गर्भावस्था

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें – Sugar Se Pregnancy Test Kaise Kare

Pregnancy Test With Sugar In Hindi: क्या आप जानती है कि चीनी से भी प्रेगनेंसी टेस्ट किया जा सकता हैं? इसके लिए आपको प्रेगनेंसी टेस्ट किट खरीदने की आवश्कता नहीं हैं। शुगर से प्रेगनेंसी टेस्ट करना, एक आसान घरेलू उपाय है। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे किया जाता है (Sugar Se Pregnancy Test In Hindi), चीनी से घर पर प्रेगनेंसी टेस्‍ट कैसे करें, चीनी प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट कैसे देखते हैं और इसका परिणाम कितना सटीक होता है। यह घरेलू उपाय उन महिलाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है जो गर्भावस्था के लक्षणों जैसे उल्टी या मतली के कारण घर पर गर्भावस्था परीक्षण करना चाहती हैं। आइये इसे विस्तार से जानते हैं।

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट क्या है? – Sugar Se Pregnancy Test In Hindi

चीनी प्रेगनेंसी टेस्ट एक ऐसा घरेलू साधन है जिसके द्वारा मां बनने की चाहत रखने वाली महिलाएं घर पर ही प्रेग्नेंट होने से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकती हैं। यह महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर तरीका है, जिसकी मदद से गर्भवती होने की इच्छुक महिलाएं डॉक्टर के पास जाए बिना यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि वे गर्भधारण करने में सक्षम हों गयी हैं या नहीं। हालंकि इस परीक्षण से संबंधित कोई सटीक वैज्ञानिक शोध उपलब्ध नहीं है। फिर भी महिलाएं मान्यताओं के आधार पर अपनी प्रेग्नेंट होने की जिज्ञासा को शांत करने के लिए घर पर यह चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट करती हैं। इससे महिला को कोई नुकसान नहीं होता है, इसलिए ऐसा किया जा सकता है। इसका रिजल्ट कैसे देखा जाता है और यह कितना सही होता है, आइये इसे निम्न तरीके से जानते हैं।

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्‍ट कैसे काम करता है – How Sugar Pregnancy Test Works in Hindi

गर्भावस्था के प्रारंभिक चरण में, मूत्र एचसीजी यानी ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन हार्मोन का उत्पादन होता है। चीनी मूत्र में इस हार्मोन की उपस्थिति की जाँच करता है। पेशाब से चीनी की प्रतिक्रिया से इस बात का पता चलता है कि मूत्र में एचसीजी है या नहीं। यदि मूत्र में एचसीजी है, तो आप गर्भवती हैं।

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्‍ट के सही रिजल्ट पाने के लिए सुबह के पेशाब से प्रेगनेंसी टेस्ट को करने की सलाह दी जाती हैं। सुबह की पहली पेशाब में एचसीजी हॉर्मोन और यूरिक एसिड सबसे ज्यादा होता है।

हम जानते है कि चीनी किसी भी तरल पदार्थ के संपर्क में आने पर वह घुलने लगती हैं। इसी प्रकार यदि चीनी नॉर्मल पेशाब से मिलती है तो वह आसानी से घुल जाती है। लेकिन प्रेगेंट होने के बाद महिलाओं के मूत्र में एचसीजी हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है। पेशाब में मौजूद एचसीजी हार्मोन की मात्रा चीनी को घुलने से रोकती है, जिसकी वजह से चीनी एक जगह इकट्ठा हो जाती है। चीनी की इस प्रतिक्रिया से यह पता चलता है कि आप प्रेगेंट हैं। यदि चीनी यूरिन में आसानी से घुल जाती है तो इसका मतलब आप गर्भवती नहीं है।

प्रेगनेंसी की जाँच के लिए शुगर से प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए? – When should I take a Sugar pregnancy test in Hindi?

कंसीव करने के बाद, शरीर में एचजीसी हार्मोन की मात्रा बढ़ने लगती है। इस मामले में, पीरियड मिस होने के10 दिन बाद से कभी भी चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट किया जा सकता है। यदि एक महिला ने गर्भ धारण किया है, तो लगभग 10 दिनों के बाद, शरीर में इस हार्मोन का स्तर बढ़ना शुरू हो जाता है, जो घर पर शुगर से प्रेगनेंसी टेस्ट का सही रिजल्ट दे सकता है।

अब लेख के अगले भाग में जानें कि कैसे करें चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट।

(और पढ़े – प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए…)

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका – How to do Sugar pregnancy test in Hindi

हम आपको चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका नीचे बता रहे हैं। इस मेथड को अपनाने से, घर पर यह पता लगाना संभव है कि आपके गर्भवती होने की संभावना कितनी है।

शुगर से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको जरूरत होगी:

  • एक चम्मच चीनी।
  • दो कप लें। एक कप पर ए लिखें और दूसरे कप पर बी।
  • सुबह का पेशाब।

घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका:

  1. सबसे पहले, पेशाब का ताजा सैंपल कप ए में डालें।
  2. अब कप बी में एक चम्मच चीनी डालें।
  3. फिर कप बी में पेशाब डालें।
  4. इसके बाद, रासायनिक प्रतिक्रिया के लिए कुछ क्षण प्रतीक्षा करें।
  5. हम आगे बता रहे हैं कि शुगर गर्भावस्था परीक्षण के रिजल्ट को कैसे चेक करें।

(यह भी पढ़ें – प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव कब आता है)

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट के रिजल्ट को कैसे समझें? – How to understand the result of Sugar pregnancy test in Hindi

चीनी की मदद से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका, तो आप जानते हैं। अब इसका रिजल्ट कैसे समझें, हम आपको नीचे बता रहे हैं।

पॉजिटिव चीनी प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट – मान्यताओं के अनुसार, जब गर्भवती महिला अपने पेशाब में चीनी डालती है, तो चीनी घुलने की जगह एक स्थान पर इकट्ठा हो जाती है, तो परिणाम सकारात्मक होता है मतलब चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है।

नेगेटिव बेकिंग सोडा प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट – पेशाब में चीनी आसानी से घुल जाती है तो इसका मतलब चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव आया है।

आपने शुगर से प्रेगनेंसी टेस्ट के रिजल्ट के बारे में सीख लिया है। अब जानते हैं कि यह परीक्षण कितना सटीक है या इसका रिजल्ट कितना सही होता है।

(यह भी पढ़ें – गर्भावस्था परीक्षण नकारात्मक आने के कारण)

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट कितना सही होता है? – How accurate is the result of Sugar pregnancy test in Hindi?

इस परीक्षण की सटीकता को मान्य करने के लिए कोई शोध उपलब्ध नहीं है। इस बात का कोई प्रमाण भी नहीं है कि चीनी से प्रेगनेंसी टेस्‍ट करने पर रिजल्‍ट बिल्‍कुल सही आता है। ऐसा कहा जाता है कि कुछ महिलाओं को शुगर से प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट सही मिलता है, जबकि कुछ को नहीं। कभी-कभी ऐसा होता है कि पहला रिजल्ट नेगेटिव होता है और दूसरा टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आ जाता है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट के रिजल्ट की सटीकता 50 प्रतिशत तक हो सकती है।

इसके बावजूद, प्रेगनेंसी का पता लगाने के लिए देश के कई हिस्सों में चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट किया जाता है। गर्भावस्था का पता लगाने का यह तरीका सस्ता और हानि रहित है। हालांकि, प्रेगनेंसी की पुष्टि करने के लिए, आपको प्रेगनेंसी किट या डॉक्टर के पास जाना होगा और परीक्षण करवाना होगा।

आगे हम बता रहे हैं कि प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए डॉक्टर से संपर्क करने का सही समय क्या है।

(यह भी पढ़ें – पीरियड मिस होने के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव आने के कारण)

डॉक्टर से कब संपर्क करें? – When to contact the doctor?

घर पर चीनी से टेस्ट कर लेने के बाद भी अगर आपके मन में कोई दुविधा और शंका है, तो डॉक्टर से संपर्क करें। खासकर, जब परिणाम नकारात्मक होता है, लेकिन गर्भावस्था के लक्षण लगातार देखे जाते हैं। इससे स्पष्ट हो जायेगा कि महिला मां बनने वाली है या नहीं। इस स्थिति में कोई दुविधा या संदेह नहीं होना चाहिए। आइए हम कुछ लक्षणों के बारे में जानते हैं, जिन्हें नजर आने पर आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए।

आप इस दिलचस्प शुगर से प्रेगनेंसी टेस्ट के बारे में जान चुकी हैं। ध्यान रखें कि यह गर्भावस्था के समय को रोमांचक बनाने और गर्भधारण के संकेत के रूप में किया जा सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस शुगर से प्रेगनेंसी टेस्ट के रिजल्ट 100 प्रतिशत सटीक नहीं हैं। इसीलिए इस पर पूरी तरह से निर्भर रहना सही नहीं होगा।

(और पढ़ें – प्रेगाकेम होम प्रेगनेंसी टेस्ट किट का उपयोग कैसे करें)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – 

Hemant

Share
Published by
Hemant

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago