सौंदर्य उपचार

सुंदर दिखने के लिए क्या खाना चाहिए – Sundar Dikhne Ke Liye Kya Khana Chahiye

Sundar Dikhne Ke Liye Kya Khana Chahiye: सुंदर दिखना हर महिला और पुरुष का सपना होता है। सिर्फ चेहरे पर क्रीम लगाने से सुंदर नहीं दिखा जा सकता है। यदि आप सबसे अलग और अट्रैक्टिव दिखना चाहते है तो आज एक इस आर्टिकल में हम आपको सुंदर दिखने के लिए क्या खाना चाहिए, इसके बारे में बताएंगे।

सही खाना आपके शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ आपको सुंदर दिखने में मदद करता है। जब आप पोषक तत्व से भरा हुआ संतुलित भोजन करते है तो इससे आपकी स्किन को भी लाभ मिलता है। सुंदर दिखने के लिए त्वचा का स्वस्थ होना बहुत ही जरूरी होता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बताएंगे जो आपकी त्वचा को जवान बनाए रखने में, चेहरे पर चमक लाने में और आपके रंग को गोरा करने में मदद करते है। आइये सुंदर दिखने के लिए घरेलू उपाय के बारे जानते है।

विषय सूची

सुंदर दिखने के लिए खाना – Sundar Dikhne Ke Liye Khana

चेहरा को सुंदर दिखाने के लिए आप निम्न पदार्थ का सेवन करें।

(और पढ़ें – चेहरे पर चमक लाने के लिए क्या खाएं)

सुंदर दिखने के लिए गाजर खाना चाहिए – Sundar Dikhne Ke Liye Gajar Khana Chahiye

सुंदर दिखने के लिए आप गाजर का उपयोग कर सकते हैं। क्‍योंकि इसमें पोषक तत्‍वों की अच्छी मात्रा होती है। यह आपकी त्‍वचा स्‍वास्‍थ्‍य को भी बढ़ावा दे सकती है। गाजर में बीटा कैरोटीन, विटामिन ए और एंटीऑक्‍सीडेंट की उच्‍च मात्रा होती है।

ये सभी आपकी त्‍वचा से विषाक्‍त पदार्थों को दूर करके अंदर से स्‍वस्‍थ्‍य बनाते हैं। इसके अलावा यह सूर्य से होने वाली क्षति से भी त्‍वचा की रक्षा करते हैं। गाजर का उपभोग कर समय से पहले उम्र बढ़ने के संकेतों झुर्रीयों आदि को भी रोकते हैं।

अट्रैक्टिव दिखने के लिए खाएं टमाटर – attractive Dikhne Ke Liye khaye Tamatar

चेहरा सुंदर दिखाने के लिए टमाटर का सेवन करना लाभदायक होता है। क्‍योंकि टमाटर ऐसी सब्जी है जिसमें एंटीऑक्‍सीडेंट की अच्‍छी मात्रा होती है। इसके अलावा यह विटामिन सी का अच्‍छा स्रोत माना जाता है। सिर्फ 1 कप टमाटर के रस से आपको 45 मिलीग्राम विटामिन सी प्राप्‍त हो सकता है। जो कि आपकी दैनिक आवाश्यकता का लगभग 74 प्रतिशत होता है। आप अट्रैक्टिव दिखने के लिए टमाटर का सेवन कर सकते हैं।

उम्र कम दिखने के लिए खाएं हरी सब्जियां – Umar kam dikhne ke liye khaye hari sabjiyan

यदि आप सुंदर और कम उम्र के दिखना चाहते है तो इसके लिए आप हरी सब्जियों का सेवन कर सकते है। क्‍योंकि हरी सब्जियों में एंटीऑक्‍सीडेंट और आवश्‍यक विटामिन की अच्‍छी मात्रा होती है। इसके अलावा इनमें सभी प्रकार के प्रोटीन और खनिज पदार्थ भी उपस्थित रहते हैं।

हरी पत्‍तेदार सब्‍जीयों में आप पालक, स्विस कार्ड (Swiss chard), मूली के पत्‍ते, सरसों के पत्‍ते, सलादधनियाअजमोद, ब्रोकोली और अन्‍य पत्‍तेदार सब्‍जीयों का सेवन कर सकते हैं।

चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के लिए खाएं खट्टे फल – Chehra Gora aur Sundar banne ke liye khaye Khatte fal

खट्टे फल हमारी त्वचा पर कोलेजन का निर्माण करते हैं। कोलेजन स्किन के सेल्स को होल्ड करके रखता है। स्किन के ऊपर से कोलेजन का उपयोग नहीं किया सकता, इसलिए इसे भोजन के माध्यम से लिया जाता है। खट्टे फलों में आप नींबू और संतरा आदि फलों का सेवन कर सकते है।

ब्यूटीफुल दिखने के लिए खाएं दही – Beautiful dikhne ke liye khaye Dahi

वसा रहित दही खाना आपके स्किन के लिए लाभदायक होता है। प्राचीन समय से ही दही का उपयोग सौंदर्य उपचार के लिए किया जा रहा है। दही में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम

और प्राकृतिक प्रोबायोटिक्‍स होते हैं।

आप अपनी त्‍वचा समस्‍याओं को दूर करने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट में भी दही का उपयोग करते हैं। इसके लिए आप दोपहर और रात के भोजन के बाद दही का सेवन कर सकते हैं। इससे आप ब्यूटीफुल दिखगें और आपका पाचन तंत्र भी स्‍वस्‍थ्‍य होगा।

सुंदर दिखने के लिए खाएं चीज़  – Sundar Dikhne Ke Liye Khaya Chahiye chiz

अगर आपका चेहरा सुंदर दिखना चाहते है तो इसके लिए आप एक या दो टुकड़े चीज़ के अपने भोजन में जरूर शामिल करें। यह आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होता है।

सदा जवान रहने के लिए खाएं शकरकंद – Eat sweet potato to stay young forever In Hindi

स्‍वीट पोटेटो या शकरकंद का नारंगी रंग बीटा कैरोटीन की मौजूदगी के कारण होता है। बीटा कैरोटीन एक एंटीऑक्‍सीडेंट है जो विटामिन ए के रूप में परिवर्तित हो सकता है। विटामिन ए की मौजूदगी त्‍वचा की लोच (skin elasticity) को बेहतर में मदद करते हैं।

शकरकंद में विटामिन सी और भी होते हैं, जो हमारी त्‍वचा को फ्री रेडिकल्‍स के प्रभाव से बचाने में सहायक होते हैं। आप अपने दैनिक आहार में शकरकंद को शामिल करके 30 की उम्र में भी जवां और सुंदर त्वचा प्राप्‍त कर सकते हैं।

आकर्षक दिखने के लिए खाएं एप्पल साइडर विनेगर – Eat apple cider vinegar to look attractive In Hindi

स्किन टैन हटाने में और त्वचा में कसाव लाने में एप्पल साइडर विनेगर बहुत ही प्रभावी होता है। इसमें पाए जाने वाले एंजाइम डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते है, जिससे आप सुंदर दिखने लगते है। भोजन को पचाने में भी यह मददगार होता है। इसलिए आप आकर्षक दिखने के लिए खाएं एप्पल साइडर विनेगर का सेवन करें।

झुर्रियों को दूर करने के लिए खाएं लहसुन – Eat garlic to remove wrinkles In Hindi

लहसुन में त्‍वचा की सफाई करने वाले एंटीबायोटिक पदार्थ होते हैं जो त्‍वचा की कई समस्‍याओं का इलाज कर सकते हैं। लहसुन का उपयोग कर आप त्‍वचा के चकते, मुंहासों और छोट घावों का इलाज किया जा सकता है।

इसके अलावा लहसुन उम्र बढ़ने संबंधी लक्षणों को कम करने में भी सहायक होता है जिनमें झुर्रियां आदि शामिल है। आप अपने भोजन में लहसुन का नियमित सेवन करें।

सुंदर दिखने के लिए दूध पियें – Sundar dikhne ke liye dudh piyen

दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड (lactic acid) मृत त्‍वचा कोशिकाओं को हटाने में सहायता करते है। दूध में उपस्थित विटामिन ए आपकी त्‍वचा के संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य के लिए जाना जाता है। दूध के एंटीआक्सीडेंट तत्‍व हानिकारक जीवाणुओं को नष्‍ट करने में मदद करते है। इस तरह दूध का उपयोग कर आप अपनी त्‍वचा को सुंदर और निरोगी बना सकते है।

ग्लोइंग चेहरे के लिए मांस खाएं – Eat meat for glowing face In Hindi

चिकन स्किन में संतृप्‍त वसा की अच्‍छी मात्रा होती है जो कि ओलेइक एसिड (Oleic acid) के रूप में मौजूद रहता है। यह आपकी त्‍वचा के लिए अच्‍छा माना जाता है। चिकन में मौजूद संतृप्‍त वसा आपके शरीर के संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी फायदेमंद होता है। इसलिए सुंदर दिखने के लिए और ग्लोइंग फेस के लिए मांस खाएं।

(और पढ़े – चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय…)

सुंदर दिखने के लिए क्या खाना चाहिए (Sundar Dikhne Ke Liye Kya Khana Chahiye) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Diksha

Share
Published by
Diksha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago