स्किन केयर

स्किन एलर्जी का देसी इलाज – Skin Allergy Ka Desi Ilaj In Hindi

Skin Allergy Ka Desi Ilaj In Hindi: स्किन हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग है जो बहुत ही सेंसिटिव होता है। इसलिए इसका ख्याल रखना बहुत ही जरूरी होता है। स्किन एलर्जी सबसे आम समस्या है जो अक्सर लोगों को परेशान करती है। आज हम आपको स्किन एलर्जी का देसी इलाज के बारे में बताएंगे।

यदि आप स्किन पर होने वाली खुजली, लाल चकत्ते और सूजन से परेशान है और स्किन एलर्जी का घरेलू इलाज (Skin Allergy Home Remedy In Hindi) के बारे में जानना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एलर्जी की आयुर्वेदिक इलाज के बारे में जानकारी देगें।

विषय सूची

स्किन एलर्जी क्या है – What is Skin Allergy in Hindi

हमारी स्किन पर खुजली होना, लाल चकत्ते होना, दाने होने और सूजन होना आदि को स्किन एलर्जी माना जाता है। त्वचा पर यह समस्या इम्यून सिस्टम को प्रभावित करने वाले एलर्जीन नाम के पदार्थ के कारण होता है। प्रतिरक्षा प्रणाली हानिकारक रोगजनकों (pathogens) से लड़कर शरीर को स्वस्थ रखने का कार्य करती है। जब कोई व्यक्ति एलर्जेन के संपर्क में आता है, तो प्रतिरक्षा प्रणाली उस एलर्जेन (allergens) से लड़ने के लिए एंटीबॉडी का निर्माण करती है। जिसकी वजह से स्किन में एलर्जी होने लगती है।

स्किन एलर्जी के प्रकार – Types of Skin Allergy in Hindi

स्किन एलर्जी मुख्य 6 प्रकार की होती है जो इस प्रकार है-

(और पढ़ें – एलर्जी के लक्षण, कारण इलाज और घरेलू उपचार)

एटोपिक डर्मेटाइटिस – Atopic dermatitis in Hindi

इसको एटोपिक एक्जिमा (Atopic eczema) के रूप में भी जाना जाता है।

अर्टिकेरिया या हीव्स – Urticaria or Hives in Hindi

इसमें त्वचा पर लाल चकत्ते, शरीर में खुजली और त्वचा में सूजन भी आ सकती है।

सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस – Seborrheic dermatitis in Hindi

इस स्किन में एलर्जी में पीले-ग्रे रंग के पैच चेहरे, स्कैल्प, छाती और पीठ पर दिखाई देने लगते हैं।

कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस – Contact dermatitis in Hindi

यह स्किन एलर्जी कुछ चीजों के संपर्क में आने की वजह से होती है।

एंजियोएडिमा – Angioedema in Hindi

इस स्किन एलर्जी में हीव्स की तरह ही त्वचा पर सूजन होती है।

न्यूमुलर एक्जिमा – Nummular eczema in Hindi

इस एलर्जी में स्किन पर खुजली होने लगती है और सिक्के के समान गोल आकार के धब्बे दिखाई देने लगते हैं।

स्किन एलर्जी के कारण – Causes of Skin Allergy in Hindi

किसी भी व्यक्ति को स्किन एलर्जी के कारण होने के निम्न कारण हो सकते है।

  • धूल के कण, शैम्पू, परफ्यूम, लिपस्टिक और साबुन आदि।
  • पशु उत्पाद जिनमें शामिल हैं: पशुओं के बालों की रूसी, अपशिष्ट।
  • कुछ ड्रग्स (दवाएं) जैसे, पेनिसिलिन और सल्फा ड्रग
  • कीट डंक, जैसे – मधुमक्खी, ततैया और मच्छर
  • मोल्ड (Mold) या फफूंद
  • कुछ सामान्य एलर्जी कारक पौधे जैसे – घास, खरपतवार, poison ivy and poison oak.
  • अन्य एलर्जेन जैसे: लेटेक्स (Latex) दस्ताने और कंडोम, निकल जैसी धातुएं या रसायन।

स्किन एलर्जी के लक्षण – Symptoms of Skin Allergy in Hindi

किसी विशेष पदार्थ का त्वचा के संपर्क में आने पर प्रभावित स्किन का लाल, खुजलीदार और सूजन युक्त हो जाना स्किन एलर्जी कहलाता है। सूर्य का प्रकाश, कुछ रसायन, निकिल धातु, लेटेक्स इत्यादि त्वचा एलर्जी के कारण बन सकते हैं। स्किन एलर्जी होने पर किसी व्यक्ति में निम्न प्रकार के लक्षण दिखाई देने लगते है।

स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय – Skin Allergy Home Remedy In Hindi

आप स्किन एलर्जी का देसी इलाज करने के लिए निम्न घरेलू उपाय को कर सकते है।

स्किन एलर्जी का घरेलू इलाज नारियल का तेल

नारियल के तेल से स्किन एलर्जी का देशी इलाज किया जा सकता है। नारियल तेल त्वचा के मॉइस्चराइज़र के रूप में किया जाता रहा है। यह संतृप्त वसा में उच्च है और इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। स्किन एलर्जी होने पर नारियल तेल को स्किन पर लगाएं।

लेकिन जिन लोगों को नारियल से एलर्जी है उनको शरीर के एक छोटे से हिस्से पर पहले इसका परीक्षण करना चाहिए। यदि 24 घंटों के भीतर कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है, तो इसका उपयोग करना सुरक्षित होता है। जलन होने पर इसका उपयोग बंद कर दें।

स्किन एलर्जी का देसी इलाज है तुलसी

तुलसी में एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी मौजूद रहते हैं जो स्किन संक्रमण को दूर करने में मदद करते है। तुलसी का उपयोग आपकी त्‍वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। आप इसका उपयोग स्किन एलर्जी जैसे खुजली, लालिमा और सूजन को दूर करने में मदद करता है। एक मुठ्ठी तुलसी के पत्ते लेकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं।

ओटमील से करें स्किन एलर्जी को ठीक

ओट्स (एवेना सैटिवा) का उपयोग सदियों से एक्जिमा के इलाज के लिए किया जाता है।  आज ओटमील युक्त कई ओवर-द-काउंटर स्किन प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। स्किन एलर्जी की खुजली से राहत पाने के आप आप ओटमील का प्रयोग अपनी स्किन पर करें या आप ओटमील बाथ (Oatmeal bath) को भी ले सकते है। इसके लिए आप प्रोसेसर फ़ूड या ब्लेंडर में दलिया को बहुत बारीक पीस सकते हैं और स्नान के पानी में 1 कप मिला सकते हैं।

एलोवेरा स्किन एलर्जी का घरेलू इलाज

एलोवेरा को घाव भरने के अलावा एंटी इंफ्लेमेटरी, रोगाणुरोधी, एंटीवायरल और एंटीऑक्सीडेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय में आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप ताजा एलोवेरा जेल लेकर इसे त्वचा पर लगाएं।

स्किन एलर्जी का देसी इलाज है नींबू का रस

नींबू का रस भी स्किन एलर्जी से राहत देने में मदद कर सकता है। इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल एजेंट होते है जो संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करता है। दो चम्मच नींबू का रस लेकर इसे एक कप पानी में मिला लें। अब रूई की मदद से प्रभावित जगह पर लगाएं।

स्किन एलर्जी होने पर लगाएं सेब का सिरका

एप्पल साइडर सिरका त्वचा और अन्य बीमारियों के लिए एक सदियों पुराना उपाय है। यह रोगाणुरोधी गुण के लिए भी जाना जाता है। इसका उपयोग आप स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय में कर सकते है। एक चम्मच सेब का सिरका लेकर इसे एक कप पानी में मिला लें। अब रूई की मदद से प्रभावित जगह पर लगाएं।

स्किन एलर्जी होम रेमेडी में बेकिंग सोडा लगाएं

बेकिंग सोडा (सोडियम बाइकार्बोनेट) खुजली वाली त्वचा जैसे चकत्ते, कीट या बग काटने के लिए एक पुराना घरेलू उपचार है। बेकिंग सोडा आपकी त्वचा को गीला कर सकता है, जिससे त्वचा का पीएच संतुलन में आ जाता है। एक चम्मच बेकिंग सोडा लेकर इसे एक कप पानी में मिला लें। अब रूई की मदद से प्रभावित जगह पर लगाएं।

नीम से करें स्किन एलर्जी का देसी इलाज

नीम में भी एंटी इंफ्लेमेटरी और  एंटीहिस्टामाइन (antihistamine) गुण होते हैं, जो स्किन एलर्जी के कारण होने वाली खुजली, लाल चकत्ते और सूजन को कम कर सकते हैं। एक मुठ्ठी नीम के पत्ते लेकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को स्किन पर प्रभावित जगह पर लगाएं।

स्किन एलर्जी का घरेलू इलाज टी ट्री ऑइल

टी ट्री ऑइल का उपयोग एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी के रूप में उपयोग किया जाता है। यह मुँहासे जैसे त्वचा की स्थिति के लिए भी यह एक प्रभावी उपचार हो सकता है। स्किन एलर्जी का देसी इलाज में आप टी ट्री ऑइल का इस्तेमाल कर सकते है। 5-6 बूंदें टी ट्री ऑइल को एक चम्मच अन्य तेल में मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं।

स्किन एलर्जी का देसी इलाज है अदरक

अदरक में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की सूजन को दूर करने में मदद कर सकते है। स्किन एलर्जी को ठीक करने के लिए आप अदरक के एक टुकड़े को एक कप पानी में उबाल लें। अब इसे रूई की मदद से प्रभावित जगह पर लगाएं।

(और पढ़ें – एलर्जी के घरेलू उपाय और उपचार)

स्किन एलर्जी का देसी इलाज (Skin Allergy Ka Desi Ilaj In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Hemant

Share
Published by
Hemant

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago