Sperm Facial Benefits For Skin In Hindi स्पर्म फेशियल या चेहरे पर स्पर्म लगाने के फायदे झुर्रियों को दूर करने से लेकर कई प्रकार से लाभदायक होता है। आमतौर पर स्पर्म, सेक्स से जुड़ा हुआ है। यौन संबंध बनाने के दौरान पुरुष के लिंग से जो वीर्य निकलता है उसी से भ्रूण का निर्माण होता है और बच्चे का जन्म होता है। लेकिन इसके अलावा भी स्पर्म कई तरह से फायदेमंद होता है। वास्तव में स्पर्म का इस्तेमाल बेहतर स्वास्थ्य, मस्तिष्क, डिप्रेशन, चिंता एवं तनाव को दूर करने सहित अन्य समस्याओं के इलाज में किया जाता है। लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि स्पर्म चेहरे के लिए भी बेहद फायदेमंद है। अगर अभी तक आप इसके बारे में नहीं जानती थीं तो इस लेख में हम आपको स्पर्म को चेहरे पर लगाने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।
विषय सूची
- स्पर्म को चेहरे पर लगाने के फायदे चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में – Sperm benefits for skin Prevents skin Wrinkles in Hindi
- चेहरे पर स्पर्म लगाने के फायदे रोम छिद्रों के लिए – Sperm ko chehre par lagan eke fayde for skin Pores in Hindi
- स्पर्म के फायदे चमत्कारिक सामग्री के रूप में – Sperm benefits for skin for Magical Ingredient in Hindi
- त्वचा के लिए स्पर्म के फायदे मॉश्चराइजर के रूप में – Sperm benefits for skin for skin Moisturizer in Hindi
- स्पर्म फेशियल त्वचा की सूजन दूर करने के लिए – Sperm benefits for skin inflammation in Hindi
- त्वचा के लिए स्पर्म के लाभ एक्सफोलिएटर के रुप में- Sperm benefits for skin Exfoliator in Hindi
- मुंहासों के इलाज के लिए स्पर्म फायदेमंद – Sperm for Acne Treatment in Hindi
- स्पर्म को चेहरे पर लगाने के फायदे टाइट स्किन के लिए – Sperm for Firm Skin in Hindi
- स्पर्म के फायदे त्वचा की कोशिकाओं की मरम्मत के लिए – Sperm for skin cell repair in Hindi
- चेहरे पर स्पर्म को कैसे लगाएं – How To apply sperm on face in Hindi
स्पर्म को चेहरे पर लगाने के फायदे चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में – Sperm benefits for skin Prevents skin Wrinkles in Hindi
बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां (shrinkage) पड़ना स्वाभाविक है। इससे बचने के लिए एवं जवां दिखने के लिए महिलाएं काफी पैसे खर्च करती हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि स्पर्म को चेहर पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करने से झुर्रियां नहीं पड़ती हैं और आप हमेशा युवा दिखती हैं। वास्तव में स्पर्म में स्पर्माइन (Spermine) नामक एक यौगिक (compound) पाया जाता है जो एंटी एजिंग का कार्य करता है और त्वचा को कोमल बनाने के साथ ही बढ़ती उम्र के असर को कम करता है।
(और पढ़े – चेहरे की झुर्रियों के कारण और झुर्रियां कम करने के घरेलू उपाय…)
चेहरे पर स्पर्म लगाने के फायदे रोम छिद्रों के लिए – Sperm ko chehre par lagan eke fayde for skin Pores in Hindi
आमतौर पर देखा जाता है कि एक समय के बाद महिलाओं के चेहरे पर बड़े बड़े खुले हुए रोमछिद्र (open pores) दिखायी देते हैं जो देखने में काफी भद्दे लगते हैं। इसे दूर करने के लिए महिलाएं बाजार में मिलने वाले कास्मेटिक उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं जिससे त्वचा खराब हो जाती है। सीमेन या स्पर्म लगाने से चेहरे के रोम छिद्र गायब हो जाते हैं। माना जाता है कि स्पर्म में उच्च मात्रा में जिंक, प्रोटीन, मैग्निशियम, कैल्शियम, पोटैशियम और फ्रक्टोस होता है जो त्वचा को टाइट रखता है और रोम छिद्रों को दूर कर देता है।
(और पढ़े – त्वचा के बड़े रोम छिद्रों को कम करने के घरेलू उपाय…)
स्पर्म के फायदे चमत्कारिक सामग्री के रूप में – Sperm benefits for skin for Magical Ingredient in Hindi
आमतौर पर इंसानों के मूत्र में यूरिया पायी जाती है और यही यूरिया की मात्रा पुरुषों के स्पर्म में भी मौजूद होती है जो कि त्वचा पर जादुई असर दिखाती है। यूरिया में अद्भुत गुण पाया जाता है जो त्वचा के लिए लाभदायक होता है। महिलाएं चेहरे पर निखार लाने या फिर चेहरे को गोरा, चमकदार एवं आकर्षक बनाने के लिए जितने तरह की महंगी से महंगी क्रीमों का इस्तेमाल करती हैं उन सभी में यूरिया की मात्रा होती है। कहने का अर्थ यह है कि चेहरे पर स्पर्म लगाने से त्वचा में कसाव (exertion) आता है जिससे चेहरा कोमल, चमकदार एवं आकर्षक दिखायी देता है।
(और पढ़े – गोरा होने के आसान घरेलू उपाय…)
त्वचा के लिए स्पर्म के फायदे मॉश्चराइजर के रूप में – Sperm benefits for skin for skin Moisturizer in Hindi
एक शोध में पाया गया है कि शुष्क त्वचा (dry skin) के लिए स्पर्म बेहद फायदेमंद होता है। स्पर्म में यूरिया के प्राकृतिक मॉश्चराइजिंग गुण पाये जाते हैं जिसका इस्तेमाल करने से त्वचा में नमी आती है और त्वचा मॉश्चराइज होती है। त्वचा विशेषज्ञों का मानना है कि स्पर्म में कुछ प्राकृतिक यौगिक होते हैं जिन्हें चेहरे पर लगाने से त्वचा के ऊतकों की नमी प्राकृतिक रुप से सात प्रतिशत अधिक बढ़ जाती है और इससे त्वचा रूखी एवं बेजान नहीं दिखायी देती है। इसलिए शुष्क त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए स्पर्म को काफी लाभकारी माना जाता है।
(और पढ़े – मॉइस्चराइजर क्या होता है, लगाने का तरीका, विधि और फायदे…)
स्पर्म फेशियल त्वचा की सूजन दूर करने के लिए – Sperm benefits for skin inflammation in Hindi
सामान्यतौर पर कभी कभी हमारी त्वचा बिना किसी विशेष कारण के सूज जाती है और त्वचा मोटी पड़ जाती है। इसे ठीक करने के लिए स्पर्म काफी सहायक होता है। वास्तव में स्पर्म में यूरिया पायी जाती है जो एक निश्चेतक (anesthetic) का कार्य करती है और त्वचा के सूजन (inflammation) को कम करने में मददगार होती है। इसके अलावा यह कोशिकाओं के नवीकरण (renewal) की गति को बढ़ाती है और घाव को भरने में मदद करती है। इस तरह चेहरे के दर्द, सूजन और सामान्य चोट को ठीक करने में स्पर्म की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
(और पढ़े – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय…)
त्वचा के लिए स्पर्म के लाभ एक्सफोलिएटर के रुप में- Sperm benefits for skin Exfoliator in Hindi
जब चेहरे की त्वचा मृत पड़ने लगती है तो चेहरे के ऊपर जगह जगह पपड़ी जम जाती है जो देखने में काफी खराब लगती है। यह मृत त्वचा पूरे समय चेहरे पर बनी रहती है और साबुन लगाने पर यह बहुत तेजी से उभरती है। चेहरे की मृत त्वचा (dead skin) की कोशिकाओं को हटाने के लिए स्पर्म एक्सफोलिएटर का काम करता है। सीमेन को चेहरे पर लगाकर मसाज करने या फिर मास्क की तरह लगाकर सूखने के बाद छुड़ाने पर मृत त्वचा गायब हो जाती है और चेहरा पहले की तरह सामान्य हो जाता है।
(और पढ़े – एक्सफोलिएशन क्या है, मास्क और फायदे…)
मुंहासों के इलाज के लिए स्पर्म फायदेमंद – Sperm for Acne Treatment in Hindi
किशोरावस्था में लड़कियों के चेहरे पर मुंहासे आना आम बात है। हालांकि यह मुंहासे जल्दी खत्म नहीं होते है जिससे चेहरा तो देखने में खराब लगता ही है, साथ में आत्मविश्वास भी कमजोर पड़ने लगता है। ऐसी स्थिति में चेहरे पर स्पर्म लगाने से मुंहासे पूरी तरह से समाप्त हो जाते हैं और चेहरा एकदम साफ हो जाता है। स्पर्म का इस्तेमाल कई तरह की फेशियल उत्पादों में किया जाता है। एक रिसर्च के अनुसार स्पर्म में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाये जाते हैं जो विटामिन ई से 30 गुना प्रभावी होता है। यही कारण है कि मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर युवतियां अपने चेहरे पर स्पर्म लगाती हैं।
(और पढ़े – चेहरे से पिंपल हटाने के उपाय…
स्पर्म को चेहरे पर लगाने के फायदे टाइट स्किन के लिए – Sperm for Firm Skin in Hindi
वैज्ञानिकों का मानना है कि स्पर्म में 200 से अधिक अलग अलग तरह के प्रोटीन पाये जाते हैं। त्वचा की देखभाल में पाए जाने वाले प्रोटीन आमतौर पर पेप्टाइड्स के रूप में आते हैं। ये अमीनो एसिड त्वचा को टाइट और रिंकल फ्री रखने में मदद करते हैं। हम त्वचा को टाइट रखने के लिए जितना भोजन से प्रोटीन ग्रहण करते हैं उससे कहीं ज्यादा प्रोटीन स्पर्म में होता है। अगर आपकी त्वचा लटक गई हो या ढीली पड़ गयी है तो हफ्ते में तीन दिन चेहरे पर स्पर्म लगाकर मसाज करें और फिर सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा टाइट हो जाएगी और काफी आकर्षक दिखेगी।
(और पढ़े – लूज स्किन को टाइट करने के घरेलू उपाय…)
स्पर्म के फायदे त्वचा की कोशिकाओं की मरम्मत के लिए – Sperm for skin cell repair in Hindi
आप अपने दैनिक आहार (daily diet) में जितना जिंक लेती हैं, उसका तीन प्रतिशत जिंक सिर्फ स्पर्म में ही पाया जाता है। शरीर को पर्याप्त मात्रा में जिंक की जरूरत होती है। स्पर्म में उच्च मात्रा में जिंक पाया जाता है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिंक में त्वचा की देखभाल करने वाले कई गुण पाये जाते हैं जो चेहरे के लिए लाभकारी होते हैं। यह चेहरे की कोशिकाओं (cells) की मरम्मत करने में सहायक होता है और कोलेजन उत्पादन क्षमता को सुधारता है। इसलिए चेहरे पर स्पर्म लगाना बेहद फायदेमंद होता है। आप चाहें तो सीमेन का सेवन अन्य तरीकों से भी कर सकती हैं।
(और पढ़े – महिलाओं के लिए पुरुषों का स्पर्म (वीर्य, सुक्राणु) पीने के फायदे…)
चेहरे पर स्पर्म को कैसे लगाएं – How To apply sperm on face in Hindi
- स्पर्म फेशियल के लिए ताजे स्पर्म को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकार सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें।
- इसके बाद इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि आपकी त्वचा इसे पूरी तरह से अवशोषित (absorb) कर ले।
- अब ठंडे पानी से अपने चेहरे को थपथपाकर (dabbing) धो लें।
- इसके बाद अपने चेहरे को गीले सुंगधित टिशू पेपर से पोछ लें।
- कुछ देर बाद आपको अपने चेहरे में फर्क दिखायी देने लगेगा।
(और पढ़े – फेशियल करने का तरीका…)
शुक्राणु वीर्य या स्पर्म के अन्य फायदे
होंठों को मॉइस्चराइज़ करे – होंठों पर शुक्राणु लगाने से स्वाभाविक रूप से सूखे, जकड़े हुए, पपड़ीदार होंठों को मॉइस्चराइज़ करें। यह होंठ की त्वचा को हाइड्रेट करता है और इसे सुपर सॉफ्ट बनाता है। यह होंठों पर काले धब्बे भी हटाता है और निष्पक्ष होंठ देता है। शुक्राणु प्राकृतिक मॉइस्चराइजर का उपयोग करें क्योंकि यह होंठों को सुपर केयर देता है।
