Students ke liye safalta ke sutra आमतौर पर अपने जीवन में हर छात्र सफलता प्राप्त करके आगे बढ़ना चाहता है। आज के प्रतिस्पर्धात्मक (competitive) युग में सिर्फ चाहने से कुछ नहीं होता बल्कि सफल विद्यार्थी बनने के लिए हमें पर्याप्त मेहनत करने की जरूरत होती है। अगर विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें सही दिशा में मेहनत करने और स्मार्ट तरीके से पढ़ाई के गुण (trick) जरुर सीखने चाहिए ताकि वे एक निश्चित समय अवधि में सफलता प्राप्त कर सकें। इसके लिए एक प्रभावी अध्ययन की आदत डालने के साथ ही उन सभी नियमों का भी सख्ती (strictly) से पालन करना होता है जो अंततः हमें सफलता की ओर अग्रसर करते हैं। अगर आप भी एक सफल छात्र बनना चाहते हैं तो इस लेख में हम विद्यार्थियों के लिए सफलता के कुछ सूत्र (success tips for students in Hindi) बताने जा रहे हैं।
विषय सूची
- एक सफल विद्यार्थी बनने के लिए रोजाना एक ही समय पर पढ़ाई करें – Study at the same time to be successful student in Hindi
- सफल स्टूडेंट बनने के लिए कठिन विषय पहले पढ़ने की आदत डालें – Safal student banane ke liye kathin subject pahle padhe in hindi
- स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करने से विद्यार्थी होते हैं सफल – Study smart to be a successful student in hindi
- जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए खुद को चुनौती दें – Challenge yourself to be a successful student in hindi
- लक्ष्य का निर्धारण करने से विद्यार्थियों को मिलती है सफलता – Safal vidyarthi banane ke liye goal set kare in hindi
- पढ़ाई करते समय ध्यान बाधित करने वाली चीजों से दूर रहकर पाएं सफलता – Don’t distract while studying to be successful student in Hindi
- सफल विद्यार्थी बनने के लिए समय प्रबंधन है जरूरी – Time management to be successful student in Hindi
- जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सुबह पढ़ाई करें – Study in morning to be successful student in hindi
एक सफल विद्यार्थी बनने के लिए रोजाना एक ही समय पर पढ़ाई करें – Study at the same time to be successful student in Hindi
परामर्शदाताओं का मानना है कि सफल विद्यार्थी बनने के लिए सिर्फ यही महत्वपूर्ण नहीं है कि आप बैठकर पढ़ाई करने जा रहे हैं, बल्कि इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि आप पढ़ाई के लिए एक नियमित दिनचर्या बनाएं और रोजाना एक ही समय पर बैठकर पढ़ें। प्रतिदिन एक ही समय पर पढ़ाई करने से यह आपके जीवन का एक नियमित हिस्सा (regular part) बन जाएगा। इससे आप पढ़ाई के लिए मानसिक और भावनात्मक (emotionally) रूप से तैयार रहेंगे और पाठ्यक्रम का काफी हिस्सा आप पढ़कर खत्म कर सकते हैं। इसलिए विद्यार्थियों के लिए सफलता का मूल मंत्र (success mantra) यही है कि पढ़ाई करने का एक समय निर्धारित कर लें और रोज उसी समय पर पढ़ें।
(और पढ़े – सफल बनने के लिए जीवन में इन 12 सफलता के सूत्र का पालन जरूर करें…)
सफल स्टूडेंट बनने के लिए कठिन विषय पहले पढ़ने की आदत डालें – Safal student banane ke liye kathin subject pahle padhe in Hindi
एक सफल स्टूडेंट बनने के लिए कठिन विषय पहले पढ़ने की आदत जरूर डालें आमतौर पर प्रत्येक विद्यार्थी को सात, आठ या इससे अधिक विषय पढ़ने पड़ते हैं। इसलिए इन सबमें आपको जो विषय सबसे ज्यादा कठिन लगे, सबसे पहले उसी को पढ़ें। वास्तव में ज्यादातर विद्यार्थी कठिन विषय (tough subject) को सबसे अंत में पढ़ते हैं जिससे उनके दिमाग में उस विषय को पूरा करने का हमेशा तनाव बना रहता है और इसके कारण दूसरे विषय भी प्रभावित होते हैं। इसलिए अगर आप सफल होना चाहते हैं तो सबसे कठिन विषयों से शुरूआत करें। इससे आपके शैक्षिक प्रदर्शन (academic performance) की प्रभावशीलता में काफी सुधार होगा।
(और पढ़े – जीवन में सफलता पाने के तरीके…)
स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करने से विद्यार्थी होते हैं सफल – Study smart to be a successful student in Hindi
अक्सर देखा जाता है कि कुछ विद्यार्थी बहुत अधिक मेहनत (hard work) करते हैं लेकिन फिर भी वे सफल नहीं हो पाते हैं। जीवन में सफलता प्राप्त कर चुके अनुभवी छात्रों का मानना है कि एक सफल विद्यार्थी बनने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए। अगर पढ़ाई करने का सही तरीका न मालूम हो तो आपकी मेहनत बेकार हो सकती है और आप असफल हो सकते हैं। इसलिए जो कुछ भी पढ़ें उसे बार बार दोहराएं, पुराने प्रश्न पत्रों को हल करके अपना आंकलन करें और देखें कि आपने जो कुछ पढ़ा है वह आपको याद है या नहीं। इसके अलावा अपना टेस्ट लेते रहें और मूल्यांकन करें कि कहां आप गलती कर रहे हैं। इससे आप जरूर सफल हो सकते हैं।
(और पढ़े – विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व…)
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए खुद को चुनौती दें – Challenge yourself to be a successful student in Hindi
अगर आप एक सफल विद्यार्थी बनना चाहते हैं तो आपको खुद को चुनौती देने आना चाहिए। इसका अर्थ यह है कि अगर आप बहुत शर्मीले स्वभाव के हैं कक्षा में शिक्षक से प्रश्न नहीं पूछ पाते तो, अपने आप से कहें कि ऐसे तो मैं पिछड़ सकता हूं। एक सफल विद्यार्थी बनने के लिए खुद को चुनौती दें और उठकर सवाल पूछें। इसके अलावा विद्यार्थी जीवन की सफलता के लिए किसी से अपनी तुलना न करें और रोज अपने को बेहतर बनाने की कोशिश करें। नयी चीजें सीखने और हमेशा दूसरों को सीखाने के लिए तैयार रहें। अगर आपका आत्मविश्वास बहुत कमजोर है और आपको लगता है कि आप ये काम नहीं कर पाएंगे, तब भी खुद को चुनौती देकर खड़ा करें। जब आप यह आदत विकसित करेंगे तो इससे न सिर्फ आपका जीवन बेहतर होगा बल्कि सफलता भी आपके कदम चूमेगी।
(और पढ़े – छोटे बच्चों को पढ़ाने के अनोखे तरीके…)
लक्ष्य का निर्धारण करने से विद्यार्थियों को मिलती है सफलता – Safal vidyarthi banane ke liye goal set kare in Hindi
आदर्श विद्यार्थी का प्रमुख गुण लक्ष्य का निर्धारण होता है। आमतौर पर ज्यादातर विद्यार्थी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद ही अपना लक्ष्य बनाते हैं और फिर उस दिशा में प्रयास करते हैं। वास्तव में यह तरीका बहुत गलत है। अगर आप एक सफल विद्यार्थी बनना चाहते हैं तो आप अपने स्कूल के दिनों में ही एक लक्ष्य निर्धारित कर लें और यह देख लें कि आपने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसके लिए आपको कितनी पढ़ाई करने की जरूरत होगी। इसके बाद आप पहले से ही उतने घंटे पढ़ाई करने की आदत डालें। इससे न सिर्फ आपका रिजल्ट बेहतर होगा बल्कि भविष्य में भी अपने लक्ष्य (aim) तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
