Skin peeling treatment at home स्किन पीलिंग त्वचा की मूल रूप से एपिडर्मिस को हटाने के रूप में जानी जाती है। घर पर आयुर्वेदिक स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट का उपयोग कर इसे हटाया जा सकता है, यह त्वचा शरीर का बाहरी आवरण होती है और यह शरीर का सबसे बड़ा अंग भी होती है। हमारी त्वचा कई परतों से मिलकर बनी होती है जिसमें तीन मुख्य परतें होती हैं।
त्वचा की पहली परत एपिडर्मिस (epidermis) होती है जिसे आउटर लेयर (outer layer) यानि की बाहरी परत भी कहा जाता है। त्वचा की दूसरी परत डर्मिस (Dermis) होती है जिसे मिडल (middle layer) लेयर यानि मध्य परत भी कहा जाता है और त्वचा की तीसरी परत हाइपोडर्मिस (hypodermis) होती है जिसे आंतरिक परत (innermost layer) कहा जाता है। एक निश्चित समयान्तराल पर बाहरी परत यानि की एपिडर्मिस को नई त्वचा रिप्लेस (replace) करती रहती है। इस दौरान मृत कोशिकाएं खत्म हो जाती है और नई कोशिकाएं सतह पर आती है जो कि स्किन रिपेयर (skin repair) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। त्वचा की बाहरी परत पर नई कोशिकाएं आने से त्वचा जवां और खूबसूरत बनती है।
स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट एट होम (chemical peeling at home) से आप जब चाहें त्वचा को केमिकल्स की मदद से खूबसूरत बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर पर कि प्राकृतिक तत्वों की मदद से स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि प्राकृतिक चीजों की मदद से आप घर पर ही कैसे स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट कर सकते हैं।
विषय सूची
अंडा त्वचा में कसावट लाता है और झुर्रियों को कम करता है। नई कोशिकाओं को सतह पर लाने और झुर्रियों (wrinkles) से छुटकारा दिलाने के लिए यह पील ऑफ ट्रीटमेंट लाभकारी होता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक एग व्हाइट, आधा कप खीरे का पल्प और एक नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा लें। मिश्रण के सूखने के 20 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से अपना चेहरा धों लें।
(और पढ़े – चेहरे की झुर्रियों के कारण और झुर्रियां कम करने के घरेलू उपाय…)
चीनी और योगर्ट से एएचए (alpha hydroxy acid) केमिकल पीलिंग ट्रीटमेंट बनाया जाता है। इसमें नेचुरल एक्सफोलिएट गुण होते हैं जो कि पुरानी और मृत त्वचा को हटाकर सतह पर सुंदर त्वचा लेकर आता है। इसमें एएचए यानि कि एल्फा हाइड्रोक्सी एसिड होता है, इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक चौथाई कप चीनी और एक चौथाई कप योगर्ट मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखने के बाद हल्के गर्म पानी से अपना चेहरा धों लें।
(और पढ़े – केमिकल पीलिंग ट्रीटमेंट क्या है कैसे करते है फायदे और नुकसान…)
इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा
, एक कप पानी, 12 एस्प्रीन (aspirin) टेबलेट और नींबू का रस डालकर मिला लें। पीलिंग ट्रीटमेंट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखने के बाद हल्के गर्म पानी से अपना चेहरा धों लें। इस स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट में बीटा हाइड्रोक्सी एसिड (beta hydroxy acid) होता है जो कि त्वचा से मृत कोशिकाओं और अतिरिक्त तेल को निकालने में मदद करता है।(और पढ़े – ऑयली स्किन होने के कारण और छुटकारा पाने के घरेलू उपाय…)
इस पीलिंग ट्रीटमेंट में एक्सफोलिएट (exfoliate) करने के गुण तो होते ही है साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं। इसे बनाने के लिए एक बड़े प्याले में एक कप ग्रीन टी, एक कप कैमोमाइल टी, एक कप खीरे का रस, एक कप जेलेटिन और पानी मिलाकर ब्लैंड कर लें। इस मिश्रण को लगाने से पहले फ्रीजर में पहले ठंडा कर लें और फिर 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। चेहरे के सूख जाने पर पील ऑफ मास्क को गर्म पानी की मदद से धोकर उतार लें।
(और पढ़े – खूबसूरत त्वचा के लिए लगाएं खीरे से बनें फेस पैक…)
मुंहासों के जिद्दी दागों को खत्म करने के लिए और त्वचा पर से झाइंयों (Pigmentation) को साफ करने के साथ-साथ मृत कोशिकाओं को खत्म करने के लिए यह पीलिंग ट्रीटमेंट काफी फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए एक प्याले में एक चम्मच एप्पल सॉस (applesauce) और एक चम्मच ऑर्गेनिक एप्पल साइडर वेनेगर डालकर पीलिंग ट्रीटमेंट बनाएं और चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद हल्के गर्म पानी से चेहरे को धो लें।
(और पढ़े – एप्पल साइडर विनेगर करेगा स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर…)
पैरों की त्वचा की खूबसूरती भी उतनी ही जरुरी होती है इसलिए पैरों की त्वचा को सुंदर बनाने के लिए भी स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए एस्प्रीन की 10-12 गोलियों का पाउडर बना लें और उसमें नींबू का रस और कोई भी गाढ़ा मॉइश्चराइजर मिलाएं। इससे पैरों की त्वचा पर लगाकर रखें और सूखने के 20 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से पैरों को धों लें।
(और पढ़े – पैरों की देखभाल के लिए अपनाएं कुछ आसान टिप्स…)
फलों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पर्याप्त मात्रा में होते हैं। इनसे बना स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट त्वचा को सुंदर बनाने के साथ-साथ तरोताजा और जवां भी बनाता है। इसे बनाने के लिए एक कप में आधा कप पाइनेप्पल पल्प, एक चौथाई कप पपीते का पल्प और आधा चम्मच शहद मिला कर पीलिंग फेस ट्रीटमेंट बना लें। इसे चेहरे और गर्दन पर 30 मिनट लगाकर रखें और फिर हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें जिससे त्वचा सुंदर बनती है।
(और पढ़े – त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए लगाएं फ्रूट फेस मास्क…)
यह स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट प्राकृतिक रुप से त्वचा के pH को बैलेंस करता है और त्वचा को सुंदर बनाता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में जेलेटिन, 2 चम्मच संतरे का रस और टमाटर का पेस्ट लेकर मिलाएं और अच्छी तरह से ब्लैंड कर लें। चेहरे पर इस ट्रीटमेंट को लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और सूखने के बाद चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें। त्वचा के pH को बैलेंस करने के साथ-साथ खूबसूरत बनाने के लिए भी यह ट्रीटमेंट बेहद फायदेमंद होता है।
(और पढ़े – गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए बाबा रामदेव के सौंदर्य टिप्स…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…