बाल विकास को प्रेरित करें – सुंदरता के लिए शुक्राणु का सबसे अच्छा उपयोग बालों की देखभाल के लिए है। शुक्राणु का उपयोग बाल विकास को बढ़ावा दे सकता है। नए अध्ययन से पता चला है कि शुक्राणु में पाया जाने वाला प्रोस्टाग्लैंडीन ई 2 एंजाइम प्राकृतिक बालों के विकास के लिए मदद कर सकता है। स्कैल्प पर शुक्राणु लगाने से बालों की वृद्धि को बढ़ावा मिल सकता है। शुक्राणु में मौजूद प्रोटीन बालों की बनावट को खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।
श्वेत दांत – वीर्य या शुक्राणु में दांतों को सफेद करने वाले तत्व जैसे जिंक, पोटैशियम, कैल्शियम, फॉस्फेट होते हैं। तो, आप दांतों को सफेद करने के लिए शुक्राणु का उपयोग कर सकते हैं। यह आपको सफेद दांत देकर आपकी मुस्कान को रोशन करने में मदद कर सकता है। तो, घर पर एक सरल घरेलू उपाय के साथ प्राकृतिक सफेद दांत प्राप्त करें।
ब्यूटी टिप: त्वचा की देखभाल के लिए शुक्राणु का दैनिक उपयोग करना उचित नहीं है। तो, इसे बुद्धिमानी से और कई सौंदर्य प्रयोजनों के लिए उपयोग करें जैसे त्वचा की देखभाल, बालों का विकास, दांतों का सफेद होना, डार्क सर्कल, मुंहासे, निशान, झुर्रियां, एजिंग लाइन्स आदि। एंटी एजिंग लाभों के लिए भी शुक्राणु का उपयोग करें! स्वाभाविक रूप से अपने आप को सुंदर बनाने के लिए अपने साथी के प्रोटीन शक्ति वाले शुक्राणु का सर्वोत्तम उपयोग करें!
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Reference
- Acne. (n.d.).
aad.org/public/diseases/acne-and-rosacea/acne - Buraczewska I, et al. (2007). Changes in skin barrier function following long-term treatment with moisturizers, a randomized controlled trial. DOI:
10.1111/j.1365-2133.2006.07685.x - Estanqueiro M, et al. (2014). Characterization, sensorial evaluation and moisturizing efficacy of nanolipidgel formulations. DOI:
10.1111/ics.12109 - Ghosh, D, et al. (2014). Systemic and localized seminal plasma hypersensitivity patients exhibit divergent immunologic characteristics. DOI:
doi.org/10.1016/j.jaci.2014.05.016 - Leung C. (2018). Diet quality indices and leukocyte telomere length among healthy US adults: Data from the National Health and Nutrition Examination Survey, 1999-2002. DOI:
10.1093/aje/kwy124 - Madeo F, et al. (2018). Spermidine: A physiological autophagy inducer acting as an anti-aging vitamin in humans. DOI:
doi.org/10.1080/15548627.2018.1530929 - Nishihara Y, et al. (2015). Seminal plasma allergy: A literature review. DOI:
10.14442/jgfm.16.4_265 - Owen DH, et al. (2013). A review of the physical and chemical properties of human semen and the formulation of a semen simulant. DOI:
10.2164/jandrol.04104 - Ramot Y, et al. (2011). Spermidine promotes human hair growth and is a novel modulator of human epithelial stem cell functions. DOI:
10.1371/journal.pone.0022564 - Spermine. (n.d.).
pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/spermine - Williams SCP. (2015). The power of peptides.
aocs.org/stay-informed/inform-magazine/featured-articles/the-power-of-peptides-november/december-2015a - Zinc. (2019).
ods.od.nih.gov/factsheets/Zinc-Consumer/
I miss you
Nice jaankaari ke liye dhanyavaad