सौंदर्य उपचार

30 वर्ष के बाद भी दिखेंगी जवान अगर अपनाएंगी ये स्‍किन टिप्‍स

अपनी स्‍किन की देखभाल तो हमें हर उम्र मे करनी चाहिये लेकिन 30 के बाद इसका कुछ खास ख्‍याल रखना पड़ता है। समय समय पर चेहरे का फेशियल या भाप लेना तथा क्‍लीजिंग, टोनिंग और मॉस्‍चराइजिंग करना काफी जरुरी हो जाता है उम्र बढने के साथ शरीर का कोलेजन उत्पादन कम होने लगता है। जिससे त्वचा कमजोर और पतली हो जाती है। इसके कारण वसा अधिक मात्रा में जमकर सेल्यूलाइट का रूप ले लेती है। धीरे-धीरे त्वचा की चमक खोने लग जाती है। ऐेसे में आप घबराएं नहीं क्‍योकि आज हम आपके लिये कुछ ऐसे ब्‍यूटी टिप्‍स ले कर आए हैं, जिसे नियमित उपयोग कर के आप 30 के बाद भी बेहद खूबसूरत नज़र आएंगी।

एंटी एजिंग प्रोडक्‍ट

कोई भी एंटी एजिंग प्रोडक्‍ट लेने से पहले हमेशा उसके बारे में पढ़ लें कि उसमें क्‍या क्‍या मौजूद है। अब जैसे आप झुर्रियां दूर करने वाला प्रोडक्‍ट खरीद रही हैं तो देख लें कि उसमें Cynergy TK नामक सामग्री है या नहीं। यह सामग्री बहुत ही पावरफुल चीज है जो आपके चेहरे पर झुर्रिया आने से रोकेगा।

अपना ब्‍यूटी रूटीन बदलें

चेहरे को क्‍लीजिंग, टोनिंग और मॉइस्‍चराइजिंग करना बेहद आवश्‍यक है। साथ ही रात में सोने से पहले हल्‍के हाथों से चेहरे को स्‍क्रब करना ना भूलें। उसके बाद मॉइस्‍चराइजर लगाएं जिससे रातभर में त्‍वचा पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हो सके।

एक अच्‍छी आई क्रीम लें

आपको रोजाना नाइट क्रीम लगाने की आदत डालनी होगी। आईक्रीम जब भी खरीदें तो उसमें विटामिन सी, hydroquinone, kojic acid, and licorice की मात्रा जरुर चेक कर लें, जो डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।

नाइट क्रीम भी लगाएं

रात में नाइट क्रीम या सीरम जरुर लगाएं जिसमें retinol जैसी सामग्री मिली हुई हो, यह आपके चेहरे पर चमक भर देगी। आपको स्‍किन पर नाईट क्रीम का असर अलग देखेगा|

नहाते वक्‍त ध्‍यान रखें ये बातें आपकी स्किन के लिए है खासं

क्‍या आपको पता है कि साबुन में मौजूद कठोर कैमिकल्‍स आपकी स्‍किन की  नमी को छीन लेते हैं। इसलिये हमेशा एक अच्‍छे मॉइस्‍चराइजिंग बॉडी वॉश में ही खर्चा करें तो अच्‍छा है। हमेशा हल्‍के गरम पानी से नहाएं और नहाने के बाद शरीर  पर मॉइस्‍चराइजर लगाएं।

अपने खाने में भी करे ये बदलाव

अधिक तैलीय और गर्म तासीर वाली चीजों से दूर रहें। मसलन- वनस्पति तेल, रेड मीट, व्हाइट ब्रेड, प्रोसेस्ड फूड, मक्खन, अचार, अधिक मीठा।ये पदार्थ आपकी स्किन को और ऑयली बनायेगे|

Tina singh

Share
Published by
Tina singh

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago