स्किन केयर

त्‍वचा में निखार के लिए सल्‍फर युक्‍त भोजन The Sulfur-rich food for glowing skin in hindi

सल्‍फर से युक्‍त ऐसे काफी कम ही खाघ पदार्थ हैं जो आपको खाने को मिलेंगे। सल्‍फर युक्‍त भोजन हमारे स्‍वास्‍थ्‍य खास तौर पर त्‍वचा के लिये बड़ा ही लाभकारी होता है। इसमें प्राकृतिक एंटीसेप्‍टिक गुण होता है जो कि त्‍वचा पर पैदा होने वाले मुंहासे और स्‍किन इंफेक्‍शन से लड़ता है। त्‍वचा को निखारने के लिये सल्‍फर युक्‍त भोजन हमेशा से ही एक सीक्रेट के रूप में जाना गया है।

कच्‍चा सल्‍फर युक्‍त भोजन लायें स्किन में ग्लो raw foods in hindi

सल्‍फर को पकाने से वह समाप्‍त हो जाता है। तो ऐसे में कच्‍ची सब्‍जियां या खाघ पदार्थ खाइये जिससे कि आपको अधिक मात्रा में सल्‍फर मिल सके।

लाल शिमला मिर्च हटाये झुर्रियों को Red capsicum remove wrinkles in hindi

इसमें कैंसर से लड़ने के तत्‍व पाये जाते हैं साथ ही इसमें बहुत सारा एंटीऑक्‍सीडेंट और सल्‍फर होता है। जो कि त्‍वचा को झुर्रियों से बचाता है।

लहसुन है सल्‍फर युक्‍त भोजन का खजाना Garlic in hindi

कच्‍चे लहसुन में ज्‍याद सल्‍फर होता है। अपने खाने में और सलाद में लहसुन डाल कर जरुर खाइये।

(और पढ़े: 30 वर्ष के बाद भी दिखेंगी जवान अगर अपनाएंगी ये स्‍किन टिप्‍स)

प्‍याज onion in hindi

प्‍याज और लहसुन एक ही परिवार के हैं। अगर प्‍याज को कच्‍चा ही खाया जाए तो इसमें आपको भरपूर्ण सल्‍फर मिलेगा। यदि सिर में रूसी है तो आप कच्‍ची प्‍याज का पेस्‍ट अपने सिर पर रगड़ सकते हैं।

अंडा है कई तरह से लाभदायक Egg is beneficial in many ways in hindi

अगर आपको हाई मात्रा में सल्‍फर चाहिये तो कोशिश कीजिये कि आधा पका अंडा या फिर कच्‍चा अंडा खाएं।

पटसन के बीज Flax seeds in hindi

फ्लैक्‍स सीड में कम मात्रा में सल्‍फर होता है मगर इसमें बहुत सारा कोलेस्‍ट्रॉल ओमेगा 5 फैटी एसिड के रूप में पाया जाता है।

सल्‍फर युक्‍त भोजन के लिए रेड मीट Red meat in hindi

हमें ज्‍यादा सल्‍फर प्रोटीन से मिलता है और सल्‍फर अमीनो एसिड से आता है खास तौर पर पशु स्‍त्रोत से।

चीज़ cheese in hindi

चीज भी एक पशु प्रोटीन है जो कि आपको चीज में अधिक मिल सकता है। परमेसन चीज में सबसे ज्‍यादा सल्‍फर पाया जाता है।

Sneha

Share
Published by
Sneha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago