Skin Bleaching in Hindi त्वचा को सुंदर और खूबसूरत बनाने के लिए लोग ब्लीच क्रीम का इस्तेमाल करने लगे हैं। ब्लीचिंग मुंहासे, गंदगी, कालेपन और चेहरे पर दिखने वाले अनचाहे बालों को छिपाने का सबसे अच्छा उपाय है। ब्लीच करने से चेहरे की डैड स्किन हट जाती है, जिसके बाद चेहरे पर निखार आ जाता है। ब्लीच के ऐसे तमाम फायदे हैं, जिनके बारे में लोग नहीं जानते। अगर आप भी ब्लीच का इस्तेमाल आए दिन करते हैं, तो आपको स्किन ब्लीचिंग से जुड़ी सभी बातों की जानकारी होना बहुत जरूरी है, वरना थोड़ी सी लापरवाही आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए अगर आप भी ब्लीच क्रीम का उपयोग करते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल में ब्लीच करने का सही तरीका, ब्लीच के फायदे- नुकसान और इसे बनाने के घरेलू उपायों के बारे में जरूर पढ़ें। लेकिन इससे पहले जानें कि क्या होती है स्किन ब्लीचिंग।
विषय सूची
स्किन ब्लीचिंग चेहरे और शरीर के बालों के रंग को हल्का करने की एक प्रक्रिया है। यह स्किन टोन में भी सुधार करती है। यंग एज में महिलाएं और पुरूष अपने चेहरे और शरीर के अन्य काले हिस्से पर ब्लीच का उपयोग करते हैं। मूल रूप से देखा जाए तो स्किन ब्लीचिंग चेहरे के अवांछित बालों को छिपाने की एक तकनीक है। यह आपके शरीर और चेहरे के बालों के लिए एक तरह से डाई का काम करती है। ब्लीच चेहरे से काले धब्बे, निशान और मुंहासों के दाग को कम करती है। बता दें कि पार्लर में फेशियल करने से पहले भी चेहरे की ब्लीचिंग की जाती है। इससे चेहरे पर दिखने वाले बाल हल्के हो जाते हैं। ब्लीचिंग के बाद फेशियल कराने पर चेहरा दमकने लगता है।
(और पढ़े – घर पर ब्लीच करने का तरीका, घरेलू ब्लीच कैसे करें…)
खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे पर ब्लीच लगाना बहुत ही फायदेमंद है, इसलिए आईये जाने इसके बहुत से फायदों के बारे में-
ब्लीच चेहरे पर दिखने वाले बालों को हल्का करने में बहुत फायदेमंद है। चेहरे पर ब्लीच क्रीम लगाने से चेहरे के बालों को हल्का करने में मदद मिलती है, इससे चेहरे पर ज्यादा बाल दिखाई नहीं देते।
(और पढ़े – चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय…)
ब्लीच करने से त्वचा गोरी और चिकनी दिखाई देती है। साथ ही चेहरे पर दिखने वाले काले दाग धब्बे भी छिप जाते हैं।
(और पढ़े – गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए सौंदर्य टिप्स…)
ब्लीच क्रीम सन टैनिंग को दूर करने में बहुत मददगार है। कई बार सन टैनिंग की वजह से त्वचा काली पड़ जाती है, ऐसे में ब्लीचिंग करने से त्वचा में गोरापन लाया जा सकता है।
(और पढ़े – टैनिंग हटाने के घरेलू उपाय है…)
ब्लीचिंग ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाने के लिए बहुत अच्छी है। स्किन ब्लीच गहराई से ब्लैकहेड्स और जिद्दी व्हाइटहेड्स को हटाती है। समय-समय पर ब्लीचिंग करने से चेहरे पर दिखने वाले ब्लैकहेड्स के निशान कम होने लगेंगे।
(और पढ़े – ब्लैकहेड्स को हटाने वाले घरेलू फेस स्क्रब और फेस मास्क…)
त्वचा के रंग में सुधार करने के लिए यूं तो कई प्रोडक्ट्स होते हैं, लेकिन ब्लीच क्रीम भी एक अच्छा विकल्प है। इसे लगाने के बाद शायद ही आपको किसी अन्य क्रीम या फेशियल कराने की जरूरत पड़े। ब्लीचिंग करने से चेहरे के डेड स्किन सेल्स से छुटकारा मिलता है और त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है।
(और पढ़े – मॉर्निंग ब्यूटी टिप्स से पाएं बेदाग निखरी त्वचा…)
अगर आप सही तरीके से ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं तो चेहरे पर ब्लीच आपको स्किन व्हाइटनिंग और स्किन लाइटनिंग भी दे सकती है।
(और पढ़े – चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय…)
ब्लीच क्रीम के जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी। नीचे हम आपको ब्लीच क्रीम से होने वाले नुकसानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानना भी आपके लिए बहुत जरूरी है।
(और पढ़े – सेंसिटिव स्किन (संवेदनशील त्वचा) की देखभाल…)
(और पढ़े – दमकती और चमकती स्किन के लिए शहनाज हुसैन के ब्यूटी टिप्स…)
आईये जाने की ब्लीच को घर पर ही बनाने के क्या घरेलू तरीके है जिन्हें आप अपना सकती है-
घर पर नींबू और शहद की नेचुरल ब्लीच बनाने के लिए एक कांच के बाउल में एक चम्मच नींबू का रस उसमें एक चम्मच शहद और थोड़ी सी क्रीम मिला लें। एक गाढ़ा पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा। इस पेस्ट को ब्लीच की तरह अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक इसे लगा छोड़ दें। आपको बता दें कि यह एक ऐसी नेचुरल ब्लीच है जो आपके चेहरे की टैनिंग को दूर करती है। इसलिए अगर आप घर से ज्यादा बाहर निकलते हैं तो इस होममेड ब्लीच को जरूर अपने चेहरे पर लगाएं और टैनिंग से छुटकारा पाएं।
(और पढ़े – नींबू और शहद के साथ गर्म पानी के फायदे…)
संतरे के छिलकों से बनी होममेड ब्लीच एक ऐसी ब्लीच है जो आपके चेहरे की ब्राइटनेस को और बढ़ा देगी। अगर आप अपने डार्क कॉम्प्लेक्शन से परेशान हैं तो घर में बनी ये ब्लीच आपके बहुत काम आएगी। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप संतरे के छिलके का पाउडर बना लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच दही डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस पैक को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। जब ये पैक अच्छे से सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार आप इस घरेलू ब्लीच का उपयोग कर सकते हैं।
(और पढ़े – संतरे के छिलके के फायदे रूप निखारने के लिए…)
होममेड चंदन की बनी हुई ब्लीच आपके चेहरे की पिगमेंटेशन और ऑयल को दूर करती है। इस घरेलू ब्लीच को बनाने के लिए एक कांच की कटोरी में चंदन का पाउडर लें। इसमें एक चम्मच खीरे का रस, एक चम्मच टमाटर का रस और एक चम्मच नींबू का रस डालकर मिलाना है। जब ये पैक अच्छे से मिल जाए तो इसे अपने फेस पर लगा लें। जब ये सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। अगर आपके चेहरे से ऑयल निकलता है तो आपको चंदन की लकड़ी से बना घरेलू ब्लीच ही इस्तेमाल करना चाहिए।
(और पढ़े – चंदन के फेस पैक से पाएं दमकती त्वचा…)
आलू की बनी हुई होममेड ब्लीच आपके चेहरे पर दिखने वाले डार्क स्पॉट्स, एक्ने और पिंपल के लिए बहुत अच्छी है। आलू की नेचुरल ब्लीच बनाने के लिए सबसे पहले आप दो आलू लें। आलू को कुकर में बॉइल कर लें। जब ये बॉइल हो जाए तो मैश कर लें और ठंडा होने पर फेस पर 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद आप चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आपके चेहरे के डार्क स्पॉट्स पहले से काफी हल्के नजर आएंगे।
(और पढ़े – चेहरे पर आलू लगाने के फायदे…)
बेसन का उपयोग ज्यादातर त्वचा के एक्सफोलिएशन के लिए किया जाता है। यह मृत त्वचा कोशिकाओं, धूल और प्रदूषण को हटाता है। यह तैलीय त्वचा के प्रकारों के लिए बहुत उपयोगी है। दूसरी ओर, हल्दी एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज के लिए जानी जाती है। यह एक प्राकृतिक ब्लीच है जो त्वचा को तुरंत चमक देने में मदद करती है। इस ब्लीच को घर पर बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन लें। इसे एक कटोरे में डालें और इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डालें, अब इसमें थोड़ा सा गुलाब जल और खीरे का पानी मिलाएं। सामान्य स्थिरता में एक पैक बनाएं। इससे चेहरे पर मसाज करें। इसे 20 मिनट तक सूखने तक लगा रहने दें, अब धीरे-धीरे रगड़ें और इसे ठंडे पानी से धो लें।
(और पढ़े – गोरी और बेदाग त्वचा पाना है तो बेसन का फेस पैक लगाएं जाने फायदे और लगाने का तरीका…)
एलोवेरा जेल त्वचा को नमी देता है और इसे मुलायम और चिकना बनाता है। इसके अलावा, यह एक एंटी एजिंग और एंटी-रिंकल प्राकृतिक उत्पाद के रूप में काम करता है। यह ओमेगा -3 फैटी एसिड में समृद्ध है जो स्वस्थ, चमक और गोरी त्वचा का प्रतीक है। नींबू का रस, प्राकृतिक रूप से त्वचा को ब्लीच करने के लिए बढ़िया है। इस होममेड ब्लीच को बनाने के लिए सबसे पहले एक एलोवेरा का पत्ता लें और पत्ती को अंदर से छील लें। एक कटोरे में जेल डालें। फिर, इसमें कुछ नींबू का रस निचोड़ें। अपनी उंगलियों से चेहरे पर इसे धीरे-धीरे लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक रखें और धीरे-धीरे रगड़ कर हटा दें, अब आप इसे पानी से धो सकते हैं।
(और पढ़े – चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान…)
संतरे में विटामिन सी होता है जो कम प्रयासों के साथ प्राकृतिक रूप से त्वचा को ब्लीच करने में मदद करता है। यह त्वचा की रंगत को सुधारता है। यह मेलेनिन के उत्पादन को भी कम करता है, जबकि दूध लोकप्रिय रूप से त्वचा की सफेदी और मुलायम बनाने के लिए जाना जाता है। कच्चा दूध इस मामले में बहुत अच्छा काम करता है। दूध और संतरे के रस से होममेड ब्लीच बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा कच्चा दूध लें। संतरे का पाउडर या संतरे का रस (जो भी उपलब्ध हो) इसमें अच्छे से मिलाएं। कॉटन को मिश्रण में डुबोएं और पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे हाथों से गोलाकार गति में मालिश करें। अब 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
(और पढ़े – चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए दूध की मलाई का इस तरह करें इस्तेमाल…)
स्किन ब्लीचिंग क्या है और ये कैसे काम करती है इसे जानना के बाद ये जानना बहुत जरूर है कि अपने चेहरे के बालों का रंग हल्का करने के लिए आखिर कौन सी ब्लीचिंग का इस्तेमाल करना सही है।
(और पढ़े – नेचुरल आयुर्वेदिक चीजें जो बनाएंगी त्वचा को गोरा और चमकदार…)
(और पढ़े – मुंहासे होने के कारण और उपाय…)
कई यूजर्स का सवाल होता है कि वे एक महीने में कितनी बार ब्लीच क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं तो हम आपको बता दें कि सामान्य और संवेदनशील त्वचा के लिए महीने में दो बार से ज्यादा ब्लीच क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना है। इससे ज्यादा बार लगाने से त्वचा को गंभीर नुकसान हो सकता है।
ब्लीच क्रीम हटाने के बाद आप एक पोस्ट ब्लीच क्रीम लगा सकते हैं। आजकल तो ब्लीच के पैकेट में पोस्ट ब्लीच क्रीम भी आने लगी है। अगर पोस्ट ब्लीच क्रीम न हो तो आप लाइट मॉइस्चराइजर का उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद आप चाहें तो फेशियल स्किप भी कर सकते हैं। क्योंकि ब्लीच से ही आपकी स्किन इतनी चमक उठेगी कि आपको फेशियल की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी।
कई बार ब्लीच करते समय चेहरा जलने लगता है, खासतौर पर अगर त्वचा संवेदनशील है तो चेहरे पर लाल चकत्ते के साथ जलन भी हो सकती है, नीचे हम आपको इसका इलाज करने का तरीका बता रहे हैं-
(और पढ़े – जल जाने पर प्राथमिक उपचार क्या करें और क्या ना करें…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…