(और पढ़े – अगर बच्चों को बनाना है कामयाब तो इन चीजें को करें फॉलो…)
पढ़ाई करते समय ध्यान बाधित करने वाली चीजों से दूर रहकर पाएं सफलता – Don’t distract while studying to be successful student in Hindi
हर व्यक्ति किसी न किसी चीज से विचलित (distract) जरूर होता है। आज के समय में इंटरनेट और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग ने सबसे ज्यादा विद्यार्थियों का ध्यान भंग किया है। इसलिए अगर आप एक सफल विद्यार्थी बनना चाहते हैं तो पढ़ाई करते समय फोन (mobile) या कंप्यूटर से दूर रहें, इनका प्रयोग तभी करें जब आपको पढ़ाई से संबंधित चीजों के बारे में जानना हो। पढ़ाई करते हुए बार बार फोन पर संदेश (message) चेक न करें और ना ही गाने सुनते हुए पढ़ाई करें। इसके अलावा टीवी देखते हुए भी पढ़ाई न करें। अपने घर में एक ऐसी जगह तलाशें जहां आप एकाग्र (concentrate) होकर पढ़ सकें। तभी आप सफल हो सकते हैं।
(और पढ़े – जानें माता-पिता की वह आदतें जो बच्चों को सफल होने से रोकतीं हैं…)
सफल विद्यार्थी बनने के लिए समय प्रबंधन है जरूरी – Time management to be successful student in Hindi
कहा जाता है कि समय बहुत कीमती (precious) होता है इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में सफलता अर्जित करने के लिए समय की कीमत समझनी चाहिए। अपने जीवन में आप पढ़ाई को अधिक प्राथमिकता दें, क्लास छोड़कर मूवी देखने या दोस्त का जन्मदिन मनाने न जाएं। एक सफल विद्यार्थी बनने के लिए आपको अपने समय का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए। अपनी पढ़ाई छोड़कर बेवजह रिश्तेदारों (relatives) के घर जाकर ना रहें, दोस्तों से देर तक गप्पे ना मारें और ना ही फोन पर देर तक बात करें। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपको अधिक से अधिक पढ़ाई (maximum study) करनी है। आप पढ़ाई में जितनी मेहनत करेंगे, सफलता आपके उतनी ही नजदीक होगी। विद्यार्थियों के लिए यह सफलता का एक महत्वपूर्ण सूत्र (tips) है।
(और पढ़े – जीवन में सफल होने के लिए किन लोगो से आपको दूरी बनाए रखना चाहिए…)
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सुबह पढ़ाई करें – Study in morning to be successful student in Hindi
जीवन में सफलता प्राप्त करने वाले लोग सुबह के समय को ज्यादा उपजाऊ (productive) मानते हैं। वास्तव में इसके पीछे एक बड़ा तर्क यह है कि दिन भर कक्षाएं, कोचिंग, ट्यूशन या फिर अन्य कामों में उलझे रहने के बाद दिमाग इतना सक्रिय (active) नहीं रह पाता कि आप देर रात तक बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें। रात का समय गहरी नींद लेने के लिए होता है जो प्रकृति द्वारा बनाया गया एक नियम है। इसलिए अगर विद्यार्थियों के लिए एक बेहद जरूरी टिप्स यह है कि रात भर जगकर पढ़ाई न करें बल्कि जल्दी सोने और जल्दी उठने की आदत डालें। विद्यार्थी जीवन की सफलता के लिए सुबह के शांत वातावरण में पढ़ाई करें जो आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है। सुबह कठिन विषय जल्दी याद हो जाते हैं और किसी तरह का तनाव (stress) भी नहीं होता है।
(और पढ़े – किशोरावस्था की शुरुआत और पैरेंट्स की ज़िम्मेदारियाँ…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment