहम या क्रीम के रूप में उपयोग की जाती हैं, इनमें शामिल हैं:
गंभीर स्किन एलर्जी संबंधी प्रतिक्रियाओं के इलाज के लिए डॉक्टर स्टेरॉयड (systemic steroids) की सिफारिश कर सकता है। यह दवाएं मौखिक या इंजेक्शन के रूप में ली जाती हैं तथा यह सूजन और अन्य लक्षणों को कम करने में मदद करती हैं।
इसके अलावा त्वचा एलर्जी का इलाज करने के दौरान डॉक्टर मरीज के लिए प्रभावित त्वचा को मॉइस्चराइजर या पेट्रोलियम जेली से सुरक्षित रखने, जलन पैदा करने वाले कारकों के संपर्क में आने से बचने और गर्म शावर या स्नान से बचने की सिफारिश कर सकता है।
त्वचा की एलर्जी से बचने का एक ही तरीका है, वो यह कि इसके कारणों का पता लगाया जाए और उनके संपर्क में आने से बचा जाए। इसके अलावा कुछ सावधानियां ध्यान में रखकर स्किन एलर्जी के जोखिम को कम किया जा सकता हैं, स्किन एलर्जी से पीड़ित व्यक्तियों को निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए:
त्वचा की एलर्जी किसी भी व्यक्ति को हो सकती है, जिसका मुख्य कारण प्रदूषित वातावरण और स्वयं की असंतुलित जीवनशैली है। अतः यदि आप एलर्जी से बचना चाहते हैं तो अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखें तथा एक स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं।
(और पढ़ें: स्किन एलर्जी का देसी इलाज…)
त्वचा की एलर्जी (स्किन एलर्जी) के लक्षण जैसे- लालिमा, खुजली और सूजन अक्सर एक या दो सप्ताह में उपचार के बगैर या उपचार के साथ दूर हो जाते हैं। इसके अलावा आप स्किन एलर्जी में परेशानी को दूर करने तथा लक्षणों से राहत प्राप्त करने के लिए कुछ घरेलू इलाज अपनाए जा सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
अगर घरेलू उपचार के द्वारा स्किन एलर्जी की समस्या दूर नहीं होती है तो डॉक्टर से इसकी जांच कराएं।
(और पढ़ें: खुजली दूर करने के लिए 10 घरेलू उपाय…)
स्किन एलर्जी के कारण, लक्षण, जाँच और इलाज (Skin allergy causes, test and treatment in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…